पंस की बैठक 28 के बजाय 31को
नवादा : जिले के सिरदला पंस की बैठक की तिथि में फेरबदल किया गया है । अब यह 28 के बजाय 31 अगस्त को होगी । इससे संबंधित पत्र पंस समेत सभी सदस्यों को उपलब्ध करायी जा रही है ।
प्रखंड विकास पदाधिकारी सह कार्य पालक पदाधिकारी राजेश कुमार दिनकर नेबताया कि 28 अगस्त को क्षेत्र में संचालित सात निश्चय योजना मुख्यमंत्री हर घर नल, पक्की नली योजना का लाइव टेलीकास्ट के माध्यम से अधिकारी जनप्रतिनिधि और जनता एक साथ लाभान्वित योजना का तस्वीर दिखाए जाने के कार्यक्रम को लेकर तिथि में बदलाव लाया गया है। सभी सदस्यों से 28 के बजाय 31 अगस्त को निर्धारित समय पर बैठक में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करने का अनुरोध किया है ।
अनिश्चित कालीन हड़ताल पर गयी सेविका व सहायिका
नवादा : जिले की आंगनबाङी सेविका व सहायिका सोमवार से अनिश्चितकालीन हङताल पर चलो गयी। इसके साथ ही ही आंगनबाङी केन्द्रोंमें ताले लटक गये हैं ।
राज्य स्तरीय आंगन बाड़ी सेविका सहायिका संघ के बैनर तले धरना देकर अनिश्चित कालीन हड़ताल पर जाने का फैसला लिया है। सत्रह सूत्री मांग पत्र को प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार दिनकर, बाल विकास परियोजना कार्यालय सिरदला को ज्ञापन सौंप कर मांगो को जल्द पूरा करने का मांग किया है। मौके पर उपस्थित सेविका रीता कुमारी, ब्यूटी कुमारी, सुनीता देवी, मुन्नी देवी, देवी कुमारी,कलावती देवी,कंछा देवी, लालो देवी, अनीता कुमारी, कविता देवी, कंचन कुमारी, पुष्पा कुमारी, रीता कुमारी, बिमला देवी समेत दर्जनों सेविका उपस्थित थे।
छात्र लोजपा ने नीतीश के खिलाफ खोला मोर्चा
नवादा : दारोगा बहाली में अपेयरिंग छात्रों को फॉर्म भरने की मांग को ले छात्र लोजपा ने सोमबार को नवादा के कचहरी रोड चौक पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ प्रदर्शन किया।
इस दौरान छात्र लोजपा के जिला अध्यक्ष धर्मपाल कुमार छात्र लोजपा के जिला ने कहा कि बिहार दारोग बहाली में अपेरिग छात्रों को मौका नही मिला तो लाखों छात्र फॉर्म भरने से बंचित रह जायगे। बहाली के लिए जारी विज्ञापन में संक्षिप्त योग्यता 1अगस्त 2020 तक तय की गई है ,जबकि 22 मार्च से कोरोना महामारी के कारण सभी शैक्षणिक ब्यवस्था ठप है। छात्रों को डिग्री नही मिली है सरकार इन छात्रों के फॉर्म भरने के लिए अनुमति दे नही तो छात्र लोजपा आगे भी सरकार के विरुद्ध आंदोलन करती रहेगी कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे छात्र लोजपा नवादा जिला अध्यक्ष धर्मपाल ने कहा कि सरकार जल्द से जल्द छात्रों को फॉर्म भरने की अनुमति दे।
कार्यक्रम में छात्र लोजपा के जिला छात्र उपाध्यक्ष अतुल सरकार, जिला लोजपा महासचिव मनीष सिह, ब्रजेश कुमार, मोनू कुमार,ऋतिक आर्या, सोनू पांडे, सुभम कुमार ,समीर कुमार, नटवर, चेतन कुमार समेत छात्र लोजपा के सभी साथी मौजूद थे।
शिव मंदिर से बसहा की प्रतिमा चोरी
