दहेज न देने के कारण महिला को बच्चों समेत घर से निकाला
वैशाली : देसरी थाना क्षेत्र के गनियारी में पांच लाख रुपए नहीं देने पर एक महिला के साथ मारपीट कर दो बच्चों के साथ घर से निकाल दिया। इस मामले में सिंपी देवी ने अपने पति सहित चार लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराया है। प्राथमिकी में कहा है कि 2013 में शादी होने के बाद से ही उसके पति गनियारी निवासी पवन सिंह, भैसुर, जेठानी तथा सास पांच लाख की मांग करने लगे और प्रताड़ित करने लगे थे। शादी के समय उपहार में तीन लाख नगद 60 हजार का फर्नीचर तथा दो लाख का गहना दिया गया था। आरोप है कि पति और भैसुर हमेशा शराब पी कर मारपीट करते थे। महिला के एक 4 वर्ष की बेटी अनुष्का तथा ढाई वर्ष का बेटा कुणाल है; इन्हीं बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए महिला सब सहती रही। परन्तु 23 अप्रैल को पति तथा भैसुर शराब पी कर आए तथा पांच लाख रुपए की पुनः मांग कर गाली देने लग गए। विरोध करने पर शराब के नशे में इनलोगों ने बहुत मारपीट की। जब देसरी पुलिस और मायके वाले इसकी सूचना प्राप्त होने पर आए तब उनलोगों ने बच्चों तथा महिला को रखने की बात कही। परन्तु ससुराल वालों ने रखने से इंकार कर दिया और बच्चों के साथ उसे घर से निकाल बाहर किया। पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।
जमीन बंटवारे को लेकर मारपीट, घायल भर्ती
वैशाली : राघोपुर थाना क्षेत्र के मोहनपुर पंचायत लंका टोला में जमीन बंटवारे को लेकर दो पटीदारों के बीच जमकर मारपीट हुई। इस मारपीट में दूसरे पक्ष के आधा दर्जन लोगों ने लाठी डंडा एवं फरसा भांजते हुए प्रथम पक्ष आनंद राय के परिवार के सदस्यों पर हमला कर चार लोगों को लाठी डंडा से मार कर सिर फोड़ दिया। यह घटना बुधवार की रात 8:00 बजे हुई। मारपीट में गंभीर रूप से घायल लोगों को परिजनों ने आनन फानन में इलाज कराने के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राघोपुर में भर्ती कराया। आनंद राय ने मोहनपुर पंचायत लंका टोला निवासी शंभू राय, राहुल कुमार राय, विकास कुमार राय, भोला राय, राकेश राय, श्याम नारायण राय आदि पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। इन लोगों के विरुद्ध राघोपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई गयी है। राघोपुर थाना प्रभारी फिराज हुसैन ने बताया कि प्राथमिक अभियुक्त को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।
बिजली का तार गिरने से महिला की मृत्यु
वैशाली : सराय थाना के मंसूरपुर गांव में गुरूवार की सुबह बिजली का तार गिर जाने से एक महिला की मृत्यु हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया। बताया जाता है कि मृतका की उम्र लगभग 50 वर्ष थी और इनका नाम मीना देवी है, जो मंसूरपुर गांव के ही स्वगीॅय शत्रुधन राय की पत्नी थीं। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतका अपने दरवाजे पर कुछ काम कर रही थी तभी बिजली का तार उसके शरीर पर गिर गया। करेंट लगने से घटना स्थल पर ही महिला की मृत्यु हो गई। मृतक के परिजन ने विद्युत विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए थाना में आवेदन देकर कानूनी कार्रवाई करने की अपील की है।
हथियार का भय दिखा 41 हजार लूटे
वैशाली : वैशाली थाना क्षेत्र के मदरना चौक स्थित लक्ष्मी हार्डवेयर व्यवसायी शत्रुघ्न कुमार से एक बाइक पर सवार तीन अज्ञात अपराधियों ने हथियार के बल पर 41 हजार रुपये लूट लिये। व्यवसायी द्वारा विरोध करने पर अपराधियों ने व्यवसाई के भाई पर गोली भी चलाई जिसमें वे बाल-बाल बच गए। यह घटना बुधवार देर शाम की है। व्यवसायी ने करीब 41 हजार रुपये लूट लिए जाने की बात बताई है। थाना प्रभारी मंजर आलम ने बताया कि मामले की जाँच की जा रही है।
(सुजीत सुमन)