23 मई : चंपारण की मुख्य ख़बरें

0
चंपारण की मुख्य ख़बरें

मोतिहारी में एलएनडी कॉलेज में बने क्वारंटाइन सेंटर का लोगों ने किया विरोध

  • एसडीओ से सेंटर को दूसरे जगह शिफ्ट करने की मांग

चंपारण : मोतिहारी के एलएनडी कॉलेज में क्वारंटाइन सेंटर बनाने के प्रशासनिक निर्णय का काॅलेज आसपास स्थित मोहल्ले के लोगों ने विरोध जताते हुए एसडीओ से सेंटर को दूसरे जगह शिफ्ट करने की मांग की है। इसको लेकर कालेज के मेन गेट पर श्रीकृष्ण नगर , अगरवा मोहल्ले के सैकड़ों युवक कॉलेज में क्वारंटाइन सेंटर बनाने का विरोध करते हुए प्रदर्शन किये। कोरोना को लेकर लॉकडाउन में सोशल डिस्टनसिंग का पालन करते हुई कई तखतिया लिए मोहल्लेवासी घण्टो कॉलेज के गेट पर खड़े रहे।

उनका कहना था कि यह कालेज श्री कृष्ण नगर, अगरवा व सदर आस्पताल से सीधे तौर पर जुड़ा हुआ है। हजारों मोहल्ले वासी का प्रतिदिन कालेज के समीप से मोहल्ले में आवाजाही होती है । बताया कि कॉलेज की बाउंड्री भी अर्धनिर्मित है। जो सेंटर की सुरक्षा के लिहाज से उचित नही है। लोगो का कहना था कि रिहायसी इलाके के बीचोबीच सेंटर बनाना ठीक नही है । इससे एक बड़ी आबादी में कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ जाएगा। प्रदर्शनकारियों ने इस आशय का एक पत्र अनुमंडल पदाधिकारी सदर को देने की बात कही है। मौके पर अजित कुमार, रम्भू प्रसाद सिंह, अजय सिंह, अशोक कुमार द्विवेदी, रितेश कुमार, ललित कुमार, संटू कुमार, अंकित कुमार, शशांक शेखर आदि उपस्थित थे।

swatva

जिला प्रबंधक एवं सभी ग्रामस्तरीय उद्यमियों के लिए उपलब्ध कराया सैनिटाइजेशन एवं मास्क

चंपारण : आप सभी बड़ी संख्या में गांव के अंदर कॉमन सर्विस सेन्टर के माध्यम से प्रधानमंत्री के डिजिटल भारत के सपने को साकार कर रहे हैं। घर बैठे डिजिधन के माध्यम से हर एक ग्रामीण को भारत सरकार द्वारा खाता में दिये गये पैसे की निकासी का कार्य कर रहे हैं। किसी ने सपने में भी नहीं सोचा था कि बिना शहर में गये रेलवे टिकट गांव में भी मिल जायेगा। यह काम भी आप लोगों के कारण ही संभव हुआ है। उक्त बातें आज सांसद ,चैयरमैन रेलवे स्टैंडिंग कमिटी सह पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने अपने द्वारा जिला प्रबंधक एवं सभी ग्रामस्तरीय उद्यमियों को भेजे संदेश पत्र में कहीं।

सांसद श्री सिंह ने कहा कि कोरोना वायरस के संकट की इस घड़ी में भी आप सभी ने विभिन्न प्रकार की सेवाएं जैसे आरोग्य सेतु एप, गैस बुकिंग, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना, प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना, प्रधानमंत्री जनआरोग्य योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, बिजली बिल संग्रहण आदि सेवाएं आपके द्वारा सफलतापूर्वक ग्रामीणों को दी जा रही हैं। कई स्थानों पर आपके ऊपर आक्रमण भी हुआ है, फिर भी कोरोना काल में एक योद्धा की तरह आप अपनी सेवा देते रहे हैं। मैं आप सभी को इन कार्यों के लिए ह्रदय से बधाई देता हूं।

