Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

चंपारण की मुख्य ख़बरें
चम्पारण बिहार अपडेट

25 मई : चंपारण की मुख्य ख़बरें

कायस्थ वाहिनी अंतर्राष्ट्रीय संस्था ने कोरोना वॉरियर्स को किया सम्मानित

चंपारण : भारतीय जनता पार्टी महिला सेल की जोनल अध्यक्ष संगीता चित्रांश को करोना वारियर्स के रूप में अंतरराष्ट्रीय संस्था कायस्थ वाहिनी इंटरनेशनल द्वारा विशेष सम्मान से नवाजा गया है। उन्हें सम्मान पत्र भी दिया गया। बता दें कि लॉक डाउन के बाद संगीता चित्रांश ने खतरे की परवाह किए बगैर मोतिहारी नगर के विभिन्न क्षेत्रों में कई संस्थाओं के बैनर तले आम लोगों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए जानकारी देती रही।

संगीता ने महिलाओं से घर -घर जाकर संपर्क किया ,और इस विषम परिस्थिति में उनको बताया कि अपनी जीवनशैली को कैसे रखा जाए। वे लगातार इसकी जानकारी देती रही ।इन्होंने आलोक फाउंडेशन के साथ मिलकर मास्क वितरण भी किया। लॉकडाउन होने के बाद जो भय का माहौल बना था पूरे समाज में, संगीता चित्रांश ने उस भय के माहौल को भी तोड़ा और आम लोगों को बताया कि भय को आप पहले मन से निकाल दीजिए और दृढ़ संकल्पित हों तभी कोरोना पर जीत पा सकते हैं। आलोक फाउंडेशन के संस्थापक आलोक जी ने हर कदम पर संगीता जी का साथ दिया।

वे खुद भी सेवा में लगे रहे। हाल ही में संगीता के विशेष सेवा कार्य के लिए भाजपा ने उन्हें छह जिले का महिला जोनल अध्यक्ष बनाया । कायस्थ समाज ने भी संगीता जी की सुधि ली और उन्हें विशेष सम्मान से नवाजा । संगीता चित्रांश के कोरोना वारियर्स के रूप में सम्मानित होने के बाद बहुत लोगों ने ने बधाई दी । मुख्य रूप से किरण शर्मा, पूर्व प्राचार्य विनय वर्मा ,अखिलेश शरण अधिवक्ता, स्वास्थ्य विभाग कर्मी विनय जी, हरिहर प्रसाद, अधिवक्ता धनंजय किशोर सिन्हा,ममता वर्मा आदि लोगों ने संगीता जी को बधाई संदेश दिया।

राजन दत्त द्विवेदी

कोरोना संकट में मनरेगा योजना में मिले काम मजदूरो के लिए बना वरदान

चंपारण : नौतन, मनरेगा योजना के तहत बंद पड़े मिट्टी कटाई भराई कार्य शुरू होना यहां मजदूरों के लिए वरदान साबित हो रहा है। जो मजदूर काम की तलाश मे दर-बदर भटक रहे थे, आज काम पाकर मजदूर काफी प्रसन्न दिख रहे हैं। इस क्रम में खड्डा पंचायत स्थित चंद्रावत नदी का जीर्णोद्धार कार्य तेजी से हो रहा है। नदी के साफ सफाई हो जाने से जहां किसानों के हजारों एकड़ जमीन की सिंचाई संभव हो जाएगी तो बरसात के दिनों में नदी में पानी के लिए जगह हो जाने से फसल बर्बाद होने से बच जाएगा।

पीओ प्रमोद कुमार ने बताया कि कोरोना महामारी मे जिस तरह से मजदूरो को काम नही मिल रहा था, आज मनरेगा योजना से काम मिल जाने से सभी मजदूरों की आर्थिक समस्या दूर होने लगी है। पूरे प्रखंड क्षेत्र में हो रहे चंद्रावत नदी की सफाई किसानों व मजदूरो के लिए बरदान साबित हो रहा है। काम पर लगे सभी मजदूरो से शारीरिक दूरी बनाये रखते हुये मास्क लगाकर काम कराया जा रहा है। मौके पर पंचायत समिती सदस्य हिरा देवी , गामा पासवान, मोहम्मद हनीफ़ मिया सहित जीविका दिदी व मजदूर उपस्थित रहे।

प्रदीप दुबे

मजदूरों ने ढाका अंचल कार्यालय के सामने किया बवाल

चंपारण : सिकरहना, बाहर के विभिन्न प्रदेशों से आकर ढाका के क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे मजदूरों ने कुव्यवस्था के खिलाफ अंचल कार्यालय के समीप बबाल मचा दिया है। ब्लाक के सामने ढाका मोतिहारी पथ को भी जाम कर यातायात बाधित किया गया है। मजदूरों का कहना है कि उनलोगों को पिछले तीन दिनों से कोई व्यवस्था नहीं की गई । मजदूर खाना और पानी के बिना छटपटा रहे हैं लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है।

