Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

swatva samachar
नवादा बिहार अपडेट

23 जुलाई : नवादा की मुख्य ख़बरें

कोविड 19 कोषांगों का किया गया पुनर्गठन

नवादा : जिला में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले तथा सरकार के दिशा निर्देश के अनुरूप बिना लक्षण वाले मरीजों को विहित प्रक्रिया का पालन कर होम आइसोलेशन में भेजा जा रहा है। इनका ट्रैकिंग एण्ड मॉनेटरिंग आवश्यक है। इसलिए पूर्व में गठित जिला नियंत्रण कोषांग को सुदृढ़ किया गया है। नियंत्रण कक्ष की दूरभाष संख्या-06324-212261 है। इस कोषांग के वरीय प्रभारी पदाधिकारी के रूप में वैभव चौधरी, भा0प्र0से0, उप विकासआयुक्त नवादा, मोबाइल नं0-9431818353 को नियुक्त किया गया है।कोषांग के नोडल पदाधिकारी श्रीमती अर्चना भारती, जिला आपूर्ति पदाधिकारी नवादा, मो0 नं0- 8544426128 हैं। कोषांग के अन्य पदाधिकारी श्रीमतीअनु आमला (वरीय उप समाहर्त्ता, नवादा), श्री सुजीत कुमार (वरीय उपसमाहर्त्ता, नवादा), श्री जैनेन्द्र कुमार, जिला नियोजन पदाधिकारी, नवादा हैं। इस कोषांग के लिपिक (1) श्री रविशंकर कुमार लिपिक, जिला योजना कार्यालय, नवादा (2) श्री अनुज कुमार लिपिक, जिला योजना कार्यालय, नवादा (3)संजय कुमार, कम्प्यूटर ऑपरेटर, जिला लोक शिकायत निवारण कार्यालय, नवादा (4)दिनेश कुमार, कम्प्यूटर ऑपरेटर, अंचल कार्यालय, नवादा (5) श्री मुन्द्रिका प्रसाद, कार्यालय परिचारी, जिला राजस्व शाखा, नवादा हैं।

इस कोषांग का यह दायित्व होगा कि (1) उन्हें किसी भी प्रकार की सूचना प्राप्त होती है, तो उसे विधिवत पंजी में संधारित तथा एक्सल सीट में उसको कम्प्यूटराईज करना है। (2) होम आइसोलेशन में रह रहे व्यक्तियों से दूरभाष पर सम्पर्क कर प्राप्त फीड बैक के पंजी को संधारित करेंगे, तथा एक्सल सीट में इसकी प्रविष्टि करेंगे। आवश्यकतानुसार सिविल सर्जन नवादा एवं वरीय पदाधिकारी को सूचित करेंगे।

जल-जीवन-हरियाली को जमीन पर उतार रही जीविका दीदी

नवादा : जिले के नारदीगंज स्थित जीविका कार्यालय में जल,जीवन,हरियाली के तहत जीविका दीदी के बीच पौधा वितरण का कार्य बुधवार की देर शाम में समापन हुआ।

इस कार्यक्रम में जीविका वीपीएम देवेन्द्र कुमार मिश्र व क्षेत्रिय समन्वयक राकेश रंजन ने संयुक्त रूप से किया। बताया गया बिहार सरकार की पहल पर जल,जीवन,हरियाली को साकार करने के लिए पौधा का वितरण किया गया है। उस पौधे को जीविका दीदी अपने घर के आंगन में लगाकर हरियाली लायेंगे। ताकि पर्यावरण को संरक्षित किया जा सके।

मौके पर जीविका दीदी को एक एक पौधा उपलब्ध कराया गया। नारदीगंज प्रखंड के 11 पंचायतों के जीविका समूह से जुडी दीदी को पौधा लगाने के लिए दिया गया,साथ ही साथ उस पौधे का देखभाल कर सुरक्षित रखने के लिए निर्दश दिया गयाहै। वृक्ष है,तो जीवन है। प्रत्येक मनुष्य को अपने जीवन मेंएक पौधा को अवश्य लगाये। यह कार्यक्रम पिछले एक सप्ताह से चल रहा था।

इस अवधि तक 6698 पौधा को वितरण किया गया। जिसमें आम,अमरूद,कटहल,आंवला,जामुन,शरीफा का पौधा उपलब्ध कराकर पृथ्वी को हरा भरा रखने के लिए संकल्प दिलाया गया।

