25 मार्च : सिवान के प्रमुख समाचार

0
30 सितंबर : सिवान की मुख्य ख़बरें

सिवान में युवक की हत्या, शव पटरी पर फेंका

सिवान : सिवान जिलांतर्गत दरौंदा में अपराधियों ने एक युवक की हत्या कर शव को रेलपटरी पर फेंक दिया। वारदात दरौंदा थाना के कमसड़ा गांव में बीती देर रात को घटी। पुलिस ने शव रेलवे ट्रैक से बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। युवक की पहचान जिले के एमएच नगर थाना क्षेत्र में मंदरौली निवासी अरुण कुमार के रूप में हुई। मृतक के पिता के अनुसार अरुण का गांव के ही अशोक यादव की बेटी से प्रेम प्रसंग चल रहा था। लड़की के घरवाले विरोध कर रहे थे। दो दिनों पूर्व परिजनों ने लड़की को अन्यत्र भेेज दिया जहां से लड़की ने फोन कर लड़के को बुलाया। अरुण उससे मिलने वहां गया। इसके बाद लड़की के परिजनों ने उसकी हत्या कर दी और शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया। ट्रेन से कटकर शव कई टुकड़ों में बंट गया है। अरुण के पिता ने लड़की के परिजनों पर धमकाने का आरोप भी लगाया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छह लोगों को हिरासत में लिया है।

नये मतदाताओं के बीच सामुदायिक रेडियो ने आयोजित किया जागरूकता कार्यशाला

सीवान, 25  मार्च :  एक अच्छी सरकार बनाने के लिए यह आवश्यक है कि मतदाता भी निष्पक्ष व इमानदारी से साफ सुथरे छवि वाले प्रत्याशी को अपना जनप्रतिनिधि के रूप में चुन कर दिल्ली भेजे। उक्त बातें सोमवार को सीवान के लक्ष्मीपुर स्थित रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स एकेडमी के परिसर में पहली बार मतदाता बनी खिलाड़ियों के कार्यशाला को संबोधित करते हुए एकेडमी के निदेशक संजय पाठक ने कहीं । सीवान की सामुदायिक रेडियो स्टेशन रेडियो स्नेही, चुनाव आयोग व स्मार्ट के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस कार्यशाला की अध्यक्षता रेडियो स्नेही के पीआरओ नवीन सिंह परमार ने करते हुए कहा कि जनतंत्र की नींव मताधिकार पर ही रखी जाती है। इस प्रणाली पर आधारित समाज व शासन की स्थापना के लिये आवश्यक है कि प्रत्येक वयस्क नागरिक को बिना किसी भेदभाव के मत देने का अधिकार दिया जाय। जिस देश में जितने ही अधिक नागरिकों को मताधिकार प्राप्त रहता है, उस देश को उतना ही अधिक जनतांत्रिक समझा जाता है। इस प्रकार हमारा देश संसार के जनतांत्रिक देशों में सबसे बड़ा है क्योंकि हमारे यहां मताधिकार प्राप्त नागरिकों की संख्या विश्व में सबसे अधिक है। उन्होंने लोकसभा चुनाव में लोगों से भाग लेने और मतदान करने की अपील की। कार्यशाला का संचालन आरजे राणा प्रताप ने किया।  इस मौके पर विकास कुमार, रोहित कुमार सहित रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स एकेडमी के दर्जनों खिलाड़ी उपस्थित थी।

swatva

(अवधेश शर्मा)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here