22 अक्टूबर : नवादा की मुख्य ख़बरें

0
swatva samachar

स्काऊट एंड गाईड का प्रशिक्षण समाप्त

नवादा : जिले के  इंटर विद्यालय हिसुआ में आयोजित  पांच दिवसीय भारत स्काऊट एवं गाईड प्रशिक्षण का समापन मंगलवार क़ो किया गया। समापन कार्यक्रम क़े दरम्यान प्रशिक्षण प्राप्त स्कूली छात्रों ने वनभोज का आयोजन किया। जिसमें विभिन्न प्रकार क़े व्यंजनों क़ा स्वंय निर्माण कर स्टॉल लगाया गया।

छात्रों गौरव कुमार, अमन कुमार, रोहित कुमार, संदीप कुमार एवं छात्राएं अनामिका कुमारी, रानी कुमारी, ऋषिका कुमारी, शिवानी कुमारी एवं उनकी टीम द्वारा झांसी की रानी, अब्दुल कलाम, स्वामी विवेकानन्द, टाईगर, महात्मा गांधी, भगत सिंह आदि महापुरुषों क़े नाम पर ग्रुप में विभक्त होकर अलग-अलग लजीज पकवान तैयार कर स्टॉल लगाए गए।

swatva

कार्यक्रम क़े दौरान सभा क़ो संबोधित करते हुए एनसीसी एवं स्काऊट गाईड शिक्षक मधुकान्त कुमार ने कहा कि पांच दिवसीय प्रशिक्षण क़े दौरान बच्चों क़ो स्वावलंबन, अनुशासन, गांठजोड़, सलामी, राष्ट्रगान समेत कई प्रकार क़े प्रशिक्षण दिये गए। स्काऊट एवं गाईड प्रशिक्षक विजय कुमार पार्थ एवं उनके टीम द्वारा स्कूली बच्चों क़ो प्रशिक्षण दिया गया।

मौके पर विद्यालय प्रधानाचार्य विनोद कुमार शर्मा द्वारा कार्यक्रम का उदघाटन किया गया एवं बच्चों क़ो आशीर्वाद देते हुए कहा यहां से प्रशिक्षण प्राप्त कर आप अपना भविष्य उज्जवल करें। शिक्षक वीरेंद्र कुमार मिश्र, अरविंद कुमारी, अजय कुमार शिवशंकर कुमार, संतोष कुमार, दयानन्द, बबलू कुमार, मुन्ना कुमार, नूतन कुमारी, नीतू कुमारी, आशा कुमारी अमृता कुमारी आदि ने बच्चों क़ा हौसला आफजाई किया।

 शौचालय के प्रोत्साहन राशि से वंचित लाभार्थी को मिला अंतिम अवसर

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला प्रखंड क्षेत्र के शौचालय निर्माण के बाद भी प्रोत्साहन राशि से वंचित लाभुकों को जिलाधिकारी ने अंतिम अवसर प्रदान किया है। शौचालय समन्वयक मनीष कुमार ने बताया कि सिरदला प्रखंड क्षेत्र के पन्द्रह पंचायत क्षेत्र से एलओबी  पर दर्ज डाटा का जियो टैगिंग 4093 है। कुल जियो टैगिंग 4325 है,वहीं आधार से लिंक अपलोडिंग 633 एवम् एलओबी आधार से लिंक 588 है। एस बी एम अपड्रेशन पेंडिंग मात्र 45 है।

पंचायत क्षेत्र में सभी को  छ माह पूर्व से निर्मित शौचालय की प्रोत्साहन राशि का भुगतान तब किया जाएगा जिन्होंने 25 अक्टूबर तक अपने निर्मित शौचालय का जिओ टैगिंग करा लिया हो। अन्तिम तिथिके बाद किसी भी प्रकार के शौचालय लाभुक की शिकायत को नहीं सुना जाएगा।

संजना सिंह की छोटे पर्दे पर हुई जोरदार एंट्री

नवादा : कहते हैं इरादा अगर पक्का हो तो मंजिल खुद ब खुद मिल जाती है। कुछ इसी प्रकार की कहानी जिले के नरहट प्रखंड के सैदापुर गांव की रहने वाले विनय सिंह व मुखिया ममता देवी की बड़ी बेटी संजना सिंह की है जिसने बॉलीवुड के छोटे पर्दे पर अपनी जोरदार एंट्री की है।

