रोटरी क्लब ने रक्तदान शिविर का किया आयोजन
सारण : वैश्विक महामारी कोरोना संकट के बीच रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए रोटरी क्लब के सहयोग से सदर अस्पताल के ब्लड बैंक में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 8 रक्त दाताओं ने रक्तदान कर समाज को जागरूक करने का संदेश दिया।
मिथक को तोड़कर बेफिक्र होकर रक्तदान करें:
रोटरी क्लब के सचिव अमरेंद्र कुमार सिंह ने कहा सभी युवाओं को रक्तदान में ज्यादा से ज्यादा संख्या में हिस्सा लेना चाहिए। रक्तदान महादान की श्रेणी में आता है। रक्तदान करने से जरूरतमंद की मदद होने के साथ रक्तदाता कार्ड प्राप्त करने से भविष्य में अपने या परिवार के लिए भी जरूरत पड़ने पर आसानी से रक्त प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने कहा रक्तदान से कमजोरी आती है, इस मिथक को तोड़कर बेफिक्र होकर रक्तदान करें, क्योंकि रक्तदान से रक्तदाता को स्वास्थ्य लाभ मिलता है। उन्होंने आम लोगों से स्वैच्छिक रक्तदान करने की अपील भी की.
रक्तदाता इन बातों का रखें ख्याल:
• 18 साल से 65 साल के लोग रक्तदान कर सकते हैं ।
• 45 किलोग्राम वजन के लोग 350 मिलीलीटर एवं 55 किलोग्राम से ऊपर वजन के लोग 450 मिलीलीटर खून दान कर सकते हैं।
• 12.50 ग्राम हेमोग्लोबिन या इससे अधिक होने पर ही रक्तदान संभव है।
• एड्स, उच्च रक्तचाप, अत्यधिक मधुमेह एवं थेलेसीमिया जैसे अन्य गंभीर रोगों से ग्रसित लोग रक्तदान नहीं कर सकते हैं
• रक्तदाता का वजन 45 किलोग्राम से कम ना हो।
• खून देने से 24 घंटे पहले से ही शराब, धूम्रपान और तम्बाकू का सेवन ना करें।
क्वारंटाइन केंद्र में भारत स्काउट गाइड के कैंडिडेट करा रहे योग
सारण : गरखा प्रखंड के महादेव मध्य विद्यालय क्वारंटाइन सेंटर में 7 दिन से लगातार भारत स्काउट और गाइड के कैंडिडेट दीपक कुमार ने अपने आप को क्वारंटीन कर के 150 प्रवासियों के बीच प्रतिदिन योग्य अभ्यास करवा रहे हैं प्रधानाध्यापक कमलेश कुमार ने सराहना करते हुए बताया कि आज के दौर में स्काउटिंग की शिक्षा सभी के लिए अति आवश्यक है जो की विकट परिस्थिति में भी हंसी-खुशी जीवन व्यतीत करने में सहायक होती है दीपक ने बताया कि यह हमारे द्वारा किया जा रहा सेवा कार्य का स्नेह हमारे स्काउट मास्टर डॉक्टर दीनानाथ मिश्र अंबुज कुमार झा जयप्रकाश कुमार आशीष रंजन एवं जिला के सभी स्काउट गाइड अधिकारी गण को जाता है जिन्होंने मुझे इस लायक बनाया है स्काउट गाइड के सेवा कार्य से प्रवासियों में बहुत ही खुशी की माहौल है प्रवासी भाइयों भी अपने फर्ज समझते हुए समय पर विद्यालय प्रांगण मैं उपस्थित होकर सभी व्यायाम सही तरीके से कर रहे हैं।
कोरोना संक्रमण को जांनने के लिए किया जाएगा सीरो सर्वेक्षण
सारण : कोरोना संक्रमण के प्रसार के ट्रेंड को समझने एवं इसकी व्यापकता की निगरानी के मद्देनजर देश के चयनित जिलों में जनसंख्या आधारित ‘सीरो-सर्वेक्षण’ किया जाएगा। इसको लेकर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार ने दिशानिर्देश जारी कर इस संबंध में विस्तार से जानकारी दी है. दिशानिर्देश के अनुसार भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद(आईसीएमआर) एवं रष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र अन्य मुख्य हित-धारकों सहित राज्य स्वास्थ्य विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर देश के चयनित जिलों में ‘सीरो-सर्वेक्षण’ करेगा।
