22 मई : नवादा की मुख्य ख़बरें

0
swatva samachar

आक्रोशित ग्रामीणो ने रोका फोरलेन का काम

नवादा : जिले के नारदीगंज प्रखंड क्षेत्र के बस्तीबिगहा बाजार में फोरलेन के निर्माण कार्य को शुक्रवार को ग्रामीणों ने रोक दियां । मुख्य वजह रही कि पैइन को मिट्टी व मेटल से रातों रात भर दिया गया था। स्थिति यह है कि पैइन का अस्तित्व ही समाप्त हो गया है। तकरीबन 25 फीट तक पैन को भर देने से ग्रामीणों ने यह कदम उठाया।

यह पैइन तिलैया नदी से निकली है। इस पैइन से ओेड़ो,बस्तीबिगहा के अलावा महादेव बिगहा गांव समेत अन्य गांव के ग्रामीणों को लाभ मिलता है। पैइन 400 एकड़ से अधिक भूमि को सिंचित करने का मुख्य साधन है।

swatva

इस दौरान ओड़ो निवासी प्रियरंजन सिंह,महादेव बिगहा निवासी कैलाश प्रसाद यादव,रविन्द्र मिस़्त्री,मुकेश कुमार,बिनोद यादव,सर्वेश कुमार समेत काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। ग्रामीणों का आरोप था कि यह पैइन पटवन का मुख्य साधन है,इसी पैइन से हमलोग अपने खेत में नदी से पानी लाते है। लेकिन फोरलेन के एजेन्सी वाले ने रातों रात 25 फीट तक मिट्टी व मेटल से इसको भर दिया। सड़क का निर्माण हो रहा है ,यह अच्छी बात है,लेकिन पैइन की भराई कर देना सरासर गलत है।

ग्रामीणों के लिए जीने का एकमात्र साधन पैइन है । सडक निर्माण के साथ पैइन का भी निर्माण होना आवश्यक है।क्योंकि यह पूर्वजों का बनाया हुआ पैइन है। ग्रामीण इस बात पर अड़े रहे कि समस्या के समाधान होने पर ही सड़क निर्माण का काम होगा,अन्यथा कार्य को नहीं होने देंगे।

सूचना मिलने पर सीओ कुमार विमल प्रकाश,एएसआई फारूक अंसारी पुलिस बल के साथ पहुंचे,और आक्रोशित लोगों को समझा बुझा कर मामले को शांत कराया । अधिकारियों ने कहा इस मामले में वरीय पदाधिकारी से सम्पर्क कर समस्या का समाधान करने के लिए ग्रामीणों को आश्वासन दिया। फिलहाल सड़क निर्माण का कार्य रूक गया है।

अब होम क्वारंटाइन में रह सकेंगे प्रवासी

नवादा : समाहरणालय सभाकक्ष में शुक्रवार को जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा एवं पुलिस अधिक्षक हरि प्रसाथ द्वारा संयुक्त रूप से विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रखंड स्तरिय समीक्षा की गयी। समीक्षा के क्रम में प्रखंड स्तर पर उपस्थित प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, सभी थानाध्यक्ष, सभी प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी को संबोधित करते हुए जिला पदाधिकारी ने कहा कि सरकार द्वारा निर्धारित रेड जोन यथा- सूरत, अहमदाबाद, मुम्बई, पुणे,दिल्ली-एन0सी0आर, एवं कलकत्ता से आने वाले प्रवासी कामगारों एवं श्रमिकों को प्रखंड स्तरिय क्वारेंटाइन सेंटर में रखा जाना है साथ ही अन्य प्रदेशों से नवादा जिला में आने वाले प्रवासी श्रमिकों का रजिस्ट्रेशन कराकर होम क्वारेंटाइन हेतु भेजा जाएगा।