दरअसल संजना सिंह 14 अक्टूबर से शुरू हुई स्टार प्लस के मशहूर धारावाहिक ‘ये जादू है जिन्न का’ में मुख्य किरदार निभा रही है जिसकी जिले में देखने को हर कोई बेताब है। नवादा जैसे छोटे शहर से निकलकर वह बॉलीवुड में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है और अपनी सफलता के उड़ान पर निकल चुकी है।

संजना के पिता विनय कुमार व माता मुखिया ममता देवी ने बताया कि जब उनकी बेटी मॉडलिंग की तरफ अपना कैरियर बनाना शुरू किया तो समाज के लोगों ने इसे अच्छा नहीं बताया। तरह-तरह की बातों से लोग उन पर तंज कसते थे लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और अपनी बेटी को एक बेटे के जैसी आजादी दी। उसके सपने को पूरे करने के लिए बहुत प्रकार के कष्ट भी झेले। संजना के सफल हो जाने पर वही समाज के लोग जो उन्हे तंज कसते थे आज उन्हें उनकी बेटी की सफलता पर बधाईयां दे रहे हैं।

खेलकूद के साथ साथ पढ़ाई में भी अव्वल रही है संजना :

संजना नवादा के पकरीबरावां प्रखंड स्थित नवोदय विद्यालय रेवार से पढ़ाई कर बोकारो के एमजीएम स्कूल से इंटर कर आगे की पढ़ाई करने के लिए बड़े शहर का रुख कर ली थी। पढ़ाई में अव्वल रहने के साथ-साथ वह खेलकूद पर भी काफी ध्यान देती थी। घर में उनके द्वारा जीते गए कई मेडल  इसके गवाह हैं।

मैथ्स ओलिंपियाड में भी वह गोल्ड मेडलिस्ट रही है। फिर पुणे से उन्होंने बिजनेस मैनेजमेंट किया और वर्ष 2012 में मिस बिहार का खिताब अपने नाम किया। यहीं से संजना फिल्म इंडस्ट्री में आगे बढ़ी।

संजना ने वर्ष 2012 में मिस बिहार का खिताब की थी अपने नाम :

संजना सिंह वर्ष 2012 में मिस बिहार का खिताब अपने नाम किया था। यहीं से संजना फिल्म इंडस्ट्री में आगे बढ़ी। 2013 में वह मुंबई गई और वहीं शुरुआती दौर में अपने आप को एक्टिंग के लायक बनाया। परिणाम यह रहा कि वह विभिन्न कंपनियों के ब्रांड एंबेसडर बनी।

ज्वेलरी, साड़ी, फैशन प्रोडक्ट के साथ साथ कई सामानों के प्रोमोशन के लिए उन्होंने मॉडलिंग की और लोगों के सामने विज्ञापन के माध्यम से वो नजर आने लगी। बॉलीवुड के मशहूर मैगजीन्स के कवर इमेज पर भी संजना आ चुकी है।

आशुतोष का स्टेट अंडर-23 टीम  में चयन

नवादा : बीसीसीआई द्वारा आयोजित स्टेट अंडर-23 एक दिवसीय प्रतियोगिता के लिए बिहार टीम में नवादा के आशुतोष का चयन किया गया। नवादा के सचिव मनीष आनंद ने बताया कि विगत 10 दिनों से पटना में चयन ट्रायल की प्रक्रिया चल रही थी जिसके उपरांत सोमवार को मेंस अंडर 23 बिहार स्टेट टीम की घोषणा की गई। जिसमें आशुतोष का चयन होना नवादा जिले के लिए गौरव की बात है।

जिला क्रिकेट संघ नवादा आशुतोष को बधाई देते हुए मैचों में शानदार प्रदर्शन करने के लिए शुभकामना दिया है। ज्ञात हो कि आशुतोष नवादा के वारिसलीगंज का रहने वाला है। तथा युवा होंडा नवादा क्रिकेट क्लब से नवादा के लिए खेलता है। उनके पिता विनोद कुमार शर्मा उसके चयन से काफी खुश हैं।

