Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट

24 अप्रैल : नवादा की मुख्य ख़बरें

बिजली के तार से निकली चिंगारी, ट्रैक्टर सहित फसल राख

नवादा : नवादा के उग्रवाद प्रभावित रजौली प्रखंड क्षेत्र के बहादुरपुर गांव में मंगलवार की दोपहर बिजली के शॉर्ट-सर्किट से हुई आगजनी की घटना में ट्रैक्टर सहित 35 बोझा गेहूं जलकर राख हो गया।
पीड़ित किसान बैजनाथ चौधरी ने बताया कि खेत से ट्रैक्टर पर गेहूं का बोझा खलिहान में रखने के लिए लेकर आ रहा था। जैसे ही सड़क के समीप पहुंचा कि तभी उपर से गुजर रहे ग्यारह हजार वोल्ट का बिजली तार से निकली चिंगारी से ट्रैक्टर पर लदे गेहूं के बोझे में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते समूचे ट्रैक्टर को आग ने अपने आगोश में ले लिया। स्थानीय लोगों द्वारा काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। मगर, तब तक ट्रैक्टर और गेहूं के सारे बोझे अग्नि की प्रचंड ज्वाला में समाहित हो गए।
पीड़ित किसान ने तत्काल पर्याप्त मुआवजा देने की मांग स्थानीय प्रशासन से की है। इस मामले में जब अंचलाधिकारी संजय कुमार झा से पूछा गया तो उन्होंने कहा इस तरह की घटना के बारे में हमें कोई जानकारी नहीं है। आवेदन मिलेगा तो उचित कार्रवाई की जाएगी।

सड़क हादसे में ससुर—दामाद जख्मी

नवादा : नवादा जिलांतर्गत रोह-कौआकोल पथ पर रूपौ थाना क्षेत्र के चरौल गांव के समीप सड़क किनारे खड़ी बाइक में ऑल्टो कार ने टक्कर मार दी जिससे बाइक पर सवार ससुर—दामाद गंभीर रूप से जख्मी हो गये। दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद कार चालक वाहन समेत भागने में सफल रहा। दोनों घायल ससुर—दामाद पुलिस विभाग में कार्यरत हैं।
बताया जाता है कि नालंदा जिला अन्तर्गत गिरियक थाना क्षेत्र के पोखरपुर निवासी भवेश कुमार अपने दामाद कुन्दन कुमार के साथ किसी काम से रूपौ थाना क्षेत्र के चरौल गांव गये थे। रास्ते में दोनों बाइक खड़ी कर आपस में बात कर रहे थे। तभी तेज रफ्तार से आ रही ऑल्टो कार ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे भवेश और कुन्दन दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये। परिजनों ने बताया कि भवेश कुमार पटना में यातायात पुलिस तथा कुन्दन रांची में यातायात पुलिस के पद पर कार्यरत हैं।

पथ दुर्घटना में एक की मौत, एक जख्मी

नवादा : राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 31 पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के खर्रांठ मोड के समीप अज्ञात वाहन ने एक बाइक सवार को रौंद दिया। बाइक सवार एक शख्स की मौत हो गई जबकि दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उसे इलाज के लिए निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
बताया जाता है कि नालंदा जिला अन्तर्गत गिरियक थाना क्षेत्र के खानपुर निवासी स्व गुलाब यादव का 40 वर्षीय पुत्र अशोक यादव अपने साढ़ु नालंदा जिला अन्तर्गत कतरी सराय थाना क्षेत्र के कटौना निवासी चुनचुन यादव के साथ बाइक पर सवार हो गिरियक बाजार जा रहा था। तभी रास्ते में खर्रांठ मोड़ के पास तेज गति से आ रही अज्ञात वाहन ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे अशोक और चुनचुन जख्मी हो गये। दोनों घायलों को घटना स्थल पर रहे लोगों के सहयोग से पीएचसी गिरियक में इलाज के लिए भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया। पटना जाने के क्रम में रास्ते में अशोक की मौत हो गई। जबकि घायल अशोक के साढ़ु का इलाज बिहार शरीफ स्थित एक निजी क्लीनिक में चल रहा है।

24 हजार विद्युत उपभोक्ताओं के घरों में लगेंगे बिजली मीटर

नवादा : जिले के वैसे विद्युत उपभोक्ता जिनके घरों में अब तक बिजली का मीटर नहीं लगा है, उनके घरों में जल्द ही मीटर लगाया जाएगा। इस काम को करने के लिए दो माह यानी मई के अंत तक का समय रखा गया है। बिजली का मीटर लगाने का काम एसएमएस एजेंसी करेगी।
इस बाबत विद्युत कार्यपालक अभियंता रवि कुमार आर्यन ने नामित एजेंसी के अधिकारियों के साथ बैठक की जिसमें निर्देश दिया गया कि जिले में जो भी विद्युत उपभोक्ता बगैर बिजली मीटर के लाइन जला रहे हैं उनके घरों में जल्द से जल्द मीटर लगा दिया जाए।
कार्यपालक अभियंता ने बताया कि नवादा जिले में 24 हजार विद्युत उपभोक्ता ऐसे हैं जिनके घरों में बिजली का मीटर नहीं लगा हुआ है। उन्होंने कहा कि इन उपभोक्ताओं को अब तक औसत मान के आधार पर 300 से 400 रुपये तक का बिजली बिल दिया जा रहा था। लेकिन विभाग से जो निर्देश हाल में प्राप्त हुआ है उसके मुताबिक अब एक भी विद्युत उपभोक्ता बगैर बिजली मीटर के बिजली का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे।