नवादा : जिले के काशीचक थाना क्षेत्र के बेलर गांव स्थित शिव मंदिर से रविवार की रात चोरों ने मंदिर में स्थापित बसहा बैल की प्रतिमा चुरा ली । चोरों ने वहाँ स्थापित शिवलिंग को उखाड़ने के लिये खंती से प्रहार किया । मगर आवाज होने के कारण पकड़े जाने के डर से भाग निकले ।
अहले सुबह पुजारी ने झाड़ू लगाने के लिए मंदिर का कपाट खोला तो बसहा की प्रतिमा नही दिखी । उन्होंने गांव वालों को इस वाकये की जानकारी दी । प्रतिमा चोरी की जानकारी मिलते ही मंदिर परिसर में ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई । ग्रामीणों ने थानाध्यक्ष को आवेदन देकर प्रतिमा चोरी जाने की शिकायत दर्ज कराई है ।
अल्पसंख्यक छात्रवृति फाॅर्म भरने की अंतिम तिथि 31 तक
नवादा : जिला कल्याण पदाधिकारी, नवादा चंदन कुमार ने बताया कि अल्पसंख्यक कल्याण विभाग नई दिल्ली के द्वारा प्रायोजित अल्पसंख्यक प्री-मैट्रीक,पोस्ट-मैट्रिक मेरिट कमीन्स छात्रवृति के 2020-21 के लिए ऑनलाइनआवेदन पत्र की प्रक्रिया शुरू हो गई्र है।
नवादा जिला के तहत मान्यता प्राप्त मदरसा, स्कूल, कॉलेज और तकनिकी संस्थानो में अध्यनरत अल्पसंख्यक समुदायजैसे-मुस्लिम, इसाई बौद्ध, पारसी और जैन समुदाय के निर्धन छात्र इस योजना केअंतर्गत आवेदन भर सकते है। आवेदन की प्रक्रिया और अर्हता की जानकारी एन0एस0पी0 बेवसाइट पर उपलब्ध गाईडलाइन से प्राप्त कर सकते हे। देचण्ेबीवसंतेपचण्हवअण्पदपर ऑन्लाइन आवेदन भरने की आखरी तिथि 31.08.2020 है इसके अतिरिक्त दंजपवदंस ेबीवसंतेपच पोर्टल के छब्टज्ध्क्प्ैम्ध्।ज्ैभ्म् के कोड प्राप्त करने वाले संस्थानो का निबंधन का कार्य शुरू कर दिया है। पोर्टल पर अभी तक वैसे शिक्षण संस्थान अल्पसंख्यक छात्रवृति के लिए निबंधन और ज्ञल्ब् नही करायें है तो अविलम्ब पोर्टल के द्वारा निबंधन कर ज्ञल्ब् के लिए आवेदन जमा करे और सबंधित कागजात का हार्ड कॉपी जल्द से जल्द अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय में जमा कराए।
अगर किसी शिक्षण संस्थान के नोडल पदाधिकारी सत्यापित फॉर्म जमा नही करेगें तो फिर इस संस्थान के छात्रवृति का आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा और इस संस्थान के छात्र-छात्रवृति से वंचित रह जाएगें जिसकी पूरी जिम्मेदारी शिक्षा संस्थानों पर होगी।
बाइक सवार अपराधियों ने छिने आठ लाख रूपये नकद
नवादा : जिले के सिरदला- रजौली स्टेट हाईवे 70 पर जमुगांय नदी पुल के समीप अज्ञात वाइक सवार तीन अपराधियों ने ऑन लाइन कुरियर संचालक शनि कुमार निराला के पास रहे करीब आठ लाख रुपये की छिंनतई कर फरार हो गया।
सूचना के बाद रजौली एस डी पी ओ संजय कुमार सड़क किनारे जगह जगह लगी सीसीटीवी कैमरा फुटेज को खंगालने में जुट गए हैं। घटना सही है या गलत इसकी जांच में सिरदला प्रभारी थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार व रजौली थानाध्यक्ष सुजय कुमार विद्यार्थी को जिम्मा दिया गया है। पुलिस सारे मामले की जांच आरंभ की है । वैसे इस प्रकार की घटनाएं आम हो गयी है ।
इस बावत रजौली एसडीपीओ संजय कुमार से मोबाइल पर संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन उन्होंने मोबाइल उठाना उचित नहीं समझा । ऐसे में पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं । पुलिस ने अबतक न तो घटना की पुष्टि की है न ही ऐसी किसी घटना से इंकार किया है ।