विगत सीजन अंतर जिला क्रिकेट प्रतियोगिता में आशुतोष ने शानदार प्रदर्शन कर जोनल टीम में जगह बनाने में सफल रहा था। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वधान में आयोजित जोनल मैच में शानदार प्रदर्शन कर स्टेट के लिए चयनित हुआ। इसके पश्चात ट्रायल मैचों में आशुतोष ने शानदार प्रदर्शन कर चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कराने में सफल रहा।

आशुतोष के चयन पर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष रोहित सिन्हा ,सचिव मनीष आनंद, रंजीत पटेल, यशवंत सिन्हा, आशुतोष चंद्रा, राजेश कुमार मुरारी, प्रशांत राय, अरुण यादव, मनीष गोविंद, अजय कुमार, सुरेश यादव तथा अभिषेक सहित कई अन्य लोगों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इसके अलावा बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष गोपाल बोहरा ने भी आशुतोष को शुभकामनाएं दी है।

बंजारों द्वारा जंगली जानवरों का किया जा रहा शिकार

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली वन क्षेत्र के चितरकोली के पास रह रहे बंजारों की टोली द्वारा देसी बम से जंगली सुअरों का शिकार किया जा रहा है।

मध्य प्रदेश के सतना जिले के कटनी से आये बंजारों के साथ स्थानीय लोग भी जंगली सूअर के शिकार में शामिल हैं। बंजारे अपने भोजन के लिए इनका शिकार कर रहे हैं। सुबह जंगलों में कई जगहों पर देशी बम विस्फोट कर पांच सुअरों का शिकार किया गया।

रेंजर विवेकानंद स्वामी एवं वनपाल बिरेन्द्र पाठक को बंजारों द्वारा जंगली सूअर का शिकार किए जाने की सूचना देने के बावजूद वन विभाग की टीम जांच के लिए नहीं पहुंची। जंगली सुअरों को कुछ लोग शौकिया तो कुछ खाने के लिए शिकार कर रहे हैं। खतरनाक जानवर होने से इनको मारना आसान नहीं होता है।

इसके साथ ही इनके शिकार करने पर भी प्रतिबंध है। इसलिए बंजारों व स्थानीय शिकारियों द्वारा इनके शिकार के लिए नया तरीका ईजाद किया गया है। सूअरों का शिकार करने के लिए सुगंधित पदार्थ के साथ देशी बम का इस्तेमाल किया जाता है। सुअरों के पदचिह्नों के स्थान पर इन बमों को रख दिया जाता है। जानवर इसकी सुगंध से वहां आ जाते हैं। वे इसे खाने की वस्तु समझते हैं। मुंह में डालते ही यह विस्फोट के साथ फट जाता है। सिर उड़ने के साथ ही वे वहीं गिर जाते हैं। बम रखने के बाद शिकारी आसपास में हीं छुपे रहते हैं। विस्फोट की आवाज सुनकर वे मौके पर जाते हैं और शिकार को लेकर चले जाते हैं।

इधर कुछ दिनों से बंजारों के रूप में अलग-अलग राज्य के लोग भी शिकार करने आने लगे हैं। सूत्रों के अनुसार शिकार का यह तरीका इन्हीं लोगों ने ईजाद किया है। सुगंधित बम बनाने की तकनीक भी इन्हीं लोगों के पास है। सुबह भी श्रृंगी ऋषि पहाड़ के जंगल में बंजारों की टोली देसी बम लगाकर सूअरों का शिकार कर रहे हैं और उसे आस-पास के गांव में ले जाकर बेच भी रहे हैं।

ज्ञात हो कि सतना जिले के कटनी से ही आए बंजारों की टीम के लोगों के गठरियों में17 नवंबर 18 को महादेव मोड़ के समीप केन बम विस्फोट हुआ था। विस्फोट इतनी भयानक थी कि केन के चिथड़े उड़ कर आसपास बिखर गए थे। बम धमाके में बंजारों के साथ मौजूद रहे उसके बच्चे- बच्चियों समेत 6 बंजारे घायल हो गए थे।

