डॉ सीएन गुप्ता ने पीसीसी सड़क का किया उदघाटन
सारण : छपरा विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने सदर प्रखंड अंतर्गत साढ़ा पंचायत के उमानगर के पश्चिम स्थित शिक्षक सुरेश प्रसाद के घर से उत्तर अमरेंद्र कुमार सिंह के घर तक मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना अंतर्गत पीसीसी सड़क का उद्घाटन विगत दिनों किया। उमानगर में पक्की सड़क बनने से लोगों में खुशी का माहौल है। विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने कहा कि छपरा विधानसभा में लोगों को बुनियादी सुविधा उपलब्ध करना मेरी प्राथमिकता रही है। लगातार आवश्यक जगह पक्की सड़क, पुल, कल्वर्ट का निर्माण कर लोगों की समस्या का हल किया गया।
विधायक ने कहा कि मैं विधायक के तौर पर नहीं आपके सेवक की तरह कार्य कर रहा हूं। इसका परिणाम है कि जितनी भी आवश्यक योजनाओं को चिन्हित किया गया था सारी की सारी योजनाओं का क्रियान्वयन हो रहा है। इस दौरान सांसद प्रतिनिधि सत्येंद्र सिंह,झरिमन राय,धर्मेंद्र सिंह आदि मौजूद थे।
काला दिवस के रूप में मनाया गया आपातकाल की बरसी
सारण : भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष राम दयाल शर्मा ने जिला कार्यालय में आपातकाल पर एक वर्चुअल संगोष्ठी कर 25 जून 1975 को कांग्रेस द्वारा इस देश के लोकतंत्र के साथ किये गए विश्वासघात पर चर्चा की। आज उसकी विस्तृत चर्चा एक वर्चुअल संगोष्ठी के द्वारा की, जिला अध्यक्ष ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी 25 जून को पूरे देश में काला दिवस के रूप में मनाती है। कांग्रेस द्वारा देश के साथ किए गए विश्वासघात को देशवासियों एवं कार्यकर्ताओं को अवगत कराने का कार्य करती आई है। आज भारतीय जनता पार्टी द्वारा काला दिवस पूरे जिले एवं मंडलों में मनाया जा रहा है, ताकि इस देश की जनता यह जान सके, कांग्रेस ने किस तरह से अपने विरोध को एवं विपक्षियों और जनता की आवाज को हमेशा कुचलने का कुकृत्य इस लोकतंत्र के साथ किया है।
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष रामदयाल शर्मा के द्वारा जेपी सेनानी पुर्व प्राचार्य राज नन्दन पाण्डेय रामपुर निवासी एवम गामा राम को अंग वस्त्र एवं पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया। उन्होंने उस समय के कांग्रेस सरकार की बर्बरता पर प्रकाश डाला।
भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री शांतनु कुमार ने कहा कि आज का दिन भारतीय लोकतंत्र का काला दिन है और कांग्रेस के इस गद्दारी को देश की जनता कभी नहीं भूलेगी। महामंत्री अनिल सिंह ने कहा कांग्रेस ने हमेशा अपने विरोध को दबलने कुचलने का कार्य किया है। भारतीय जनता पार्टी के जिला प्रवक्ता विवेक कुमार सिंह ने कहा की कांग्रेस का इतिहास काला रहा है, इस देश की जनता कांग्रेस को कभी माफ नहीं करेगी। जब जब भारत के लोकतंत्र के इतिहास को लिखा जाएगा कांग्रेस को उसके कुकृत्यों के लिए याद किया जाएगा।
