26 अगस्त : सारण की मुख्य ख़बरें

0
chhapra news

भोजपुरी महोत्सव के आयोजन के लिए हुई बैठक

सारण : छपरा सितम्बर राष्ट्रीय भोजपुरी महोत्सव के आयोजन के संबंध में एक महत्वपूर्ण बैठक बनियापुर प्रखंड मुख्यालय के डानबास्को इन्टरनेशनल पब्लिक स्कूल में ई एमएम अंसारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। बैठक में सर्वसम्मति से पारित हुआ कि भोजपुरी महोत्सव के आयोजन के लिए बनियापुर से एक सशक्त भागीदारी होग। बैठक सम्पादन समिति के सतेन्द्र तिवारी, स्थानीय मुखिया श्री नागेन्द्र प्रसाद, संयोजक उमा शंकर प्रसाद साहु, शकील अखतर, परवेज अंसारी, युसुफ अंसारी आदि उपस्थित रहे।

उपमहापौर ने अधिकारियो से तीन दिनों में मांगी रिपोर्ट

सारण : छपरा नगर निगम उपमहापौर अमिताजंली सोनी ने संबंधित अधिकारियों को आवेदन देकर तीन दिनों के अंदर 10 अगस्त को हुई स्थाई समिति की बैठक में सूचना नहीं दिए जाने और बैठक में कई एजेंटों को पास करने को लेकर नाराजगी जाहिर करते हुए रिपोर्ट मांगी है। वार्ड नंबर-30 के पार्षद नाजिया सुल्ताना ने डोर टू डोर सफाई कार्य में अनियमितता को लेकर नाराजगी जाहिर करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवेदन देकर संपूर्ण व्यवस्था करने की मांग की। वही नाजिया ने बताया की एनजीओ के द्वारा कराए जा रहे कार्यों से 20 से 25 प्रतिशत ही कचडा उठाया जा रहा है। तथा वार्ड में मिलने वाली सुविधाओं से वंचित किए जाने पर नाराजगी जाहिर की।

swatva

डीएम ने मताधिकार सूची पुनरीक्षण के लिए राजनितिक दलों के साथ बैठक

सारण : छपरा जिला अधिकारी सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में सारण समाहरणालय सभागार में 1 सितंबर से प्रारंभ होने वाली मताधिकार सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर जिले के सभी राजनीतिक दलों के अध्यक्षों एवं कर्मियों के साथ एक बैठक की गई। जिसमें उन्होंने बताया कि एक  सितंबर से 30 सितंबर तक सभी बीएलओ डोर टू डोर सर्वे करेंगे तथा सूची में सुधार करेंगे। जिसके बाद 15 अक्टूबर को सूची प्रकाशित की जाएगी। 30 नवंबर तक दावा, आपत्ति लिया जाएगा। जिसके लिए पुनः निरीक्षण में एक  जनवरी 2020 को अहर्ता तिथि निर्धारित की गई है। इस तिथि को 18 वर्ष पूर्ण होने वाले सभी व्यक्तियों से मतदाता सूची में अपना नाम ऑनलाइन तथा ऑफलाइन प्रखंड कार्यालय में आवेदन देकर या बीएलओ के माध्यम से नाम जुड़वा सकते हैं। वही इस कार्य में सहयोग के लिए सभी राजनीतिक दलों से अपील की। इस अवसर पर जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी, डीसीएलआर सहित कई अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। जिसकी सूचना जिला जन संपर्क पदाधिकारी ने दी।