घायलों को उस समय अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यह हादसा एसडीओ व एसडीपीओ आवास से महज 100 मीटर की दूरी पर हुआ था।

ये बंजारे थाना क्षेत्र में रहकर जड़ी-बूटी, माला, ताबीज बेचने का धंधा का बहाना करते हैं और उस धंधे की आड़ में जंगली सूअरों का शिकार करते हैं। हालांकि घटना के बाद पुलिस द्वारा छानबीन एवं प्राथमिकी दर्ज की गई थी। उक्त घटना के पुनः एक साल बाद बंजारे पुनरावृति की मंशा लिए देशी बम लगा कर जंगली जानवरों का शिकार कर रहे हैं।

इस संबंध में रेंजर विवेकानंद स्वामी ने कहा कि वनपाल को जांच के लिए आदेश दिया गया था। वनपाल ने अभी तक जांच रिपोर्ट नहीं सौंपी है। वनपाल बीरेंद्र पाठक ने बताया कि वे घटनास्थल पर गये थे और जांच के बाद मामले को सत्य पा प्रतिवेदन उच्चाधिकारियों को भेजा है।

डेंगू से महिला सरपंच की मौत

नवादा : जिले के नरहट प्रखंड कोनीबर पंचायत की महिला सरपंच बादाम देवी की मौत डेंगू बुखार की चपेट में आने से हो गयी। मौत के बाद प्रखंड वासियों में भय का माहौल पैदा हो गया है।

बताया जाता है कि तेज बुखार के बाद उन्हें नवादा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से चिकित्सकों ने पटना स्थानांतरित कर दिया। पटना सेंट्रल अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां इलाज के क्रम में सोमवार की देर रात उनकी मौत हो गयी।

मौत की सूचना मिलते ही पंचायत के लोगों का परिजनों को सांत्वना देने का तांता लग गया। बता दें इसके पूर्व गोविन्दपुर प्रखंड मुख्यालय बाजार के तीन वर्षीय लङकी की मौत डेंगू बुखार की चपेट में आ इलाज के क्रम में पटना में हो चुकी है। इस प्रकार अबतक जिले में तीन दिनों के अंदर दो की डेंगू से मौत होने के बावजूद स्वास्थ्य विभाग लापरवाह है।

शराब पीकर हंगामा खड़ा कर रहा राजस्व कर्मचारी गिरफ्तार

नवादा : जिले के नारदीगंज पुलिस ने शराब पीकर हंगामा खड़ा कर रहे राजस्व कर्मचारी को गिरफ्तार किया है। चिकित्सकीय जांच में शराब की पुष्टि होते ही उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

थानाध्यक्ष दीपक राव ने बताया कि नारदीगंज चौक पर देर शाम शराब पीकर हंगामा खड़ा करने की सूचना मिली। सूचना के आलोक में त्वरित कार्रवाई कर शराबी को गिरफ्तार कर चिकित्सकीय जांच कराया गया। जांच के क्रम में शराब पीने की पुष्टि होते ही उत्पादन अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी।

गिरफ्तार की पहचान अंचल कार्यालय के राजस्व कर्मचारी जनार्दन सिंह के रूप में की गयी है। प्राथमिक के आलोक में उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। सूचना पुलिस अधीक्षक को दी गयी है। जिले के ये पहले कर्मचारी हैं जिन्हें शराब पीने के मामले में गिरफ्तार किया गया है।

खाद्य निरीक्षक की छापामारी से दुकानदारों में हङकंप

नवादा : दीपावली के पूर्व स्वास्थ्य विभाग द्वारा होटलों में मिठाई की गुणवत्ता जांच आरंभ की है। इस क्रम में खाद्य निरीक्षक ने नगर के दो व हिसुआ नगर पंचायत क्षेत्र के पांच दुकानों में छापामारी की।

नगर के मनपसंद व पूजा स्वीट्स दुकानों में की गयी छापामारी में कुछ मिठाइयों को कूड़ेदान में डाल दिया जबकि कुछ को जांच के लिए अपने साथ ले गये हैं जिसे प्रयोगशाला में भेजा जाएगा।

