Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

chhapra news
बिहार अपडेट सारण

23 मार्च : सारण की मुख्य ख़बरें

सड़क किनारे से हटाए गए ठेले, दुकाने की गई बंद

सारण : कोरोना वायरस को लेकर जिला प्रशासन ने सरकार के निर्देश के अनुसार ट्रैफिक इंचार्ज राजेश कुमार के नेतृत्व में अभियान चलाए गए। जहां सड़क के किनारे चाय, पान, सत्तू जैसे कई छोटे-मोटे ठेले, खोमचे और दुकानदारों को बंद कराया गाय।

वही करोना से बचने के उपाय भी बताएं तथा एक साथ पांच लोग इकठ्ठा नहीं हो इसका भी निर्देश दिया। इस दरमियान शहर के कई चौराहे पर लगाए गए ठेले को भी पुलिस द्वारा हटाया गया।

कालाबाज़ारी कर रहे दुकानदारो पर हुई कार्रवाई

सारण : जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन निर्देश पर सदर एसडीओ ने शहर के कई मंडियों का निरीक्षण किया। जहां निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य वसूली कर कालाबाजारी कर रहे दुकानदारों पर कार्रवाई करते हुए प्रथमिकी र्दज कराई। बताया जाता है कि मौना चौक के समीप कई दुकानदारों ने कोरोना की महामारी के बीच फैले अफवाहों को दरकिनार कर दुकानदारों ने निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य वसूली व कालाबाजारी कर रहे पर कार्यवाही कि गई जिसकी जानकारी सदर एसडीओ ने दी।

100 बडो का आइसोलेशन वार्ड बनाने का निर्देश

सारण : कोरोना वायरस को लेकर केंद्र सरकार व राज्य सरकार के द्वारा संदिग्ध कोरोना वायरस के रोगियों को आइसोलेशन वार्ड में रखने तथा समुचित व्यवस्था करने के बाद सारण जिला को भी अलर्ट पर रखा गया।

सरकार के आदेश के बाद जिलाधिकारी ने तत्परता दिखाते हुए सदर अस्पताल परिसर में बने नए भवनों में 100 बेड का आइसोलेशन वार्ड बनाने तथा समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया। वहीं जिलाधिकारी ने सभी भवनों तथा व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते हुए साफ सफाई पर खासा ध्यान देने तथा अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने को कहा जिसके लिए खासकर सदर एसडीओ सीएस व कई अन्य अधिकारी लगाए गए।

हिंदू नव वर्ष व राम नवमी पर होनेवाली कार्यक्रम स्थगित

सारण : विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल ने हिंदू नव वर्ष तथा राम नवमी पर होने वाले सभी कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया है। आज सोमवार को संगठन की बैठक विहिप कार्यालय पर राहुल मेहता की अध्यक्षता में हुई। जिसमें जिले के सभी अधिकारी तथा प्रखंड के प्रमुख कार्यकर्त।

बैठक में शामिल हुए सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि कोरोना वायरस से समाज तथा कार्यकर्ताओं को बचाना है इसलिए हिंदू नव वर्ष तथा राम नवमी के उपलक्ष में होने वाले सभी छोटे बड़े कार्यक्रमो को समाज हित में नहीं करने का निर्णय लिया है। बैठक का संचालन जिलाध्यक्ष डॉक्टर अश्वनीकुमार गुप्त तथा धंयवाद ज्ञापन मंत्री धनंजय कुमार ने किया। बैठक में भगवती प्रसाद जगाती पप्पू सिंह,संजय राय ,सोनू सिंह ,आदित्य बजरंगी दुर्गेश गुप्ता ,रविंद्र गौस्वामी अमित राय ,गोलू कुमार ,रंजीत गुप्ता मुन्ना, चौधरी नंदन ,ओझा प्रमुख रुप से उपस्थित थे

सफ़ल रहा जनता कर्फ्यू

सारण : विश्व भर में फैली महामारी कोरोना को लेकर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा सुरक्षा की दृष्टि से जनता कर्फ्यू का अवसर देखा गया जहां कई यात्री जरूरी कार्यों से पैदल ही घर से निकले वहीं जिले के लगभग सभी प्रखंडों से प्राप्त सूचना के अनुसार लगभग सभी प्रखंडों तथा ग्रामीण क्षेत्रों में भी जनता कर्फ्यू का असर देखा गया।