टीकाकरण में पूर्ण प्रतिरक्षण के लिए 10 प्रखंडो का चयन

सारण : छपरा जिले में नियमित टीकाकरण को 90 प्रतिशत पूर्ण प्रतिरक्षण को प्राप्त करने के उदेश्य से 10 प्रखंडों को चयनित किया गया है। राज्य स्वास्थ्य समिति व यूनिसेफ बिहार द्वारा जिले के चार प्रखंडों में बीएमसी की प्रतिनियुक्ति की गयी है। नियमित टीकाकरण के लक्ष्य को शत-प्रतिशत प्राप्त करने के लिए जिला प्रतिरक्षण कार्यालय में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के दस प्रखंड अमनौर, बनियापुर, दरियापुर, गड़खा, एकमा, मढौरा, मांझी, शहरी क्षेत्र, सदर प्रखंड, पानापुर के सभी बीएचएम,बीसीएम, बीएमसी,एफएम शामिल हुए। कार्यशाला में सिविल सर्जन डॉ. माधवेश्वर झा ने कहा कि नियमित टीकाकरण के लक्ष्य को हर हाल में शत-प्रतिशत हासिल करना है। इसके लिए यूनिसेफ की ओर लगातार प्रयास किया जा रहा है। अगर कोई अपने जिम्मेदारी का निवर्हन सही ढंग से करेगा तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। वहीं जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. वीके चौधरी ने कहा कि एचएमआईएस के डाटा शके अनुसार लक्ष्य के अनुरूप कार्य नहीं किया गया है। जिसे शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति के लिए निर्देश दिया गया। उन्होने सभी कर्मियों को निर्देशित करते हुए कहा कि लक्ष्य को अपने ब्लॉक में एपीएचसी वाइज बांटवारा कर इसे प्राप्त करें। यूनिसेफ के जिला समन्वयक आरती त्रिपाठी ने प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रखंडवार लक्ष्य व ड्यूलिस्ट के बारे में जानकारी दी। उन्होने लक्ष्य कैसे प्राप्त करें इसके लिए समन्वय बनाकर काम करने का निर्देश दिया। वहीं जिला स्वास्थ्य समिति एमएनई भानू शर्मा ने सभी कर्मियों को ससमय लक्ष्य प्राप्त कर डाटा अपलोड करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ. माधवेश्वर झा, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. विरेंद्र कुमार चौधरी, एमएनई भानू शर्मा, डीसीएम ब्रजेंद्र कुमार सिंह, यूनिसेफ के जिला समन्वयक आरती त्रिपाठी, डब्ल्यूएचओ के एसएमओ डॉ. रंजितेश कुमार, केयर इंडिया के डीटीओ प्रवण कुमार कमल समेत सभी बीएचएम, बीसीएम, बीएमसी,एफएम मौजूद थे।

जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. वीके चौधरी ने कहा कि जिन प्रखंडों में लक्ष्य प्राप्त नहीं किया गया वहां बीएमसी की प्रतिनियुक्ति की गयी है। जो प्रत्येक माह संचार योजना बनाने में सहयोग करेंगे। नियमित टीकाकरण को सुदृढ करने और 90 प्रतिशत पूर्ण प्रतिरक्ष को प्राप्त करने के लिए स्वास्थ्य विभाग के साथ शिक्षा विभाग, महिला व बाल विकास, कल्याण विभाग, पंचायती राज, जीविका तभी सभी डेवेलपमेंट संस्था को शामिल किया गया है।

लियो क्लब के सदस्य के किया रक्तदान

सारण : छपरा रक्तदान में एक अलग पहचान हासिल करने वाली अन्तराष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लायंस इंटरनेशनल की स्थानीय युवा इकाई लियो क्लब छपरा सारण के अध्यक्ष अमरनाथ ने एक जरूरतमंद मरीज को रक्तदान किया। रक्तदान करने के बाद अध्यक्ष ने कहा कि दूसरो के दिल में जिंदा रहने का रक्तदान सबसे बेहतर तरीका है। मौके पर लियो क्लब के अध्यक्ष अमरनाथ,लियो संदीप गुप्ता,लियो सूरज, लियो साकेत श्रीवास्तव, लियो सुशात, लियो आलोक गुप्ता पिन्टू गुप्ता, लियो धनंजय कुमार, लियो एवं ब्लड बैंक के धर्मवीर कुमार मौजुद रहे।