इसी क्रम में हिसुआ के पांच दुकानों से मिठाई के नमूने जांच के लिए भेज गये हैं। खाद्य निरीक्षक के इस कार्रवाई से दुकानदारों में हङकंप कायम हो गया है। बता दें जिले में अधिकांश मिठाइयां बाहर से बिक्री के लिए मंगायी जाती है जिसकी गुणवत्ता संदेह के घेरे में है।

तीन लाख नगदी के साथ अधेड़ गायब,  थाने में दर्ज करायी गयी प्राथमिकी

नवादा  : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला थाना क्षेत्र के उपर डीह पंचायत स्थित शाहपुर गांव निवासी वृद्ध महिला राधा देवी (65 वर्ष) ने सोमवार को तीन लाख रुपए के साथ 48 वर्षीय अपने पुत्र क़े गायब हो जाने की शिकायत सिरदला थाना में किया है।

इस संबंध में वृद्ध महिला ने बताया कि उनका पुत्र राजकुमार मिस्त्री (48वर्ष) दशहरा पूजा के पूर्व घर आया था। सिरदला पीएनबी बैंक से रुपया निकासी कर पूजा से पूर्व कोलकता के लिए निकला था। जिसके बाद उसका मोबाइल बंद है। काफी खोजबीन के बाद कहीं पता नहीं चला तो वृद्ध महिला सिरदला थाना से शिकायत किया है।

थानाध्यक्ष मोहन कुमार ने बताया कि महिला कि शिकायत पर मामले की जांच में सिरदला पुलिस जुट गई है। बताया जाता है कि गायब व्यक्ति के पिता दस वर्ष पूर्व मृत्यु हो गई है। उसका बेटा वृद्ध महिला का एक मात्र सहारा था। उसके गायब होने से वृद्ध महिला अपने पुत्र वियोग में खानपान भी त्याग रखा है। आशंका जताया गया है कि अधेड़ का रुपया लेकर किसी ने अपहरण किया है या खुद कहीं घूम रहा है। इसकी पुष्टि अभी तक नहीं हो सकी है। पुलिस ने खोजबीन आरम्भ कर दिया है ।

मिनी ट्रक से 2850 लीटर कच्चा स्प्रिट जब्त

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली पुलिस के द्वारा स्प्रिट से लदी एक मिनी ट्रक को जब्त  किया गया। इस संबंध में एडिशनल एसएचओ राजेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि झारखंड से बिहार की ओर स्प्रिट ले जाया जा रहा है।

सूचना के आलोक में चितरकोली स्थित समेकित जाँच चौकी पर झारखंड से बिहार आ रही हर-छोटी बड़ी वाहनों की जाँच शुरू कर दी गई।जिसके बाद पुनः सूचना मिली कि एक मिनी ट्रक लावारिस अवस्था मे दिबौर के पास खड़ी है।सूचना के सत्यापन के लिए उक्त स्थान पर पहुँचा तो देखा कि मिनी ट्रक संख्या बीआर-06 जी/ 5130 खड़ी है ।

जब उक्त वाहन से तिरपाल हटाया गया तो देखा कि ट्रक के अंदर तहखाना बनाकर 9 ड्राम व 11 गैलन में स्परिट भरा है उसके बाद ट्रक को जप्त कर थाने लायी गयी और अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जाँच शुरू कर दी गई है।

सूत्रों के मुताबिक स्प्रिट का कारोबार बिहार के कई जिलों में चल रहा है।  कच्चा माल झारखंड कोडरमा से सप्लाई किया जाता है। 5 जुलाई को रजौली पुलिस ने एक कार से 8 गैलन 400 लीटर कच्चा स्पीड को पकड़ा था।

7 अगस्त रजौली पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 6 चक्का ट्रक मे तहखाना बनाकर 22 ड्रम स्प्रिट को जप्त किया गया था ।जिसमें चालक ओम प्रकाश चौहान को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।