जिला मीडिया प्रभारी श्याम बिहारी अग्रवाल एवं संजय सिंह ने कहा कांग्रेस ने हमेशा ही देश और जनता को छला है, आज के वर्चुअल संगोष्ठी में जिला उपाध्यक्ष रणजीत सिंह, धर्मेंद्र सिंह, बृजमोहन सिंह, राजेश ओझा, लालबाबू कुशवाहा, जिला महामंत्री शांतनु कुमार, अनिल सिंह, जिला प्रवक्ता विवेक कुमार सिंह, जिला मीडिया प्रभारी श्याम बिहारी अग्रवाल, संजय सिंह, जिला मंत्री सत्यानंद सिंह, सुपन राय, लक्ष्मी ठाकुर, गायत्री देवी, सीमा सिंह, सुदिष्ठ सिंह, राकेश उपाध्याय, युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष कुमार भार्गव, महिला मोर्चा अध्यक्ष अनू सिंह, किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष बबलू मिश्रा, अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष सरदार राजू सिंह, पिछड़ा प्रकोष्ठ अध्यक्ष पप्पू चौहान, शिक्षा प्रकोष्ठ संयोजक प्रोफेसर देवेंद्र सिंह, व्यापार प्रकोष्ठ संयोजक वरुण प्रकाश राजा, आईटी सेल जिला संयोजक निशांत राज, नितिन राज वर्मा, भाजपा नेता बलवंत सिंह, भाजपा नेत्री और चिकित्सक डॉ विजयारानी सिंह, चिकित्सक डॉ राजीव कुमार सिंह ,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं प्रमुख डॉ राहुल राज, पूर्व प्राचार्य अरुण कुमार सिंह, रामाकांत सोलंकी, सहित जिले के सारे मंडल अध्यक्ष एवं पदाधिकारी गण इस वर्चुअल संगोष्ठी में उपस्थित थे।
राजीव प्रताप रुडी ने गिनाई केंद्र सरकार की उपलब्धियां
सारण : जिन मुद्दों को 70 साल में किसी सरकार ने छुने तक की हिम्मत नहीं की उसे बड़ी ही कुशलता से हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने हल कर दिया। हर असंभव से दिखने वाले कार्य को उन्होंने संभव बनाया।
उक्त बाते भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह सारण लोकसभा क्षेत्र के सांसद राजीव प्रताप रुडी ने सारण के छपरा विधानसभा क्षेत्रों में जन संवाद कार्यक्रम में स्थानीय नागरिकों व कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने उन्होंने मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के प्रथम वर्ष की चर्चा करते हुए आगे कहा कि अनुच्छेद 370, नागरिकता (संशोधन) अधिनियम, राम मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त करना, तीन तलाक, करतारपुर गलियारा, ब्रू रियांग समझौता, बोडो समझौता आदि कई ऐसे मुद्दे है जो श्री नरेंद्र मोदी जी ने साधारण लहजे में हल कर दिया।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता बिहार सरकार के कृषि मंत्री प्रेम कुमार थे। छपरा के विधायक डा॰ सीएन गुप्ता, जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा, महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष अन्नु सिंह, जिला प्रभारी अनुप श्रीवास्तव, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अवध किशोर मिश्र, विधानसभा प्रभारी रामाशंकर मिश्रा, प्रो देवेंद्र सिंह, धर्मेन्द्र चैहान, रमाशंकर शाण्डिल्य, सुपन राय, चरण दास, प्रो. अरुण सिंह समेत जिला भाजपा के अन्य पदाधिकारीगण मौजूद थे। बता दें कि बिहार में आने वाले विधान सभा चुनाव के मद्देनजर चुनावी गतिविधि बिहार में तेज हो गई है।
इस संदर्भ में संगठन की मजबूति तथा कार्यकर्ताओं के मनोबल को बनाये रखने और उनको चुनावी जिम्मेदारी के साथ देश हित में काम करने की सलाह दी गई। उसके लिए सांसद श्री रुडी ने केंद्र सरकार की उपलब्धियों और राज्य सरकार द्वारा किये जा रहे विकास कार्यों के कार्यकर्ताओं को अवगत कराते हुए कहा कि इसका जन-जन के बीच प्रचार होना जरूरी है ताकि वे जान सके कि उनकी ये सरकार उनके लिए क्या-क्या कार्य कर रही है। कोरोना काल में प्रबंधन और विकास जितने काम भारत सरकार ने किया उतना बेहतर संसार के किसी भी देश ने कोरोना काल में प्रबंधन और विकास का काम नहीं किया। यह सर्वविदित है और देखने वाली बात है, जिसे सभी लोग देख रहे है।