जिले के 10 गुड समारिटन को डीएम ने किया सम्मानित

सारण : छपरा शहर के एकता भवन में जिला प्रशासन परिवहन विभाग द्वारा आयोजित चालक उन्मुखी सह गुड समारिटन समारोह का उद्घाटन करते हुए जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज का दिन विशेष है। आज मदर टेरेसा का जन्मदिन है, इस जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में हुए दुर्घटना के बाद जान बचाने वाले लोगों को जिला प्रशासन सम्मानित करेगी। ट्रैफिक नियमों का पालन करना, हेमलेट लगाना, शिटबेल्ट लगाना तथा सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को अस्पताल तक पहुंचाने के लिए सहायता करने वाले व्यक्तियों को सर्वोच्च न्यायालय ने भी गाइडलाइन दे रखी है कि उन व्यक्तियों से पुलिस तहकीकात नहीं करेगी। इसी क्रम में राजेश सिंह, विजय सिंह, छेदीलाल, उमेश सिंह, बृजेश सिंह, सोनू कुमार, परशुराम शर्मा, संजीत कुमार, मिथिलेश राय सहित कुल 10 लोगों को सम्मानित किया गया। जहां इस कार्यक्रम में जिला परिवहन पदाधिकारी सहित कई अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। जिसकी सूचना जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ने दी।

शत्रुघ्न प्रसाद गुप्ता बने जिला वैश्य महासभा के अध्यक्ष

सारण : छपरा जिला वैश्य महासभा की बैठक ब्याहुत धर्मशाला कश्मीरी हाता में लक्ष्मी नारायण प्रसाद की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सर्वसम्मति से अध्यक्ष तथा महासचिव का चुनाव के लिए प्रस्ताव पारित किया गया। जिस पर उपस्थित सभी वैश्य उपजाति के महानुभावों ने अपनी सहमति प्रदान की। अध्यक्ष पद के लिए अग्रहरि समाज के अध्यक्ष प्रभु जी अग्रहरि ने शत्रुघ्न प्रसाद गुप्ता का नाम प्रस्तावित किया जिसका समर्थन प्रो  सिया शरण प्रसाद ने किया, तत्पश्चात सर्वसम्मति से यह प्रस्ताव पारित किया गया और शत्रुघ्न प्रसाद गुप्ता को सर्वसम्मति से सारण जिला वैश्य महासभा का अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया गया। महासचिव पद के लिए स्वर्णकार संघ के अध्यक्ष अनन्त प्रसाद तथा सोनार महासभा के अध्यक्ष ओम प्रकाश गुप्ता ने महासचिव पद के लिए श्याम बिहारी अग्रवाल का नाम प्रस्तावित किया जिसका समर्थन रौनियार विकाश मंच के उपाध्यक्ष राजा राम गुप्ता एवं ब्याहुत महासभा के सक्रिय सदस्य  प्रदीप कुमार अधिवक्ता तथा ब्याहुत महासभा के संगठन मंत्री गजेन्द्र कुमार ब्याहुत ने किया, तत्पश्चात सर्वसम्मति से यह प्रस्ताव पारित किया गया और सर्वसम्मति से सारण जिला वैश्य महासभा का महासचिव श्याम बिहारी अग्रवाल को निर्वाचित घोषित किया गया। बैठक में आगत अतिथियों का स्वागत बैधनाथ प्रसाद गुप्ता ने किया। बैठक का संचालन अरूण कुमार रौनियार ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन प्रो. सिया शरण प्रसाद ने किया। बैठक में उपस्थित वैश्य समुदाय द्वारा नव निर्वाचित अध्यक्ष शत्रुघ्न प्रसाद गुप्ता तथा महासचिव श्याम बिहारी अग्रवाल को निर्देशित किया गया की अति शीघ्र नई कमिटी का गठन तथा अन्य पदाधिकारियों का चुनाव कर लें।