10 सितंबर को एक छोटी कार में 50 लीटर के 4 गैलन 200 लीटर उत्पाद विभाग के एसआई शैलेंद्र कुमार आजाद झारखंड की ओर से आ रहा छोटी कार को 12 बजे रात्रि में लालू मोड़ के समीप जप्त किया था।मिनी शराब फैक्ट्री बिहार में कई जिलों में चल रहे हैं। बिहार के बॉर्डर के कई रास्तों से कच्चा स्प्रिंट सप्लाई किया जा रहा है। जिसे उत्पाद विभाग एवं स्थानीय पुलिस माफियाओं को पकड़ने में नाकाम हो रही है।

बंधनछपरा को एक गोल से हरा अमावां ने जीता फुटबॉल टूर्नामेंट

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली प्रखंड क्षेत्र के अमावां इंटर विद्यालय के मैदान में आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट में अमावां की टीम ने एक गोल से बंधनछपरा की टीम को हराकर फुटबॉल टूर्नामेंट का चैम्पियन बन गई। फाइनल मैच का समापन बड़े ही रोचक अंदाज में हुआ।

हुआ यों की फाइनल मैच में अमावां व बंधनछपरा की टीम एक घंटा खेलने के बाद कोई भी टीम एक दूसरे टीम के विरुद्ध गोल नहीं कर सकी। जिसके कारण मैच रेफरी ने दोनों टीमों पर 5-5 पेनाल्टी करने का प्रस्ताव रखा। पेनाल्टी के बाद दोनों टीम मैच खेलने पर राजी हुई। जिसके बाद अमावां के युवा क्लब के कप्तान विकास सिंह उर्फ कालू सिंह की टीम ने बंधनछपरा के विरुद्ध 2 गोल दागा। लेकिन बंधनछपरा के युवा क्लब के कप्तान विक्की सिंह की टीम अमावां के खिलाफ 1 गोल ही कर सकी। जिसके कारण अमावां की टीम को फुटबॉल टूर्नामेंट का चैम्पियन घोषित किया गया।

मैच समाप्त होने के बाद विधायक प्रकाशवीर ने विजेता व उपविजेता टीम को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। टूर्नामेंट की विजेता टीम अमावां को 4100 रुपए नगद व उपविजेता टीम बंधनछपरा को 2100 रुपए नगद देकर सम्मानित किया गया।

आयोजन समिति इलेवन फ्रेंड्स अमावां के सदस्य मनीष कुमार सिंह, राहुल सिंह, राकेश कुमार सिंह, दीपक राय, विकास सिंह, दीपक सिंह आदि ने बताया कि इस टूर्नामेंट में 12 टीमों ने हिस्सा लिया था।

पहला सेमीफाइनल अमावां एवं लक्ष्मी बिगहा व दूसरा सेमीफाइनल खनपुरा एवं बंधन छपरा आया था जिसमें लक्ष्मी बिगहा एवं खनपुरा हार गए थे। जिसके बाद फाइनल मैच में अमावां एवं बंधन छपरा के बीच खेला गया।

पटना की नीलम कुमारी, काजल कुमारी व दिव्या भारती ने मैच रेफरी की भूमिका अदा की। मैच रेफरी ने दोनों टीमों की खेल भावनाओं की काफी तारीफ की।

मौके पर अमावां पूर्वी की मुखिया रिंगा देवी, अमावां पश्चिमी की मुखिया रेखा देवी, मदन पांडेय, डॉ परमेश्वर, सरपंच अजय सिंह आदि दर्जनों लोग उपस्थित थे।

मोटरसाइकिल दुर्घटना में तीन गंभीर रूप से घायल, एक पटना रेफर

नवादा : जिले क़े उग्रवाद प्रभावित गोविंदपुर थाना क्षेत्र के गोविंदपुर -बकसौती पथ पर सोरहा मोड़ के पास सोमवार की शाम 6 बजे विपरीत दिशा से आ रहे एक मोटरसाइकिल सवार ने दूसरे मोटरसाइकिल सवारको जबरदस्त टक्कर मार दिया जिससे मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

मौके पर गोविंदपुर पुलिस एएसआई मिश्री प्रसाद ने दलबल के साथ पहुँच कर तीनों घायल को गोबिंदपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया। जिसमें एक सवार जो गंभीर रूप से घायल था उसे पटना रेफर कर दिया गया।