सांसद ने कहा कि राज्य में अब सड़कों के साथ यातायात का विकास हो गया है। अब आवश्यकता है कि राज्य के जिलों में फैक्टरियों से धुआं निकले, और हमारे युवाओं को अपने राज्य में ही रोजगार मिले। इस दिशा में सरकार ने प्रयास शुरू भी कर दिया है। उन्होंने प्रवासी श्रमिकों के संदर्भ में बताया कि अभी दो से तीन दिन पूर्व ही प्रधानमंत्री ने 50 हजार करोड़ की प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार अभियान योजना की शुरूआत की है। जिन राज्यों में अधिक से अधिक प्रवासी कामगार है और दूसरे राज्यों में जाकर काम करते है। उनके लिए यह योजना है। सांसद ने कहा कि उनके परिश्रम से दूसरे राज्य यदि चमक रहे है इसलिए उनके हुनर को उन्हीं के गांव में उन्हीं के जिले में और उनके राज्य के विकास में काम लिया जाय।
बिहार जनसंवाद में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने लिए हिस्सा
सारण : बिहार जनसंवाद के दौरान छपरा विधानसभा क्षेत्र के जनता एवं कार्यकर्ताओं को सारण सांसद राजीव प्रताप रुढी एवं मंत्री प़्रेम कुमार ने सम्बोधित किया। कार्यक़्रम को नगर महिला मोर्चा अध्यक्ष ममता मिश्रा के प्रयास से मौना शक्ति केन्द्र पर कार्यकर्ताओं के साथ सुना गया जहां दर्जनों कार्य कताओ ने हिस्सा लिया जिसका व्यवस्था भाजपा स्थानीय कार्यकता सत्य प्रकाश मिश्र ने की।
भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति की हुई बैठक
सारण : मुजफ्फरपुर जिला इकाई द्वारा भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति की एक बैठक मझौलिया पंचायत अंर्तगत सकरा प्रखंड अध्यक्ष इंजीनियर फिरदौस के आवास पर समपन्न हुई। ये बैठक राष्ट्रीय महासचिव सह राष्ट्रीय प्रवक्ता व झारखंड प्रदेश प्रभारी डा.शैलेश कुमार गिरि और बिहार प्रदेश अध्यक्ष सोनेलाल सिंह के संयुक्त नेतृत्व व निर्देश में हुई इस बैठक की अध्यक्षता संतोष कुमार सिंह, जिलाध्यक्ष मुजफ्फरपुर ने की।
संतोष कुमार सिंह ने अपने सम्बोधन में शेष बचे हुए प्रखंड व पंचायत में भाकियू लोकशक्ति के गठन पर बल दिया। जिलाध्यक्ष मुजफ्फरपुर संतोष कुमार सिंह और प्रखंड अध्यक्ष सकरा ने अपने जिले में किसान व मजदूर वर्ग के सर्वांगीण विकास के लिए 11 सूत्रीय कार्य योजना को धरातल पर उतारने के लिए जिले में किसान पंचायत की बैठक का शंखनाद कर दिया है जो अनवरत जारी रहेगी।
इस बैठक में ग्रामीणों ने हिस्सा लिया. मुख्य रूप से भाकियू लोकशक्ति के पंचायत अध्यक्ष अमित कुमार, शेखर प्रसाद, चन्द्रमनी कुमार ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज की और इसमे सहयोग की बात कही। भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति द्वारा आयोजित इस किसान व मजदूर पंचायत से पूरे सकरा प्रखंड में किसानों-मजदूरों के बीच खुशी की लहर दौड़ गयी है।
सीएसपी संचालकों से बढ़ती लूट की घटना पर नियंत्रण के लिए हुई बैठक
सारण : रिविलगंज थाना परिसर में थानाध्यक्ष किशोरी चौधरी के अध्यक्षता में बुधवार शाम साढ़े 6 बजे सीएसपी संचालकों के साथ एक सामूहिक बैठक की गई। जिसमें थाना क्षेत्र के विभिन्न विभिन्न गांव के सीएसपी संचालकों ने भाग लिया। बैठक में थानाध्यक्ष किशोरी चौधरी ने सभी सीएसपी संचालकों को निर्देश देते हुए कहा कि बैंक से कैश ले जाते समय काफी सावधानियां बरतें और इसकी जानकारी पुलिस को हर हाल में दें उन्होंने सीएसपी संचालकों को सीएसपी को सही ढंग से संचालन के लिए कई तरीके भी बताए।