उन्होनें सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया कि आज शाम तक हर हाल में पंचायत स्तर के सभी क्वारेंटाइन सेंटरों को खाली कराना सुनिश्चित करें। पंचायत स्तर पर रेड जोन से आने वाले प्रवासियों को प्रखंड स्तर के क्वारेंटाइन सेंटर में भेजा जाए एवं पंचायत स्तरपर अन्य प्रदेशों से आए हुए प्रवासियों की स्वास्थ जांच कर उन्हें होम क्वारेंटाइन के लिए भेजना सुनिश्चित करें। उन्होनें कहा कि पंचायत स्तर पर क्वारेंटाइन सेंटर समाप्त होने के बाद प्रखंड स्तर क्वारेंटाइन सेंटर पर प्रवासियों को किसी प्रकार की सुविधा में कमी न हो।

उन्होनें कहा कि प्रखंड स्तर पर लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी। पुलिस अधिक्षक हरि प्रसाथ के द्वारा समीक्षा के क्रम में सभी थानाध्यक्ष को निर्देश दिया गया कि संवेदनशील क्षेत्रों को हल्के में न लें, पुरी सतर्कता बर्तें। लोगों में गलत अफवाह फैलने से रोके। उन्होंने निर्देश दिया कि विधि-व्यवस्था पुरी तरह दुरूस्त रखें। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त वैभव चौधरी, अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर, उमेश कुमार भारती, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी बिरेंद्र प्रसाद,डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार उपस्थित थे।

रमजान के आखिरी जुमा अलविदा की नमाज मस्जिदों के बजाय घरों में संपन्न, ईद की तैयारियां शुरू

नवादा : रहमतों और बरकतों का महीना रमजान अब रुखसत होने वाला है। रमज़ान का पाक महीना अलविदा कहने के लिए तैयार है। शुक्रवार को रमज़ान-उल-मुबारक़ महीने का आखिरी जुमा यानी अलविदा जुमा था। रोज़दारों के लिए यह दिन खास अहिमत रखता है।

रमजान मुबारक के आखिरी जुमा में अलविदा की नमाज के साथ ही शुक्रवार को माहे मुबारक के रुखसत होने का एलान किया गया । लॉकडाउन की वजह से यह पहला ऐसा मौका था जब अलविदा जुमे की नमाज रोजेदार मस्जिदों के बजाय घरों में अदा किया ।

क्या है अलविद जुमा का मतलब:

अलविदा जुमा का मतलब है किसी चीज़ के रुखसत होना, जैसे यहां इसका मतलब रमज़ान के ख़त्म होने से है। रमज़ान के महीने में आखिरी शुक्रवार को ही आखिरी जुमा कहा जाता है। यही वजह है कि इस मौके पर आखिरी जुमें के दिन अल्लाह से खास दुआ मांगी जाती है कि आने वाला रमज़ान हम सबको नसीब हो। अलविदा जुमा मनाने के बाद लोग ईद की तैयारियों में लग गये हैं।

कब है ईद:

ऐसा मान्यता है कि अलविदा की नमाज़ में जो भी साफ दिल से दुआ मांगी जाती है, वह ज़रूर पूरी होती है।
अब ईद के आने में महज़ एक-दो दिन रह गए हैं। अगर चांद शनिवार यानी 23 को दिखा तो जिले में 24 को ईद मनाई जाएगी, नहीं तो 25 को ईद का ऐलान होगा।

क्यों है अलविदा जुमा खास :

अल्लाह ने आखिरी जुमे को सबसे खास बताया है। हदीस शरीफ में इस जुमे तो सय्यदुल अय्याम कहा गया है। माहे रमज़ान से प्यार करने वाले कुछ लोग अलविदा जुमे के दिन उदास हो जाते हैं। यूं तो जुमे की नमाज़ पूरे साल खास होती है, लेकिन रमज़ान के दौरान इसका महत्व कई गुणा अधिक हो जाता है ।

