26 अगस्त : मधुबनी की मुख्य ख़बरें

0
swatva samachar

महिला समानता दिवस पर डॉ शैलेश की पुस्तक का हुआ विमोचन

मधुबनी : सोमवार को जयनगर स्थित ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय कि आनुषंगिक इकाई डीबी कालेज के माँ मीरा देवी सभागार में प्रधानाचार्य प्रोफेसर डॉ नन्द कुमार की अध्यक्षता में महिला समानता दिवस का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डॉ नन्द कुमार ने कहा कि, वर्तमान परिवेश में पुरुष और महिला के बीच व्याप्त खाई को कम करने व सामाजिक विकास के लिए मुख्य धारा में महिलाओ की सहभागिता बराबर होनी चाहिए।

swatva

इसी क्रम में विभिन्न वक्ताओं ने महिला उत्थान व समाजिक विकास पर अपने अपने विचारों को प्रस्तुत किया। इस मौके पर डीबी कालेज, जयनगर के सहायक प्रोफेसर डॉ शैलेश कुमार सिंह, यूपी कालेज वाराणसी की एसोशिएट प्रोफेसर डॉ मीरा सिंह व महर्षि सूचना प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय लखनऊ की सहायक आचार्य सुश्री रश्मी राकेश द्वारा महिला सशक्तिकरण पर सम्पादित पुस्तक ‘महिला सशक्तिकरण : एक नया आयाम’ का अतिथिगण द्वारा विमोचन भी किया गया।

इस कार्यक्रम का संचालन डॉ रंजना द्वारा किया गया। इस दौरान मुख्य रूप से डॉ संजय कुमार पासवान, डॉ शैलेश कुमार सिंह, डॉ सुनील कुमार सुमन, डॉ आनंद कुँवर, डॉ अनंत यादव, राकेश यादव, शिवांगी, सुरभी सहित दर्जनो अध्यापक गण व छात्र छात्राए उपस्थित रहें।

02 अक्टूबर को बिहार हो जाएगा खुले में शौच मुक्त

मधुबनी : लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत 02 अक्टूबर, 2019 को माननीय मुख्यमंत्री, बिहार के द्वारा राज्य को खुले से शौच मुक्त (ओडीएफ) घोषित करने का कार्यक्रम है।

इसी क्रम में लोगो को बताया गया कि जो लाभुक 02 नवंबर, 2014 के बाद शौचालय निर्माण कराए है अथवा करा रहे है। वे सभी लाभुक प्रोत्साहन राशि प्राप्त करने हेतु शौचालय युक्त फोटोग्राफ एवं आधार कार्ड की फोटो कॉपी के साथ अपना आवेदन 31 अगस्त,2019 तक निश्चित रूप से संबंधित प्रखंड कार्यालय में जमा करायें, ताकि उनका नाम एलओबी में जोड़ने के उपरांत जियो टैग का कार्य कराया जा सके।

31 अगस्त के बाद नये शौचालय निर्माण के लिए आवेदन नहीं लिया जायेगा। इसी क्रम में यह भी आवश्यक है, कि वैसे लोग जिन्होंने अब तक शौचालय नहीं बनाया है, उन्हें शौचालय बनवाने हेतु प्रेरित किया जाय ताकि लोग प्रोत्साहन राशि प्राप्त करने से वंचित नहीं रह जाए।

साथ ही यह भी बताया गया कि वैसे परिवार जिन्होंने दिनांक 02 अक्तूबर, 2014 के उपरांत शौचालय निर्माण कराया हो तथा उनका प्रोत्साहन राशि का भुगतान नहीं हुआ है, वे भी अपना आवेदन पत्र के साथ शौचालय युक्त फोटोग्राफ एवं आधार कार्ड की फोटो कॉपी लगाकर संबंधित प्रखंड के निर्धारित स्थान/काउंटर पर अवश्य जमा करें ताकि प्रोत्साहन राशि भुगतान की कार्रवाई की जाएगी। सर्व साधारण से अनुरोध किया गया है कि सरकार की इस महत्त्वाकांक्षी स्वच्छता अभियान में अपना महत्त्वपूर्ण योगदान दें एवं इस अभियान को सफल करते हुए इसका लाभ भी उठाए।

 

