Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

30 सितंबर : सिवान की मुख्य ख़बरें
बिहार अपडेट सिवान

24 मई : सिवान की मुख्य ख़बरें

कोरोना पॉजिटिव पाए गए मरीज की एनएमसीएच में मौत, जिले में हड़कंप

सिवान : जिले के कोरोना पॉजिटिव मरीज की आज रविवार को उपचार के क्रम में पटना स्थित एनएमसीएच में मौत हो गयी। मौत की ख़बर मिलते ही ज़िले में हड़कंप मच गकी है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि गोरियाकोठी प्रखंड के मझवालिया निवासी युवक कोलकता में काम करता था। वह 20 मई को कोलकाता से सिवान लौटा था। उसे बुखार होने और कोरोना के कुछ लक्षण दिखने पर उसका सैंपल जांच के लिए पटना भेजा गया था। उससे लिया गया सैंपल का जांच रिपोर्ट 22 मई को पॉजिटिव पाया गया।

रिपोर्ट पोजेटिव पाए जाने पर जिला प्रशासन ने इलाज के लिए उसी दिन पटना एनएमसीएच में भर्ती करा दिया। उपचार के क्रम में आज एनएमसीएच में ही उसकी मौत हो गई। मौत की खबर सुनकर गोरियाकोठी प्रखंड समेत पूरे जिला में हड़कंप मच गया है। घटना की पुष्टि करते हुए स्वास्थ्य विभाग सिवान के डीपीएम ठाकुर विश्वमोहन ने कहा कि उसे कोरोना पोजेटिव बीमारी थी, जिसका उपचार पटना में हो रहा था। उन्हों ने बताया कि उस मरीज को पहले से डायबिटीज की बीमारी थी। किंतु उसकी मौत कोरोना से हुई है या किसी अन्य बीमारी से हुई है। पटना से जांच रिपोर्ट आने के बाद ही सत्यता का पता चलेगा।

पेड़ से लटका मिला महिला का शव, सनसनी

swatva samacharसिवान : बड़हरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत माधोपुर गांव में आज रविवार की अहले सुबह आम के पेड़ से एक महिला का शव लटका मिला जिससे इलाके में सनसनी फ़ैल गई है। पेड़ से शव लटकने की ख़बर पूरे गांव में आग की तरह फ़ैल गई, देखते ही देखते पूरा गांव इकठ्ठा हो गया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने क़ब्ज़े में ले इस मामले छानबीन में जुट गई है। हालाँकि महिला की अभी तक पहचान नहीं हो पायी है। पुलिस बताया कि महिला की उम्र लगभग 30 वर्ष है पर पर इसका क्या नाम और पता है इसका अभी तक खुलासा नहीं सका है। पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बड़हरिया थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चल पाएगा कि यह मामला आत्म हत्या है या हत्या है। ये परिवार वालों द्वारा घटना का अंजाम दिया गया है या फिर अपराधियों द्वारा घटना का अंजाम दिया गया है। इस कांड में संलिप्तता चाहे जो भी हो उनके ख़िलाफ़ सख़्त से सख़्त कार्रवाई की जाएगी।

अवधेश शर्मा

कुख़्यात नक्सली को एसटीएफ ने किया गिरफ़्तार

गिरफ्तार नक्सली अखिलेश राम ।

सिवान : कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन के दौरान पुलिस को एक बड़ी सफ़लता हाथ लगी है, कई मामलों में फ़रार चल रहे कुख्यात नक्सली को एसटीएफ ने सिवान जंक्शन से गिरफ़्तार किया है।

मिली जानकारी के अनुसार कुख़्यात नक्सली अखिलेश राम को बीती रात गिरफ्तार कर लिया है। एसटीएफ ने सीवान जंक्शन से गोपालगंज पुलिस की मदद से कुख्यात अपराधी अखिलेश राम को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को लम्बे समय से इस कुख्यात नक्सली की तलाश थी। गिरफ्तार नक्सली मुजफ्फरपुर का रहने वाला बताया जाता है । इसके विरुद्ध विभिन्न जिलों के अलग-अलग थानों में दर्जनों केस दर्ज हैं।

ट्रक ने टेम्पू में मारी टक्कर, चार मज़दूर घायल

  • हैदराबाद से लौट रहे थे मज़दूर

सिवान : शहर के बीचों बीच से गुजरने वाली सीवान-मैरवा मुख्य पथ पर सुत्ता फैक्टरी के समीप शनिवार की देर रात हैदराबाद से मालवाहक टेम्पू में सवार होकर मोतिहारी के लिए आ रहे प्रवासी मजदूरों को एक ट्रक ने टक्कर मार दी। इस घटना में ट्रक में सवार 10 लोगों में से चार लोगों को गंभीर चोटें आयीं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार .घायल अवस्था में मजदूरों को मुफस्सिल थाने की पुलिस और लोगों के सहयोग से सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया पूछताछ के बाद पता चला कि टैंपू से आ रहे हैं प्रवासी मजदूरों में मोतिहारी शिवहर जिले के कुल 10 लोग मौजूद थे. जिसमें से मुन्ना कुशवाहा, अजय शाहनी,निर्मल कुमार,विजय कुमार को गंभीर चोटें लगी थी. वहीं टैंपू में सवार अन्य लोगों को हल्की फुल्की चोटे लगी थी. उन लोगों ने बताया कि हैदराबाद से टैंपू मेंं सवार होकर पिछले पाँच दिनों से सफर कर सीवान पहुंचे थे।

डॉ विजय कुमार पांडेय