निगरानी इकाई के लिए जिले के 10 स्वास्थ्य केन्द्रों का होगा चयन :
निगरानी इकाई स्थापित करने के लिए प्रत्येक चयनित जिले के 10 स्वास्थ्य केन्द्रों का चयन होगा. जिसमें 6 सरकारी एवं 4 निजी स्वास्थ्य केन्द्रों को शामिल किया जाएगा।
प्रति सप्ताह 200 से 800 सैंपल होंगे एकत्रित:
‘सीरो-सर्वेक्षण’ संपादित करने के लिए दो तरह की आबादी समूहों का चयन किया गया है. जिसमें कम जोखिम वाली आबादी में आउटडोर मरीज एवं गर्भवती महिला तथा अधिक जोखिम वाले आबादी में संक्रमितों की देखभाल एवं उपचार में जुटे स्वास्थ्य कर्मी को शामिल किया गया है। जिले के अधिक जोखिम वाली आबादी से प्रति सप्ताह 100 से 400 सैंपल एकत्रित किये जाएंगे. वहीं जिले के कम जोखिम वाली आबादी के आउटडोर मरीजों से प्रति सप्ताह 50 से 100 सैंपल एवं गर्भवती महिलाओं से भी 50 से 100 सैंपल एकत्रित किये जाएंगे. इस तरह जिले के संक्रमण की निगरानी के लिए प्रति सप्ताह में कुल 200 से 800 सैंपल एकत्रित किये जाएंगे।
व्यक्तिगत रोग की निदान की जगह संक्रमण की निगरानी पर होगा जोर:
जारी गाइडलाइन्स में मंत्रालय ने बताया है कि नमूनों का परिक्षण एक बार में केवल 25 नमूनों के पूल में किया जाएगा. साथ ही यह भी स्पष्ट किया गया है कि इन सभी नमूनों का परिणाम केवल निगरानी के उद्देश्य से किया जाएगा एवं इसका उपयोग किसी भी तरह से व्यक्तिगत रोग निदान की दृष्टि से नहीं होगा। गाइडलाइन्स में यह भी बताया गया है कि नाक एवं गले के स्वैब्स आरटी-पीसीआर(रिवर्स ट्रांसक्रिप्शन- पोलीमीरेज चेन रिएक्शन) के लिए लिए जाएंगे. बताते चलें कि आरटी-पीसीआर टेस्ट मुख्यतः कोरोना संक्रमण की पुष्टि के लिए की जाती है। नाक एवं गले के स्वैब्स के अलावा, एलिसा परिक्षण के लिए आईजीजी एंटीबाडी का पता लगाने के लिए, रक्त के नमूने भी एकत्रित जिए जाएंगे. निगरनी उद्देश्य के लिए अगले दौर में आईजीजी एलिसा आधारित सीरम नमूनों का परिक्षण आरटी-पीसीआर आधारित परिक्षण लेगा।
ऐसे होगा आंकड़ों का संग्रहण एवं विश्लेषण:
ओपन डेटा किट(ओडीके) प्लेटफार्म की सहायता से जनसांख्यिकी विशेषताओं पर आधारित आंकडे विशेष रूप से डिजायन किये गए मानक डाटा कलेक्शन फॉर्म में एकत्रित किये जाएंगे. सीरो-सर्वेक्षण के तहत संग्रहित किये गये आंकड़ों के मानक संकेतक प्रारूपों का उपयोग करके कार्रवाई के लिए इसका स्थानीय रूप से विश्लेषण किया जाएगा. इसके बाद जगह, व्यक्ति एवं समय विश्लेषण के लिए संकेतक भी बनाए जाएंगे. साथ ही आईसीएमआर तथा स्वास्थ्य एवं परिवार विकास मंत्रालय द्वारा आंकड़ा संग्रहण सहित आंकड़ों को जारी करने संबंधी निर्णय लिए जाएंगे।
एबीवीपी ने जरूरतमंदों के बीच पहुंचाया राहत सामग्री
सारण : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छपरा नगर इकाई के छात्रा कार्यकर्ताओं के द्वारा छपरा नगर के साढा ढाला चौक पर झुग्गी झोपड़ी में 50 घर में राशन वितरण किया गया राजेंद्र कॉलेज उपाध्यक्ष अमृता कुमारी ने कहा कि इस कोरोना महामारी में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हमेशा दुख सुख में समाज हित के लिए काम करती है और करती रहेगी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य ललिता यादव राजेंद्र कॉलेज मंत्री अमृता कुमारी जेपीएम महिला कॉलेज की सरिता कुमारी ,ज्योति कुमारी, छात्रा मौजूद थी।