मजदूरों ने एसडीएम सिकरहना के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कहा है कि पृथक वास केन्द्रों पर भारी कुव्यवस्था का आलम है। बार बार स्थानीय अधिकारी को कहा गया है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। ईद जैसे पर्व पर भी प्रवासी मजदूरों के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई। अनेक लोगों ने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से ईद पर विशेष व्यवस्था करने की हिदायत दी गई थी लेकिन स्थानीय अधिकारी कुछ नहीं किए। तीन दिनों से मजदूर भूखे प्यासे सेंटर पर समय काट रहे हैं, मजबूर होकर अंचल कार्यालय आकर हंगामा करना पड़ा है। ये लोग लहन ढाका स्थित मदरसा सेंटर में रह रहे हैं।

ऐसी ही स्थिति चैनपुर मदरसा में रह रहे मजदूरों ने भी बताई थी।उसको लेकर नेकमहमद मुखिया ने उच्चाधिकारी से शिकायत की थी। बहरहाल,प्रवासी मजदूरों को जिस पृथक वास केन्द्रों पर रखा गया है अमुनन सभी जगहों से कुव्यवस्था की शिकायत मिल रही है।

नरेंद्र झा

सफाई व सैनिटाइजेशन से कोरोना संक्रमण पर मिलेगी सफ़लता : गरिमादेवी

चंपारण : बेतिया, पश्चिम चम्पारण जिला मुख्यालय बेतिया स्थित नगर परिषद की सभापति गरिमादेवी सिकारिया ने बेतिया में सैनेटाइजेशन का दूसरा चरण प्रारम्भ किया। शहर में विभिन्न वार्ड व मुहल्लों में क्रमवार सैनेटाइजिंग के साथ लगभग दो माह से बीते करीब दो माह से जारी स्वच्छता के बलबूते कोरोना वायरस के विरुद्ध अभियान सफल रहा है। उच्च शक्ति के मोटर लगे चार-चार हजार लीटर के दो टैकरों के माध्यम से सैनेटाइजेशन उपरान्त, दूसरे चरण का आगाज़ हो गया है। इस अभियान के दौरान सफाईकर्मियों की टीम को सम्बोधित करते हुए, नगर परिषद की सभापति गरिमादेवी सिकारिया कहा कि सफाईकर्मियों के कठिन परिश्रम की बदौलत बेतिया शहर में कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने में हम कामयाब है।

बाहर से आए श्रमिक ही कोरोना पॉजिटिव

सभापति श्रीमती सिकारिया ने उदाहरण देकर बताया जिला में मिले कोरोना पीड़ित (संक्रमित) बाहर से लौटे प्रवासी श्रमिक ही हैं। हमारे बेतियावासी व जिला के आम व खास लोग स्वच्छता व कोरोना से बचाव के प्रति सजग है। स्वच्छता व उत्तम सफाई के कारण बेतिया शहर अथवा पश्चिम चम्पारण जिला का कोई व्यक्ति अब तक संक्रमित नहीं हुआ है।

एकांतवास व स्वच्छता पर बल

इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि वैश्विक महामारी कोविड 19 कोरोना वायरस के खतरा से निपटने में सफाई, स्वच्छता व नियमित सैनेटाइजेशन एक कारगर पहल है। कोरोना के विरुद्ध कारगर जंग केवल सरकार व प्रशासन की पहल नहीं, वरन आमजन की जागरूकता व सामूहिक प्रयास से सफल होगा। प्रत्येक व्यक्ति को अपने घर में एकांतवास की भाँति रहने की आवश्यकता है। अतिआवश्यकता पर घर से बाहर निकलने की सोंच विकसीत करें। महामारी में अनेक असहजता व परेशानी के बावजूद हम सबको स्वयं कोरोना वायरस से लड़ने को तैयार होना होगा।

जिला, पुलिस व नगर परिषद प्रशासन की प्रशंसा

इस अवसर पर सभापति गरिमादेवी सिकारिया ने जिला व पुलिस प्रशासन की सजगता और लगातार पहल की प्रशंसा की। उन्होंने नप के सफाईकर्मियों, वार्ड जमादारों तथा सुपरवाइजरों की टीम की भी कोरोना के विरुद्ध मोर्चा संभालने वालों की प्रशंसा भी किया।