वहीं शहर के लगभग सभी चौक चौराहे तथा दुकाने बंद रहे जबकि स्वास्थ्य सेवा में सतर्कता को लेकर जगह जगह पर स्टीकर बैनर तथा उस तरह के अवेयरनेस के कई स्लोगन भी देखे गए जबकि सदर अस्पताल में बाहर से आने वाले लोग भी अपना सिस्टम जानने पहुंच रहे हैं।

मंडल कारा में दो गुटों में झड़प

सारण : मंडल कारा में देर शाम वार्ड नंबर 8 में पूर्व से चल रहे विवाद को लेकर दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई जहां सूचना मिलते ही जेल अधीक्षक ने दल बल के साथ स्थिति पर काबू पाया तथा लाठिया भी चटकाए मौके पर जेल अधीक्षक ने बताया कि जेल के बाहरी मामलों को लेकर जेल में बंद 2 कैदियों के बीच भिड़ंत हो गई जाएं स्थिति पर काबू पाया गया और अभी सभी मामले शांत हैं।

बहार से आए यात्रियों की हुई थर्मल स्क्रीनिंग

सारण : विश्व में फैले नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगातार अहम कदम उठाये जा रहें है। रविवार को प्रधान सचिव के निर्देश पर छपरा जंक्शन पर बाहर से आने वाले यात्रियों का थर्मल स्क्रीनिंग किया गया तथा कोरोना वायरस से बचाव के बारे में जागरूक किया गया।  सुबह चार बजे से ही स्वास्थ्य विभाग की टीम छपरा जंक्शन पर यात्रियों की स्क्रीनिंग शुरू की गई थी।  दो शिफ्ट में यह अभियान चलाया गया।

सिविल सर्जन डॉ माधवेश्वर झा ने बताया बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस व गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेन से आने वाले 310 से  यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई है।  किसी भी यात्री में इस कोई लक्षण नहीं पाया गया है। जांच में सभी सामान्य पाए गए है।  सिविल सर्जन ने कहा बाहर से घर आने वाले यात्रियों को होम आईसोलेट करने की सलाह दी गयी है। सभी को  सतर्क व सजग रहना है। स्वास्थ्य विभाग की टीम में सिविल सर्जन डॉ माधवेश्वर झा, डीपीएम अरविंद कुमार, डीपीसी रमेश चन्द्र प्रसाद, डॉ रीना सिन्हा, डॉ. अमरेंद्र कुमार सिंह, डॉ रूपेश पांडेय आदि शामिल थे।

अभी तक सारण जिले में एक भी मामले की पुष्टि नहीं :

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सारण जिला स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह सतर्कता बरत रही है। संक्रमण की रोकथाम के लिए सतर्कता  ज्यादा जरूरी है। सिविल सर्जन ने बताया कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम को लेकर जिले में जरूरी कदम उठाये जा रहे हैं। इस दिशा में जिला सहित सभी प्रखंडों के स्वास्थ्य कर्मियों को दिशा निर्देश दिया गया है।

क्या है थर्मल स्क्रीनिग :

सिविल सर्जन डॉ माधवेश्वर झा ने बताया थर्मल स्क्रीनिग गन शरीर का तापमान (टेंप्रेचर) मापने का यंत्र है। एक सामान्य मनुष्य के शरीर का तापमान 92 से 95 डिग्री. रहता है। अगर किसी यात्री के शरीर का तापमान 97 से 100 डिग्री है तो बुखार होने की पुष्टि होती है। इस जांच के दौरान यात्री का 102 या 103 डिग्री. तापमान होने पर उसे बुखार होने का पता चलता है।

जागरूकता से ही होगा बचाव :

सीएस ने बताया कि कोरोना वायरस के शुरुआती लक्षण साधारण सर्दी बुखार के सामान्य लक्षणों जैसे खांसी, बार-बार छींक आना, सांस फूलना से काफी मिलते जुलते हैं। इसलिए मामूली सर्दी जुकाम होने से भी लोगों में कोरोना होने का अफवाह डर का कारण बन गया है। किंतु कोरोना साधारण सर्दी बुखार या फ्लू से बिल्कुल अलग है।