अकबरपुर के तीन मध्य विद्यालयों को उच्च विद्यालय का मिला दर्जा
नवादा : जिले अकबरपुर प्रखंड क्षेत्र के तीन मध्य विद्यालयों को उच्च विद्यालय का दर्जा मिला है । इसके साथ ही इसी सत्र से तीनों विद्यालयों कुलना, पैजुना व पचरूखी में नौंवी तक की पढाई का मार्ग प्रशस्त हो गया।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सोमवार को इसका विधिवत शुभारंभ किया । मौके पर विद्यालय कर्मचारियों के अलावे संबंधित गांवों के ग्रामीण मौजूद थे । इस क्रम में जिले के कुल 59 विद्यालयों का शुभारंभ किया गया ।
बता दें इसके पूर्व संबंधित विद्यालयों के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय चौधरी द्वारा शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति की गयी है । आदेश के आलोक में शिक्षकों ने अपने अपने विद्यालयों में योगदान दिया है ।
एक ही रात दो अलग अलग जगहों से दो मोटरसाईकिल की चोरी मची से हड़कंप
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला थाना क्षेत्र के सिरदला हिसुआ रोड में पद्मौल मोड़ के समीप से अजय कुमार का हीरो होंडा स्पलेंडर बी आर 27 ई/1395 की चोरी अज्ञात चोरों ने कर ली। वहीं इसी रात में इस्माईलपुर गांव से अज्ञात चोरों ने प्रशांत कुमार सिंह का हीरो होंडा शाईंन जे एच 15 वाई/2750 की चोरी कर चंपत हो गया ।
बताया जाता है कि प्रशांत कुमार सिंह इस्माईलपुर अपने ननिहाल रंजय कुमार के घर आया था। वाईक घर के बरामदे में लगा था। अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी कर ली । चोरी की सूचना थाने में दर्ज करायी गयी है । सिरदला थाना क्षेत्र में इन दिनों बाइक चोरी की घटना बढ़ने से बाइक स्वमियो में हड़कंप देखा जा रहा है।
अंचल कार्यालय में चौकीदार के अभाव में कार्य बाधित
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला सिरदला अंचल कार्यालय में प्रतिनियुक्त चौकिदारों के थाना में ही स्थायी रूप से रहने के कारण अंचल कार्यालय का कार्य बाधित हो गया है।
अंचल अधिकारी गुलाम सरवर ने बताया कि कार्यालय से निर्गत जमीन विवाद की नोटिस, जनता दरबार की नोटिस व अन्य कार्यालय से निर्गत पत्र को पहुंचाने के लिए कोई हैंड नहीं है। इससे कार्यालय के कार्य काफी प्रभावित हो गया है।
सीओ ने बताया कि अंचल कार्यालय में चार चौकीदार के साथ अंचल गार्ड की प्रतिनियुक्ति के लिए जिलाधिकारी नवादा से मांग किया गया है । ताकि अंचल गार्ड से ब्लॉक कैंपस की सुरक्षा प्रदान के साथ प्रतिनियुक्त चौकीदार से नोटिस व विभिन्न तरह के पत्र का आदान प्रदान जा सके।
739 लीटर देशी शराब के साथ तीन गिरफ्तार
- बोलोरो व अपाची जब्त
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित गोविन्दपुर पुलिस ने अहले सुबह बाजार चौक पर छापामारी कर बोलोरो से झारखंड राज्य के बासोडीह से ले जाये जा रहे 739 लीटर देसी शराब बरामद किया है । इस क्रम में तीन धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है । बोलोरो व अपाची मोटरसाइकिल को जब्त किया है।