अवधेश कुमार शर्मा

मझौलिया के दो क्वारंटाइन कैम्प में रहने वालों से रूबरू हुए डीएम व एसपी

  • स्किल के अनुरूप किया जाएगा रोजगार सृजन

चंपारण : बेतिया, पश्चिम चम्पारण जिला के डीएम कुंदन कुमार एवं बेतिया पुलिस अधीक्षक निताशा गुड़िया सोमवार को मझौलिया स्थित दो क्वारंटाइन सेंटरों कस्तूरबा गांधी उच्च विद्यालय, मझौलिया एवं उत्क्रमित मध्य विद्यालय, पारस पकड़ी, मझौलिया प्रवासी व्यक्तियों से रूबरू हुए। इस दौरान प्रवासी व्यक्तियों ने डीएम के साथ स्किल मैपिंग क्षेत्र में विस्तृत जानकारियां साझा किया। कस्तूरबा गांधी उच्च विद्यालय, मझौलिया में क्वारन्टीन हो रहे प्रवासी म. फिरोज ने डीएम को बताया कि वह कपड़ा पर नक्काशी का कार्य करने के कार्य में दक्ष है। वह दिल्ली में यह कार्य करके अच्छी कमाई करता रहा।

जिला पदाधिकारी के पूछे जाने पर कि अगर उसे सारी सुविधाएं यही मुहैया हो जाय तो वह कहां काम करना पसंद करेगा। इस पर फिरोज ने कहा कि जिला में रहकर इन्ब्राॅडरी का कार्य करना पसंद करूंगा। इसी क्वारंटाइन सेंटर में रहने वाले रहमान ने बताया कि वह बाहर में कुर्ती तैयार कर उसे अन्य जगहों पर निर्यात करता रहा। वहां का काम धंधा बंद हो गया है तो उसके सामने बहुत बड़ा संकट आ गया है। उसकी रोजी-रोटी कैसे चलेगी। डीएम ने रहमान को भी आश्वस्त किया कि आपलोग जिस-जिस क्षेत्र में एक्सपर्ट हैं, उसी क्षेत्र में आपको रोजगार मुहैया कराने की पूरी कोशिश जिला प्रशासन करेगा। सरकार आपको रोजगार भी अवश्य मुहैया करायी।

इसी तरह बागड़ राम, अरबाज ने अपने हुनर के बारे में बताया तथा इस बात पर संतुष्ट दिखा कि सरकार एवं जिला प्रशासन उन्हें भी जीवोकोपार्जन को रोजगार उपलब्ध कराने को प्रयासरत है। उत्क्रमित मध्य विद्यालय, पारस पकड़ी क्वारंटाइन सेंटर के प्रवासियों ने जिला पदाधिकारी को बताया कि बाहर में वे जिंस का पैकेजिंग कर उसे रिटेलर को भेजते रहे, जिससे उन्हें अच्छी खासी कमाई हो जाती। अब उनके सामने भी जीविकोपार्जन का संकट खड़ा हो गया है।

अपने ऑनर को लाइनअप करें, माल तैयार कर यही से भेजे

इस पर जिला पदाधिकारी ने कहा कि आप सभी जहां काम करते रहे वहाँ के आॅनर से बात करें, उनको लाइनअप करें कि अगर इसी जिला में जिंस तैयार करके उपलब्ध करा दिया जाय तो उसे विक्रय करने में परेशानी तो नहीं होगी।

युद्धस्तर पर जारी है स्किल मैपिंग

डीएम कुंदन कुमार ने प्रवासियों से कहा कि सरकार के निदेशानुसार जिला प्रशासन स्किल मैपिंग का कार्य युद्धस्तर पर करा रहा है। प्रवासी व्यक्तियों को उनके स्किल के अनुसार इसी जिला में रोजगार उपलब्ध कराया जायेगा। उन्होंने कहा कि 5-10 प्रवासी व्यक्ति मिलकर उद्यमी मित्र मंडली बनाये। मंडली के सभी सदस्य आपस में बैठक कर विचार-विमर्श करें कि वो जिस रोजगार में महारत है, उसे इसी जिले में शत-प्रतिशत सफलतापूर्वक कैसे किया जा सकता है। सरकार द्वारा सारी सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेगी।

प्रोडक्शन व मार्केटिंग स्किल की कमी नहीं

जिला पदाधिकारी ने क्वारंटाइन कैम्पों में रहने वाले प्रवासियों से प्रोडक्शन लाइन, मार्केटिंग लाइन के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा की। इस दौरान प्रवासी श्रमिक काफी खुश दिखे। जिला पदाधिकारी ने उन्हें आवश्स्त किया कि शीघ्र ही उन्हें उनके हुनर के अनुसार इसी जिला में रोजगार दिलाया जायेगा। इस अवसर पर एसडीएम, बेतिया विद्यानाथ पासवान, बीडीओ, मझौलिया चंदन कुमार, थानाध्यक्ष कृष्ण मुरारी गुप्ता उपस्थित रहे।

