Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

swatva samachar
नवादा बिहार अपडेट

24 मार्च : नवादा की मुख्य ख़बरें

वार्ड पार्षद ने लोगों के बीच बांटे मास्क व सैनिटाइजर

  • कोरोना के बढ़ते प्रभाव को लेकर उठाया गया कदम

नवादा : नगर के वार्ड नंबर छह में वार्ड पार्षद मनोज चन्द्रवंशी ने लोगों के बीच मास्क और सैनिटाइजर का वितरण किया। मौके पर उन्होंने लोगों से कोरोना वायरस से बचाव को लेकर सख्त हिदायत दी तथा कई सुझाव दिए। लोगों से अपने-अपने घरों में रहने की बात कही गई।

उन्होंने अपने वार्ड में लगभग 500 लोगों के बीच मास्क और सैनिटाइजर का वितरण किया। वार्ड पार्षद के इस प्रयास की लोगों द्वारा मुक्त कंठ से सराहना की जा रही है। उन्होंने कहा कि जरूरत महसूस हुई तो और भी मास्क का वितरण किया जाएगा।
वहीं वार्ड नंबर 7 पार्षद करीना कुमारी के द्वारा भी पूरे वार्ड में ब्लीचिंग पाउडर दवाओं का छिड़काव की गई है। जिसके बाद वार्ड पार्षद खुद अपने खड़े होकर पूरे वार्ड की साफ सफाई करा रहे हैं।

कोरोना वायरस से बचाव के लिए परिचर्चा का आयोजन

नवादा : जिले के नारदीगंज पेंशनर भवन में मंगलवार को कोरोना वायरस से बचाव के लिए परिचर्चा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पेंशनर समाज के प्रखंड अध्यक्ष रामधनी प्रसाद ने किया।
उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए समाज सचिव श्रीकांत सिंह ने कहा कोरोना एक संक्रमण से होने बाला रोग है, जो संक्रमित व्यक्ति के सम्पर्क आने से फैलता है। यह कोबिड-19 चीन देश के वुहान से फैला है। इस संक्रमण से बचाव के लिए सावधानी में ही सुरक्षा है। यह वायरस अदृश्य रूप से है,जिसका प्रभाव शून्य ( 01-14 ) चौदह दिनों तक रहता है। यह रोग दस वर्ष से कम उम्र के बच्चों व 50 वर्ष से अत्याधिक उम्र के बुर्जेगों में आसानी से पनपता है। इस रोग से बचाव के लिए अपने हाथों को खूब अच्छी तरह से धोए,भीड़ भाड़ में नहीं जाये,प्रतिरोधक क्षमता को बढा़ये,हमेशा मुंह में मॉस्क को लगाये,हाथ मिलाने से बचें,और अफवाह से दूर रहे।

सार्वजनिक जगहों पर जाने से बचे, एवं यात्रा करने से भी बचें,अधिक से अधिक अपने घरां में रहें,आवश्कता पड़ने पर ही घर से निकलें,पीडि़त व संक्रमित व्यक्ति सेदूरी बनना भी आवश्यक है। उन्होंने कहा अगर कोईभी व्यक्ति दूसरे देश व राज्य से आये है,तो उसे आइसोलेशन के लिए भेजे,अन्यथा 104 नबंर डायल कर मेडिकल टीम को सूचना अवश्य दें,साथ ही साथ प्रशासनिक पदाधिकारियों को सूचना देकर स्वयं की रक्षा करते हुए समाज को भी रक्षा करने में अपने कर्तव्य को निभाये।
मौके पर मुन्द्रिका प्रसाद सिंह,चंद्रिका प्रसाद सिंह,रामशरण प्रसाद सिंह समेत अन्य लोग शामिल होते हुए।
जन जन तक जागरूकता फैलाने का संकल्प लिया।

अन्य राज्यों से लौटने वालों का करायें सघन जांच : डीएम

नवादा : समाहरणालय कार्यालय कक्ष में जिलापदाधिकारी यशपाल मीणा एवं पुलिस अधीक्षक हरी प्रसाथ के द्वारा संयुक्त बैठक आयोजित की गयी। बैठक में मुख्य रूप से कोरोना वायरस की महामारी को ध्यानमें रखते हुए आपदा की स्थिति से निपटने के लिए जिला आपदा प्रबंधन समिति का गठन किया गया। बैठक की समीक्षा करते हुए जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा ने कहाकि नोवेल कोरोना जैसे महामारी अगर भयावह रूप लेती है, तो उसके लिए हमें पूरी तरह से सभी तैयारी पूर्व में ही पूर्ण कर लेनी होगी।

