23 अप्रैल : सारण की मुख्य ख़बरें

0
chhapra news

तरैया में युवक की चाकू घोंपकर हत्या

सारण : छपरा जिलांतर्गत तरैया थाना क्षेत्र के डीह छपिया गांव में मंगलवार की सुबह आपसी विवाद को लेकर एक युवक की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। मृतक डीह छपिया गांव निवासी सदालत मांझी का पुत्र सिकंदर मांझी बताया जाता है। हत्या की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे स्थानीय थानाध्यक्ष ने हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवक स्थानीय डीह छपिया गांव निवासी आमचंद मांझी बताया जाता है। वहीं पट्टीदार आमचंद मांझी से उसकी किसी बात को लेकर बकझक हुई और मारपीट के दौरान आमचंद मांझी ने उसे चाकू घोंप दिया। गंभीर स्थिति में उसे स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया।

गला दबाकर हत्या के बाद शव खेत में फेंका

सारण : छपरा जिले के अवतार नगर थाना क्षेत्र स्थित रामगढ़ा गांव में गला दबाकर एक युवक की हत्या करने के बाद खेत में शव को फेंक दिये जाने की सूचना प्राप्त हुई है। सुबह जब ग्रामीणों की नजर खेत में फेंके गए शव पर पड़ी तो वहां भीड़ जुट गयी है। मृतक की पहचान स्थानीय थाना क्षेत्र के रामगढ़ गांव निवासी शीलानाथ साह के पुत्र बजरंगी साह के रूप मे हुई है। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया। मामले में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

swatva

जिलाधिकारी ने इंटर में अच्छा प्रदर्शन करने वाली छात्रा को दिया चेक

सारण : छपरा के जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने इंटरमीडिएट की परीक्षा 2017 में शानदार प्रदर्शन करने वाली छात्रा रश्मि कुमारी को 40,000/- का चेक प्रदान कर सम्मानित किया। छपरा निवासी नागेन्द्र माँझी की पुत्री रश्मि कुमारी 2017 की इंटरमीडिएट की परीक्षा में विज्ञान गणित में 76 प्रतिशत अंक हासिल की थी। जिसके लिए भारत सरकार के समाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय अन्तर्गत अम्बेदकर फाउण्डेशन, नई दिल्ली के द्वारा रश्मि कुमारी के लिए 40 हजार का चेक उपलब्ध कराया गया था जिसे जिलाधिकारी के द्वारा अपने कार्यालय कक्ष में रश्मि को प्रदान किया गया। रश्मि वर्तमान में बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी से स्नातक की पढायी कर रही है। जिलाधिकारी के द्वारा उसके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना दी गयी। इस अवसर पर जिला कल्याण पदाधिकारी शशि भूषण सिंह एवं एसडीएस काॅलेज छपरा के व्याख्याता प्रियेश रंजन सिंह उपस्थित रहे।

शस्त्रों का सत्यापन नहीं कराने पर रद्द होगा लाइसेंस

सारण : छपरा के जिलाधिकारी ने कहा है कि आगामी लोकसभा चुनाव को स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण कराने को लेकर जिले के कुल-5471 शस्त्र अनुज्ञप्तिधारियों की अनुज्ञप्ति शस्त्र का थानावार भौतिक सत्यापन करने हेतु अनेक बार दण्डाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। इसमें 3054 शस्त्रधारियों द्वारा शस्त्र का सत्यापन कराया जा चुका है। किन्तु जिनके द्वारा अभी तक शस्त्र सत्यापन नहीं कराया गया है, उनके खिलाफ थाना से प्राप्त सूची के आलोक में कुल-1075 शस्त्रधारियों को नोटिस देने के बाद प्राप्त विभिन्न थाना के कुल-107 शस्त्र अनुज्ञप्तिधारियों की अनुज्ञप्ति अभी तक रद्द की गई है। कुल-35 अनुज्ञप्तियां निलंबित की गईं हैं। इसे लेकर जिलाधिकारी ने निर्देश दिया है कि अपने शस्त्र का सत्यापन अविलम्ब संबंधित थाना में कराना सुनिश्चित करें अन्यथा सभी संबंधितों की शस्त्र अनुज्ञप्ति निलंबित करते हुए रद्द करने की कार्रवाई की जायेगी।

जिला स्कूल में मनाई गई बाबू कुंवर सिंह जयंती

सारण : छपरा जिला स्कूल में 1857 की क्रांति के वीर योद्धा बाबू कुंवर सिंह विजयोत्सव सह जयंती समारोह धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर बाबू कुंवर सिंह जयंती समारोह में उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा से याद किया गया। आजादी के इस महान योद्धा की गाथा को याद कर देशवासियों को गर्व की अनुभूति होती है। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी प्राचार्य अभिषेक अरुणाभ ने की। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि 80 वर्ष की उम्र में भी अंग्रेजी हुकूमत की ईंट से ईंट बजाने वाले वीर सेनानी बाबू कुंवर सिंह हमेशा युवाओं एवं छात्र—छात्राओं के लिए प्रेरणास्रोत बने रहेंगे। उन्होंने अंग्रेजों के जुल्म व शोषण के विरुद्ध जमकर आवाज उठाई थी। उनकी बहादुरी देख अंग्रेजी हुकूमत भी अचंभित थी। इस अवसर पर शिक्षक अर्जुन कुमार सिंह, शीतांशु कुमार, श्रीप्रकाश कल्पना कुमारी ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन पुष्पा कुमारी शिक्षिका ने की। जबकि धन्यवाद ज्ञापन शिक्षक नेता विश्वजीत सिंह चंदेल ने किया ।इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राएं एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