नारदीगंज के लाल ने बनायी शार्ट फिल्म

नवादा : जिले के नारदीगंज के लाल ने यूट्यूब पर केशव सिंह की बनायी शार्ट फिल्म को नवादा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में चयनित किया गया है। ओड़ो पंचायत की बिक्कु निवासी पिंकू सिंह का पुत्र केशव सिंह ने किसानों के जिंदगी पर एक किसान नाम का शार्ट फिल्म को बनाया है । इस युवा एक्टर डायरेक्टर ने बताया फिल्म के ऑफिसियल चयन होने से उन्हें बहुत खुशी हो रही है। इस फिल्म मे किसानों की होनेवाली समस्याओं को दिखाने की कोशिश की गयी है। फिल्म निर्माण के दौरान मम्मी पापा का सहयोग काफी मिला है । केशव के फिल्म सेलेक्शन से आसपास के लोगों में खुशी देखी जा रही है।

वन भूमि पर अवैध कब्जा की हुई स्थलीय जांच

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला थाना क्षेत्र के रजौली पश्चिमी बांधी सबिट के भितिया वन रोपण के समीप कुसुम्भातरी गांव निवासी अजय प्रसाद यादव के द्वारा वन भूमि पर अवैध कब्जा कर धान रोपनी किए जाने की शिकायत सुनील कुमार ने किया था। जिसके आलोक में गुरुवार को नवादा के डीएफओ अवधेश कुमार ओझा के निर्देश पर वनों के क्षेत्र पदाधिकारी रजौली गोस्वामी जी ने स्थलीय जांच किया। इस दौरान बताया कि वन भूमि पर अवैध कब्ज़ा करने के आरोप में वन अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज किया जाएगा।

बताते चले कि कुसुम्भातरी व भितीया जंगल के दस एकड़ भूमि पर अवैध कब्जा कर कई किसान मिलकर धान रोपनी का कार्य वर्षो से कर रहे हैं। वन विभाग के जांच से अवैध कब्जाधारियों में हड़कंप मच गया है।

बंद घर का ताला तोड़ 10 हजार नकदी समेत लाखों के जेवरातों की चोरी

नवादा : कोरोना महामारी को लेकर जारी राज्यव्यापी लॉकडाउन के बावजूद नगर के एक बंद घर में चोरों ने घुसकर 10 हजार नगदी समेत लाखों के जवेरात लेकर चंपत हो गए। घटना नगर थाना क्षेत्र के न्यू एरिया वार्ड संख्या छः की है।

बताया जाता है कि घरवाले तकरीबन एक सप्ताह से घर को बंद कर अपने गांव गए थे। बुधवार की देर रात चोरों ने जमकर उत्पात मचाया। चोरों ने बंद घर देख घर के मेन गेट का ताला काट चोरी की घटना को अंजाम दिया।

पेशे से किसान गृहस्वामी राजीव नयन ने बताया कि पिछले छः दिनो से हमलोग सपरिवार अपने गांव जिले के काशीचक थाना क्षेत्र के सुभानपुर गए थे।आस-पास रहे मोहल्ले के लोगों ने फ़ोन पर मेरे बंद घर में चोरी की घटना की सूचना दी।आनन-फ़ानन में जब घर पहुंचा तो देखा कि घर का मेन गेट की खूंटी जिसमे लॉक लगा था टूटी पड़ी थी और घर में रखा सारा सामान विखरा पड़ा था। उन्होंने बताया कि गोदरेज अलमीरा में रखे 10 हजार नगदी समेत लाखों के जवेरातों की चोरी हुई है गृहस्वामी ने घटना की सूचना नगर थाना की दी है । सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गयी है ।

विवाहिता की हत्याकर शव को दफनाया

नवादा : जिले के काशीचक प्रखंड शाहपुर ओपी क्षेत्र के पार्वती गांव में बुधवार की देर शाम विवाहिता की हत्याकर शव को दफना दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है । मृतका के मायके वालों की सूचना पर एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा , शाहपुर ओपीअध्यक्ष राजेश कुमार ने गांव स्थित श्मशान से शव बरामद कर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया ।

मृतका की माँ इंदिरा देवी की लिखित तहरीर पर घटना की प्राथमिकी दर्ज की गई है जिसमे पति टिंकू राउत समेत ससुराल वालों को नामजद किया गया है । मृतका अपने पीछे तीन पुत्री और एक पुत्र छोड़ गई है । मौके से पुलिस ने टिंकू राउत के भाई विक्की (13) को थाना लाई थी जिसे पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया ।