श्री सिंह द्वारा अपने संसदीय क्षेत्र के जिला प्रबंधक एवं सभी ग्रामस्तरीय उद्यमियों के लिए सेनिटाइजर की एक-एक शीशी एवं वाशेबुल मास्क उपलब्ध कराया गया। उक्त सामग्रियों को भाजपा जिलाध्यक्ष प्रकाश आस्थाना ने आज जिला प्रबंधक को सुपुर्द किया। मौके पर प्रदेश प्रवक्ता भाजपा अखिलेश सिंह उपस्थित थे। यह जानकारी जिला मीडिया प्रभारी गुलरेज शहजाद ने दी।

किसान लीची प्रोसेसिंग प्लांट बैठाते हैं तो सरकार देगी 50% सब्सिडी : डीएम

  • मेहसी में कृषक संगोष्ठी कार्यक्रम का किया गया आयोजन, कहा- किसानों को हुआ है नुकसान

चंपारण : लीची उत्पादन से जुड़े किसानों और व्यवसायियों का हर संभव मदद की जाएगी उक्त बातें कृषि विभाग पूर्वी चंपारण द्वारा आयोजित एक दिवसीय कृषक संगोष्टी में जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने कही।

प्रखंड मुख्यालय के सपीप मौर्य कोल्ड स्टोरेज के निकट लीची के बगीचा में आयोजित इस संगोष्ठी में डीएम ने कहा कि फसल चक्र पर बहुत बड़ा आघात हुआ है। इसमें कृषि सलाहकार का क्या रोल रहा है, इसके लिए कृषि पदाधिकारी स्पष्टीकरण पूछे। वहीं किसान समूह बनाकर अगर लीची प्रोसेसिंग प्लांट अगर बैठाते हैं तो सरकार इन्हें 50% सब्सिडी देगी। जिससे लीची उत्पाद को फायदा होगा।

उन्होंने लीची के भंडारण के कोल्ड चैन को मेंटेन करने के लिए भी रणनीति बनाने पर जोर दिया। कहा कि मार्केटिंग के लिए सुधा, मदर डेयरी सरीखे कंपनियों से भी संपर्क स्थापित करनी चाहिए, ताकि बाजार को विकसित किया जा सके।

लीची में मिलने वाले पोषक तत्वों को करें प्रचारित

डीएम ने लीची में पाये जाने वाले पोषक तत्वों को प्रचारित प्रसारित करने की बात कही। जिलाधिकारी ने कहा कि लीची में विटामिन सी बड़े मात्रा में पाई जाती है। कोरोना वायरस से लड़ने के लिए लीची के अंदर कई तरह की विटामिन्स पाई जाती है, और लीची खाने से इम्यूनिटी पावर बढ़ाता है।

उन्होंने कहा कि चमकी बुखार का लीची खाने से कोई संबंध नहीं। है, चिम्की बुखार तो अधिक गर्मी और खाली पेट रहने के कारण बच्चों को ज्यादह प्रभावित करती है। चमकी बुखार होने पर सीधे स्थानीय सरकारी अस्पताल जाएं और वहां इलाज कराएं जहां इलाज की समुचित व्यवस्था है। संगोष्ठी का संचालन आत्मा के निदेशक रणवीर सिंह ने किया। कृषि उत्पाद से संबंधित समस्या को किसान बीके विरेंदर, व्यवसाई नईमुल हक, समाजसेवी अमर, संजय कुमार, कृषि लीची पुरम उत्सव समिति के सुधीर कुमार, सुदिष्ट नारायण ठाकुर, ई अरबिन्द गुप्ता ने अपनी बात रखी।

मौके पर किसान चुलबुल सिंह, रिज़वान अहमद, आबिद हुसैन, भूषण कुशवाहा, किशोरी यादव,शहाबुद्दीन, सहित अनुमंडल पदाधिकारी बृजेश कुमार ,प्रखंड विकास पदाधिकारी गौरी कुमारी, अंचलाधिकारी रविशंकर,थाना अध्यक्ष अवनीश कुमार सहित कृषि पदाधिकारी और कृषि विभाग से जुड़े बड़ी संख्या में अधिकारी मौजूद थे।

राजन दत्त द्विवेदी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here