24 मार्च : मधुबनी की मुख्य ख़बरें

0
swatva samachar

शहर में चार जगहों पर लगाई गई बैरिकेडिंग, कई वाहन जब्त

मधुबनी : कोविड-19, नोवेल कोरोना वायरस की रोकथाम एवं बिहार सरकार के द्वारा जारी लॉक डाउन को लेकर प्रशासन और चैम्बर के द्वारा भी लॉक डाउन को लेकर की गई कार्रवाई में कई वाहन जब्त किये गए है। कोरोना को लेकर लॉक डाउन के मद्देनजर जयनगर एसडीओ शंकर शरण ओमी, जयनगर अनुमंडल डीएसपी सुमित कुमार ने लिया जायजा। आने जाने लोगों को कोरोना से बचाव और उपाय को अपनाएं अनावश्यक घर से बाहर नहीं निकलने और खाद्दय सामग्री की जमा खोरी नहीं करने कि अपील की गई।

कोरोना लेकर लॉक डाउन के निर्देशों का पालन करने की अपील की गई। लापरवाही बरतने वाले और निर्देशो का पालन नहीं करने वाले लोगों पर कार्रवाई की बात कही गई । बेवजह लोगों के आवागमन और वाहनों से आने जाने पर रोक लगाई गई है। शहर के बाजार समिति के समीप, कमलापुल , पेट्रोल पम्प और वाटर वेज चौक इनर्रवा जाने वाली सड़को के समीप चार जगहो पर प्रशासन के द्वारा बैरिकेडिंग लगाई गई। पुलिस पदाधिकारी और पुलिस बल की तैनाती भी किये गये हैं।

swatva

इस बाबत जयनगर एसडीओ एवं डीएसपी समेत कई पदाधिकारीयों ने बॉर्डर क्षेत्र का भी जायजा लिया। बॉर्डर पर तैनात एसएसबी जवानों को भी लॉक डाउन को लेकर दिशा निर्देश दिये हैं। अनुमंडल और स्थानीय प्रशासन ने बॉर्डर क्षेत्र के सीमाओं का भी जायजा लिया और नेपाल जा कर नेपाल के अधिकारियों से भी वार्ता की कोरोना को लेकर आने जाने पर निर्देश पर विचार कर दोनों देश के लोगों और वाहनों के आने जाने पर रोक की बात कही। आम लोगो से भी सहयोग की अपील कर घरों से बाहर न निकलने को कहा। लॉक डाउन को लेकर प्रशासन गस्त लगाती रही। बेवजह लोगों के द्वारा वाहनों का परिचालन को लेकर प्रशासन ने कई वाहनों को भी जब्त किया गया। लॉक डाउन को लेकर एसडीओ शंकर शरण ओमी, डीएसपी सुमित कुमार, अपर थाना अध्यक्ष इस एन सारंग, सीओ संतोष कुमार, ईओ अमित कुमार, बीडीओ चन्द्रकान्ता, पुलिस पदाधिकारी समेत कई पदाधिकारी शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में गश्त लगा आम लोगों को लॉक डाउन को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।

31 मार्च तक जिला,अनुमंडल,प्रखंड एवं नगर निकाय में पूर्णतः बंद, आवश्यक सेवाएं रहेंगी जारी

मधुबनी : राज्य सरकार द्वारा दिए गए निर्देश के आलोक में 31 मार्च 2020 तक जिला,अनुमंडल,प्रखंड एवं नगर निकाय में पूर्णतः बंद रखने हेतु जिलाधिकारी ने निर्देश दिए है, पर इस दौरान सभी आवश्यक सेवाएं जारी रहेंगी।
कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए बिहार में लॉक डाउन लागू कर दिया गया है। जिलाधिकारी, डॉo निलेश रामचंद्र देवरे द्वारा अनिवार्य सेवाओं को छोड़कर सभी प्रतिष्ठानों, निजी कार्यालयों एवं सार्वजनिक परिवहन को जिला मुख्यालय, सभी अनुमंडल मुख्यालय, सभी प्रखंड मुख्यालय एवं सभी नगर निकायों में तत्काल प्रभाव से फिलहाल 31 मार्च 2020 तक बंद रखने का निदेश दिया गया है।
इस आदेश का पालन हेतु जिलाधिकारी द्वारा सभी अनुमंडल पदाधिकारी को थानाध्यक्षों के माध्यम से बैरिकेडिंग की व्यवस्था कर वाहन परिचालन पर रोक लगाने का निदेश दिया गया है।

लॉकडाउन का हो रहा पालन, प्रशासन मुस्तैद

मधुबनी : जिले के राजनगर प्रखंड क्षेत्र मे बढ़ते नोबेल कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए मधुबनी प्रशासन के द्वारा राजनगर में बीडीओ आशुतोष कुमार, सीओ सुभेन्द्र झा एवं थाना अध्यक्ष अमृत कुमार साह के संयुक्त रूप ध्वनि विस्तारक यन्त्रों के माध्यम से लॉक डाउन का पालन करने एव घर से अनावश्यक घर से बाहर नहीं निकलने तथा लॉक डाउन का पालन नही करने पर करवाई करने हेतू आग्र्ह किया गया।

धवनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से कोरोना एक संक्रमण वायरस है, जिसका संक्रमण एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति के जरिए फैलता है। खांसने एवं छींकने से नजदीकी व्यक्ति सम्पर्क तथा छूने या हाथ मिलाने से किसी संक्रमित वस्तु या सतह को छूने फिर बिना हाथ धोए अपने नाक, मुह या आंखो नही छुए खांसते और छिकते समय अपने मुँह को रूमाल टिशू पेपर अथवा मूरे हुए केहुणी से ढके। अच्छी तरह नियमित अंतराल पर अल्कोहल युक्त सेनेटाईजर अथवा साबुन से बहते पानी से हाथो रगड़ कर साफ करे। नियमित रूप से साफ सफाई का ध्यान रखे और साथ ही बताए सोशल मीडिया पर भ्रमक पोस्ट करने एवं अफवाहों को फैलाने से बचने का निर्देश दिया है।
हालांकि आवश्यक एवं जरूरी सामान के लिए लोग निकल रहे हैं और कई जगह इसकी अवहेलना करते लोगों को पुलिस ने समझा कर वापस कर दिया। नहीं मानने पर वाहन जब्त कर थाना भेज दिया गया।

आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के लिए व्यावसाइयों के साथ बैठक का आयोजन

मधुबनी : जिला आपूर्ति पदाधिकारी-सह-अपर समाहर्ता की अध्यक्षता में मधुबनी में कोरेाना वायरस से उत्पन्न हुई स्थिति एवं वैश्विक महामारी को ध्याान में रखते हुए आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता आम लोगों तक सुनिश्चित कराने के उदेश्य से मंगलवार को अशोक कुमार त्रिपाठी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, मधुबनी की अध्यक्षता में स्थानीय थोक विक्रेताओं, व्यापारी संघ के पदाधिकारियों, ई-कार्मर्स के प्रतिनिधियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया।

इस बैठक में सुरेश प्रसाद, अध्यक्ष, थोक विक्रेता संघ, अजीत कुमार, थोक विक्रेता संघ, श्री कैलाश कुमार, आई0टी0सी0 कंपनी के प्रतिनिधि, संजीव कुमार, किराना व्यवसायी संघ, सुमीत कुमार, थोक व्यापारी, चंदन कुमार, तेल, मैदा थोक विक्रेता संघ के प्रतिनिधि समेत अन्य उपस्थित थे।
इस बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी, मधुबनी के कोरेाना वायरस से उत्पन्न हुई स्थिति एवं वैश्विक महामारी को देखते हुए जनता के हित में बाजार में आवष्यक वस्तुओं की निगरानी एवं उसकी उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक निदेश दिया गया।

उन्होंने सभी स्थानीय थोक विक्रेताओं/व्यापारी संघ के पदाधिकारियों को खाद्यान्न, खाद्य तेल, दाल, चीनी एवं अन्य आवश्यक वस्तुओं को उचित मूल्य पर उपलब्ध सुनिश्चित कराने का निदेश दिया। ई0-काॅमर्स के माध्यम से ऑनलाईन ऑर्डर के उपरांत डिलेवरी करने वाले कर्मचाारियों को भी आवश्यक वस्तु/अन्य सामान डिलेवरी करने के पूर्व पूर्णतः हाईजिन एवं स्वच्छता को बनाये रखने हेतु आवश्यक निदेश दिया गया।

भारत-नेपाल सीमा पर लोगों की आवाजाही रोकने के लिए हुई वार्ता

मधुबनी : राज्य सरकार द्वारा दिए गए निदेश के आलोक में 31 मार्च 2020 तक जिला,अनुमंडल,प्रखंड एवं नगर निकाय में पूर्णतः बंद रखने हेतु जिलाधिकारी ने दिये निदेश, सभी आवश्यक सेवाएं रहेंगी जारी। मधुबनी में कोरोना वायरस संक्रमण कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा दिये गए निदेश के आलोक में जिलाधिकारी, डॉo निलेश रामचंद्र देवरे द्वारा अनिवार्य सेवाओं को छोड़कर सभी प्रतिष्ठानों, निजी कार्यालयों एवं सार्वजनिक परिवहन को जिला मुख्यालय, सभी अनुमंडल मुख्यालय, सभी प्रखंड मुख्यालय एवं सभी नगर निकायों में तत्काल प्रभाव से फिलहाल 31 मार्च 2020 तक बंद रखने का निदेश दिया गया है।
इस आदेश का पालन हेतु जिलाधिकारी द्वारा सभी अनुमंडल पदाधिकारी को थानाध्यक्षों के माध्यम से बैरिकेडिंग की व्यवस्था कर वाहन परिचालन पर रोक लगाने का निदेश दिया गया है।
इसको सफल बनाने हेतु जयनगर अनुमंडल पदाधिकारी एवं जयनगर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुमित कुमार ने भारत-नेपाल सीमा पर अवस्तिथ चेक-पोस्ट पर जाके वहां के प्रशासन एवं ऐपीएफ जवान के साथ वार्ता किया।
इस वार्ता का मुख्य उद्देश्य दोनों तरफ़ से आने जाने वालों पर रोक लगाने की बात हुई। सहमती जाता कर नेपाल प्रशासन एवं ऐपीएफ ने हामी भरी ओर सहयोग करने की बात कही।