गुड सेमेरिटन को डीएम ने किया सम्मानित

मधुबनी : परिवहन विभाग के निर्देश के आलोक में सोमवार को स्थानीय नगर भवन, मधुबनी में गुड सेमेरिटन सम्मान समारोह-सह-सड़क सुरक्षा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पदाधिकारी, मधुबनी, शीर्षत कपिल अशोक एवं अन्य पदाधिकारियों के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।

इस अवसर पर अपर समाहत्र्ता, मधुबनी, दुर्गानंद झा, अनुमंडल पदाधिकारी, सदर मधुबनी, सुनील कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी,झंझारपुर, अंशुल अग्रवाल, अनुमंडल पदाधिकारी, बेनीपट्टी, मुकेश रंजन, जिला परिवहन पदाधिकारी, मधुबनी, सुशील कुमार, अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, सदर मधुबनी, रेणु कुमारी समेत अन्य पदाधिकारीगण तथा अन्य लोग उपस्थित रहे।

इस अवसर पर जिला पदाधिकारी, मधुबनी के द्वारा सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को शीघ्र अस्पताल पहुंचाकर उनकी मदद करनेवाले दो नागरिक आदित्य कुमार सिंह एवं  मुकेश पंजियार को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया गया, साथ ही सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत आम लोगों में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी, सदर मधुबनी, सुनील कुमार सिंह, एवं अनुमंडल पदाधिकारी, बेनीपट्टी, मुकेश रंजन तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर मधुबनी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बेनीपट्टी के प्रतिनिधि को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटों भेंटकर सम्मानित किया गया।

आदित्य कुमार सिंह के द्वारा जनकपुर (नेपाल) निवासी एक आदमी जो अपने रिश्तेदार के यहां कोईलख से वापस जाते समय बेलही गांव में अपने मोटरसाईकिल से सड़क पर दुघटनाग्रस्त हो गया। जिसका एक पैर बुरी तरह से दो जगह टूट चुका था एवं हाथ एवं मुख बुरी तरह से जख्मी हो गया था। इन्होंने उक्त व्यक्ति को ससमय सदर अस्पताल, मधुबनी में लाकर इलाज करवाया और घायल के परिजनों के पहुंचने तक देखभाल किया।

वहीं मुकेश पंजियार के द्वारा रहिका में सड़क दुर्घटना में घायल शकीला खातुन को ससमय मधुबनी स्थित केशव हेरिटेज अस्पताल पहुंचाया गया। अत्यधिक गंभीर रूप से घायल एवं अत्यधिक रक्तश्राव होने के कारण उक्त महिला का ऑपरेशन करना जरूरी था, एवं रक्त की आवश्यकता थी। मुकेश पंजियार के द्वारा अविलंब रक्तदान कर उस महिला की जान बचायी गयी।

इस अवसर पर प्रोजेक्टर के माध्यम से तथा वाॅलीवुड डांस स्कूल के बच्चों के द्वारा सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों में जागरूकता लाने के उदेश्य से लघु नाटक/वीडियो के माध्यम से प्रदर्शन कर सड़क सुरक्षा हेतु ट्रैफिक नियमों को अपनाने पर बल दिया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पदाधिकारी, मधुबनी के द्वारा सभी लोगों को सड़क सुरक्षा से संबंधित यातायात नियमों का पालन करने, हेलमेट का नियमित प्रयोग करने, चारपहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करने तथा सुरक्षित यात्रा करने की अपील की गयी। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय के निदेशानुसार सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाने या मदद करनेवाले किसी भी व्यक्ति को किसी प्रकार की परेशानियों को नहीं झेलना पड़ेगा। अतः सभी लोगों को सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की हरसंभव मदद करनी चाहिए।

मंगलवार को रद्द रहेगी गंगासागर एक्सप्रेस

मधुबनी : जयनगर से सियालदह तक जाने वाली गंगासागर एक्सप्रेस मंगलवार को रद्द कर दिया गया है।

वरीय डीसीएम कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक 13185 सियालदह से जयनगर के बीच चलने वाली ट्रेन सोमवार को सियालदह से किसी कारणवश नहीं चलेगी। जिसके कारण मंगलवार को 13186 गंगासागर एक्सप्रेस को भी रद्द कर दिया गया है।

कलवार समाज सेवा समिति ने किया एकदिवसीय बलभद्र पूजनोत्सव

मधुबनी : जयनगर में कलवार समाज सेवा समिति द्वारा एकदिवसीय बलभद्र पूजनोत्सव का आयोजन किया गया। सोमवार की सुबह कलवार समाज के लोगों द्वारा शोभायात्रा और झांकी निकाला गया।