श्रमिक स्पेशल ट्रेन से त्रिपुरा से प्रवासी कामगारों का दूसरा जत्था पहुंचा

नवादा : त्रिपुरा से प्रवासियों के दूसरे जत्थे को लेकर तड़के श्रमिक स्पेशल ट्रेन नवादा स्टेशन पहुंची। ट्रेन से उतरने के बाद उन्हें भोजन-पानी दिया गया।  स्टेशन परिसर में ही मेडिकल टीम ने थर्मल स्क्रीनिग की। जिसके बाद उन्हें प्रखंड क्वारंटाइन सेंटर भेज दिया गया। डीएम यशपाल मीणा समेत कई अधिकारी स्टेशन पर मौजूद रहे। डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार ने बताया कि स्पेशल ट्रेन से नवादा जिले के 559 प्रवासी नवादा पहुंचे थे। इसके अलावा पांच सौ से अधिक लोग नालंदा जिले के रहने वाले थे। सभी लोगों को भोजन-पानी कराने के साथ ही थर्मल स्क्रीनिग कराई गई।

नालंदा जिले के प्रवासियों को विशेष वाहन से भेजा गया। वहीं, नवादा जिले के प्रवासियों को उनके संबंधित प्रखंड क्वारंटाइन सेंटर भेजा गया। प्रवासियों के आगमन को लेकर पुख्ता तैयारी की गई थी। प्रवासियों के लिए स्टेशन पर रेड कारपेट बिछाए गए थे। रंग-बिरंगे बैलून से स्टेशन परिसर को सजाया गया था। जिले के वरीय अधिकारियों ने प्रवासियों की अगवानी की। अपने गृह जिला पहुंचने पर प्रवासियों के चेहरे पर सुकून का भाव दिखा।

गौरतलब है कि इसके पूर्व 19 मई की रात त्रिपुरा से प्रवासियों का जत्था नवादा पहुंचा था। बताया गया कि 23 मई को भी प्रवासियों का एक जत्था गुजरात से नवादा पहुंचेगा। दूसरे राज्यों में रह रहे प्रवासियों के आने का सिलसिला जारी है। प्रवासियों को प्रखंड व पंचायत स्तरीय क्वारंटाइन सेंटर पर ठहराया जा रहा है। जहां उनके लिए विभिन्न प्रकार के इंतजाम किए गए हैं।

रजौली में 1244 प्रवासियों तक पहुंचाया जा रहा सेहतमंद भोजन

swatva samachar
food and fruit is being distributed

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली प्रखंड व इसकी पंचायतों में बने क्वारेंटाइन सेंटरों पर प्रवासी मजदूरों को फल, चना व स्वादिष्ट व्यंजन दिए जा रहे हैं। सुबह के नाश्ते में फल, चना व तथा दोपहर में पुलाव-तड़का, रात में पूड़ी-सब्जी देने की तैयारी है। स्वादिष्ट भोजन पाकर क्वरंटाइन सेंटर पर रहने वाले प्रवासी मजदूर भी काफी खुश दिखाई दे रहे हैं। प्रखंड कार्यालय परिसर में खाना बनाने के बाद उसे प्लास्टिक के पैकिग में पैक कर प्रखंड स्तरीय 6 व पंचायत स्तरीय 8 क्वरंटाइन सेंटरों में भेजा जा रहा है।

मंगलवार की शाम से ही प्रखंड कार्यालय परिसर में अस्थाई भोजनालय शुरु हो गई है। प्रवासी मजदूरों को सुबह में फल का नाश्ता, दोपहर में पुलाव-तड़का व सब्जी तथा रात में पुङिया व सब्जी उपलब्ध कराया जा रहा है । बीडीओ प्रेम सागर मिश्र के सफल प्रयास से प्रखंड परिसर में अस्थाई भोजनालय बनाकर लोगों को नाश्ता व स्वादिष्ट व्यंजन परोसे जा रहे हैं। बीडीओ की देखरेख में सुबह के नाश्ते में कई प्रकार के फल तरबूज, केला, अंगूर, चना के साथ दोपहर में स्वादिष्ट व्यंजनों के पैकेट दिए जा रहे हैं ।