खाद्यानों की कालाबाजारी पर जिलाधिकारी ने दिए प्राथमिकी के निर्देश

मधुबनी : जिलाधिकारी डॉ० निलेश रामचन्द्र देवरे ने सभी अनुमंडल पदाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में ऊंचे दामों एवं कालाबाजारी करनेवालों की पहचान कर प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया गया है।
उक्त निदेश की जानकारी सभी बीडीओ, सीओ के द्वारा ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से आम लोगों तक पहुंचाने को कहा गया है।
सभी एम.ओ. को अपने-अपने क्षेत्र दुकानों की जांच करने एवं कालाबाजारी तथा उंचे दामों पर बेचते हुए पाये जाने पर प्राथमिकी दर्ज करने का निदेश दिया गया है।

लॉक डाउन में शहर पूरी तरह से बंद, इक्का-दुक्का दिखे लोग

मधुबनी : जिले में लॉकडाऊन पूरी सख्ती से लागू की जा रही है। जिला प्रशासन इसे लागू करने के लिये कटिबद्ध है। प्रशासन के द्वारा कई निर्देश एवं संदेश जारी किये गये है, लेकिन समाज मे कूछ लोग अभी भी कोरोना वायरस को हल्के मे ले रहे हैं। नगर मे आवश्यक सेवाओ को छोड़कर मार्केट पूरी तरह बंद है। लेकिन मोटरसाईकिल एवं अन्य आम गाड़ियाँ रोड पर फराटे भरते हुये देखी गईं। वही कूछ लोग बिना मतलब के मटरगश्ती करते हुये देखे गये, जो की गलत है। हमें लॉकडाऊन का पालन करना चाहिये जिला प्रशासन का सहयोग कर हमें कोरोना वायरस से लड़ना होगा, तब ही हम अपने आप सहित देश व विश्व को बचा सकते है, हमें इस बात को समझना होगा।
नगर मे आज दूसरे दिन सुबह से ही जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन मिलकर सरकार के इस निर्णय को लागू करने में जुटा हुआ है।
सदर एसडीओ सुनील कुमार सिंह
खुद माइक से लोगों को घर में रहने की अपील कर रहे हैं, साथ में जिला पदाधिकारी डॉक्टर नीलेश रामचंद्र देवरे, एसपी डॉक्टर सत्य प्रकाश, और डीएसपी खुद सदल- बल मोर्चा संभाल रखी हैं।

मधुबनी नगर थाना के समक्ष बैरिकेडिंग भी लगाई गई है। शहर के अंदर तमाम इंट्री प्वाइंट को लॉक किया गया है, अनावश्यक प्रवेश को निषेध किया गया है। बिना इमरजेंसी के किसी को भी घर से निकलने की अनुमति नहीं दी जा रही है। आवश्यक सेवाओं को छोड़कर तमाम चीजें बंद कर दी गई है। जो लोग अनावश्यक घूमते नजर आ रहे हैं, उन पर पुलिस सख्ती से पेस आ रही है। हालांकि पहले उनको उन्हें समझा कर घर को लौटाया जा रहा है, नही माने पर वहां को जब्त किया जा रहा है। कुल मिलाकर पूरा शहर चारों तरफ से लॉक किया जा चुका है। हालांकि इमरजेंसी सेवाओं को बहाल करने के लिए पुलिस और जिला प्रशासन दोनों मदद कर रही है।

पूरी दुनिया में कोरोना वाइरस का प्रकोप काफी तेजी से बढ़ रहा है। कोरोना वाइरस के इन्फेक्शन कम होने बजाय बढ़ ही रही है। आम जन कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप से भयभीत हैं। इस सूक्ष्म जैविक जीव का प्रकोप कम हो इस दिशा में बिहार सरकार के आदेश के आलोक में मधुबनी जिला प्रशासन ने 31 मार्च तक लॉक डाउन करने का फैसला लिया है। शहर वासियों ने सुबह से लेकर देर शाम जरूरत की सामानों की खरीदारी कर रहे हैं।
जिला प्रशासन व पुलिस फोर्स शहर के थाना मोर महिला कॉलेज रोड , बाटा चौक ,गिलेशन सब्जी मंडी , शंकर सिनेमा , तिलक चौक , स्टेशन चौक , कोतवाली चौक आदि कई चौक चौराहे से गुजरते हुए अपील किया की सामाजिक दूरी बना कर रखें। साथ ही दुकानदारी करने वाले दूकानदारों को अपने शटर को शट डाउन रखे।

सुमित राउत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here