25 मई : नवादा की मुख्य ख़बरें

0
swatva samachar

अनुदान मिलने में विलंब से परेशान किसान नहीं ले रहे मूंग का बीज

नवादा : किसानों को सरकार द्वारा बीज पर दिए जाने वाले अनुदान राशि की भुगतान में अधिकारियों की लेटलतीफी के कारण जिले के किसान अनुदान आधारित बीज लेने से परहेज कर रहे हैं। प्रखंडों के कृषि कार्यालयों में उपलब्ध दलहन, तिलहन व धान आदि का अनुदानित बीज किसान लेने से बचना चाहते हैं। जिले के किसान गेहूं की फसल लगने के बाद शेष बचे खेतों में किसानों द्वारा मकई, मूंग आदि की फसल लगाई जाती है। जो इस समय खेतों में लहलहा रही है या फल देना शुरू कर दिया है। तब जब किसानों के खेतों में मूंग की फसल तैयार होने को है। तब सरकारी स्तर का अनुदानित मूंग बीज प्रखंड कृषि कार्यालय किसानों के बीच देना शुरू किया है।

कृषि अधिकारी बताते हैं कि करीब 15 दिन पहले आया पूर्ण सब्सिडी युक्त मूंग का बीज लेने किसान नहीं पहुंच रहे हैं। कारण सरकार द्वारा भेजे गए बीज पर मिलने वाले अनुदान की राशि काफी समय बाद भी किसानों के खाते में नहीं पहुंचने के कारण किसान रुपया खर्च कर अनुदान के लिए इंतजार नहीं करना चाहते हैं। अनुदान आधारित बीज खरीद करने के समय किसानों को कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा बताया जाता है कि अनुदान की राशि कुछ दिनों के बाद आपके के खाते में वापस कर दिया जाएगा।

swatva

लेकिन, प्रखंड के सैकड़ों किसान जो 2017-18 और 18-19 के खरीफ फसल बीज जिसमें मुख्य रूप से चना, धान आदि का बीज प्रखंड कृषि कार्यालय से अनुदान की राशि वापस आ जाने आश्वासन के बाद लिया था। कृषि विभाग के अधिकारियों की उदासीनता के कारण 2 वर्ष से अधिक बीत जाने के बाद भी किसानों के खाते में अनुदान की राशि नहीं पहुंची है। जिस कारण कृषि अधिकारियों के आश्वासन के बाद भी अनुदान आधारित बीज खरीदने से किसान कतराने लगे हैं। प्रखंड के अधिकारी भी बताते हैं कि देर से बीज उपलब्ध होने के साथ-साथ अनुदान राशि देर से किसानों को मिलने के कारण अनुदानित बीज किसानों के बीच बेचना टेढ़ी खीर हो गई है।

कपड़ा दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर हुआ खाक

नवादा : जिले के हिसुआ नगर पंचायत क्षेत्र के अंदर बाजार स्थित एक रूई दुकान में आग लगने से लाखों रुपये की क्षति हुई। अगलगी के कारणों का पता नहीं चल सका है।आशंका जताई जा रही है कि मोटर पम्पसेट में शॉर्ट-सर्किट की वजह से आग लग गयी होगी।

जानकारी के अनुसार धीरज कपड़ा दुकान में बीती रात अचानक आग लग गई, जिसमें लाखों रुपये का रूई एवं कपड़ा समान जलकर राख हुआ है। दुकान संचालक धीरज कुमार ने बताया कि दुकान से रात्रि में धुआं निकल रहा था तो उसके छत पर रह रहे लोगों ने उन्हें सूचना दिया कि उनकी दुकान में आग लग गई। जब उन्होंने दुकान आकर देखा तो आग की लपटे तेज थी।

स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने का खूब मशक्कत किया तब तक सारे कपड़े एवं रूई जल चुकी थी। घटना के बाद हिसुआ थानाध्यक्ष राजकुमार को आगलगी की सूचना दिया गया लेकिन दमकल आने के पूर्व सारा सामान जलकर खाक हो गया था ।

आम चोरी करने के आरोप में बच्चे को बांध की पिटाई

नवादा : जिले में मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है । सोशल मीडिया पर इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है । मामला जिले के उग्रवाद प्रभावित रोह थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है । हालांकि यह संवाददाता वीडियो की पुष्टि नहीं करता ।

बताया जाता है कि रोह प्रखंड क्षेत्र के कुंज (नवादा )मेंं पुर्व मुखिया के भाई ब्रजेश सिंह नें एक पिछड़ी जाति के देवन यादव के 10 वर्षीय पुत्र क़ो आम तोड़ लेने पर हाथ पैर बांध कर बुरी तरह पीटा । घटना स्थल पर उनके पिता हाथ जोड़कर गिड़गिड़ाते रहे पर एक नहीं माना । वैसे तो आम के बगीचे में बच्चों द्वारा आम तोङने के साथ रखवालों द्वारा पिटाई की यह कोई नयी बात नहीं है ।

लेकिन परिजन के सामने बेरहमी से बच्चे का पीटा जाना दबंगता का परिचायक है । वह भी तब जब उनके भाई काफी दिनों तक मुखिया पद को सुशोभित किया हो।वायरल वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है ।

डीलर ने उपभोक्ताओं को पीटा

नवादा : जिले के नारदीगंज प्रखंड क्षेत्र के डीलरो द्वारा उपभोक्ताओं को राशन नहीं देने का शिकायत तो आजतक सुनने को मिला था।लेकिन अब उनके द्वारा मारपीट की घटना भी सामने आने लगी है। ताजा मामला धनियावा गांव की है।जहां सोमवार की दोपहर डीलर और उसके चमचों द्वारा उपभोक्ताओं के साथ मारपीट किया गया है।पीड़ित उपभोक्ताओं ने नारदीगंज थाना में मामला दर्ज कराया है।मारपीट की घटना में अनिरुद्ध प्रसाद,हैपी,मंटू व संटू बुरी तरह से जख्मी हो गया।जिसका उपचार सीएचसी नारदीगंज में किया जा रहा है।जख्मी अनिरुद्ध प्रसाद ने बताया कि हमारे गांव का डीलर सतेंद्र चौधरी है। हम लोगों का राशन उसी के दुकान से आज तक मिलता रहा है। लेकिन इस माह में हमारे परिवार का डीलर द्वारा राशन नहीं दिया जा रहा है।राशन के लिए 3 दिन से हम लोग सभी परिवार उसके दुकान पर आ जा रहे हैं।

सोमवार को अपना राशन के लिए डीलर के दुकान पर गए थे। जिसमें साजिश के तहत डीलर द्वारा अपने चमचों के साथ मिलकर हम लोगों के साथ मारपीट किया गया। डीलर सतेन्द्र व उसके चमचा बसंत कुमार, शितकुमार, नीति कुमार, नरेश यादव उर्फ दुल्ला, शशि भूषण कुमार व पारस कुमार के द्वारा हम लोगों के साथ मारपीट किया गया। जिसमें हम लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए। जिसका लिखित शिकायत नारदीगंज थाना में किया गया है।इस संबंध में थानाध्यक्ष मोहन कुमार ने बताया आवश्यक कार्य से जिले में रहने के कारण घटना की जानकारी नही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here