बीडीओ प्रेम सागर मिश्रा ने बताया कि मंगलवार की शाम से ही प्रखंड कार्यालय परिसर में अस्थाई भोजनालय शुरू कर दिया गया है। जिसमें 10 कारीगर व 30 श्रमिक प्रवासी मजदूरों के लिए खाना बनाने में जुटे हुए हैं। जो खाना बन चुका था, उसकी पैकिग की जा रही थी। समाचार लिखे जाने तक रजौली प्रखंड में 1244 प्रवासी मजदूर प्रखंड स्तरीय 7 व पंचायत स्तरीय 16 सेंटरों में रह रहे हैं। प्रखंड कल्याण पदाधिकारी अभिषेक आनंद व प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी शशिकांत वर्मा ने बताया कि प्रखंड स्तरीय क्वरंटाइन सेंटर में 731 व पंचायत स्तरीय सेंटर में 513 प्रवासी मजदूर बुधवार की शाम तक थे। गुरूवार की सुबह व दोपहर के लिए लेंगुरा में 85, रजौली इंटर विद्यालय में 220,मध्य विद्यालय रजौली में 55, मथुरासिनी इंटरमीडिएट महाविद्यालय में 120, अंबेडकर छात्रावास में 170, अमावां पूर्वी में 100, उत्क्रमित मध्य विद्यालय करिगांव में 110, बहादुरपुर में 10, धमनी में 135, रजौली पश्चिमी में 25 पैकेट नाश्ता व खाना प्रवासी मजदूरों को उपलब्ध कराया गया है।

प्रखंड के फरका बुजुर्ग, सवैयाटांड़, चितरकोली, अमावां पश्चिमी, सिरोडाबर, हरदिया, जोगियामारण के मुखिया को प्रवासी मजदूरों के लिए तीनों वक्त के खाने की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है। बीडीओ की देखरेख में दोनों अधिकारी दिन-रात मेहनत कर प्रवासी मजदूरों महिला, पुरुष व उनके छोटे बच्चों को तीनों वक्त का खाना व मासूम बच्चों के लिए दूध की व्यवस्था करने में लगे हुए हैं। साथ ही रोजेदारों के लिए भी इफ्तार के लिए व्यंजन की व्यवस्था की गई है।

ग्रामीणों ने तीन ट्रक लुटेरों को पकड़ किया पुलिस के हवाले

नवादा : जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र के बोधगया-राजगीर एनएच-82 पर देर रात बदमाशों ने एक चीनी लदे ट्रक (यूपी 42 बीटी 4486) को अगवा कर लिया। भागने के क्रम में ग्रामीणों ने तीन लुटेरों को दबोच लिया जबकि एक फरार हो गया। ग्रामीणों ने तीनों को पुलिस को सुपुर्द कर दिया । उत्तर प्रदेश के अयोध्या से चीनी लेकर ट्रक चालक नवादा के लिए चला था। ट्रक को गया-नवादा की सीमा पर जुमआवां गांव के समीप अगवा किया गया था।

बताया जाता है कि नवादा आने के दौरान ट्रक जैसे ही गया जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र के जमुआवां गांव के समीप पहुंचा एक हाईवा को सड़क पर लगा बदमाशों ने मार्ग को अवरुद्ध कर दिया। इसके बाद चार बदमाश ट्रक पर चढ़े और चालक व खलासी के साथ मारपीट कर हाथ-पैर बांध दिए और ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया। उसके बाद बदमाश ट्रक को लेकर हिसुआ की ओर बढ़ गए।

हिसुआ से राजगीर की ओर बढ़ने पर अवैध बालू लदा ट्रक समझकर बालू ठीकेदार के कर्मियों ने अपने वाहन से पीछा करना शुरू कर दिया। तब पकड़े जाने के भय से बदमाशों ने बजरा मोड़ के पास ट्रक को खड़ा कर दिया और बजरा गांव की ओर सभी भागने लगा। शोर-शराबा सुनकर बजरा के ग्रामीणों ने भाग रहे बदमाशों का पीछा करना शुरू किया। इस क्रम में एक बदमाश गया जिला के मानपुर निवासी रंजीत कुमार धर-दबोचा, जबकि तीन भाग गए।

