Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

chhapra news
बिहार अपडेट सारण

25 अप्रैल : सारण की मुख्य ख़बरें

अवैध हथियार के साथ उप मुखिया गिरफ्तार

सारण :  छपरा तरैया थाना क्षेत्र अंतर्गत भटगाई गांव के बांध के समीप भरत सिंह के पुत्र उप मुखिया धर्मेंद्र कुमार सिंह को नशे की हालत में अवैध हथियार के साथ पुलिस ने गिरफ्तार कर ली। पुलिस ने क़ानूनी प्रक्रिया को पूरा करते हुए उप मुखिया को जेल भेजे दिया है।

सीपी ठाकुर व रामविलास पासवान ने रूडी के लिए किया प्रचार

सारण : पूर्व मंत्री व सांसद राजीव प्रताप रूडी के चुनाव प्रचार में दिघवारा प्रखंड स्थित जय गोविंद उच्च विद्यालय परिसर में केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान, सांसद सीपी ठाकुर ने रूडी के पक्ष में वोट करने की अपील की। राम विलास पासवान ने केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार द्वारा किए गए कार्यों के आधार पर स्थानीय सांसद राजीव प्रताप रूडी को वोट देने की बात कही, देश को एक मजबूत सरकार बनाने में सहयोग की अपेक्षा रखी। वहीं सीपी ठाकुर ने देश की तरक्की के लिए और नरेंद्र मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाने की अपील की। इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष विनय सिंह, छपरा विधायक सीएन गुप्ता, पूर्व विधायक ज्ञानचंद माझी, जदयू जिला अध्यक्ष अल्ताफ आलम, बीजेपी सारण जिला लोकसभा प्रभारी जगरनाथ ठाकुर, लोजपा जिला अध्यक्ष दीपक कुमार, जदयू नेता शैलेंद्र प्रताप, राकेश कुमार सिंह, ओम प्रकाश सिंह, शिव कुमार सहित हजारों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

आपसी विवाद में मारी चाकू

सारण : छपरा भगवान बाजार थाना क्षेत्र, शिव बाजार मुहल्ले के बलराम प्रसाद के पुत्र बबलू कुमार ने छोटन राय के पुत्र प्रभु राय को आपसी विवाद को लेकर चाकू से गोद डाला। जिसके बाद परिजनों ने प्रभु को सदर अस्पताल लाया जहां गंभीर स्थिति देखते हुए डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया। पुलिस ने फर्द बयान लेते हुए बबलू के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की तथा गिरफ्तारी के लिए कई ठिकानों पर छापेमारी की। लेकिन आरोपी पुलिस की गिरफ्त से अभी बाहर बताया जाता है।

लोकसभा चुनाव को लेकर रेल पुलिस ने चलाई सघन जाँच अभियान

सारण : छपरा बनारस मंडल, छपरा स्टेशन सहीत कई स्टेशनों पर लोकसभा चुनाव को लेकर यात्रियों की सघन जांच अभियान चलाई गई। जहां छपरा बलिया और गाजीपुर की रेल पुलिस ने लगभग 50 की संख्या में रेल पुलिस ने स्टेशन पर सीआईडी, जीआरपी, आरपीएफ ने सामूहिक रूप से स्टेशन पर मौजूद सभी यात्रियों की सघन जांच की गई तथा यात्रियों को सुरक्षित यात्रा करने तथा सुरक्षात्मक  जरूरत पर 100 नंबर तथा 182 नंबर डायल करने की बात कही।

रेल से कट महिला ने की आत्महत्या

सारण : छपरा-सिवान रेलखंड पर दुरौंधा के समीप रेल से कटकर एक महिला की मौत होने की सूचना प्राप्त हुई है। मृतक हसनपुरा थाना क्षेत्र के लहेजी गांव निवासी सभापति शाह की पत्नी शांति देवी बताई जाती है। राजकीय रेल पुलिस ने पोस्टमार्टम करते हुए डेड बॉडी परिजनों को सौंप दी। वहीं रिवीलगंज थाना क्षेत्र के टेकनीवास स्टेशन के समीप एक महिला ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। जिसके बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करते हुए पहचान के लिए सुरक्षित रखा है। हालांकि दोनों मामलों में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है।