प्रभारी थानाध्यक्ष सतीश कुमार ने बताया कि अनि रामप्रवेश राम रात्रि गश्त में थे। अहले सुबह झारखंड की ओर से तेज रफ्तार से आ रही बोलोरो नम्बर बी आर 21 जी 6751पर नजर पङते ही गोविन्दपुर बाजार चौक के पास रोककर तलाशी ली गयी । तलाशी के क्रम में 300 एमएल के बोतल से कुल 739 लीटर देसी शराब बरामद होते ही दो को गिरफ्तार किया । बोलोरो के आगे आगे चल रहे अपाची मोटरसाइकिल नम्बर बीआर 27 एल 3457 को जब्त कर चालक को गिरफ्तार किया है ।
गिरफ्तार धंधेबाजों की पहचान कादिरगंज ओपी क्षेत्र के हेमजाचक गांव के सौरभ कुमार, चंदन कुमार व अरविंद कुमार के रूप में की गयी है । इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर तीनों धंधेबाजों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया ।
120 लीटर महुआ शराब के साथ विधवा धंधेबाज गिरफ्तार
नवादा : जिले के रजौली अनुमंडल मुख्यालय के हरदिया पंचायत क्षेत्र के रामदासी गांव में पुलिस ने छापामारी कर 120 लीटर महुआ शराब के साथ धंधेबाज विधवा महिला को गिरफ्तार किया है । इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया ।
बतायाा जाता है कि थाना क्षेत्र के हरदिया पंचायत अंतर्गत रामदासी गांव में अबैध महुआ शराब निर्माण की व बिक्री की गुप्त सूचना मिली । सूचना के आलोक में एएसआई गिरधारी सहनी के द्वारा छापामारी कर 6 गैलन में रहे तैयार जावा महुआ के साथ शंकर चौधरी की विधवा पत्नी रंजू देवी को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर सुजय बिद्यार्थी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई। जिसमें महिला को तैयार 120 लीटर जावा महुआ के साथ गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार महिला के ऊपर उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया। बताते चलें कि थाना से महज 500 मीटर की दूरी पर शराब बनाने का अवैध गोरखधंधा वर्षों से चल रहा हैं।जहां रजौली पुलिस छापेमारी नहीं करती है। वे लोग इधर-उधर के जंगलों में छापेमारी कर सिर्फ खानापूर्ति कर लेते हैं।जबकि थाने से महज 500 मीटर की दूरी पर विधायक आवास के पीछे कई गली में ऐसे कई घर हैं।जहां शराब का अवैध निर्माण होता है।जिसका जीता जागता सबूत गिरफ्तार की गई विधवा महिला है।
इस महिला के घर के समीप कई घरों में अवैध शराब का निर्माण किया जाता है।जहां संध्या होते ही लोग झूमते नजर आते हैं। गिरफ्तार विधवा महिला की दूध पीती बच्ची के साथ छोटे-छोटे तीन चार बच्चे हैं।
थानाध्यक्ष ने बताया कि महिला के साथ एक उसका छोटा बच्चा साथ गया है। गौरतलब हो पूर्व में वर्ष 2017 में भी जीविका दीदियों के द्वारा इसी मोहल्ले में शराब निर्माण को लेकर हंगामा किया गया था।उस वक्त थाने के एसएचओ रविरंजन कुमार ने तत्काल कार्रवाई करते हुए कई घरों से हजारों लीटर तैयार जावा महुआ के साथ उपकरणों एवं सैकड़ों लीटर महुआ शराब को जप्त कर थाना लाया था। कार्रवाई के बाद भी पुनः लोगों ने शराब निर्माण को लेकर अपना पैर फैलाना शुरू कर दिया और आज के दिन में वृहत पैमाने पर वहां शराब का निर्माण व बिक्री का धंधा किया जा रहा है। बावजूद पुलिस मूक दर्शक बनी तमाशा देख रही है ।