हरेक सेक्शन को दिया गया 500-500 मीटर

विद्युत कार्यपालक अभियंता ने बताया कि बिजली का मीटर लगाने के लिए पर्याप्त संख्या में मीटर उपलब्ध करा दिया गया है। हरेक सेक्शन को करीब 500-500 मीटर दे दिया गया है। जिले में करीब 11 हजार मीटर लगाने के लिए सेक्शन को उपलब्ध करा दिया गया है। बिजली का मीटर लगाने का काम बिल्कुल मुफ्त किया जाएगा। अभियंता ने बताया कि सेक्शन वाइज विद्युत उपभोक्ताओं की सूची कंपनी के अधिकारियों को उपलब्ध करा दी गई है। ताकि समय से बिजली मीटर लगाने का काम पूरा कर लिया जाए।

सबडिवीजन कार्यालय में करें आवेदन

जिन उपभोक्ताओं के घरों में बिजली का मीटर नहीं लगा हुआ है, वे स्वयं से भी अपने विद्युत सबडिवीजन में आवेदन दे सकते हैं। अभियंता के कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार आवेदन करने के पश्चात भी विभागीय कर्मी उस उपभोक्ता के घर पर जाकर तुरंत मीटर लगा देंगे। उन्होंने कहा कि अब हरेक विद्युत उपभोक्ता के घर में बिजली का मीटर होना जरूरी है। दूसरी तरफ, वैसे उपभोक्ता जिनके घर का बिजली मीटर खराब है वह भी आवेदन देकर अपना मीटर बदलवा सकते हैं।

क्या कहते हैं अधिकारी

सभी विद्युत उपभोक्ताओं के घर में बिजली का मीटर होना जरूरी है। जिनके घर में अब तक मीटर नहीं लगा है उनके यहां जल्द ही कर्मी पहुंचकर मीटर लगाने का काम करेंगे।
रवि आर्यन, विद्युत कार्यपालक अभियंता, आपूर्ति, नवादा।

मंगरबिगहा में पुलिस बैरक के लिए भवन बनाने का काम शुरू

नवादा : नगर के मंगर बिगहा में पुलिस बैरक निर्माण की योजना पर काम शुरू हो गया है। बैरक के भवन निर्माण के लिए फाउंडेशन बनाया जा रहा है। भारत सरकार के विशेष केंद्रीय अनुदान योजना से यह काम शुरू हुआ है। मंगर बिगहा में करीब 900 वर्ग फुट में पुलिस बैरक बनना है। यह भवन तत्काल छोटा थाना के रूप में काम करेगा। पुलिस बैरक के साथ ही यहां शौचालय सह स्नानागार भवन का भी निर्माण किया जा रहा है।
स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन इस पुलिस बैरक भवन निर्माण के काम को करेगी। इस योजना की प्राकलित राशि 13.82 लाख रुपये है। इस योजना को समय से पूर्ण कराने के लिए जिलाधिकारी कौशल कुमार ने निर्देश दिया है। इस बाबत उन्होंने विभागीय अभियंता से योजना पर काम शुरू होने के बारे में जानकारी ली।
इस बीच अभियंता ने बताया कि पुलिस बैरक व शौचालय सह स्नानागर भवन के निर्माण का कार्य जुलाई 2019 में पूर्ण कर लिया जाएगा।

ट्रेन से कटकर युवक की मौत

नवादा : नवादा के काशीचक थानाक्षेत्र के नयाडीह गांव के समीप रेलवे ट्रैक पर एक युवक के ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गयी । मृतक नयाडीह ग्रामीण यदुनंदन चौहान का पुत्र इन्दल चौहान (35) है । युवक घर से शौच करने निकला था । संभवतः लाइन पार करते समय ट्रेन की चपेट में आ गया ।
सुबह होने पर बधार जाने को निकले लोगों ने युवक का क्षत विक्षत शव ट्रैक पर पड़ा देखा । ग्रामीणों की सूचना पर सअनि हरिशंकर झा दल बल के साथ मौके पर पहुँचे और स्थानीय लोगों से घटना की बाबत पूछताछ की । आवश्यक कार्यवाही के पश्चात युवक के शव को पुलिस अभिरक्षा में पोस्टमार्टम हेतु नवादा भेज दिया । पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा है ।