सारण जिला वैश्य महासभा नव निर्वाचित महासचिव श्याम बिहारी अग्रवाल ने कहा वैश्य समाज ने बहुत बड़ी जिम्मेदारी दीं हैं, सभी को साथ मिलकर वैश्य समाज के उत्थान के लिए कार्य करना होंगा, प्रशंसित होते हुए यह भी कहा मुझे बहुत हीं अनुभवी अध्यक्ष के साथ काम करनें का अवसर मिला हैं, जिन्होंने अपनी पूरी जिन्दगी वैश्य समाज के उत्थान के लिए लगा दीं हैं, मैं अपनें आप को सौभाग्यशाली मानता हूँ, वैश्य समुदाय ने मुझपर अपना भरोसा जताया हैं,मैं इस भरोसे को कभी दागदार नहीं होंने दूँगा,यह मेरी पहली प्राथमिकता होंगी। बैठक में उत्तर प्रदेश में तीन वैश्य विधायकों को मंत्रीमंडल में सम्मिलित किया गया हैं, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रति आभार प्रकट किया गया। अंत में पिछले सप्ताह मढ़ौड़ा में एसआईटी दारोगा मिथिलेश कुमार साह की हत्या अपराधियों द्वारा कर दीं गई, सारण जिला वैश्य महासभा इस दुःख की घड़ी में उनके परिवार के साथ हैं तथा उनकी असामयिक मृत्यु के लिए दो मिनट का शोक रख कर बैठक की समाप्ति की गई बैठक में नव निर्वाचित अध्यक्ष शत्रुघ्न प्रसाद गुप्ता, नव निर्वाचित महासचिव श्याम बिहारी अग्रवाल, लक्ष्मी नारायण प्रसाद अधिवक्ता, अश्विनी प्रसाद गुप्ता, प्रदीप कुमार अधिवक्ता, राजा राम प्रसाद, बैधनाथ प्रसाद, प्रमोद गुप्ता, आदर्श कुमार, प्रो• सिया शरण प्रसाद, अरूण कुमार रौनियार, गजेन्द्र कुमार ब्याहुत, अनन्त प्रसाद, अमरेन्द्र प्रसाद, मदन प्रसाद ब्याहुत, प्रभु जी अग्रहरि, गंगोत्री प्रसाद अधिवक्ता, ओमप्रकाश गुप्ता, दीन दयाल कुमार, राजु ब्याहुत अधिवक्ता, योगेन्द्र प्रसाद गुप्ता,मनोज कुमार गुप्ता, उमेश प्रसाद, डॉ उमा शंकर साहू, अमरनाथ गुप्ता आदि उपस्थित हुए।

जनाधिकार छात्र परिषद् ने की बैठक

सारण : छपरा जन अधिकार छात्र परिषद् की बैठक शिशू पार्क छपरा में की गई। परिषद् की अध्यक्षता जय प्रकाश विश्वविद्यालय के अध्यक्ष शैख नौशाद और संचालन छात्रनेता पवन गुप्ता ने किया ने किया। बैठक को संबोधित करते हुए शेख नौशाद ने बताया कि उनका लक्ष्य संगठन को मजबूत बनाना है और विश्वविद्यालय से महाविद्यालय प्रखंड स्तर तक सदस्यता अभियान चलाकर लाखों छात्रों को जन अधिकार छात्र परिषद् में जोड़ना है ताकि विश्वविद्यालय, महाविद्यालय से लेकर विद्यालय तक फैले शैक्षणिक अराजकता, भ्रष्टाचार के खिलाफ मजबूती से लड़ाई लड़ सके। वही छात्र नेता पवन गुप्ता ने कहा कि जिस तरह विश्वविद्यालय प्रशासन छात्रों के साथ शोषण कर रहा है वह बर्दाश्त से बाहर है। विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ बहुत जल्द जन आंदोलन की तैयारी करेंगे। बैठक के बाद नए छात्रों को जन अधिकार छात्र परिषद की सदस्यता दिलाई गई। बैठक में उपस्थित अरशद उर्फ प्रिन्स,आनन्द यादव, इमरान, नसीम अहमद, अजीत पासवान, नासीर राजा खान, तनवीर खान, अर्जुन सिंह, अक्षय प्रभात, नितेश सिंह राठौर, पप्पू पंडित, सन्नी पठान, अनिल यादव, मंजीत यादव, गोविंदा आर्या, सुदर्शन यादव, धर्मेंद्र राम,विशाल कुमार, शशिकुमार राम, श्याम प्रकाश तिवारी, नितिश पुरी, रंजन कुमार, इत्यादि मौजूद रहे।