उन्होंने कहा कि इस आपदा से निपटने के लिए आपदा प्रबंधन समिति के सभी सदस्य मुख्यालय से बाहर नहीं रहेंगे साथ ही अपना मोबाइल हमेशा खुला रखेंगे साथ ही सभी सदस्य अपनी सुरक्षा स्वयं करेंगे। मास्क एवं सेनेटाइजर का प्रयोग निश्चित रूप से करेंगे। उन्होंने पीएचईडी विभाग के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया कि सभी चापाकल एवं नल के जल को सेनेटाइज करते रहें। उन्होंने कहा कि बाहर से आने वाले सभी व्यक्तियों की मेडिकल जांच करायी जाय।
भवन निर्माण विभाग, आरडब्लूडी, आरसीडी के द्वारा कराये जा रहे सभी कार्य बंद हो गये हैं। सभी मजदूर पलायन कर चुके हैं। अगर कहीं पर भी मजदूर इकट्ठा हैं तो उनकी मेडिकल जांच निश्चित रूप से कराने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया गया।

अभी वर्तमान में कोरोना वायरस का तीसरा स्टेज में हम लोग सफर कर रहे हैं।जो जहां है वहीं रहे। अपने घर के अन्दर ही रहें, बाहर न निकलें। अति आवश्यक हो तभी घर से बाहर निकलें। वो भी पूरी सेनेटाइजर के साथ।उन्होंने कहा कि सभी विभाग के पदाधिकारी आपस में समन्वय स्थापित कर आपात स्थिति में पूरी मुश्तैदी के साथ कार्य करेंगे। साथ ही अपनी सुरक्षा के लिए सेनेटाइजर एवं मास्क का इस्तेमाल करेंगे। अगर कोरोना वायरस से कोईभी संदिग्ध मामले पाये जाते हैं तो उस क्षेत्र के तीन किलोमीटर के एरिया को सील कर दिया जायेगा। कोई आदमी इस क्षेत्र में न जायेगा और न आयेगा। उन्होंने सभी आइसुलेशन सेंटर पर सुरक्षा गार्ड रखने का निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि पंचायत के सभी वार्डों एवं टोला स्तर पर जो भी आदमी बाहर से आ रहे हैं उनकी सर्वे सूची तैयार करे एवं उनकी मेडिकल जांच केपश्चात ही वापस घर भेजें।

उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के महामारी सेनवादा जिला के तीस लाख लोगों को हर हाल में सुरक्षित रखने के लिए पूरीतैयारी की जा रही है। इस कार्य में प्रशासन के साथ-साथ जिला के सभीनागरिकों का स्वेच्छा से नियमों का पालन करना अति आवश्यक है। हम सभी सतर्करहें एवं नियमों का पालन करें, तभी इस महामारी से बच सकते हैं। बैठकमें सहायक समाहर्त्ता साहिला, अपर समाहर्त्ता ओम प्रकाश, उप विकास आयुक्तवैभव चौधरी, डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार, लघु सिंचाई, आरडब्लूडी,आरसीडी, भवन निर्माण, पीएचईडी, विद्युत आदि के कार्यपालक अभियंताउपस्थित थे।

लॉक डाउन से बेपरवाह नवादा में की जा रही कलश स्थापना की तैयारी

नवादा : कोरोना वायरस से बिहार में एक की मौत हो चुकी है, राज्य सर्कार ने पूरे राज्य में लॉक डाउन की घोषणा कर दी है, पर इन आदेशों से बेपरवाह नवादा में चैत्र नवरात्रि की तैयारी जोरो पर है। लोगो को घरो में रहने का आदेश दिया गया है। पर इस धार्मिक अनुष्ठान में सैकड़ो लोगों के इकट्ठा होने की संभावना है।
25 मार्च, बुधवार से चैत्र नवरात्रि का आरंभ हो रहा है। चैत्र मास के शुक्लपक्ष की प्रतिपदा तिथि से प्रारंभ होकर रामनवमी तक मां दूर्गा का पावन पर्व नवरात्रि मनाया जाएगा। इन नौं दिनों में मां के नौ रूपों की पूजा-अर्चना की जाती है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इन दिनों उपवास का भी विशेष महत्व होता है।
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार नवरात्रि में शक्ति के नौं रुपों की पूजा करने से सभी तरह की समस्याएं दूर हो जाती हैं और जीवन में सुख, शांति आ जाती है। चैत्र नवरात्रि के आरंभ से ही हिंदू नववर्ष की शुरुआत भी हो जाती है।

कलश स्थापना :

नवरात्रि प्रारंभ होते ही कलश स्थापना की जाती है। कलश स्थापना करने से घर में सकारात्मकता का वास होता है और घर में खुशहाली आ जाती है। कलश स्थापना के बाद नौ दिनों तक अखंड ज्योति जलाई जाती है और विधि- विधान से पूजा- अर्चना की जाती है। कलश स्थापना के बाद ही उपवास का प्रण लेकर उपवास रखे जाते हैं।

कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त :

25 मार्च, बुधवार
सुबह 6 बजकर 19 मिनट से 7 बजकर 17 मिनट तक।

पूजा विधि :

सुबह जल्दी उठ कर स्नान करें।स्नान के बाद साफ और स्वच्छ कपड़े पहने। घर के मंदिर में साफ-सफाई करें।
मंदिर में साफ-सफाई करने के बाद मंदिर में एक साफ-सुथरी चौकी बिछाएं।
गंगाजल छिड़क कर चौकी को पवित्र करना न भूलें।
चौकी के समक्ष किसी बर्तन में मिट्टी फैलाकर ज्वार के बीज बो दें।
मां दुर्गा की प्रतिमा को चौकी पर स्थापित करें और दुर्गा जी का रोली से तिलक करें।
नारियल में भी तिलक लगाएं। फूलों का हार दुर्गा जी की प्रतिमा को पहनाएं।
कलश स्थापना करने से पहले कलश पर स्वास्तिक अवश्य बना लें। कलश में जल, अक्षत, सुपारी, रोली एवं मुद्रा (सिक्का) डालें और फिर एक लाल रंग की चुन्नी से लपेट कर रख दें।

हिंदू नववर्ष :

चैत्र नवरात्रि के प्रारंभ होते ही हिंदू नववर्ष की शुरुआत हो जाती है। इस साल 25 मार्च से हिंदू नववर्ष विक्रम संवत 2077 का आगाज हो जाएगा।
नव संवत 2077 का नाम- प्रमादी
नवरात्रि के दिनों में मां के इन नौ रुपों की पूजा की जाती है :
पहले दिन देवी शैलपुत्री
दूसरे दिन ब्रह्मचारिणी
तीसरी चंद्रघंटा
चौथी कूष्मांडा
पांचवी स्कंध माता
छठी कात्यायिनी
सातवीं कालरात्रि
आठवीं महागौरी
नौवीं सिद्धिदात्री।

लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर बरसा पुलिस का डंडा,कराया उठक-बैठक

नवादा : पूरे बिहार में लॉकडाउन किए जाने के बाद लोग अभी भी इसकी गंभीरता को नहीं समझ पा रहे हैं। खुलेआम लोग लॉकडाउन का उल्लंघन करते देखे जा रहे हैं। इसी की गंभीरता को देखते हुए नवादा जिला प्रशासन मंगलवार को पूरी तरह से सख्त कार्रवाई के मूड से सड़क पर उतरा।
लॉकडाउन को शत-प्रतिशत लागू कराने के लिए जिला स्वाट बल एवं एसपी अभियान के नेतृत्व में लोगों को जबरन घरों में वापस भेजा तो वहीं इस नियम को तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए न केवल डंडा बरसाया बल्कि बीच सड़क पर उठक बैठक भी कराई

किसी को लगाया डंडा तो किसी से कराई उठक-बैठक:

मंगलवार की सुबह होते ही नवादा में लोग लॉकडाउन का उल्लंघन करने सड़कों पर उतर गए। नवादा जिला प्रशासन ने खबर मिलते ही लोगों को सड़क से हटाने का कार्य किया। इस दौरान जिला स्वाट के जवानों ने लोगों को सड़क पर ही दंड देना शुरू कर दिया। नवादा के सब्जी बाजार एवं थोक मंडी गोला रोड, भगत सिंह चौक स्थित सब्जी बाजार को बंद करवाया। शहर के तमाम इलाकों में स्वाट बल के जवान घूम कर लॉकडाउन का शत प्रतिशत पालन करने के लिए लोगों से अपील की।

दोपहर दो बजे से शाम चार बजे तक की है छूट :

उल्लंघन करने वालों पर इनकी लगातार एक्शन जारी है। लॉक डाउन को सफल बनाने में जुटे नवादा एसपी अभियान कुमार आलोक ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि लॉकडाउन का पालन करें और तय समय पर ही घर से निकल कर सामान लें। अनावश्यक जमाखोरी करने की जरूरत नहीं है।
आपको बताते दें कि नवादा जिला प्रशासन ने सोमवार की रात एक आदेश जारी किया है जिसमें दोपहर 2:00 से 4:00 तक लोगों को खाद्य सामग्री लेने की अनुमति दे रखी है। इस दौरान पूरे जिले में लॉकडाउन रहेगा। लॉक डाउन के दौरान अनावश्यक रूप से सड़कों पर घूम रहे वाहनों को डीटीओ ने जब्त किया है। नवादा जिला प्रसाशन तमाम लोगों से घरों में रहने की अपील कर रहा है।