उन्होंने कहा कि अगर सीएसपी के आसपास किसी भी तरह का कोई व्यक्ति हरकत करते हुए दिखे तो इसकी सूचना वह तुरंत स्थानीय थाने को दे जिससे सीएसपी संचालकों के साथ हो रहे दुर्व्यवहार,अपराध करने वाले अपराधियों को पहचाना कि जा सके और उस पर कार्रवाई किया जा सके उन्होंने सभी सीएसपी संचालकों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी सीएसपी संचालक अपने-अपने सीएसपी पर निश्चित तौर पर सीसीटीवी कैमरा लगा ले और इसकी जानकारी थाने को दें ।सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग के लिए क्लाउड सिस्टम बनाने की बातें भी कहीं।
वही थानाध्यक्ष किशोरी चौधरी ने कहा कि कभी-कभी ऐसा होता है कि सीएसपी संचालक अपने लिंक ब्रांच से पैसा लेकर जाते हैं और इसकी जानकारी पुलिस को नहीं होती है जो काफी गंभीर विषय है इसे तुरंत दूर करने की बातें कहीं । उन्होंने कहा कि अगर सीएसपी तक कैश ले जाने में कोई परेशानी हो रही हो तो पुलिस इसके लिए भरपूर सहयोग करेगी, और सीएसपी पर अवैध रूप से घूमने वाले लोगों को चिन्हित करेंगी व करवाई भी करेंगी।
इस दौरान थानाध्यक्ष ने सभी सीएचपी संचालकों का मोबाइल लिया और कहा कि पुलिस प्रशासन व सीएचपी संचालकों का एक व्हाट्सएप ग्रुप बनेगा जिसमे सभी संचालक उसमें समस्या शेयर करेंगे उनका गम्भीरता से निवारण किया जाएगा।वही बैक ऑफ इंडिया के सीएसपी संचालक अनिल शर्मा ने थानाध्यक्ष से अपील करते हुए कहा कि पेट्रोलिंग पर ज्यादा ध्यान दिया जाए।मौके पर अनिल शर्मा,अमर नाथ यादव ,उमेश प्रताप सिंह,सुशांत तिवारी,मनोज कुमार सिंह,युवराज सिंह,कृष्ण मुरारी,जितेंद्र सिंह,हरेराम सिंह,रेवती रमन, आदि लोग मौजूद रहे।
जिले में लगातार बढ़ रहा कोरोना संक्रमण का मामला
सारण : जिले में कोरोना वायरस के मामलों में आए दिन बढ़ोतरी हो रही है। स्वास्थ विभाग द्वारा बुधवार को शाम 4 बजे जारी एक रिपोर्ट के अनुसार सारण जिले में अब तक कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 187 हो चुकी है जिसमें 135 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं वहीं कुल एक्टिव मामले 47 हैं और सारण जिले में अब तक कोरोना वायरस के संक्रमण से 5 लोगों की मौत हो चुकी है।
मानसून ने दी दस्तक़, डेंगू व चिकनगुनिया को ले स्वास्थ्य विभाग अलर्ट
सारण : वैश्विक महामारी कोरोना संकट के बीच मानसून ने भी दस्तक दे दी है। ऐसे में डेंगू व चिकनगुनिया के फैलने का खतरा बढ़ गया है। इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है। इसको लेकर वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अपर निदेशक-सह-राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. एमपी शर्मा ने सभी सिविल सर्जन, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी व जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी को पत्र लिखकर निर्देश दिया है।