डीएम व एसपी ने क्वारंटाइन केंद्र का किया निरीक्षण
सारण : जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन और पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय ने सारण जिला के गड़खा, परसा और रिविलगंज प्रखंड के कई प्रखंड स्तरीय क्वारंटाइन कैम्पों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी ने कैम्पों में उपलब्ध करायी गयी व्यवस्थाओं को देखा और आवासितों के कमरे में जाकर उनसे बात की और उनकी समस्या के बारे में भी पूछा। जिलाधिकारी रसोइ घर में भी गये और वहाँ तैयार किये जा रहे भोजन की गुणवता देखी
29वीं पुण्यतिथि पर यद् किए गए पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी
सारण : जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में गुरुवार को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 29वीं पुण्यतिथि मनाई गई । कांग्रेस के जिला अध्यक्ष डॉ कामेश्वर प्रसाद सिंह के आवास पर देह से दूरी के नियम का पालन करते हुए पुण्यतिथि आयोजित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष डॉ कामेश्वर प्रसाद सिंह ने की। कार्यकर्ताओं एवं नेताओं ने राजीव गांधी के तैल चित्र पर माल्यार्पण किया।
अध्यक्ष डॉ कामेश्वर प्रसाद सिंह राजीव गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि राजीव गांधी ने पंचायती राज व्यवस्था को एक नए स्वरूप में देश में स्थापित किया। उन्होंने संचार सेवा के क्षेत्र में क्रांतिकारी कदम उठाते हुए दुनिया में एक मानक स्थापित किया। कांग्रेसी कार्यकर्ताओं एवं नेताओं ने भी अपने उद्गार व्यक्त किए। श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में मुख्य रूप से अशोक जायसवाल, केदारनाथ सिंह, डाक्टर शंकर चौधरी, तरुण तिवारी, रामस्वरूप राय, कादिर खान, अरुण कुमार सिंह, डाक्टर जयराम सिंह व अन्य उपस्थित रहे।
छह श्रमिक स्पेशल ट्रेनों 10 हज़ार कामगार लौटे
सारण : कुल छः श्रमिक स्पेशल ट्रेन प्रवासी कामगारों को लेकर छपरा पहुंची जिसमें पाँच ट्रेन गुजरात से तथा एक ट्रेन उत्तर प्रदेश के दादरी से आयी। गुजरात से आने वाली ट्रेनें अहमदाबाद, सूरत भरूच और दो ट्रेन वीरंगम से आयी। प्रत्येक ट्रेन से लगभग 1600 प्रवासी श्रमिक छपरा जंक्शन आ रहे हैं। सभी छः ट्रेनों एवं बिहार के जिलों को जोड़ने वाली तीन ट्रेनों से कुल दस हजार लोगां के छपरा जंक्शन पहुंचे। छपरा जंक्शन पर पहली स्पेशल ट्रेन दादरी से आयी।
सूरत से आने वाले प्रवासियों की आगवानी जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन और पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय के द्वारा किया गया। बारी-बारी से लोगां के उतरने का सिलसिला शुरू हुआ। लोगों ने अपने धैर्य का परिचय दिया और सभी प्रक्रियाआें का समुचित रूप से पालन किया। प्लेट फार्म पर हीं लोगों को और उनके बैग या थैले को सेनेटाइज किया गया। इसके लिए टीम लगी हुयी थी। प्लेटफार्म से बाहर निकलने पर सभी की स्क्रीनिंग की गयी जिसके लिए 14 काउण्टर बनाये गये थे और सभी काउण्टर पर दो-दो प्रशिक्षित चिकित्सा कर्मी लगाये गये थे।
