रणधीर वर्मा क्रिकेट टूर्नामेंट : नालंदा ने जहानाबाद को 133 रनों से पीटा
नवादा : बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में लौंद हाईस्कूल के मैदान में खेले जा रहे रणधीर वर्मा अंडर-19 अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट के मध्य जोन नवादा कलस्टर के फाइनल मैच में नालंदा ने जहानाबाद को 133 रनों से हरा दिया।
कल के स्कोर जहानाबाद का 55 रन पर 5 विकेट के आगे आज सुबह खेलना प्रारंभ किया और उनकी पूरी टीम 142 रनों पर सिमट गई। जहानाबाद के बल्लेबाज रजनीश ने 51 जबकि सूरज ने 49 रनों का योगदान दिया। नालंदा के तरफ से शानदार गेंदबाजी करने वाले आदित्य राज ने 6 विकेट झटके सुधीर एवं अंकित को एक-एक विकेट मिला। इस तरह से नालंदा को 105 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त मिल गई।
आदित्य राज बने मैन ऑफ द मैच
आज नालंदा ने दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए 28.4 ओवरों में 167 रन बनाकर ऑल आउट हो गई जिसमें नमन गौरव ने शानदार 64 एवं अरनव किशोर ने 28 रनों का योगदान दिया। जहानाबाद के गेंदबाज राजू ने शानदार 5 विकेट तथा कुंदन को 3 एवं शिवराज को 2 विकेट मिला। इस तरह से जहानाबाद की टीम को दूसरी पारी में 30 ओवरों में 245 रनों का लक्ष्य मिला। लक्ष्य का पीछा करते हुए जहानाबाद की टीम ने सूरज के शानदार नाबाद 81 रन तथा कृष्णा के 14 रनों के बावजूद पूरी टीम मात्र 139 रन बना सकी एवं उनके नौ विकेट का पतन हो गया और जहानाबाद की टीम 133 रनों से मैच हार गई दूसरी पारी में भी नालंदा के गेंदबाज ने शानदार गेंदबाजी की नालंदा के गेंदबाज आनंद पटेल ने 5 एवं आदित्य राज ने चार विकेट लिए पूरे मैच में शानदार गेंदबाजी मैच में 10 विकेट लेने वाले गेंदबाज आदित्य राज को मैन ऑफ द मैच दिया गया।
नवादा क्लस्टर का यह आखिरी मैच था। इस क्लस्टर में अंपायरिंग कराने वाले अंपायर मुकेश कुमार सिन्हा एवं मनीष रंजन को जिला क्रिकेट संघ नवादा के सचिव मनीष आनंद, सुनील प्रसाद एवं नालंदा जिला क्रिकेट संघ के सचिव अजय प्रसाद ने मोमेंटो देकर सम्मानित किया। मैच के सफल संचालन में जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष रोहित सिन्हा, मनीष आनंद, यशवंत सिन्हा, सुरेश यादव ,अजय कुमार, श्याम देव कुमार ,रितेश कुमार ,निशांत कुमार ने अपना योगदान दिया एवं टूर्नामेंट को सफल बनाया। टूर्नामेंट की समाप्ति पर बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष गोपाल बोहरा ने नवादा जिला क्रिकेट संघ के तमाम पदाधिकारियों को बधाई दी है।
164 पाउच देशी शराब के साथ दो गिरफ्तार
नवादा : नवादा जिलांतर्गत अकबरपुर में राजमार्ग संख्या 31 पर फतेहपुर मोङ से दक्षिण चान्दो लाईन होटल के पास छापामारी कर पुलिस ने 164 पाउच झारखंड निर्मित देशी शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इस बाबत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है।
थानाध्यक्ष मोहन कुमार ने बताया कि गश्ती के क्रम में रजौली से फतेहपुर की ओर आ रही मोटरसाइकिल पर नजर पङी। चालक की गतिविधि पर संदेह उत्पन्न होते ही रूकने का इशारा किया लेकिन उसने रफ्तार काफी तेज कर दी। मोटरसाइकिल का पीछा करते हुए चान्दो लाईन होटल के पास जांच के क्रम में डिक्की व बैग से 164 पाउच झारखंड निर्मित देशी शराब बरामद होते ही बाईक समेत जब्त कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया ।
आरोपी की पहचान रजौली थाना क्षेत्र के भौर निवासी विकास कुमार व उपेन्द्र राजवंशी के रूप में की गयी है। इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