इस बाबत मृतका की माँ इंदिरा देवी ने बताया कि वर्ष 2003 में मेरी बेटी पूजा कुमारी (28) पिता रविन्द्र राउत , साकिन सिनथुआ , थाना मानपुर , जिला नालंदा की शादी पार्वती ग्रामीण अरविंद राउत के पुत्र टिंकू राउत के साथ हिन्दू रीति रिवाज से की गई थी । शादी के बाद से ही टिंकू राउत और उसके परिजन दहेज को लेकर पूजा को प्रताड़ित करते रहते थे । बुधवार को पति और ससुरालवालों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी और साक्ष्य छुपाने के लिए गांव से उत्तर स्थित शमशान में दफना कर फरार हो गए । घटना की जानकारी किसी अज्ञात व्यक्ति ने हमे फोन कर दी । जबकि ग्रामीण इसे पति की प्रताड़ना से तंग आकर जहर खाकर आत्महत्या करने की बात कह रहे हैं ।

इस संबंध में एसडीपीओ मुकेश कुमार शाहा ने बताया कि शव को देखकर प्रथम दृष्टया हत्या प्रतीत होता है । उन्होंने बताया कि मृतका के दोनों कान फटा हुआ है तथा मृतका के बाएं हाथ , पेट व शरीर के अन्य स्थान पर लंबा काला निशान है । जिससे प्रतीत होता है कि मृतका के साथ मारपीट की गई है । पोस्टमार्टम व अनुसंधान के बाद ही मामला स्प्ष्ट हो सकेगा ।

ओपीअध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि मृतका की माँ इंदिरा देवी की लिखित आवेदन पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गई है । उनके द्वारा दिया गया आवेदन में लिखा है कि उनके पुत्री के साथ अक्सर पति व ससुरालवाले मारपीट करते थे । बुधवार को मारपीट कर उसकी हत्या कर शव को दफना दिया गया । आवेदन में पति सहित ससुराल वालों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है । मृतका की माँ ने बताया कि हमारी पुत्री को उसके पति सास ससुर ने ही उसकी हत्या कर दिया है । मृतका अपने पीछे 4 संतान मानो कुमारी 12 वर्ष , राज नंदनी 10 वर्ष , नंदनी 6 वर्ष , अंकित कुमार 6 वर्ष को छोड़ गई है ।

छिनतई का विरोध करने पर युवक को मारी गोली

नवादा : नगर थाना क्षेत्र के लाइनपार मिर्जापुर में रेलवे क्रॉसिग के समीप छिनतई का विरोध करने पर एक युवक को गोली मार दी गई। जिससे वह जख्मी हो गया। युवक के घायल होते ही अपराधी भाग खड़े हुए। घायल युवक विकास कुमार लाइनपार मिर्जापुर निवासी लालो चौधरी का पुत्र बताया गया है।

युवक ने बताया कि नगर के बेलीशरीफ मोहल्ले में उसका एक और घर है। जहां वह पैदल जा रहा था। इसी बीच रास्ते में तीन की संख्या में रहे अपराधियों ने रास्ता रोक लिया और छिनतई की कोशिश की। इसका विरोध करने पर एक युवक ने गोली चला दी, जो उसके पैर में जा लगी। जिससे वह जख्मी हो गया। गोली मारने के बाद बदमाश खुरी नदी की तरफ भाग गए। आसपास के लोगों ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया।

घायल ने बताया कि तीनों अपराधी मास्क पहने हुए थे। लिहाजा उन तीनों को नहीं पहचान सके। इधर, सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद युवक को विम्स पावापुरी रेफर कर दिया गया है।

घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना की पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और घायल से पूछताछ की। इसके बाद घटनास्थल का भी जायजा लिया। इस बावत नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है ।

अबैध रूप से संचालित शिवम् अल्ट्रा साउंड केंद्र को प्रशासन ने किया सील

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला प्रखंड क्षेत्र के कुशाहन गांव में सिविल सर्जन के निर्देश पर संचालित शिवम् अल्ट्रा साउंड केंद्र को प्रशासन ने सील कर दिया है। बताया जाता है कि सुखनर गांव की महिला जुली देवी ने सिरदला थाना में आवेदन दी थी कि लिंग विभेदन की जांच को लेकर दस हजार रूपए की मांग की गई है। आवेदन के आलोक में थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा, अंचल अधिकारी ठुइंया उरांव, एवम् चिकित्सा प्रभारी डॉ अर्जुन चौधरी ने संयुक्त रूप से केंद्र पर पहुंचकर जांच किया। इस दौरान केंद्र संचालक डॉ सतीश चंद यादव उपस्थित नहीं थे। केंद्र के देखरेख कर रहे मकान मालिक संतोष कुमार को केंद्र सील के बाद हिरासत में ले लिया गया है।