पत्र में बताया गया है कि सदर अस्पताल में 5 बेड का एक विशेष डेंगू वार्ड तैयार रखा जाए। डेंगू वार्ड में सभी बेडों को मच्छरदानी युक्त करना सुनिश्चित किया जाए। जिले के प्राइवेट हॉस्पिटल में भी यही व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही जिले के अंतर्गत सभी निजी अस्पतालों एवं चिकित्सकों आदि को प्रत्येक डेंगू एवं चिकनगुनिया मरीज को अधिसूचित करने के भी निर्देश दिए गए हैं. यह बताया गया है कि मेडिकल पैरामेडिकल एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को डेंगू चिकनगुनिया बुखार के संबंध में जागरूक करें , ताकि मरीजों की पहचान कर ससमय उनका उपचार सुनिश्चित किया जा सके। डेंगू चिकनगुनिया के उपचार के लिए दवा आदि की व्यवस्था सभी सरकारी अस्पतालों में सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है।
संभावित डेंगू मरीजों की प्लेटलेट्स की संख्या पर रखी जायेगी नजर:
पत्र के माध्यम से निर्देश दिया गया है कि सभी संभावित डेंगू मरीजों को सेंटिनल सर्विलांस हॉस्पिटल रेफर न किया जाए, बल्कि संभावित डेंगू मरीजों के खून की जांच कर डिफरेंशियल काउंट ऑफ डब्ल्यूबीसी कर उनके प्लेटलेट्स की संख्या पर नजर रखी जाए। यदि मरीज के शरीर पर लाल चकत्ते दिखता दिखाई दे, मसूड़े से खून आए, पेट में दर्द एवं पैखाना काला होने लगे तो ऐसी स्थिति में उन्हें नि:शुल्क सरकारी एंबुलेंस सेवा 102 द्वारा नजदीक के सेंटिनल सर्विलांस हॉस्पिटल में भेजने की व्यवस्था की जाए। साथ हीं मरीज के खून के नमूने नजदीक सेंटिनल सर्विलांस हॉस्पिटल भेजे जाए.
जल-जमाव वाले स्थानों पर होगा छिड़काव:
डेंगू चिकनगुनिया फैलाने वाले मच्छर एडीज के लार्वा को नष्ट करने के लिए जिला स्तर पर कार्यरत फाईलेरिया इकाई द्वारा लार्वासाईडल का छिड़काव जलजमाव वाले स्थानों, नालों में करने का निर्देश दिया गया है। स्थानीय निकायों से मच्छर नियंत्रण के कार्य में सहयोग प्राप्त किया जाए।
लक्षणों के प्रति सावधान रहने की जरूरत :
सिविल सर्जन डॉ. माधवेश्वर झा ने बताया डेंगू एवं चिकनगुनिया की बीमारी संक्रमित एडीस मच्छर के काटने से होती है। यह मच्छर सामान्यता दिन में काटता है एवं यह स्थिर पानी में पनपता है। डेंगू का असर शरीर में 3 से 9 दिनों तक रहता है। इससे शरीर में अत्यधिक कमजोरी आ जाती है और शरीर में प्लेटलेट्स लगातार गिरने लगती है। वहीँ चिकनगुनिया का असर शरीर में 3 माह तक होती है। गंभीर स्थिति में यह 6 माह तक रह सकती है। डेंगू एवं चिकनगुनिया के लक्षण तक़रीबन एक जैसे ही होते हैं। इन लक्षणों के प्रति सावधान रहने की जरूरत है।
क्या है लक्षण:
जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. दिलीप कुमार सिंह ने बताया तेज बुखार, बदन, सर एवं जोड़ों में दर्द ,जी मचलाना एवं उल्टी होना ,आँख के पीछे दर्द. त्वचा पर लाल धब्बे/ चकते का निशान ,नाक, मसूढ़ों से रक्त स्त्राव ,काला मल का आना डेंगू एवं चिकनगुनिया के लक्षण है।
ऐसे करें बचाव:
• घर में साफ सफाई पर ध्यान रखें
• कूलर एवं गमले का पानी रोज बदलें
• सोते समय मच्छरदानी का उपयोग करें
• मच्छर भागने वाली क्रीम का इस्तेमाल दिन में करें
• पूरे शरीर को ढंकने वाले कपडे पहने एवं कमरों की साफ़-सफाई के साथ उसे हवादार रखें
• आस-पास गंदगी जमा नहीं होने दें
• जमा पानी एवं गंदगी पर कीटनाशक का प्रयोग करें
• खाली बर्तन एवं समानों में पानी जमा नहीं होने दें
• जमे हुए पानी में मिट्टी का तेल डालें
• डेंगू के लक्षण मिलने पर तुरंत ही नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में संपर्क करें