बस पलटने से एक की मौत, कई घायल
सारण : छपरा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चानचौरा मुसहरी गांव के समीप छपरा की तरफ से आ रही बस एक बाइक सवार को बचाने के क्रम में पलट गई। इस दुर्घटना में मौके पर ही प्रवीन कुमार नामक बाइक चालक की मौत हो गई, जबकि दर्जन भर से ज्यादा लोग घायल हो गए। कई घायलों की नाजुक स्थिति देखते हुए छपरा सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच रेफर कर दिया। घायलों में शामिल प्रमोद प्रसाद श्रीवास्तव तथा उनकी पत्नी मुन्नी देवी, पुत्री रागनी कुमारी, पुत्र अमित कुमार, काजल कुमारी, नागेंद्र कुमार, रामेश्वर प्रसाद, बेबी श्रीवास्तव सहित एक दर्जन से अधिक का इलाज छपरा सदर अस्पताल में चल रहा है।
विद्युत तार गिरने से 2 एकड़ में लगी फसल राख
सारण : छपरा जिलांतर्गत रसूलपुर थाना क्षेत्र के बलिया पंचायत के जमनपुरा गांव में बिजली का तार गिरने से 2 एकड़ में लगी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। स्थानीय लोगों के द्वारा अग्निशमन की सहायता से किसी तरह आग पर काबू पाया गया। पीड़ितों में श्याम राज सिंह, रत्नेश्वर सिंह, बंगाली बाबू सहित कई किसान अब सरकारी सहायता की आस लगाए हुए हैं।
अगलगी में कई घर जलकर राख
सारण : छपरा जिलांतर्गत इसुआपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में खाना बनाने के क्रम में चूल्हे से निकली चिंगारी ने कई घरों को राख में बदल दिया। अगलगी के बाद पड़ोसियों की मदद से आग पर काबू पाया गया। नाजिर हुसैन तथा उनके भाई सलीम दीवाना के घर की सारी संपत्ति जलकर राख हो गई। घटना के बाद सरकारी सहायता के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी को आवेदन दिया गया है।
सभी बीडीओ को चुनाव हेल्प डेस्क बनाने का आदेश
सारण : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सारण ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि मतदान के दिन सभी मतदान केंद्रों पर हेल्प डेस्क बनायें जो मतदान से संबंधित सभी जानकारियां दे सके। किसी भी मतदाता को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हो। कई बीडीओ ने चुनाव कार्य में लगे बीएलओ को ही हेल्प डेस्क कर्मचारी बनाया है। लेकिन जिनकी नियुक्ति चुनाव कार्य में हो गई है, उनकी जगह पर महिला कर्मचारी को नियुक्त किया गया क्योकि मतदाताओं को किसी तरह की परेशानी नहीं हो और मतदान प्रतिशत अधिक बड़े इसका एक अनूठा प्रयास जिला प्रशासन के द्वारा सभी मतदान केंद्रों पर सेवा दी जाएगी।
जीआरपी ने ट्रेन से 372 बोतल शराब बरामद किया
सारण : पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन पर एस्कॉर्ट कर रहे जीआरपी के जवानों ने एक ट्रेन के एस 9 कोच के 71 बर्थ के नीचे से 26 बोतल अंग्रेजी शराब जबकि स्वतंत्रता सेनानी सुपरफास्ट और बलिया सियालदह ट्रेन से 346 बोतल शराब बरामद किया। जीआरपी प्रभारी सुमन प्रसाद सिंह ने बताया कि कुल मिलाकर 372 बोतल शराब जब्त किए गए तथा अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।
स्काउट गाइड ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली
सारण : भारत स्काउट और गाइड सारण द्वारा DEO के आदेशानुसार ईश्वरी हाईस्कूल +2 इंटर कॉलेज बसंत द्वारा मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली को ईश्वरी हाई स्कूल +2 इंटर कॉलेज के प्राचार्य जोगिंदर साह, ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। यह रैली बसंत हाई स्कूल से होकर गोहर बसंत, बनवारी बसंत, रतनपुरा बसंत, मनोहर बसंत होते हुए फिर हाई स्कूल से गुजरते हुए श्रीपाल बसंत ठाकुरबारी रास्ते होकर जलाल बसंत, फिर पुनः बसंत हाई स्कूल में आकर सभा के रूप में तब्दील होकर सम्प्न्न हुई। रैली के दौरान पूरे रास्ते में भारत स्काउट गाइड के शिक्षक, अम्बुज कुमार झा, आशीष रंजन सिंह के साथ स्लोगन युक्त तख्ती “पहले मतदान फिर जलपान”, “बूढ़े हो या जवान, फिर करें मतदान” “उम्र 18 पूरी है, मत देना जरूरी हैं ” आदि के माध्यम से सरक और गाँव मे मौजूद लोगों से अपील किया तथा निवेदन किया कि आप सभी मतदान अवश्य करें। हाई स्कूल में सम्बोधित करते हुए प्राचार्य जोगिंदर साह ने अपील किया कि सभी के आसपास में जितने भी बूढ़े व्यक्ति, असहाय, दिव्यांग, रहते हैं और वो मत देने में असमर्थ हैं, उन्हें आप मतदान के दिन मत दिलवाने में सहायता करें। कार्यक्रम में मुख्य रूप से बलीराम सिंह, शालिग्राम सिंह, ओपेन ट्रुप से आशीष रंजन सिंह, गाइड अनुपमा कुमारी, काजल कुमारी व अन्य 45 स्काउट और गाइड रैली में भाग लिए। रैली में मुख्य रूप से अमरेश सर, बाल्मीकि सर, प्रमोद सर, अजय सर, रमेश सर, राधामोहन सर, श्रीकांत, संजय सिंह , रितेश सिंह , दिनेश यादव , राजेश कु यादव, अशोक कुमार विद्यार्थी , अनामिका जी , पूजा जी , रेखा जी , रंजीत जी , मंजीत जी , तारकेश्वर जी की अहम भूमिका रही।
विधि मंडल के प्रतिनिधियों को दिलाई गई शपथ
सारण : छपरा विधि मंडल के सेंट्रल हॉल में वर्ष 2019 के चुनाव परिणाम के बाद सभी नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों को विधी मंडल के मुख्य चुनाव पदाधिकारी के द्वारा गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। जहां अध्यक्ष महामंत्री के साथ सभी नवनिर्वाचित प्रतिनिधि मौजूद रहे।
जेपी विवि में खेलकूद प्रतियोगिता एकलव्य का आयोजन
सारण : छपरा जयप्रकाश विश्वविद्यालय के द्वारा अंतर महाविद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता एकलव्य 2019 का आयोजन विश्व विद्यालय खेल मैदान में विधिवत उद्घाटन के साथ किया गया। जहां विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफ़ेसर हरिकेश सिंह विशिष्ट अतिथि, रामकृष्ण मिशन आश्रम के सचिव स्वामी आदि देव आनंद महाराज, विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार सहित कई अतिथियों ने मिलकर दीप जलाया। इस अवसर पर खेल झंडे को फहराया गया। 3 दिन तक चलने वाले इस आयोजन का शुभारंभ झंडा तोलन व दीप जलने के बाद हो गया। विभिन्न महाविद्यालयों से उपस्थित लगभग 300 से अधिक छात्र छात्राओ ने अपने अपने विधाओं में अपने महाविद्यालय के झंडे के साथ मार्च पास्ट किया। इस अवसर पर जयप्रकाश महीला महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत आए हुए अतिथियों के स्वागत में प्रस्तुति दी गयी। आयोजन का पहला दिन प्रारंभ हुआ वहीं कई विधाओं में छात्रों ने अपनी प्रतिभा दिखाई।