थानाध्यक्ष ने बताया कि मोबाइल जप्त कर सिडिआर खंगालने के बाद ही पूरे मामले की सत्यता प्रकाश में आएगी । तत्काल सिविल सर्जन नवादा से निर्गत अल्ट्रा साउंड कोड संख्या 38/020 के तहत केंद्र में किए गए कार्य का सभी कागजात को जप्त किया गया।

थानाध्यक्ष ने बताया कि हिरासत में लिए गए मकान मालिक सह केंद्र संचालक को तत्काल जेल भेजने की तैयारी की जा रही है। चिकित्सा प्रभारी के प्रतिवेदन के आधार पर सिरदला थाना में मामला दर्ज किया गया है।

21. 90 लाख रुपए गवन की प्राथमिकी दर्ज, आरोपी फरार

नवादा : जिले के नारदीगंज प्रखंड क्षेत्र के इचुआकरणा पंचायत की वार्ड संख्या 08 वार्ड कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति अध्यक्ष व सचिव पर बगैर कार्य कराये 21 लाख 90 हजार रुपये गवन की प्राथमिकी थाने में दर्ज करायी गयी है । थानाध्यक्ष मोहन कुमार ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है । फिलहाल दोनों आरोपी फरार होने में सफल रहा है ।

बताते चलें कि सात निश्चय योजना में हर घर नल देने हेतु राज्य सरकार कटिवद्ध है। लेकिन पंचायत के जन प्रतिनिधि राज्य सरकार की राशि को अपने घर की राशि समझकर डकारने में मशगूल है ।

मामला नारदीगंज प्रखंड के ईचुआ करणा पंचायत वार्ड संख्या 8 का है जिसमे वार्ड किर्यावन्यन्न समिति के अध्यछ वार्ड सदस्य गंगिया देवी सचिव अखिलेश कुमार, को आरोपित करते हुए नारदीगंज थाना प्रभारी ने पंचाय्त सचिव शिव नंदन प्रसाद यादव के आवेदन के आलोक में 168/2020 प्राथमिकी दर्ज किया है। बैंक में चेक पर अध्यछ सचिब का संयुक्त हस्ताक्षर है इस आलोक में इन दोनों पर प्राथमिकी दर्ज किया गया लेकिन चेक पर साइन करनेवाले वाला मास्टर प्लान तैयार करने वाला कोई है जो जांच शुरू करने पर हकीकत सामने आएगी ।

क्या है मामला:

वार्ड के लिए प्रबंधन समिति के अध्यक्ष और सचिव अखिलेश कुमार के विरुद्ध मामला दर्ज कराया गया है बताते चलें कि नवादा जिला पंचायत राज कार्यालय के पत्रांक 733 दिनांक 16 जुलाई 2020 को प्रखंड विकास पदाधिकारी नारदीगंज के पत्रांक 895 दिनांक 18 जुलाई 2020 के आलोक में आरोपित के विरुद्ध मामला दर्ज करने का आदेश दिया गया था। दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि नारदीगंज प्रखंड के इचुआकरणा पंचायत की वार्ड संख्या आठ में वार्ड पर्यावरण समिति के खाता संख्या 2727 000100 251614 में चेक के माध्यम से 25लाख 69हजार 23 रूपये स्थानांतरित किया गया है।

समिति के द्वारा मुख्यमंत्री पेयजल योजना तहत वार्ड में दो योजना लिया गया था। जिसके आधार पर तत्कालीन अभियंता द्वारा 2 लाख 42 हजार 326 रूपये की मापी पुस्तिका दर्ज किया गया है।उसके बाद बैंक विवरणी के अवलोकन के बाद विभिन्न तिथियों में गिरिजा देवी व अखिलेश कुमार के अलावा वीणा यादव के नाम से चेक द्वारा वार्ड क्रियान्वयन समिति के खाते से ₹21लाख 90000 की अवैध निकासी की गई है। इस अवैध रूप से राशि निकासी के लिए वार्ड संख्या आठ के वार्ड क्रियान्वयन समिति के अध्यक्ष गंगिया देवी सचिव अखिलेश कुमार दोनों संयुक्त रूप से जिम्मेदार हैं। थानाध्यक्ष मोहन कुमार ने पंचायत सचिव के लिखित शिकायत पर मामला दर्ज करमामले की जांच आरंभ की है ।