सुबह होने पर ग्रामीणों ने गांव के बाहर बगीचा से दो और बदमाशों शेखुपरा जिले के नगर थाना क्षेत्र का धवन कुमार और गया जिले के मानपुर के विकास कुमार को पकड़ा। फरार बदमाश की पहचान गया जिला के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सारे गांव के मनीष कुमार के रूप में की गई है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।

घटना की जानकारी के बाद देर रात हिसुआ थानाध्यक्ष राजकुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। ट्रक में बंधक बने चालक राधेश्याम एवं खलासी पवन कुमार को मुक्त किया और सीएचसी, हिसुआ में भर्ती कराया। दोनों अयोध्या जिला के दर्शन नगर गांव के बारा खां के रहने वाले हैं। ट्रक को थाने लाया गया है।

ट्रक चालक ने बताया कि चीनी नवादा के थोक विक्रेता बंटी के गोदाम में अनलोड करना था। चालक के बयान पर घटना में शामिल चारों बदमाशों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। ट्रक मालिक अमरनाथ भी अयोध्या जिले के अयोध्या थाना इलाके के निवासी हैं। पुलिस गिरफ्तार बदमाशों से पूछताछ कर रही है ।

आहर खोदाई के दौरान मिट्टी की दीवार गिरने से बच्चा जख्मी

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली थाना क्षेत्र के अंधरवारी पंचायत की परमेश्वर बिगहा गांव में जलछाजन योजना से की जा रही आहर खोदाई के दौरान मिट्टी की दीवार गिरने से ढाई वर्षीय एक बच्चा बुरी तरह से घायल हो गया। ग्रामीणों की तत्परता से घायल बच्चे को अनुमंडलीय अस्पताल रजौली में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद बच्चे को बेहतर इलाज के लिए व‌र्द्धमान आयुíवज्ञान संस्थान, पावापुरी रेफर कर दिया।

बताया जाता है कि सुबह परमेश्वर बिगहा गांव में आहर की खोदाई का काम चल रहा था। उसी दौरान जेसीबी मशीन खोदाई करते हुए प्रेमन राजवंशी के झोपड़ीनुमा दुकान के पास पहुंचा। जिस समय जेसीबी मशीन खुदाई कर रही थी। उसी दौरान उक्त स्थान पर पहले से कपिल राजवंशी का ढाई वर्षीय नाती कुश कुमार खेल रहा था।

जब जेसीबी मशीन ने मिट्टी उठाया तो दुकान के लिए दिये गए मिट्टी की दीवार कुश कुमार के ऊपर गिर गया। जिससे बच्चा बुरी तरह घायल हो गया। जिसे आनन-फानन में इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल रजौली लाया गया। जानकर सूत्रों ने बताया कि उक्त आहर की खोदाई के दौरान दो दिन पूर्व भी एक बच्चे के गड्ढे में गिर जाने के बाद उसका हाथ टूट गया था। लेकिन, काम करा रहे ठीकेदारों द्वारा मामले को रफा-दफा कर दिया गया ।

छेड़खानी का विरोध करने पर वृद्ध समेत तीन लोगों को किया घायल

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला थाना क्षेत्र के नोनी गांव में शुक्रवार को आम चुनकर घर लौट रहे बच्चियों के साथ दरिंदो ने बधार में छेड़खानी करने का प्रयास किया। बच्चों के चीखने चिल्लाने के बाद बधार में काम कर रहे 60 वर्षीय वृद्ध रघुनी प्रसाद यादव के विरोध करने पर यादव समेत 8 वर्षीय नेहा कुमारी, 07 वर्षीय सलोनी कुमारी को धारदार हथियार से प्रहार कर घायल कर दिया।