अवधेश कुमार शर्मा

डीएम को जान मारने की धमकी देनेवाले युवक को पुलिस ने दबोचा

चंपारण : मोतिहारी डीएम शीर्षत कपिल अशोक को किसी ने सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी दे डाली। डीएम को दी गई धमकी की सूचना पर पूरे प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गई।

डीएम ने तुरंत इसकी सूचना एसपी नवीन चन्द्र झा को दी। पुलिस ने इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए धमकी देने वाले युवक को रघुनाथपुर से गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। इस संबंध में बताया गया कि जिस युवक ने जिलाधिकारी को जान से मारने की धमकी दी है वह मानसिक रूप से परेशान है।

एसपी ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए एक एक्सपर्ट टीम का गठन कर युवक की छानबीन के लिए निर्देश दिया। तकनीकी सेल ने जिस नंबर से डीएम को जान से मारने की धमकी आई थी उस नंबर को लोकेट कर तुरंत रघुनाथपुर से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार शख्स रघुनाथपुर का आलोक रंजन राम बताया जा रहा है। पुलिस मैसेज किये गए मोबाइल को जब्त कर कॉल डिटेल निकलने में जुटी है।

राजन दत्त द्विवेदी

टीबी अस्पताल में होगी कोविड-19 की जांच

  • ट्रू नट मशीन का डीएम ने किया उद्घाटन

चंपारण : सदर आपताल मोतिहारी के टीबी हॉस्पिटल में डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने ट्रू नट मशीन का उद्घाटन किये है। इस दौरान जिलाधिकारी बोले कि ट्रू नट मशीन से किसी भी कोरोना संक्रमित व्यक्ति की जांच की जाएगी। रिपोर्ट निगेटिव होने पर उसे घर भेज दिया जाएगा और पॉजिटिव होने पर उसकी जांच एसकेएमसीएच में भेज कर कन्फर्म की जाएगी।

डीएम ने बताया है कि यह मशीन एक घण्टे में एक जांच करेगी। शीघ्र दो और मशीन को इंस्टाल किया जाएगा। जिले में प्रतिदिन 50 सस्पेक्टेड लोगो की जांच करने का लक्ष्य रखा गया है। सीएस डॉ रिजवान अहमद ने बताया कि यह मशीन जिले के लिये अत्यंत कसर्गर है। मशीन के सफल संचालन के लिये पूर्ण प्रशिक्षित टेक्नीशियन को भी लगा दिया गया है। ज्यादा से ज्यादा लोगो का यहा जांच हो इसके लिये विभाग प्रयासरत है।

टीवी असप्ताल में मरीजो के बैठने के लिये शेड भी बनाया जाएगा। डॉ रणजीत राय के डिमांड पर डीएम ने मंजूरी देते हुये शीघ्र प्रपोजल भेजने को कहा।इस मौके पर डीपीएम अमित अचल , डॉ पंकज कुमार , विजय चन्द्र झा , विनय कुमार , प्रमोद कुमार सहित कई मेडिकल अधिकारी व कर्मी मैजूद थे।

राजन दत्त द्विवेदी

चाचा ने चाकू गोदकर की भतीजी की हत्या

  • आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

चंपारण : तुरकौलिया, नशे में धुत्त चाचा ने अपनी भतीजी को शनिवार की रात चाकू से हमला कर दिया जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर हो गई । घटना थानाक्षेत्र के विजुलपुर पंचायत स्थित चैनपुर गांव की है । मृत 15 वर्षीय मोविना खातुन मोहम्मद अजीज की बेटी बताई जाती है । घटना की सूचना पर पहुंचे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। इस बावत मृतक के चाचा शमीम अंसारी थाने में एक आवेदन देकर अपने संगे भाई आकलू मियां के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।

घटना के संबंध में बताया कि लड़की का चाचा शमीम अंसारी किसी काम से बनकटी गांव में गया था । तब तक मृतक की मां फोन कर बताया की मेरी बेटी को अकलू मियां चाकू मारकर हत्या कर दिया है । वही दौड़े-दौड़े घर पर पहुंचा तो देखा की मेरी भतीजी खुन से लथपथ गिरी पड़ी है। मेरा भाई अकलू मियां तांडी दारु पीता है। वह नशे में धुत होकर पूरे परिवार के लोगों को गालियां दे रहा था। जिसका विरोध करने पर चाकू लेकर भांजने लगा। इसी बीच मेरी भतीजी चाकू लेने का प्रयास की। जबकि नामजद मेरा भाई चाकू से हमला कर मौत के घाट उसे पहुंचा दिया । मामले में थानाध्यक्ष नवनीत कुमार ने बताया है कि पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजन को सौंप दिया गया और नामजद अकलू मियां को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।