हर्षोउल्लास से मनेगा डीएमसीएच का 94वां स्थापना दिवस
दरभंगा : दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल का 94वां स्थापना दिवस बड़ी हर्षोउल्लास के साथ मनाया जायेगा। इस महाविद्यालय का इतिहास गौरवशाली रहा है शिक्षक और चिकित्सक दुनिया के कोने कोने में अपनी संस्थान की प्रतिष्ठा बढाते रहे हैं। नूतन एवं पूरातन छात्रों का मिलन समारोह होगा। स्थापना दिवस का आयोजन कालेज के प्राचार्य डॉ एचएन झा के नेत्त्रव में किया जाएगा। मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. जगदेव शर्मा रहेगे। तथा स्थापना दिवस के पूर्व संध्या साहित्य और कवि क्रार्यक्रम किया जायेगा तथा 16 टॉपर छात्र एवं छात्राओं को गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया। उसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया। कासकी, मधु मिश्रा, शिल्पा आनंद, जाहीन फातिमा, शुशात सगम अनामिका पान्डे सभी को सम्मानित किया गया।
सहकारिता प्रकोष्ठ प्रधानमंत्री के मन की बात प्रत्येक बूथ पर सुनेगे
दरभंगा : जिला अध्यक्ष भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ ज्योति कृष्ण झा लवली ने कहा कि 24 फरवरी को प्रधानमंत्री जी के मन की बात प्रत्येक बूथ पर सुनेगे और 26 फरवरी को सभी बूथों पर कमल द्विप जलाया जायेगा। 25 फरवरी को सहकारिता प्रकोष्ठ बिरौल हाट गाछी में 3 मार्च को प्रधानमंत्री जी के संकल्प रैली जो गांधी मैदान पटना में होगी। कल्याण कारी योजनाओं को सहकारिता प्रकोष्ठ जन-जन तक पहुंचाने का काम करेगी। जिससे अधिक से अधिक संख्या में सहकारिता प्रकोष्ठ की भागीदारी होगी। आज कुछ लोग बूथ लूटने की बात कर रहे हैं। जबकि 1999 में अली अशरफ फातमी और राजदूत के जंगलराज से तंग आकर अटल जी में आस्था व्यक्त किया था। यह मतदाताओं का अपमान है। आनेवाले समय में जनता ऐसे मौका परस्त लोगों को सबक सिखायेगी। दरभंगा ही नही पूरे देश में भाजपा परचम लहरायेगी और पुनः मोदी जी देश के प्रधानमंत्री बनेगें इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष राजीव झा, सत्यम ठाकुर, करूणानन्द मिश्र उपस्थित रहे।
(मुरारी ठाकुर)