सारण में 12 उम्मीदवार रह गए चुनावी मैदान में

सारण : सारण संसदीय क्षेत्र में नाम वापसी के बाद 12 उम्मीदवार चुनाव मैदान में रह गये हैं। जबकि 3 उम्मीदवारों का पहले ही नामांकन रद्द हो चुका है। नामांकन रद्द होने वाले अभ्यर्थियों में सलीम, जय प्रकाश यादव एवं खुर्शीद आलम शामिल हैं। भारतीय जनता पार्टी के राजीव प्रताप रूडी, राष्ट्रीय जनता दल के चन्द्रिका राय, बहुजन समाज पार्टी के शिवजी राम, युवा क्रांतिकारी पार्टी के इस्तेयाक अहमद, भारतीय इंसान पार्टी के जूनेद खां, बिहार लोक निर्माण दल के धर्मवीर कुमार, पूर्वांचल महापंचायत पार्टी के भीषम कुमार राय, वंचित समाज पार्टी से राज किशोर प्रसाद के अलावा निर्दलीय अभ्यर्थी प्रभात कुमार गिरि, राज कुमार राय, लालू प्रसाद यादव एवं शिवव्रत सिंह शामिल हैं। यह जानकारी जिला जन संपर्क पदाधिकारी ज्ञानेश्वर प्रकाश ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन से प्राप्त सूचना के अनुसार उपलब्ध करायी। सारण मे 6 मई को होने वाले मतदान में छः विधान सभा क्षेत्र—छपरा, गरखा, मढौरा, अमनौर, परसा एवं सोनपुर समाहित हैं जहां कुल 1661620 मतदाता कुल 1729 मतदान केन्द्रों पर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

शांतिपूर्ण मतदान के लिए प्रशासन चला रहा अभियान

सारण : सारण जिले में स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण चुनाव के लिए जिला प्रशासन ने चौकस नजर रखते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देश के आलोक में विभिन्न तरह के अभियान चलाया है। इसमें वाहन चेकिंग अभियान के तहत महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र के एकमा से 1 लाख नकद के साथ एक बोलेरो गाड़ी को जब्त किया गया। वहीं नगर थाना क्षेत्र से 2 लाख नकद जप्त किए गए जिसकी जांच चल रही है।

छपरा में अपराधियों का तांडव, दनादन वारदात

सारण : छपरा जिलांतर्गत भगवान बाजार थाना क्षेत्र के काशी बाजार में कल शाम अज्ञात अपराधियों ने नई बाजार निवासी परशुराम राय के पुत्र समीर को चाकू मार दिया और फरार हो गए। डाक्टरों ने उसकी गम्भीर हालत को देखते हुए पीएमसीएच रेफर कर दिया। वहीं रात में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के प्रभुनाथ नगर के 45 वर्षीय मनोज कुमार सिंह को चाकू लगने से जख्मी पाया गया। जबकि आज दिन में नगर थाना क्षेत्र के अलियर स्टैंड पोखरा के समीप दो गुटों के बीच हुई चाकूबाजी में डोरीगंज थाना क्षेत्र के डुमरी गांव निवासी मदन लाल शाह के पुत्र शुभम कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे डॉक्टरों ने पीएमसीएच रेफर कर दिया।

लूटे गए दो ट्रकों के साथ 4 अपराधी गिरफ्तार

सारण : पुलिस अधीक्षक के निर्देश के आलोक में सारण पुलिस ने ट्रक लूट गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। गरखा थाना क्षेत्र के सहाजीतपुर से रंग बहादुर राय तथा जंग बहादुर राय और मढौरा थाना क्षेत्र के संतोष सिंह, पोझी भुवालपुर निवासी रंजीत मांझी को लूट के दो ट्रक के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वहीं अन्य अपराधियों के लिए जांच व छापेमारी जारी है।

सुनील राय ने की राजद कार्यकर्ताओं संग मीटिंग

सारण : छपरा के टेकनिवास गांव में नगेंद्र राय के निवास पर युवा राजद प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील राय की अध्यक्षता में कार्यकर्ता मीटिंग हुई जिसमें चंद्रिका राय को भारी बहुमत से जिताने का निर्णय लिया गया। श्री राय ने कहा कि यह भाजपा सरकार जुमलेबाज सरकार है। युवकों को ठगने का काम किया है। संविधान आज खतरे में है। आप लोगों को बचाना है। संविधान को खत्म करने का काम केंद्र सरकार कर रही है। आप लोग एक ताकत हैं। आप लोग एकजुट होकर 6 मई को अपनी ताकत को दिखाएं ताकि इन जुमलेबाजों को संविधान में छेड़छाड़ करने से कलेजा कांप जाए। इस मौके पर अर्जुन माझी, पूर्व प्रबंधक बृजेश कुमार, पुरवा जिला परिषद मनोज राय, रणधीर राय उपेंद्र राय नागेंद्र राय मनोज राय सुमित त्रिवेदी राजनाथ राय राजेश राय दुलारचंद राम गोरख महतो कृष्णा राय रवींद्र व्यास टिंकू राय चंदन सा गोलू शर्मा तथा तमाम ग्रामीण उपस्थित रहे।

महाराजगंज से निर्दलीय शैलेंद्र गिरी ने भरा पर्चा

सारण : महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी शैलेंद्र कुमार गिरी ने आज अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया। श्री गिरी ने अपने पांच समर्थकों के साथ अपना नामांकन पर्चा जिला अधिकारी सुब्रत कुमार सेन को दिया। श्री गिरी ने कहा कि चुनाव जीतकर महाराजगंज से भ्रष्टाचार मिटाना है। भ्रष्टाचार का कोई जगह नहीं रहेगा और जीते हुए प्रत्याशियों को हराना है। यही मेरा मकसद है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here