जनता कर्फ्यू में लोगों के सहयोग के लिए डीएम ने की अपील

सारण : सुब्रत कुमार सेन ने नोवेल कोरोना वायरस के खिलाफ जनता कर्फ्यू में लोगों से सहयोग की अपील की है। डीएम ने कहा कि आज सुबह 7 बजे से रात नौ बजे तक घर से बाहर नहीं निकलें। अगर जरूरत नहीं हो तो नौ बजे बाद भी घर में ही रहें। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से अपने और अपने परिवार की सुरक्षा के प्रति सजग व सतर्क रहें। उन्होंने कहा एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में हम सभी का यह कर्तव्य है की केंद्र तथा राज्य सरकार एवं प्रशासन की बातों पर पूरा विश्वास रखते हुए माननीय प्रधानमंत्री की बातों पर अमल करें और प्रस्तावित जनता कर्फ्यू को सफल बनायें।

जनता द्वारा खुद पर लगाया जाएगा कर्फ्यू :

जिलाधिकारी ने कहा कि यह जनता के लिए जनता द्वारा खुद पर लगाया गया कर्फ्यू होगा।आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों को छोड़कर बाहर कोई भी न निकले। यात्राओं से परहेज करें। सार्वजनिक स्थलों पर न जाएं। भीड़भाड़ से दूर रहें। उन्होंने 60 वर्ष से ऊपर लोगों का खास ध्यान रखने की अपील की है। किसी भी शर्त पर बाहर न जाने दें न बाहर वालों से मिलने दें। उन्होंने यह भी कहा कि गलत अफवाह ना फैलाएं उन्होंने कहा कि साबुन एवं पानी से बार-बार हाथ धोएं और एक दूसरे से हाथ न मिलाएं। सर्दी, खांसी एवं सांस फूलना हो तो डॉक्टर से परामर्श अवश्य करें।

दूसरों को सुरक्षित रखें और खुद भी सुरक्षि रहें :

जिलाधिकारी ने कहा कि जनता कर्फ्यू के दौरान कोई आपको बलपूर्वक नहीं रोकेगा और कोई पाबंदी नहीं होगी तो आपको खुद ही इस नियम का पालन करना है, ताकि आप खुद सुरक्षित रहें, आपका परिवार सुरक्षित रहे और पूरा देश और दुनिया सुरक्षित रहे। कोरोना वायरस से बचने के लिए अभी तक कोई वैक्सीन नहीं बन पाई है, यह अभी प्रयोग के दौर में है. ऐसे में आपको दूसरों को सुरक्षित रखना है और खुद भी सुरक्षि रहें।

ताली व थाली बजा लोगों ने कोरोना सेनानियों को दिया धन्यवाद

सारण : कोरोना वायरस से बचाव के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाहन लगाई गई जनता कर्फ्यू पर लोगों का पूरा समर्थन मिला। इस दौरान छपरा शहर बंद रहा शाम को 5 बजे लोगों ने पुलिस, डॉक्टर व सवास्थ्य कर्मियों का थाली, ताली व संख बजाकर धन्यवाद दिया गया।

आम लोगों में कोरोना के प्रति जागरूकता के लिए प्रचार-प्रसार शुरू

सारण : विश्व में फैले नोवेल कोरोनावायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने तथा बचाव के उपाय के बारे में आमजनों को जागरूक करने के मकसद से स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जिले के सभी इलाकों में प्रचार-प्रसार शुरू कर दिया गया है। इसके लिए 40 प्रचार वाहनों को सभी प्रखंडों में भेजा गया है। प्रत्येक प्रखंड में दो-दो प्रचार वाहन लगाए गए हैं।

सिविल सर्जन डॉ माधवेश्वर झा ने बताया कोरोना वायरस के प्रति आमजनों को जागरूक करने तथा इससे बचाव के उपाय की जानकारी देने के लिए ध्वनि विस्तारक यंत्रों के माध्यम से प्रचार शुरू किया गया है। इसके माध्यम से कोरोनावायरस के लक्षण तथा बचाव के उपाय एवं उपचार के बारे में जानकारी दी जा रही है । साथ ही इसको लेकर किसी भी तरह का आमजनों से अफवाह नहीं फैलाने की अपील भी की जा रही है।