पुलिस प्रेक्षक डॉक्टर बी संध्या ने की बैठक

सारण : छपरा लोकसभा चुनाव को लेकर सारण और महाराजगंज के पुलिस प्रेक्षक डॉक्टर बी संध्या की अध्यक्षता में छपरा सर्किट हाउस में निष्पक्ष और स्वतंत्र मतदान कराने को लेकर उच्च स्तरीय बैठक की गई। जिला प्रशासन द्वारा की गई तैयारियों की समीक्षा की गई, वहीं बैठक में प्रमंडलीय आयुक्त लोकेश कुमार सिंह, पुलिस उपमहानिरीक्षक विजय कुमार सिन्हा, सारण संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक एमके श्रीरंगैया, महाराजगंज के सामान्य प्रेक्षक डॉक्टर पी अशोक बाबू, जिला अधिकारी सुब्रत कुमार सेन, पुलिस अधीक्षक हरिकिशोर राय, उप विकास आयुक्त सुहर्ष भगत, अपर समाहर्ता अरुण कुमार, विभागीय जांच पदाधिकारी भरत भूषण प्रसाद, अनुमंडल पदाधिकारी लोकेश कुमार मिश्रा, सदर डीसीएलआर संजीव कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। डॉक्टर बी संध्या द्वारा क्रिटिकल मतदान केंद्र, आचार संहिता अनुपालन, वीवीपैट मतदान केंद्र तक पहुंचाने, वाहन की व्यवस्था चेकप्वाइंट व कमजोर मतदाता मतदान बूथ तक पहुंचे इन सभी तैयारियों का जायजा ली तथा भय मुक्त और शांति माहौल में चुनाव हो इसके लिए सारी तैयारी करने का निर्देश दी।

बोलेरो चालक ने महिला को मारा धक्का, हुई मौत

सारण : छपरा रसूलपुर थाना क्षेत्र टेसुआर गांव के समीप सुकांति देवी नामक महिला को बोलेरो  चालक ने वाहन सीखने के दरमियान धक्का मार दी। जिससे  घटनास्थल पर ही महिला की मौत हो गई। वहीं आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दी। कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने नामजद प्राथमिकी दर्ज करते हुए डेड बॉडी का पोस्टमार्टम कराया एवं शव परिजनों को सौंप दी। साथ ही आरोपी की गिरफ्तारी में पुलिस जुट गई।

मास्टर ट्रेनरो को वीवीपैट से संबंधित दी तकनीकी जानकारी

सारण : छपरा जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला अधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने जिला परिषद सभागार में एक कार्यशाला का आयोजन कर चुनाव कार्य में लगे सभी मास्टर ट्रेनरो को वीवीपैट से संबंधित सभी तकनीकी पहलुओं कि जानकारी दी गई तथा मैक ड्रिल कराकर देखी गई। मतदान केंद्र पर मतदाताओं को ईवीएम को लेकर कोई समस्या नहीं हो जिसको लेकर इस तरह का कार्यशाला का आयोजन किया गया। वहीं मैनूअल वर्क होने वाले कार्यों को जैसे प्रपत्र को भरना पेपर सील करना स्टेपल टैग आदि का भी मॉक ड्रिल कराया गया। कुल 92 मास्टर ट्रेनर उपस्थित रहे इस कार्यशाला का आयोजन 26 अप्रैल से होने वाले प्रशिक्षण को ध्यान मे रखकर आयोजित की गई जबकि इस अवसर पर अपर समाहर्ता अरुण कुमार, निदेशक डीआरडीए तथा प्रशिक्षक कोषांक के नोडल ऑफीसर उपस्थित रहे।