बताया जाता है कि सुरेंद्र साव अपने दो मित्र अनिल कुमार और नीरज कुमार को अपने आवास से धनपुरी अपने मोटरसायकिल से छोड़ने जा रहा था तभी सोरहा मोड़ के निकट अचानक नवादा से तेज़ी से आ रहे आपाची मोटरसाइकिल ने जबरदस्त टक्कर मार दिया,  जिससे तीनों  सड़क पर गिर गया। जिसमें से एक सुरेंद्र साव गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उसका पैर टूट गया तथा छाती और सर में चोट आ गई। जिसे पीएचसी डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए रेफर किया। दो अन्य घायलों क़ो प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोविंदपुर में इलाज किया जा रहा है।

बिजली चोरी के मामले में ग्यारह लोगों के विरूद्ध प्राथमिकी

नवादा : जिले क़े उग्रवाद प्रभावित सिरदला प्रखंड क्षेत्र में बिजली चोरी की मिल रही लगातार सूचना के बाद सोमवार को बिजली विभाग के जेई आलोक कुमार के नेतृत्व में बिजली कर्मचारियों की टीम ने कई जगहों पर सघन छापामारी अभियान चलाया।

इस दौरान क्षेत्र के दीपक कुमार साव शेरपुर, मुंद्रिका रविदास शेरपुर, पप्पू साव भेलवा टांड़, कारू साव भेलवा टांड़, उमेश पासवान, बलराम पासवान तुरीय टोला खरौध,  सराफत अंसारी जमु गायन, मुन्ना  अंसारी खरौध, रंजीत कुमार शिव पुर, सतेंद्र राजवंशी जमु गायन के विरूद्ध 18 हजार 9 सौ रुपया का जुर्माना के रूप में सिरदला थाना में एफआईआर दर्ज किया गया है। थानाध्यक्ष मोहन कुमार ने बताया कि सभी आरोपी के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई आरम्भ कर दिया गया है।

मौके पर जेई आलोक कुमार के साथ अन्य बिजली कर्मचारी  नरेश कुमार, प्रवेश कुमार, भूपेंद्र कुमार, धर्मेंद्र कुमार आदि उपस्थित थे।

पत्रकारों द्वारा एक दीपक शहीदों के नाम

नवादा : एक दीपक शहिदों के नाम समारोह का आयोजन जिले के हिसुआ प्रखंड कार्यालय परिसर में स्थानीय पत्रकारों द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में अंचलाधिकारी नीतेश कुमार , प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ. मृत्युंजय कुुमार, थानाध्यक्ष राजकुमार, आईरा जिलाध्यक्ष सुनील कुमार समेत स्थानीय समाजसेवी व पत्रकारों ने शहीदों के स्मारक पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पण करते हुए शहीदोंं केे नाम एक दीपक जलाया ।

कार्यक्रम  पत्रकार जितेन्द्र कुमार आर्यन एवं समाजसेवी पवन कुमार गुप्ता की अगुवाई में आयोजित की गयी। प्रखंड विकास पदाधिकारी डाॅ. मृत्युजंय कुमार ने कहा कि दीपावली के पूर्व शहिदों  के सम्मान में दीप जलाकर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित किया।  पत्रकार सुनील कुमार ने कहा कि जवान अपने जीवन की आहूती देकर हमारे देश की रक्षा में सदा तत्पर रहते हैं। उन्हें सम्मान देकर राष्ट्र का सम्मान बढाना है।

अंचलाधिकारी नितेश कुमार ने कहा कि हमारे देश के वीर सपूत सरहद पर जाड़ा, गर्मी एवं बरसात के मौसम भी अपने ऊपर कष्ट झेलते हुए हमारे देश की रक्षा करते है और हम देशवासियों क़ो अमन की नींद सुलाते हैं।

