निकिता वर्मा नाम किया रौशन
सारण : जिले के बीबी राम +2 विद्यालय नगरा सारण की छात्रा निकिता कुमारी वर्मा इंटरमीडिएट साइंस में 455 अंक प्राप्त कर उसने नगरा का नाम रौशन किया है। मैट्रिक की परीक्षा भी प्रथम श्रेणी से बीबी राम +2 विद्यालय से पास की थी।
निकिता आईआईटी से इंजीनियर बनना चाहती है। उसने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता के अलावा भौतिकी के शिक्षक विष्णु कुमार को दी है, जो बीबी राम +2 विद्यालय में भौतिकी के शिक्षक है और माध्यमिक शिक्षक संघ के संयुक्त सचिव भी है। विष्णु कुमार ने बताया कि निकिता शुरू से ही पढ़ने में काफी तेज और मेहनती है। इसके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते है।
कालाबाज़ारी की सूचना पर अधिकारियों ने की जाँच
सारण : जिला पदाधिकारी के निदेशानुसार अनुमंडल पदाधिकारी, सदर छपरा द्वारा टीम बनाकर अनुमंडल क्षेत्र में विभिन्न जगहो पर हो रहे कालाबाजारी के खिलाफ सभी प्रखंडो में जांच कराई गई। मकेर प्रखंड में प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी एवं थानाध्यक्ष के द्वारा संयुक्त रूप से आटा चक्की की जांच की गई, बनियापुर में प्राप्त शिकायतो के आलोक में धनगरहा गैस एजेन्सी एवं किराना दुकान की जांच अंचल अधिकारी के द्वारा की गई, जलालपुर में भी सब्जी बाजार की जांच की गई साथ ही अनुमंडल के सभी प्रखंडो में भी जांच कराई गई।
अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा बताया गया की अगर लौकडाउन से संबंधित कोई समस्या हो या आपके आस पास के बाजारो में सामान की कालाबाजारी हो रही है या सामान अधिक मूल्य पर बेचे जा रहे हैं, तो पहले संबंधित प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी या संबंधित थानाध्यक्ष से सम्पर्क करने की बात कही।
इंटरमीडिएट का परिणाम घोषित, माँ साइंस इंस्टिट्यूट के विद्यार्थियों ने लहराया परचम
सारण : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति,पटना द्वारा आयोजित 2020 की 12वीं की परीक्षा का परिणाम मंगलवार को घोषित कर दिया गया है। जिले के माँ सायंस इंस्टीट्यूट के विद्यार्थियों को इसमें शत प्रतिशत सफलता मिली है। भेड़वनिया, सिवान निवासी कपिलदेव पंडित तथा फूलमती देवी के पुत्र मुन्ना कुमार ने 467 अंक लाकर राज्य अंडर 10 में जगह बनाई है।
18 विद्यार्थियों ने 400 अंक से ज्यादा अर्जित किये है जिसमें मुन्ना कुमार ने -467 अंक, विवेक कुमार ने 443 अंक, साहिल कुमार ने 435 अंक, स्वेता कुमारी ने 429 अंक, अनुप कुमार यादव ने 425 अंक, अक्षय कुमार ने 420 अंक, आमिर सुहैल ने 419 अंक, जूली कुमारी ने 418 अंक, अवैस आलम ने 418 अंक, प्रियांशु कुमार सिंह ने 409 अंक, रोहन कुमार ने 407 अंक, सूरज कुमार ने 405 अंक लाये है। माँ सायंस इंस्टीट्यूट के संरक्षक मनोज कुमार वर्मा ‘संकल्प’ एवं शाखा प्रबंधक अनुराग शर्मा ने सभी सफल विद्यार्थियों को बधाई दी है। सरकार का लॉक डाउन खत्म होते ही सफल विद्यार्थियों को संस्था द्वारा सम्मानित किया जाएगा।