अंचल पदाधिकारी ने की बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा

सारण : छपरा रिवीलगंज प्रखंड अंतर्गत दिलीया रहीमपुर पंचायत में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा अंचल पदाधिकारी प्रदीप कुमार सिन्हा ने किया जहां उन्होंने दौरा के बाद बताया कि सरजू नदी के जलस्तर बढ़ा है लेकिन खतरे से बाहर है वही दौरा के बाद सुरक्षा के लिहाज से कई तक बंधुओं को क्षतिग्रस्त होने की आशंका को देखते हुए दुरुस्त करने की बात कही जहां मौके पर दलिया रहीमपुर के पूर्व मुखिया परशुराम राय सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे।

सैनिक बेटे के अपहरण के बाद हत्या पर लोगो ने निकला कैंडल मार्च

सारण : छपरा बिहार के पूर्व सैनिकों ने वेटरन इंडिया के बैनर तले बक्सर में हुई पूर्व सैनिक गजेंद्र तिवारी के बेटे के अपहरण और उसके बाद हत्या के मामले को लेकर शहर के नगरपालिका चौक पर एक कैंडल मार्च निकालते हुए श्रद्धांजलि दी। बताया जाता है कि पिछले 7 अगस्त को गजेंद्र तिवारी के बेटा आशीष का अपहरण हुआ था जिसके बाद 8 को फिरौती की खबर आई जिसमें ₹30 लाख की मांग की गई जहां परिजनों ने थाने में शिकायत दर्ज कराया जिसके बाद बिहार के पूर्व सैनिकों की वेटरन इंडिया के सदस्यों ने 22 को डीजीपी से मिला जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और वही 24 को आशीष का शव रेलवे स्टेशन के पास खंडाहर में पाया गया जिसको लेकर बैटन इंडिया के साथ स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश देखा गया जिसके बाद वेटरन इंडिया ने कैंडल मार्च निकालते हुए श्रद्धांजलि दी जहां  वेटरन इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय कुमार मिश्रा तथा जिला अध्यक्ष अमृत प्रियदर्शी सहित दर्जनों की संख्या में पूर्व सैनिकों ने हिस्सा लिया।