सभी लोगों को जिला प्रशासन द्वारा तैयार कराए गए फुड पैकेट्स और पानी का बोतल दिया गया। बच्चों को अलग से बिस्कीट, टॉफी और कुरकुरे का पैकेट दिया गया, तत्पष्चात् लोगों को उनके गंतब्य के जिलों में बसों के माध्यम से भेज दिया गया। जंक्शन पर काफी अच्छी व्यवस्था की गयी थी, छपरा जंक्शन को फुलों और गुब्बारों से सजाया गया था। प्रवासी यात्री छपरा पहूॅच कर काफी खुश दिखे। आगंतुकों के द्वारा यहॉ की गयी व्यवस्था को काफी अच्छा बताया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने कहा कि आये हुए सारण जिला के सभी लोगों को उनके गृह प्रखंड में बनाये गये क्वेरेंटीन कैम्प में भेजा जा रहा है। वहाँ सभी लोगां को डिग्निटी किट उपलब्ध कराया जाएगा। इन कैम्पों में सुबह में नाष्ता और दो बार का भोजन ससमय उपलब्ध कराया जाएगा। इन कैम्पां में मनोरंजन के लिए टेलीविजन (एलसीडी) भी लगाया गया है तथा सुबह-शाम योगाभ्यास भी कराया जा रहा है। छपरा जंक्शन पर आये दूसरे जिले के प्रवासियों को बसों के द्वारा उनके गृह जिला भेजा जा रहा है।
पति की लंबी आयु के लिए महिलाओं ने की वट सावित्री व्रत
सारण : जेष्ठ महीने के कृष्ण पक्ष में आमवश्या के दिन वट सावित्री (बरसाती) व्रत हिन्दू धार्मिक संस्कृति का महत्वपूर्ण व्रत है। इस व्रत को विवाहित महिलाएं अपने पति की दीर्घायु एवं सुखी जीवन के लिए रखती हैं। मान्यता है जो महिलाएं वट सावित्री व्रत का पालन सच्चे मन से करती हैं। उनके जीवन साथी (पति) की आयु बढ़ती है। सनातन संस्कृति में महिलाएं अपने पति की दीर्घायु और सुखद वैवाहिक जीवन के लिए व्रत-उपवास का पालन करती हैं।
बट वृक्ष की पूजा को महिलाओं ने पति की लंबी आयु के लिए पूजा की वही मौके पर कई महिलाओं से बातचीत से यह जानकारी प्राप्त हुई कि यह पर्व पति की लंबी आयु के लिए मनाया जाता है ताकि परिवार संपन्न रहें हर पति के साथ लंबी जीवन यापन करने की औसर मिले साथ ही रक्षा सूत्र के साथ महिलाएं 108 बार परिक्रमा करती है रक्षा सूत्र बांधते हैं सिंदूर लगाती है शांति पूजा स्थल पर पहुंचे अन्य महिलाओं को सिंदूर लगाकर लंबी उम्र की कामना करती हैं।
क्वारंटाइन केंद्र में प्रवासियों ने कोरोना से मुक्ति के लिए की प्रार्थना
सारण : जिले के गरखा प्रखंड स्थित आदर्श मध्य विद्यालय में अन्य राज्यों से लौटने वाले प्रवासी कामगारों के लिए क्वारंटाइन सेंटर बनाया गया है। क्वारंटाइन केंद्र में रह रहे प्रवासी कामगारों ने वैश्विक महामारी से बचव व इसके अंत के लिए भगवान से प्रार्थना की।
कामगारों ने आम लोगों की भले व फिर से सामान्य जनजीवन शुरू होने के लिए प्रार्थना की। अन्य राज्यों से लौटे प्रवासियों ने पंक्तिवध होकर इस महामारी से मुक्ति के लिए प्रार्थना की गई।
एसडीओ ने क्वारंटाइन केंद्र का किया निरीक्षण
सारण : एकमा प्रखंड क्षेत्र के परसागढ हाईस्कूल में कोविड- 19 क्वारंटाइन सेंटर का सदर एसडीओ अभिलाषा शर्मा ने निरीक्षण किया। जहाँ इस सेंटर पर करीब दो सौ प्रवासियों कि सुविधाओ का जायजा लिया ।परिसर मे साफ सफाई के साथ अन्य अन्य सभी व्यवस्थाओं को भी चुस्त दुरुस्त करने का निर्देश स्थानीय अधिकारियों को दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रखंड के सभी विद्यालय होगे क्वारेंटाइन सेंटर ।
उन्होंने क्वारेन्टीन सेंटर से तीन गर्भवती महिलाओं को एंबुलेंस छपरा भेजा गया। इस मौके पर सीओ सुशील कुमार मिश्रा वीडीओ डॉ कुंदन कुमार कार्यपालक पदाधिकारी सुनील कुमार चिकित्सा प्रभारी साजन कुमार कोरोना नोडल पदाधिकारी डॉ अमित रंजन थाना अध्यक्ष राजेश चौधरी आदि मौजूद थे।
पूर्व मुख्य पार्षद बनी राष्ट्रीय वैश्य महासभा के सारण महानगर की अध्यक्ष