बताया जाता है कि गांव के पांच युवक रंजन कुमार ,संतोष यादव, छोटन यादव, सानो यादव, लालू यादव, मुको यादव मिलकर बधार में ताड़ी पी रहा था। इसी बीच आम चुनने पहुंची एक 13 वर्षीय युवती का हाथ पकड़कर खिंचने लगा। चिल्लाने के बाद लोग पहुंचे तो पियक्कड़ लोग भाग गए। जब परिजनों को चेताया गया। तब बूंदी यादव व उपरोक्त लोगो ने मिलकर हत्या के नियत से गड़ासा चला दिया। जिससे दो बच्ची समेत वृद्ध ब्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। वृद्ध ने सिरदला थाना में आवेदन दिया है। थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा ने बताया कि आवेदन के आलोक में कार्रवाई आरम्भ किया गया है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी में जुट गई है।

कोशडीहरा गांव के कई घरों में करंट आया, बच्ची झुलसी तो किया जाम

नवादा : जिले के रोह थाना क्षेत्र के कोशडीहरा गांव में अचानक कई घरों में बिजली का करंट आ गया। बिजली के करंट से गांव के अंगेश यादव की पुत्री ऋचा कुमारी झुलसकर घायल हो गई। घटना के विरोध में स्वजनों समेत गांव के लोगों ने रोह-रूपौ पथ पर कोशडिहरा गांव के पास एक घंटे से अधिक जाम रखा। जाम लगने से गांव के दोनों तरफ वाहनों की लाइन लग गई।

घटना की सूचना मिलते ही बीडीओ रामपुकार यादव व स्थानीय थाना के पुलिस के साथ थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार यादव मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाया। आश्वासन दिया कि संबंधित विभाग के जेई से मिलकर तार और पोल की समस्या का निष्पादन कराया जाएगा। तब जाकर ग्रामीणों ने जाम को हटाया। यातायात सेवा चालू हुई। बताते चलें कोशडीहरा गांव में आए दिन बिजली करंट से घटना घटती रहती है। दो दिन पूर्व एक घर में आग लग गई थी। तथा एक माह पूर्व एक व्यक्ति की करंट से मौत हो गई थी।

मुखिया के खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा

नवादा : रजौली एसडीएम चंद्रशेखर आजाद ने अनुमंडल क्षेत्र के सिरदला प्रखंड बांधी पंचायत की मुखिया के खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा की है। उन्होंने जिलाधिकारी को पत्र भेजकर कहा है कि मुखिया कमला देवी के द्वारा पंचायत क्वारंटाइन सेंटर पर किसी प्रकार की व्यवस्था नहीं की गई है।  वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के माध्यम से डीएम ने सभी मुखिया को पंचायत स्तरीय क्वारंटाइन सेंटर का प्रबंधन कराने का निर्देश दिया था। इसके बावजूद बांधी मुखिया बीडीओ का सहयोग नहीं कर रही हैं।

बताया जाता है कि एसडीएम ने गुरुवार को बांधी के पंचायत स्तरीय क्वारंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया। जिसमें पाया गया कि केंद्र पर न तो बुनियादी सुविधाएं हैं और न ही मुखिया के द्वारा भोजन आदि का प्रबंध किया गया है। निरीक्षण के क्रम में मुखिया स्वयं उपस्थित नहीं हुईं। उनके पति नंदकिशोर प्रसाद ने कहा कि जब तक डीएम द्वारा लिखित आदेश प्राप्त नहीं होता है, तब तक पंचायत स्तरीय क्वारंटाइन सेंटर का प्रबंधन नहीं करेंगे। पंचायती राज विभाग के आदेश के बावजूद मुखिया द्वारा अब तक मास्क और सैनिटाइजर का भी वितरण नहीं कराया गया है। एसडीएम ने मुखिया के खिलाफ बिहार पंचायत राज अधिनियम एवं आपदा प्रबंधन अधिनियम की सुसंगत प्रावधानों के तहत कार्रवाई करने की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here