सड़क निर्माण में गड़बड़ी पर एजेंसी पर होगी कार्रवाई

सारण : छपरा मढौरा सड़क निर्माण करने वाली एजेंसी अगर निर्माण में गडबडी करेंगे तो सम्बंधित एजेंसी और इन्जीनियर पर कारवाई की जायेगी। उक्त बाते मढौरा विधायक जितेन्द्र कुमार राय ने गौरा पटेढा विशेष मरम्मती के शिलान्यास लागत लगभग 2 करोड़ और बनियापुर गौरा पथ से हथिसार दलित बस्ती जीटीएसएनवाई लागत लगभग 30 लाख के उद्घाटन के अवसर पर कही। उन्होने कहा की संवेदक कार्य की गुणवत्ता बनाए रखें नही तो उनपर कठोड़ कारवाई की जायेगी। कार्य स्थलपर उपस्थित कनिय अभियंता को स्पस्ट आदेश दिया की सभी कार्य अधिकारियों की उपस्थिति में ही कराया जाय। उन्होने ग्रामीणो से भी कहा कि आपलोग भी निर्माण हो रही सड़कों पर करी नजर रखे जो गडबडी करे हमे सुचित करे या अधिकारियों को सुचित करे सड़क आपकी संपति है। विधायक ने इस अवसर पर लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा की मढौरा विधान सभा की सभी सडकों का कायाकल्प 2020 तक हो जायेगा कोई सड़क अधूरी नही रहेगी। सभी वर्गों तक विकास की रोशनी तय समय में पहुंचा दी जायेगी। उन्होने कहा की जल्द ही वे सभी निर्माणाधीन सड़कों का अभियन्ताओं के साथ निरिक्षण करेंगे संवेदक तय समय में काम को पुरा करें। विधायक श्री राय सबसे पहले मढौरा के यदोराहिमपुर में चबूतरा का भी शिलान्यास किये उसके बाद गौरा बाज़ार में पार्टी के सदस्यता अभियान में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होने कहा की राजद समाज के हर वर्ग को सदस्य बनाने का काम करेगी प्रत्येक बूथ पर एक सौ सदस्य बनाने का टारगेट है। उन्होने कहा की वे खुद इस बार सभी पंचायतों में जाकर सदस्यता अभियान में लोगो को राजद से जोड़ने का काम करेंगे। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष जिलानी मोबिन, मुखिया गणेश राय, सुरेन्द्र महतो, लाली यादव, रवींद्र राय, कामेश्वर सिंह, रमेश राय, विजय राम, शिला सिंह, जगत राय सहित अन्य लोग मौजुद रहे।

सहीद एसआई के परिजनों से मिल संतावना देने पहुंचा राष्ट्रीय वैश्य महासभा

सारण : छपरा जिला राष्ट्रीय वैश्य महासभा, छपरा के अध्यक्ष वीरेंद्र साह मुखिया, प्रदेश महासचिव धर्मेंद्र साह, सचिव छठीलाल प्रसाद, उपाध्यक्ष  डॉ हरिओम प्रसाद के साथ 21 लोगों का एक शिष्टमंडल एसआईटी के जांबाज दारोगा स्वर्गीय मिथिलेश कुमार साह के निवास स्थान देवनगर, मझौवां बांध, आरा,  भोजपुर स्थित ‘प्रेम शिला सदन’ पर पहुंच कर उनके पिता दशरथ साह, उनके भाई उपेंद्र कुमार साह, धर्मेंद्र कुमार साह, संजय कुमार साह सहित वहां उपस्थित शोक संतप्त  परिजनों से मिलकर अपनी शोक संतप्त संवेदना को प्रकट किया। परिवार जनों की इस दुख की घड़ी में हर संभव सहायता देने का वचन दिया। साथ ही साथ वर्तमान राज्य सरकार एवं पुलिस प्रशासन द्वारा यथाशीघ्र अपराधियों को पकड़कर समुचित दंड देने, उचित मुआवजा के रूप में इस परिवार को एक करोड़ रूपये की राशि उपलब्ध कराने एवं एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की। शिष्टमंडल में मुख्यतः सुग्रीव प्रसाद गुप्ता, दीनदयाल कुमार अधिवक्ता, रत्नेश कुमार ब्याहुत, श्रीकांत प्रसाद, उपेंद्र राय, रमेश प्रसाद, राजू कुमार, मुन्ना कुमार, शैलेश कुमार साह मुखिया, राजेश कुमार, हरेंद्र प्रसाद गुप्ता, गंगोत्री प्रसाद अधिवक्ता, जयप्रकाश गुप्ता, अमरेंद्र प्रसाद, राज गौरव प्रसाद, ओम प्रकाश गुप्ता, पिंटू कुमार, संजीत कुमार गुप्ता, बबलू कुमार, संजय कुमार गुप्ता आदि थे। निवास स्थान पर सभी उपस्थित जनों ने सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया कि उनकी याद में एक दिन पूरे छपरा शहर को बंद किया जाएगा। स्वर्गीय मिथिलेश कुमार साह की शहादत को याद करके 2 मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई  तत्पश्चात वहां की सभा की कार्रवाई को समाप्त किया गया।