सारण : छपरा नगर निगम की पूर्व मुख्य पार्षद शोभा देवी को राष्ट्रीय वैश्य महासभा के सारण महानगर का अध्यक्ष बनाया गया है। इस आशय से संबंधित महासभा के प्रांतीय कार्यकारी अध्यक्ष पी के चौधरी ने अपने पत्र के माध्यम से शोभा देवी को भेजे गये पत्र में सारण महानगर अध्यक्ष पद पर मनोनीत किया है तथा विश्वास जताया है कि श्रीमती देवी संगठन को सुदृढ एवं धारदार बनाने में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएंगी। साथ ही महासभा के संघर्षात्मक एंव रचनात्मक कार्यक्रमों में अपना योगदान करेंगी। उधर महासभा से जुड़े कई स्थानीय नेताओं ने इस मनोनयन पर शोभा देवी को बधाई दी है।
क्वारंटाइन केंद्र पर दुर्व्यवस्था को ले प्रवासियों ने किया हंगामा
सारण : इसुआपुर प्रखंड के मध्य विद्यालय डटरा पुरसौली क्वांटराइन सेंटर पर कथित तौर पर अव्यवस्था को लेकर आवासित प्रवासियों ने हंगामा किया। वहीं छपरा-मसरख मुख्य सड़क को जाम कर यातायात अवरुद्ध कर दिया। आवासित संदीप कुमार, मनु कुमार सिंह, राकेश कुमार सिंह, सुदीश कुमार सिंह, कृष्णा सिंह समेत पांच दर्जन से अधिक प्रवासियों का आरोप था कि उन्हें आवासित हुए तीन दिन हुए हो गए। बावजूद आज तक उनका थर्मल स्क्रीनिंग नहीं हुआ है। वहीं शौचालय तथा स्नानघर की भी समुचित व्यवस्था नहीं है। जिससे खासकर आवासित एक दर्जन से अधिक महिला प्रवासियों को काफी दिक्कतें हो रही है। नाश्ता भोजन पानी तथा सोने की भी समुचित व्यवस्था नहीं है। जिससे उन्हें नीचे जमीन पर सोना पड़ रहा है।
इस बावत सीएचसी इसुआपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विजय किशोर प्रसाद ने आरोपों को मनगढ़ंत बताते हुए कहा कि सभी प्रवासियों का थर्मल स्क्रीनिंग हुआ है। वहीं स्क्रीनिंग के दौरान संदिग्ध पाए जाने वाले प्रवासियों को यथाशीघ्र रेफर कर दिया जाता है। इनकी संख्या में बेतहाशा वृद्धि हो रही है। बावजूद सभी चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मी रात दिन सेवा में लगे हुए हैं। वहीं सड़क जाम की सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष अशोक कुमार दास ने जाम स्थल पहुंचकर आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया और यातायात बहाल कराया।
लियो क्लब शहर में लगातार चला रहा सैनिटाइजेशन कार्य
सारण : अंतर्राष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लायंस क्लब छपरा टाउन और लियो क्लब द्वारा शहर के विभिन्न इलाकों में पिछले कई दिनों से सैनिटाइजेशन का कार्य किया जा रहा है। क्लब के सदस्यों द्वारा यह कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है तथा मास्क का भी वितरण किया जा रहा है। संस्थापक अध्यक्ष कुंवर जायसवाल ने बताया कि शहर के विभिन्न स्थानों का चयन कर सैनिटाइजेशन का कार्य किया जा रहा है। पिछले दिनों नगर थाना, भगवान बाजार थाना, कंट्रोल रूम, थाना चौक के समीप गुजरने वाले वाहनों, क्लीनिक एवं पेट्रोल पंप को सैनिटाइज किया गया था।
वही गुरुवार को साहेबगंज सोनारपट्टी स्थित विभिन्न दुकानों एवं निचली सड़क स्थित घरों को सेनेटाइजर किया गया। विशेष रूप से आज राजेन्द्र स्टेडियम समीप स्लम बस्ती को सेनेटाइज किया गया। इस घड़ी में लियो क्लब छपरा टाउन के अध्यक्ष अली अहमद, उपाध्यक्ष विकास समर आनंद, कोषाध्यक्ष अभिषेक गुप्ता, आशुतोष कुमार आदि उपस्थित थे।