दूसरे देश से आने वाले व्यक्ति के बारे में दें जानकारी :

अगर किसी भी गांव या मोहल्ले में कोरोना प्रभावित देश व राज्य से आने वाले नागरिकों की जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग को सूचना देने का भी अनुरोध किया गया है। सिविल सर्जन डॉ. झा ने प्रचार-प्रसार का अभियान अगले आदेश तक जारी रखने का निर्देश दिया गया है। साथ ही सभी प्रखंडों में चिकित्सा कर्मियों की 24 घंटे अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करने का निर्देश भी दिया है.

जिला प्रशासन भी काफ़ी सक्रिय :

कोरोनावायरस को लेकर जिले में लॉक डाउन की घोषणा होने के बाद जिला प्रशासन काफ़ी सक्रिय हो चुका है.  सभी थाने की पुलिस ने अपने अपने क्षेत्र में लोगों को जागरूक करने का अभियान शुरू कर दिया है। पुलिस पदाधिकारियों के द्वारा पुलिस वाहन पर ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है।  जिले के सभी थाने की पुलिस के द्वारा कम से कम एक तथा कई थानों में तीन तीन वाहनों से पुलिस पदाधिकारी प्रचार- प्रसार कर रहे है।

ऑडियो के माध्यम से जागरूकता का संदेश :

ध्वनि विस्तारक यंत्रों के माध्यम से पुलिस के द्वारा इससे सुरक्षा तथा बचाव के उपाय के बारे में विस्तार से जानकारी दी जा रही है। साथ ही इसको लेकर किसी भी तरह का अफवाह नहीं फैलाने और भ्रम में नहीं रहने की भी अपील की गयी। आवश्यक जानकारी तथा सहायता के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में संपर्क करने या सरकार की ओर से जारी हेल्पलाइन नंबर 104 पर कॉल करने का अनुरोध किया गया।

कुत्ते को ले उत्पन्न विवाद में युवक की हत्या

सारण : देर रात माझी थाना क्षेत्र के रघुनाथ गिरी के मठिया गांव निवासी फुलेना गिरी के पुत्र मदन गिरी को कुत्ते के बच्चे को लेकर छोटे बच्चों में हुए विवाद के बाद वकील गिरी, राजकुमार गिरी, अरविंद गिरी सहित कई लोगों ने जमकर लाठी डंडा तथा रड से पीट-पीटकर घायल कर दिया।

गंभीर रूप से घायल मदन गिरी को परिजनों ने छपरा सदर अस्पताल लाया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वही मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों के दिए गए बयान के अनुसार प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई प्रारंभ की।

31 मार्च तक ट्रेने रद्द, अनावश्यक प्लेटफ़ॉर्म पर न जाए यात्री

nawada newsसारण : पूर्वोत्तर रेलवे मंडल रेल प्रबंधक विजय कुमार पंजियार ने बताया है कि 31 मार्च 2020 तक सभी मेल/एक्सप्रेस एवं सवारी गाड़ियां रेलवे बोर्ड द्वारा निरस्त कर दी गयी है। उन्होंने यात्री से अपील की है कि रेलवे स्टेशनों पर व्यर्थ में न जाएं वहां सभी सेवाएं बन्द मिलेंगी जबकि कंप्यूटरीकृत यात्री आरक्षण केंद्र (PRS) 31 मार्च तक बंद रहेंगे जो 01 अप्रेल से समयानुसार खुलेंगे जहां यात्री गण अपने यात्रा टिकट कैंसिल करा कर अपना रिफंड ले सकते है।

मंडल रेल प्रबंधक वाराणसी श्री विजय कुमार पंजियार ने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा हमारे लिए सर्वोपरी है जिसके लिए रेलवे प्रशासन ने यह फैसला लिया है। अतः अपनी सुरक्षा का ध्यान रखें- किसी भी प्रकार की भीड़ से बचें, मास्क का प्रयोग करें, समय-समय पर हाथ धोएं और यथा संभव घर पर ही रहें।