सीपीएस ग्रुप ने की आइसोलेशन वार्ड के लिए 100 कमरों की पेशकश
सारण : छपरा सीपीएस ग्रुप के चेयरमैन डॉ हरेन्द्र सिंह ने बुधवार को कहा कि कोरोना वायरस ने एक वैश्विक महामारी का रूप ले लिया है, उन्होंने बताया कि सरकार को जरुरत पड़े तो विकास नगर, चाँदमरी रोड स्थित सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल, के 100 कमरे को कोरोना पीड़ितों के उपचार और आइसोलेशन वार्ड बनाये जाने के लिए उपयोग में लाया जा सकता है।
उन्होंने यह पेशकश करते हुए कहा कि यहां बिजली, पानी,पंखा और पार्किंग की सुदृढ़ सुव्यवस्था है। उन्होंने बताया कि इस विपदा की घड़ी में सीपीएस ग्रुप तन-मन और धन से समाज के साथ खड़ा है। प्राचार्य मुरारी सिंह ने बताया कि इस संकट की घड़ी में शासन-प्रशासन जैसे चाहे सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल, छपरा के भवन और सुविधाओं का उपयोग कर सकता है। यह सूचना विद्यालय प्रबंधक श्री विकाश कुमार सिंह ने दी।
मापदंडों पर खरा उतरा छपरा सदर अस्पताल का प्रसव कक्ष
सारण : छपरा सदर अस्पताल का प्रसव कक्ष लक्ष्य योजना के तहत प्रमाणित हो गया है। सदर अस्पताल के प्रसव कक्ष को 82 प्रतिशत रैंक हासिल हुआ है। इस सम्बंध में भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने पत्र जारी कर दिया है। पत्र के माध्यम से बताया गया है कि फरवरी माह के 19 को लक्ष्य की ओर से अस्पताल का अवलोकन किया गया था। इस दौरान प्रसव कक्ष में दी जानेवाली सुविधा लक्ष्य के मानक के अनुरुप पाई गई। अस्पताल पहुंचे सम्बंधित अधिकारी कार्यक्रम के तहत निरीक्षण के बाद संतुष्ट हुए थे। सदर अस्पताल ने लक्ष्य असेसमेंट के सभी पांच मापदंडों को पूरा कर लिया है। लक्ष्य कार्यक्रम के तहत लेबर रूम को सर्टिफिकेशन प्राप्त हुआ है।
तीन स्तर पर की गई थी रैंकिंग :
लक्ष्य कार्यक्रम के तहत तीन स्तर पर रैंकिंग की गई थी। जिसमें पहले स्तर पर जिला, दूसरे स्तर पर रीजनल एवं तीसरे स्तर पर राष्ट्रीय रैंकिंग की गई थी। प्रोत्साहन राशि प्राप्त करने के लिए अस्पताल को 75 अंक प्राप्त करना था, जबकि अस्पताल ने कही अधिक प्रसव कक्ष में वयाप्त सुविधा के मद्देनजर 82% अंक प्राप्त किया।
लक्ष्य असेसमेंट के के तहत सदर अस्पताल के लेबर रूम को लक्ष्य सर्टिफिकेशन हो गया है।
सिविल सर्जन डॉ माधवेश्वर झा ने बताया लक्ष्य मानकों के अनुरूप जिला अस्पताल में सुविधाएं मिलने के कारण ही सदर अस्पताल को लक्ष्य के लिए प्रमाणित किया गया है। सिविल सर्जन से अस्पताल के सभी स्वास्थ्यकर्मियों को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि इस अस्पताल में सभी मूलभूत सुविधाओं का लाभ आमजनों तक पहुंचेगा।
70 प्रतिशत उपलब्धि पर सांत्वना पुरस्कार :
लक्ष्य के तय मानकों के सापेक्ष 70 प्रतिशत उपलब्धि पर सांत्वना पुरस्कार दिए जाने का भी प्रावधान है। सांत्वना पुरस्कार के रूप में सदर अस्पताल को 3 लाख, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों या अनुमंडलीय अस्पतालों को 1 लाख एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों को 50000 रुपए दिए जाएंगे।