नौ माह पूर्व दमन में गुम हुआ बच्चा पहुंचा नवादा, किया परिजनों के हवाले

नवादा : जाको राखे साइयां, मार सके न कोय..। यह कहावत आज चरितार्थ होती दिखी। दरअसल, नौ महीने पहले दमन से गुम हुआ बच्चा किसी तरह अपने गृह जिला नवादा पहुंच गया और चाइल्डलाइन ने उस बच्चे को को उसकी मां को सौंप दिया। नौ महीने बाद बेटे को पाकर वह खुशी से झूम उठी।
चाइल्डलाइन के परामर्शी आर्यन मोहन ने बताया कि मंगलवार की दोपहर जानकारी मिली कि पुलिस लाइन के समीप लावारिस अवस्था में एक 12 वर्षीय बच्चा भटक रहा है।

स्थानीय लोगों ने चाइल्डलाइन के टॉल फ्री नंबर 1098 पर कॉल कर इसकी सूचना दी। जिसके बाद टीम वहां पहुंची और बालक को अपने संरक्षण में ले लिया। इसकी सूचना जिला बाल कल्याण इकाई और बाल कल्याण समिति को भी दी गई। बच्चे को सदर अस्पताल ले जाकर कोरोना की जांच कराई गई। जिसमें रिपोर्ट निगेटिव आई। तब बच्चे को चाइल्डलाइन कार्यालय लाया गया और उसकी काउंसलिग की गई। बच्चे ने उन्हें बताया कि वह पकरीबरावां के कबला गांव निवासी भोला सिंह का पुत्र है। वह अपने परिवार के साथ दमन में रहता था। पिताजी वहां काम करते हैं। एक दिन ट्यूशन जाने के दौरान किसी ने उसे पकड़ लिया और पटना ले आया। वहां से बाल मजदूरी कराई गई। इसी बीच वह भागकर नवादा आ गया। लेकिन लॉकडाउन की वजह से गांव नहीं जा सका। फलस्वरुप वह नवादा में मजदूरी करने लगा।

6 अक्टूबर 2019 को गुम हुआ था बच्चा

बरामद बच्चा 6 अक्टूबर 2019 को दमन में गुम हुआ था। उसके पिता भोला सिंह दमन में सिक्योरिटी गार्ड का काम करते हैं। बेटे को गुम होने की सूचना 7 अक्टूबर को दमन के नानी दमन थाना में दर्ज कराई गई थी। उस वक्त से पूरा परिवार परेशान था। कबला के पैक्स अध्यक्ष बबलू सिंह ने बताया कि गांव में भी बच्चे की गुम होने की सूचना आई थी। इधर भी काफी खोजबीन कराई गई। लेकिन कहीं अता-पता नहीं चल सका था। अब जबकि वह मिल गया है तो पूरा परिवार खुश है।

मां लेकर गई अपने बेटे को

बेटे के बरामद होने की सूचना मिलने पर बच्चे की मां चाइल्डलाइन कार्यालय नवादा पहुंची। वहां कागजी कार्रवाई के बाद बच्चे को मां को सौंप दिया गया। बेटे को पाकर वह काफी खुश हुई। इस मौके पर चाइल्डलाइन के जिला समन्वयक राज कुमार, परामर्शदाता आर्यन मोहन और टीम मेंबर गोपाल कुमार मौजूद थे।

सड़क दुर्घटना में बाईक सवार की मौत, दो जख्मी

नवादा : जिले के पकरीबरांवा थाना क्षेत्र के कचना मोङ के पास बाईक के अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलटने से बाईक सवार की मौत हो गयी जबकि चालक समेत दो जख्मी हो गए । जख्मी को ईलाज के लिये सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है । पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा है ।

थानाध्यक्ष सरफराज इमाम ने बताया कि वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के सिमरी गांव निवासी 23 वर्षिय मंटू पासवान अपने दो अन्य साथियों के साथ बाईक से जमुई जा रहे थे। चालक के बाईक से नियंत्रन खोते ही गड्ढे में जा गिरा । बाईक के गिरते ही पीछे बैठे पासवान की की मौत हो गई जबकि चालक समेत दो जख्मी हो गए । घटना के बाद आक्रोशित परिजनों ने वारिसलीगंज मोड़ के पास सड़क को जाम कर दिया । बाद में आश्रित को 20 हजार रुपये का चेक उपलब्ध कराते ही जाम को वापस लिया गया । शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा है । इस बावत थाने में प्राथमिकी दर्ज कर दुर्घटनाग्रस्त बाईक को जब्त किया गया है।