शतरंज प्रतियोगिता में सान्या व प्रेम कुमार ने मारी बाजी

सारण : छपरा जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में न्यू सारण सेंट्रल स्कूल में आयोजित सारण जिला अंडर-11 शतरंज प्रतियोगिता के बालिका वर्ग में सान्या ने खिताब पर कब्जा जमाया जबकि बालक वर्ग में खिताब पर प्रेम कुमार ने कब्जा जमाया। संरक्षक एवं सेंट जोशफ एकेडमी देवकुमार सिंह एवं सेंट्रल पब्लिक स्कूल के प्रबंधक विकाश कुमार सिंह ने पुरस्कार-वितरण किया। स्वागत भाषण संयोजक राजेश कुमार, मंच संचालन मनोज कुमार वर्मा संकल्प तथा धन्यवाद यशपाल कुमार सिंह  ने किया। इस अवसर पर राजेश राज बबलू, कुमार शुभम, रणधीर सिंह एवं आरडी सिंह उपस्थित थे। मुख्य निर्णायक सन्नी कुमार सिंह के अनुसार अंतिम परिणाम इस प्रकार रहे : बालिका वर्ग

  1. सान्या 2. अन्वेषा श्रीलाल 3.अदिति श्रीवास्तव
  2. स्वर्णिका जबकि बालक वर्ग 1. प्रेम कुमार 2. सुमित कुमार3. रोहन कुमार4. अम्बर श्रीवास्तव चयनित खिलाड़ी 30 अगस्त से किशनगंज में आयोजित बिहार राज्य अंडर 11 शतरंज प्रतियोगिता में सारण का प्रतिनिधित्व करेंगे।

जिला भाजपा कमिटी ने अरुण जेटली को दी श्रद्धांजलि

सारण : छपरा भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के निधन पर  जिला भाजपा कमिटी के द्वारा शहर के बस स्टैंड जन्नत पैलेस में जिला अध्यक्ष रमेश प्रसाद की अध्यक्षता में भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कि गई। इस मौके पर स्थानीय विधायक सीएन गुप्ता, राम दयाल शर्मा, रंजीत सिंह, विवेक शांतनु सिंह, अशोक सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। इसकी जानकारी जिला मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र सिंह चौहान ने दी।

पोखर में डूबे बच्चों के परिजनों को विधायक ने दी सहायता राशि

सारण : छपरा विगत दिनों जिले के रिविलगंज थाना क्षेत्र के दक्षिणवारी चक्की पंचायत बैजू टोला के काली मंदिर के पास पानी में डूबकर दो बच्चों की मौत हो गई थी। इस घटना के संबंध में मिली जानकारी पर विधायक डॉ सीएन गुप्ता ने मौक़े पर पहुँच कर शोक संतृप्त परिवार से मिलकर सांत्वना प्रदान की थी और रिविलगंज सीओ को निर्देश दिया था की अविलंब सरकारी सहायता राशि मृतक के परिजनों को उपलब्ध कराया जाए। इसी क्रम में विधायक डॉ सीएन गुप्ता ने प्रखंड सह अंचल कार्यालय रिविलगंज में मृतक बच्चों के परिजन शिव कुमार राय और सुनीता कुंवर को 4-4 लाख की सहायता राशि चेक के माध्यम से प्रदान की। इस दौरान विधायक ने कहा की अपनों से दूर होने का कष्ट काफी दुःखदायी होता है, जिसकी पूर्ति आजीवन नहीं की जा सकती है। इस मौके पर सीओ रिविलगंज, अजित सिंह, शिवनाथ सिंह, विपिन सिंह, रामजी सिंह, विनोद सिंह, लाल सिंह, रघुवर सिंह, मनीष सिंह, शेलेश सिंह समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here