फरवरी माह में केंद्रीय टीम ने किया था निरीक्षण व मूल्यांकन कार्य :
लक्ष्य प्रमाणीकरण के लिए फरवरी माह में दिल्ली से आयी केंद्रीय टीम ने निरीक्षण व मूल्यांकन का कार्य किया था। टीम ने लेबर रूम सहित नवजात शिशु देखभाल कक्ष आदि में मौजूद स्वास्थ्य सुविधाओ व उपलब्ध संसाधनों पर अपनी संतुष्टि जतायी थी। इसके साथ ही मौजूद नर्सों व डॉक्टरों से दी जा रही सेवाओं व व्यवहारिक रूप से दी जा रही सुविधाओं, चिकित्सीय उपकरणों के रखरखाव, इस्तेमाल के तरीके व मरीजों से संबंधित जानकारियों की रजिस्टर में इंट्री आदि तमाम बिंदुओं पर सकारात्मक नजरिया देखने को मिला था।
इन मानकों पर तय होते हैं पुरस्कार :
• अस्पताल की आधारभूत संरचना
• साफ-सफाई एवं स्वच्छता
• जैविक कचरा निस्तारण
• संक्रमण रोकथाम
• अस्पताल की अन्य सहायक प्रणाली
• स्वच्छता एवं साफ सफाई की स्थिति
लॉक डाउन का उलंघन करने वाले 124 गाड़ियों का कटा चालान
सारण : बिहार समेत पूरे भारत में लॉक डाउन लगाया गया है, लॉक डाउन का पालन नहीं करने पर क़ानूनी कार्रवाई के भी निर्देश दिए गए है। इस सम्बन्ध में सारण पुलिस अधिक्षक हर किशोर राय ने बताया कि लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ 1 लाख 23 हजार रुपया का चालान काटा गया है। यही चालान टोटल 124 वाहनों पर काटा गया ।14 ट्रक को सीज किया गया तथा 14 ड्राइवरों की गिरफ्तारी कर जेल भेज दिया गया। इन ट्रकों पर बालू, लकड़ी एवं कंस्ट्रक्शन मैटेरियल की ढुलाई हो रही थी।
लॉक डाउन की घोषणा के बाद, कालाबाज़ारी हुई तेज़
सारण : लॉक डाउन के दूसरे दिन प्रशासनिक सख्ती के कारण लोगों की चहल-कदमी में कुछ कमी आई है, पर कई लोग बिना किसी काम के घूमते नजर आए। प्रशासन द्वारा कई जगहों पर बैरिकेडिंग की गई है। माइक के माध्यम से लोगों को घर में रहने की अपील की जा रही है। पर परिणाम जैसा होना चाहिए वैसा नहीं दिख रहा है।
डॉल डाउन के दौरान कई गलियों, मोहल्लों में लोग इकट्ठा होकर बातचीत कर रहे थे। वही लॉक डाउन का पूरा फायदा व्यवसाई उठा रहे हैं। सर्कार के निर्देश के बावजूद खाद्यानों की जबरदस्त कालाबाजारी चल रही है। हालांकि प्रशासन द्वारा इस पर लगाम लगाने के लिए छापेमारी भी शुरू कर दी गई है।
कलबाज़ारी के कारण कहीं-कहीं आटा 40 रुपये प्रति किलो मिल रहा है। वही सरसों तेल, रिफाइन, दाल के भी भाव बढ़ गए हैं। सब्जी के दामों में भी अचानक से उछाल देखा जा रहा है। बैगन 30 की जगह 40, भिंडी 40 की जगह 60, गोभी 20 की जगह 40, 60 वाले परवल 80 से100 रुपये बिक रही है। प्याज और लहसुन में अभी अचानक तेजी आ गई है। 70 बिकने वाला लहसुन 100 किलो बिक रहा है।
वहीं प्याज के दाम में भी 5 से10 रुपये का इजाफा हुआ है। लोग ऊंची कीमत पर सामान खरीदने को मजबूर है। उन्हें डर सता रहा है कि कही कर्फ्यू न लग जाए और दुकान बंद हो जाए जिसके कारण वह भरपूर मात्रा में सामान खरीद कर घर में रख रहे हैं।