लॉक डाउन से बेपरवाह मजदूरों से लिया जा रहा काम
वैशाली : बिहार सरकार ने लॉक डाउन की घोषणा कर दी है, पर सोनपुर रेल मंडल के हाजीपुर-मुजफ्फरपुर रेल खंड के सराय स्टेशन पर मजदूरों से बगैर मास्क लगाए ही उनसे काम लिया जा रहा है, लॉक डाउन की धज्जियां उड़ाई जा रही है। मजदूरों एवं व्यपारियो को इस संबंध में माल अधीक्षक प्रभु नाथ यादव यादव ने मजदूरों को भरोसा दिलाया है कि यदि किसी मजदूरों को कोरोना वायरस या किसी प्रकार की क्षति होगी उसकी सारी जिम्मेदारी वह लेंगे।
कोरोना संक्रमण के समय बीना मास्क लगाए मजदूरों द्वारा रेके पॉइंट पर कार्य करना खतरे से खाली नहीं है, फिर भी रेल अधिकारियों की कानों पर जूं नहीं रेंग रहा है।
प्रधानमंत्री की बातों की अनदेखा की जा रही है। मुख्यमंत्री ने जहां एक ओर बिहार को लॉक डाउन का आदेश दिया है, वही प्रभुनाथ यादव के द्वारा मजदूरों को कुछ भी होने पर सारी जिम्मेदारी उनकी होगी ऐसा उनके साहब सीनियर डीसीएम ने कहा है। ताज्जुब इस बात की है रेलवे ने
एक ओर 50 साल से ज्यादा आयु के सभी केंद्रीय कर्मियों को 4 अप्रैल तक अवकाश दिया गया वही एक तरफ नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है।
दिलीप कुमार सिंह