रोह में हत्याभियुक्त गिरफ्तार
नवादा : उग्रवाद प्रभावित रोह पुलिस ने मंगलवार की सुबह ताजपुर गांव के राजकुमार केवट हत्याकांड के नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। अर्जुन केवट उर्फ बटेरिया पिता बच्चु केवट की गिरफ्तारी भागने के क्रम में सीतापुर मोङ के पास से की गयी।
थानाध्यक्ष कौशलेन्द्र कुमार ने बताया कि अर्जुन के फरार होने के बाद से ही पुलिस उसपर नजर रख रही थी। उसके सीतापुर मोङ के पास होने की गुप्त सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई कर गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया ।
बता दें पिछले 20 अप्रैल को राजकुमार केवट की हत्या उस समय धारदार हथियार से आंखें फोङने के बाद चेहरे पर कुल्हाड़ी से प्रहार कर की गयी थी जब वह खेत में सिंचाई के बाद बरगद के पेङ के पास सो रहा था। उक्त मामले में कांड संख्या 50/19 दर्ज कराया गया था जिसमें वह नामजद अभियुक्त था। घटना के बाद से ही वह गांव छोड़ फरार था।
झोला छाप डॉक्टर ने ली विधवा की जान
नवादा : उग्रवाद प्रभावित रोह थाना क्षेत्र के समढी गढ गांव में एक झोला छाप डॉक्टर ने एक विधवा महिला की जान ले ली। घटना के बाद डाक्टर क्लिनिक छोड़ फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुँची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल नवादा भेज दिया।
इस सम्बंध मे महिला की पुत्री श्वेता कुमारी ने रोह थाना मे डाक्टर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर न्याय की गुहार लगाई है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार समढी निवासी स्व तनिक लाल सिंह की 45 वर्षीय पत्नी चंचला देवी की तबीयत खराब हो गई थी।
परिजनों ने चंचला को इलाज के लिए गांव के झोला छाप डॉक्टर विभिषण प्रसाद की क्लिनिक मे भर्ती कराया। डाक्टर ने इलाज शुरू करते हुए दवा और सई दी। दवा और सुई देने के बाद महिला के मुंह से झाग निकलने लगा और कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई।
खराब पडे़ ट्रांस्फार्मर को बदलने की मांग
नवादा : जिले के नारदीगंज प्रखंड क्षेत्र के ओड़ो पंचायत स्थित बस्तीबिगहा गांव में पिछले एक सप्ताह से बिजली का ट्रान्सफार्मर खराब पडा हुआ है। इससे उपभोक्ता परेशान हैं। ग्रामीण महेश प्रसाद कुशवाहा, बाबूशरण प्रसाद, रामवृक्ष माहतो, अवध सिंह, मदन कुमार, राजेश कुमार, राकेश कुमार, सुदामा प्रसाद, विकास सिंह, भरत प्रसाद, नवीन यादव, किशोरी प्रसाद समेत अन्य ग्रामीणों का कहना है कि बिजली विभाग के माध्यम से गांव में ट्रांस्फार्मर लगाया गया था,लेकिन एक सप्ताह से यह ट्रांस्फार्मर शोभा की बस्तु बनी हुई है। ऐसा नहीं कि इसमें बिजली नहीं आती है,बिजली आती है,वह भी लो वोल्टेज रहती है। जिस कारण गांव मे बिजली का बल्ब नहीं जल पाता है। ग्रामीण ढिबरी युग में जीने को विवश हो रहे हैं।
एक ओर देह जलाने बाली गर्मी है, दूसरी ओर गांव में बिजली नहीं है। इस परिस्थिति में पंखा, कुलर नहीं चलने से लोगों को दिन—रात गुजारना मुश्किल बना हुआ है। वहीं बिजली के अभाव में गांव में लगाये गए सभी समरसेबल हाथी के दांत बने हुए हैं। इस परिस्थिति मे गांव में पेयजल के लिए हाहाकार मचा हुआ है। भीषण गर्मी के कारण जलस्तर नीचे चला गया है। कुआं सूखा पडा़ हुआ है, तो चापाकल बेकार साबित हो रहा है। वहीं बिजली उपकरण केवल घर की शोभा बने हुए हैं। हालात को देखते हुए ग्रामीणों ने गांव में लगे ट्रांस्फार्मर को बदलने की मांग डीएम से की है।