ऐसे जाबांज जवान के लिए सम्मान देना राष्ट्र को सम्मान देने के लायक है। दैनिक जागरण के वरिष्ठ पत्रकार अशोक प्रसाद सिंह, थानाध्यक्ष राजकुमार एवं अपर थानाध्यक्ष रमाशंकर ने भी अमर शहीदों को पुष्प अर्पण किया और उनके नाम पर एक-एक दीपक जलाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।

मौके पर भाजपा नेता मिथिलेश कुमार, ब्लू सिंह, अजय कुमार चौबे, राकेश कुमार, पत्रकार संजय कुमार संजु, राजेश कुमार, संजय कुमार वर्मा सहित दर्जन भर समाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे।

फर्जी प्रमाण पत्र पर बहाल तीन सेविकाओं की नौकरी गयी

नवादा : जिले के रोह में फर्जी प्रमाण पत्र पर बहाल तीन आंगनबाड़ी सेविकाओं की नौकरी चली गयी। ये सभी सेविकाओं ने झारखंड के गिरिडीह जिले में स्थित संस्कृत उच्च विद्यालय का नकली प्रमाण पत्र के आधार पर नौकरी पायी थी। पिछले साल इनकी बहाली हुई थी। बहाली से पहले फर्जी डिग्री की पोल खुल गई थी। लेकिन पदाधिकारियों द्वारा कार्रवाई नहीं किया गया। और फर्जी डिग्री वालों को भी बहाल कर दिया गया। जिसके बाद दूसरे नंबर पर रहे आवेदक लगातार मामले को उठाते रहे। नतीजा बहाल हुई सेविकाओं के प्रमाण पत्र सत्यापन के लिए विभिन्न बोर्ड में भेजे गए। जिसमें झारखंड अधिविद्य परिषद रांची ने तीन लोगों का प्रमाण पत्र गलत पाया।

जिसके आधार पर प्रभारी सीडीपीओ अनिता कुमारी ने रोह पंचायत में वार्ड नं छह में बहाल सेविका आरती कुमारी को चयनमुक्त कर दिया। वहीं कोशी-रुक्खी पंचायत के वार्ड नं आठ की सोना कुमारी और मोरमा पंचायत के वार्ड नंबर दो की सेविका मधु कुमारी को चयनमुक्त कर दिया।

इस कार्रवाई से फर्जी सर्टिफिकेट पर बहाल लोगों में हड़कंप मच गया है। लोगों का मानना है कि अगर अच्छे तरीके से जांच हो तो कई और सेविकाओं का प्रमाण पत्र जाली मिल सकता है।

10 आंगनवाड़ी सेविकाएँ चयन मुक्त, और होने की संभावना

नवादा : जिले में पैसे के दम पर नौकरी पाने की होड़ में लोग क्या नहीं कर गुजारते हैं। इसका जीता जागता प्रमाण यह है की जो योग्य थे वो अयोग्य घोषित किए गए। कालाबाजारी की इस खेल की पैसा बोलता है के दम पर फर्जी प्रमाण पत्र पर बहाल 10 आंगन वाड़ी सेविकाएं चयन मुक्त हो गईं।

पारदर्शिता किस तरह हुई खुद देख ले सिस्टम में शुभ लाभ हुआ दलालों की मनमानी चली, विरोध किया उनकी आवाज दवा दी गयी ।लेकिन सांच को आंच क्या। आरटीआई में सच का खुलासा हुआ।

जिला प्रशासन की टीम ने जिले में 2018 की रिक्ति पर बहाल आंगन वाड़ी सेविका सिर्फ रोह, नारदीगंज में कुल दस सेविकाएँ को चयन मुक्त कर दिया है।

नारदीगंज प्रखंड में आगनबाड़ी बहाली में काफी अनिमियता की  शिकायत डीएम कौशल कुमार को मिला था। जांच हुआ परत हटा काली घटा का धुंध छटा,  सच्चाई सामने आया।

बताते चलें कि बाल विकास परियोजना कार्यलय के विज्ञापन संख्या 1/2018 के तहत जिला में 380 आंगन वाड़ी सेविका बहाली के लिए आवेदन मांगा  गया था। बहाली के दौरान बड़े पैमाने पर फर्जी प्रमाण पत्र लगाकर महिला कैंडिडेट सेविका के तौर पर बहाल हुइ थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here