राजद विधायक का सिरदला में किया गया भव्य स्वागत
नवादा : बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए विधायकों का क्षेत्रीय गांव-गांव भ्रमण आरंभ हो गया है । इस क्रम में रजौली के राजद विधायक प्रकाश वीर ने सिरदला प्रखंड क्षेत्र के कई गांवों का दौरा कर जनता के मन को टटोलने का काम किया ।
वे अपने समर्थकों के साथ प्रखंड क्षेत्र के नवाबगंज ,हाजीपुर गांव का दौरा किया। इस दौरान राजद विधायक को दर्जनों ग्रामीणों ने स्वागत कर गांव की चहुंमुखी विकास करने पर खुशी जाहिर किया। बताते चलें कि हाजीपुर, चरघरवा, एवम् नवाबगंज गांव के गलियों में विधायक मद से पी सी सी, पक्की गली निर्माण, छह पहाड़ी चापाकल, दो सामुदायिक विकास भवन, एवम् शर्मा टोला में दो पहाड़ी चापाकल, एक सामुदायिक विकास भवन एवम् एक चबूतरा देकर सार्वजनिक विकास योजना से लैस किया गया है।
विधान सभा क्षेत्र के रजौली, सिरदला और मेसकौर प्रखंड क्षेत्र के हर गांव तक विकास योजना पहुंचाने का प्रयास किया गया है। राजद के कुछ प्रखंड स्तरीय कार्यकर्ता के द्वारा विधायक योजना को अपने स्वार्थ के लिए स्वकृति लेने पर आपसी दरारे पड़ जाने का आसार बढ़ गया है। जिससे कुछ कार्यकर्ताओं में आपसी कलह भी देखने को मिल रही है। कुछ दिन पूर्व अनुमंडल स्तरीय राजद कि बैठक में पार्टी उच्च अधिकारी के समक्ष मामला का खुलासा हुआ था। विधायक के स्वागत के दौरान राजद के वरिष्ठ कार्यकर्ता मिथलेश यादव, बेरहम यादव, ललन शर्मा, कारू शर्मा, राजो शर्मा, राजीव शर्मा, अभिमन्यु कुमार, सतेंद्र मांझी,कैलाश चौधरी,अर्जन शर्मा, मिथलेश शर्मा, शिव शर्मा,महेश शर्मा, नागेन्द्र यादव, प्रमोद यादव, जय करन यादव,राजेश चौधरी, अजय कुमार, लखी नारायण गुप्ता समेत दर्जनों राजद कार्यकर्ता उपस्थित थे।
रास्ता अतिक्रमण की शिकायत पर सीओ ने की जांच
नवादा : जिले के नरहट प्रखंड मुख्यालय गांव नरहट व बभनौर पंचायत की गारोबिगहा गांव में रास्ता अतिक्रमण को लेकर विवाद में ग्रामीण परमानंद सिंह की शिकायत पर सीओ रजनी कुमारी ने स्थल का निरीक्षण किया।
सीओ ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि रास्ता 16 फीट का है लेकिन अतिक्रमण कर संकीर्ण कर दिया गया है। जिससे पीछे रहने वाले लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है।
सीओ ने बताया कि इसी तरह का एक और मामला नरहट पश्चिमी टोला का भी आया है। जिसकी जांच किया गया । दोनों जगह सरकारी जमीन है।
नरहट पश्चिमी टोला के ग्रामीण अनुग्रह सिंह ने शिकायत किया है कि कई लोग रास्ते पर दरवाजा-सीढ़ी बना कर अतिक्रमण कर रहे हैं, जिससे रास्ता बाधित हो रहा है। सीओ ने बताया कि शिकायत के बाद दोनों जगहों का स्थल निरीक्षण कर निर्माण कार्य पर रोक लगा दिया गया है। मापी कराने का आदेश दिया गया है। जब तक मापी नही होती है तब तक दोनों जगहों पर कोई भी निर्माण कार्य नहीं होगा ।