मेन रोड इस्तिथ मारवाड़ी विवाह भवन में कलवार समाज के लोगों के द्वारा बलभद्र भगवान की पूजा शुरू हुई। इस मौके पर कलवार समाज सेवा समिति के अध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि हमारा समाज इस साल पहली बार ये कार्यक्रम कर रहा है। भविष्य में ऐसे और भिकयी सामाजिक और धार्मिक कार्यक्रम हमारे समाज के द्वारा आगे भी होते रहेंगे।

हत्यारोपी की गिरफ़्तारी के लिए भारतीय मित्र पार्टी ने दिया धरना

मधुबनी : भारतीय मित्र पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष धनेश्वर महतो ने ककरौल निवासी अजित कुमार के हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया।

पिछले दिनों ककरोल में हुए हत्याकांड में करीब 12 नामजद समेत 600 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी।

पार्टी ने यह की मांग किया की इसकी सही तरीके से जांच कराई जाए और हत्यारे की गिरफ्तारी जल्द से जल्द की जाए। राष्ट्रीय अध्यक्ष धनेश्वर महतो ने बताया कि कलुआही का सीओ संवेदनहीन हैं, उनकी मानवता मर गयी है।

उन्होंने बताया कि उस समय उस घटनास्थल पर 150 लोग ही थे पर प्राथमिकी  करीब 600लोगों लर कर दिया गया है, जो गलत है।

अतः हम सही और उचित करवाई की मांग जिलाधिकारी मधुबनी से करते हैं ओर मांग जल्द पूरा नही होने पर चरणबद्ध आंदोलन कभी करेंगे।

गाँधी जयंती पर मौन प्रदर्शन करेंगे शिक्षक

मधुबनी : बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति, बाबूबरही शाखा के अध्यक्ष जागेश्वर मोची की अध्यक्षता हुई। इस बैठक में सभी संघीय पदाधिकारी, संकुल समन्वयक, शिक्षक/शिक्षिका मौजूद रहे।

इस बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के दिन गांधी मैदान, पटना में मुंह पर काली पट्टी लगा कर मौन प्रदर्शन करेंगे। इस मौके पर अरुण कुमार झा, घनश्याम पासवान, कौशल किशोर, अभय कुमार, सुरेश चंद्र, रमेश कुमार, सुरेंद्र कुमार राम, प्रवीण कुमार चौधरी एवं अन्य कई शिक्षक मौजूद रहे।

तीनों सत्र के अंक पत्र के साथ उपस्थित रहने का निर्देश

मधुबनी : मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना एवं मुख्यमंत्री ग्रामीण गली-नाली पक्कीकरण निश्चय योजना अंतर्गत लेखापाल-सह-आईटी सहायकों के पद पर नियोजन के क्रम में पुनः काउंसिलिंग हेतु दिनांक 28 अगस्त, 2019 की तिथि निर्धारित की गयी है।

पंचायती राज विभाग, बिहार पटना द्वारा दिये गये दिशा-निदेश के आलोक में आरक्षण के प्रावधानानुसार संबंधित वर्ग के स्वीकृत पदों के छः गुणा अभ्यर्थियों को रि-काउंसिलिंग के लिए आमंत्रित किया गया है।

दिनांक 28 अगस्त, 2019 को रि-काउंसिलिंग हेतु प्रकाशित सूची में जिन अभ्यर्थियों का नाम है, वे अन्यर्थी काउंसिलिंग हेतु निर्धारित स्थल पर निर्धारित समयावधि में उपस्थित होकर विधिवत काउंसिलिंग करायेंगे।

कुछ विश्विविद्यालयों द्वारा बीकॉम का अंक पत्र पूर्णाक के आधार पर निर्गत नहीं किया गया है। ऐसे विश्विविद्यालयों द्वारा स्नातक के तीनों सत्र के अंक पत्र अलग-अलग निर्गत नहीं किये गये है। जिसके कारण अभ्यर्थियों के पूर्णांक की गणना सही ढ़ंग से नहीं हो पायी है।

ऐसे विश्विविद्यालयों से संबंधित अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि वे तीनों सत्र के अंक पत्र की मूल प्रति के साथ दिनांक 28 अगस्त, 2019 को काउंसिलिंग हेतु वाट्सन उच्च विद्यालय, मधुबनी के गैलरी भवन में उपस्थित रहेंगे।

सुमित राउत 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here