भारतीय रेलवे ने नोवल कोरोना वायरस (कोविड-19) के मद्देनजर सभी ट्रेन सेवायें रद्द कीं । सभी प्रीमियम और मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन 31 मार्च 2020 को रात्रि 12:00 बजे तक बन्द रहेगा ।  ‘कोविड-19’ को ध्यान में रखते हुए उठाये जा रहे विभिन्न कदमों के तहत रेलवे बोर्ड द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि भारतीय रेलवे की सभी यात्री ट्रेन सेवायें 31.03.2020 के 24:00 यानी रात 12 बजे तक रद्द रहेगी । इनमें प्रीमियम ट्रेनें ,मेल/एक्सप्रेस ट्रेनें, पैसेंजर ट्रेनें, उपनगरीय ट्रेनें, कोलकाता मेट्रो रेल,कोंकण रेलवे इत्यादि शामिल है । हालांकि उपनगरीय ट्रेनों आए कोलकाता मेट्रो रेल की अत्यंत सीमित सेवाएं 22.03.2020 के 24:00बजे यानी रात 12 बजे तक जारी रहेगी । जिन जिन ट्रेनों ने 22 मार्च,2020 के 04:00बजे यानी सुबह 04 बजे से पहले ही अपनी यात्रा शुरू कर दी थीं, वे अपने-अपने गंतव्यों तक अवश्य पहुँचेंगी। उन यात्रियों के लिए सफर के दौरान और फिर उनके गन्तव्यों पर पर्याप्त व्यवस्था की जाएगी, जिन्होंने अपनी यात्रा बकायदा शुरू कर दी है । देश के विभिन्न हिस्सों मव आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए मालगाड़ियों की आवाजाही निरंतर जारी रहेगी । यात्रियों के इसे और भी सुविधाजनक बनाने के उद्देश्य से रद्द की गई सभी ट्रेनों के टिकटों का पूर्ण रिफंड दिनांक 21.06.2020 तक प्राप्त किया जा सकता है । ट्रेनों के रद्द होने से प्रभावित यात्रियों को परेशानी मुक्त एवं सुविधाजनक टिकट रिफंड के लिए पर्याप्त व्यवस्था की जाएगी ।

कोविड-19 के सम्बंध में भीड़ एकत्र न होने देने और सामाजिक दूरी बनाए रखने हेतु गवर्नमेंट एडवाइजरी

पी आर एस काउंटर से जनरेट किये हुए टिकट के रिफण्ड नियम में रियायत मिलेगी। ई-टिकट के लिए नियम यथावत रहेंगे तथा यात्रियों को टिकट रिफण्ड हेतु स्टेशन जाने की आवश्यकता है नहीं है। यह रियायत 21 मार्च से 15 अप्रैल,2020 तक यात्रा अवधि पर लागू।

केस 1- यदि 21 मार्च से 15 अप्रैल,2020 के बीच गाड़ी रेलवे प्रशासन द्वारा गाड़ी निरस्त की गई हो तो

  • केस-2 यदि गाड़ी निरस्त नहीं है और यात्री यात्रा नहीं करना चाहते है तो
  • यात्रा तिथि से 30 दिन के अंदर स्टेशन पर टिकट जमा कर टी डी आर (टिकट डिपॉजिट रिसीट) प्राप्त किया जा सकता है ।(तीन दिन के वर्तमान नियम के बजाय)
  • रिफण्ड प्राप्त करने के लिए स्टेशन पर टिकट जमा करने की तिथि से 60 दिन के अंदर मुख्य दावा अधिकारी/मुख्य वाणिज्य प्रबंधक/दावा कार्यालय को टी डी आर जमा किया जा सकता है । यह रिफण्ड गाड़ी के आरक्षण चार्ट से वेरिफाई होने पर ही देय होगा ।(10 दिन के वर्तमान नियम के बजाय)

-जो यात्री अपना टिकट 139 के माध्यम स्व निरस्त करते हैं वो यात्रा तिथि से 30 दिन के अंदर काउंटर से रिफण्ड प्राप्त कर सकते हैं।

(गाड़ी के निर्धारित समय से छूटने के वर्तमान नियम के बजाय)

यात्रियों को सुझाव दिया जाता है कि वह इस सुविधा का लाभ उठाएं तथा आवश्यक रूप से स्टेशन न आकर कॅरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव को रोकें ।