नवादा शहर में शुरू हुआ ब्लीचिग का छिड़काव

नवादा : कोरोना वायरस से बचाव को लेकर सरकार की ओर से आमजनों की सुरक्षा को लेकर निर्देश जारी किया गया है। आमजनों को अपने घर से नहीं निकलने का दिशा निर्देश जारी किया गया है। लोगों को अपने घर के आस-पास सफाई रखने की सलाह दी गई है। इसके साथ ही नगर परिषद कार्यालय को शहर की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने का पत्र भी जारी किया गया है।
नप कार्यालय के सफाई कर्मी शहर की सफाई के प्रति काफी सजग दिख रहे हैं। सफाई कर्मियों द्वारा शहर के कचरा प्वाइंट से सड़कों की सफाई की जा रही है। इसके अलावा अन्य स्थानों से भी कचरा का नियमित उठाव किया जा रहा है।
सुबह नप के सफाई कर्मी नगर के स्टेशन रोड, पुरानी कलाली रोड, पुरानी कचहरी रोड,सब्जी बाजार, मिर्जापुर समेत अन्य इलाकों में कचरा का उठाव करते दिखे। नगर के सभी वार्ड के मोहल्लों में कर्मियों द्वारा सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
नगर परिषद के सुपरवाइजर अशोक कुमार ने बताया कि कोरोना से बचाव को लेकर सभी वार्ड के मोहल्लों में ब्लीचिग पाउडर का छिड़काव किया जा रहा है। नप के सभी वार्ड पार्षद को 25 किलो का तीन-तीन बोरी ब्लीचिग पाउडर उपलब्ध कराया गया है। सफाई कर्मी हरएक वार्ड के मोहल्लों में ब्लीचिग पाउडर का छिड़काव कार्य में जुटे हैं। मोहल्ले के नली-गली से लेकर गंदगी वाले स्थान पर छिड़काव कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि नप कार्यालय में पर्याप्त मात्रा में ब्लीचिग पाउडर उपलब्ध है।

सफाई कार्य में लगाए गए 105 कर्मी

नप सुपरवाइजर ने बताया कि कोरोना से बचाव को लेकर सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। नप कार्यालय में कुल 152 सफाई कर्मी हैं। शहर की साफ-सफाई कार्य में 105 सफाई कर्मियों को लगाया गया है। बाकी बचे कर्मी वाहन के अभाव में ड्यूटी पर नहीं आ पा रहे हैं। ऐसे दैनिक मजदूरी पर 13 सफाई कर्मियों को अलग से लगाया गया है। 5 को नवादा कोर्ट एवं 8 कर्मी को बरहगैनिया पईन की सफाई कार्य में लगाया गया है।

कहते हैं अधिकारी

कोरोना वायरस से बचाव को लेकर शहर की नियमित साफ-सफाई करायी जा रही है। शहर के कचरा प्वाइंट से प्रतिदिन कचरा का उठाव किया जा रहा है। सभी वार्ड के मोहल्लों में सफाई कर्मियों द्वारा साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। मोहल्लेवासी अपने घर के कचरों को नाली में डाल देते हैं। इससे नाली जाम हो जाता है। आमजनों को सफाई के प्रति जागरूक होने की जरूरत है। ऐसे सभी वार्ड में ब्लीचिग पाउडर का भी छिड़काव किया जा रहा है। नप कार्यालय में पर्याप्त मात्रा में ब्लीचिग पाउडर उपलब्ध है। इसके साथ ही शहर की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
अशोक कुमार, सुपवाइजर, नप कार्यालय नवादा।

नगर के मुहल्ले वालों ने लगाया वाहन प्रवेश पर रोक

नवादा : नगर के न्यू एरिया मुहल्ले के लोगों ने लाॅक डाउन के साथ ही प्रशासन द्वारा दोपहिया व चारपहिया वाहनों के परिचालन पर रोक को ले अनूठी पहल की है। मुहल्ले के लोगों ने सभी प्रवेश द्वार को बांस बल्लियों से घेर कर सभी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी है।
मुहल्ले के लोगों ने बताया कि प्रशासन द्वारा वाहनों के परिचालन पर रोक के बावजूद धङल्ले से मुहल्ले में वाहन का परिचालन होने से बाहरी लोगों का आना जाना हो रहा था। ऐसे में संक्रमण का खतरा उत्पन्न होने लगा था। अब सभी स्थानों पर बांस बल्लियों से घेरने से वाहनों के परिचालन व प्रवेश पर रोक लगा दी गयी है ।
मुहल्ले के लोगों के इस प्रयास का जिला प्रशासन ने स्वागत किया है ।