मंडल करा के दो कैदी आपस में भिड़े
सारण : छपरा मंडल कारा में दो बंदियों के बीच हुई जम के मारपीट को नियंत्रण करने के लिए जेल प्रशासन को बल का प्रयोग करना पड़ा। जिसके बाद मामले को शांत कराया गाया। जब सभी बंदीयो को वार्ड से बाहर निकाला गया इसी बीच कल्याण और गोलू नाम के दो विचारधीन कैदियों के बीच आपस में भिड़ंत हो गई। जेल अधीक्षक का कहना है कि विवाद का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया लेकिन जांच चल रही है।
आरडीस पब्लिक स्कूल के बच्चों ने जमशेदपुर में लहराया पताका
सारण : छपरा शहर के जगदम कॉलेज के समीप स्थित आरडीएस पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने जमशेदपुर में एनआईटी के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया। जिसमे रिशु राज, शिवम कुमार, जया कश्यप, आदित्य प्रकाश, नव्या कुमारी ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए मेडल अपने नाम किया। बच्चों के बेहतर प्रदर्सन के लिए शिक्षिका सिखा प्रिया तथा शिक्षक राजीव सिंह का कुशल नेतृत्व मिला। इस उपलब्धि पर प्राचार्य अखिलेश्वर तिवारी तथा निर्देशक जगदीश सिंह ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
एक प्रेमी ने की दूसरे की हत्या
सारण : छपरा मांझी थाना क्षेत्र के फतेहपुर सराय बाधार में हुई हत्या को लेकर पुलिस ने हत्यारे को गिरफ्तार करते हुए हत्या में प्रयोग किए गए हथियार और मोबाइल भी बरामद कर ली है। पुलिस ने बताया कि दो दोस्तों के बीच यह जंग प्रेमिका को लेकर हुई। जिसमें प्रेमीका और मृतक के बीच के आपत्तिजनक तस्वीरों को सोशल मीडिया पर वायरल करने पर हुई। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया।
35 बोतल शराब के साथ एक गिरफ्तार
सारण : छपरा जिला के माझी पुलिस ने मांझी बलिया मोड़ पर वाहन चेकिंग के दौरान उत्तर प्रदेश के बलिया जिला के करनयी गांव निवासी रामेश्वर पासी के पुत्र अमित कुमार पासी को 180 एमएल के 35 बोतल शराब के साथ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जिसके बाद प्राथमिकी दर्ज करते हुए उसे को जेल भेज दिया।
डीडीसी के विदाई में कार्यक्रम का हुआ आयोजन
सारण : छपरा समाहरणालय सभागार में एक कार्यक्रम का आयोजन कर उप विकास आयुक्त रोशन कुशवाहा को आस्थानांतरण के बाद आज विदाई दी गई। इस अवसर पर जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने कहा कि ट्रांसफर पोस्टिंग एक सामान्य प्रक्रिया है। हम सभी लोग इसके लिए तैयार रहते हैं। लेकिन उप विकास आयुक्त के द्वारा किया गया कार्य प्रशंसनीय रहा जिसके कारण जिला राज्य के प्रगति रैंकिंग में अच्छा स्थान हासिल कर सका। मौके पर पुलिस अधीक्षक हरि किशोर राय ने कहा कि डीडीसी साहब एक अच्छे प्रशासक हैं। इनकी कार्य क्षमता देखते ही बनती है। जबकि अन्य वक्ताओं में अपर समाहर्ता अरुण कुमार ने कहा कि तनाव मुक्त वातावरण में काम करना डीडीसी साहब अच्छे से जानते हैं। इस कार्यक्रम में जिला के प्रशासन सभी पदाधारी मैजुद रहे।
जेपी विश्वविद्यालय में अयोजित होगा तरंग एवं एकलव्य कार्यक्रम
सारण : छपरा जय प्रकाश विश्वविद्यालय द्वारा कुलपति प्रोफेसर हरिकेश सिंह के निर्देश पर विश्वविद्यालय में एक सप्ताह तक तरंग एवं एकलव्य कार्यक्रम का आयोजन विश्वविद्यालय परिसर में किये जाने का निर्देश जारी हुआ है। वहीं निर्देश में बताया गया है कि विश्वविद्यालय के अंग भूत सभी महाविद्यालयों एव शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय, विद्यालयों के प्रतिभागी भाग लेंगे जिसके लिए 26 फरवरी तक विश्वविद्यालय कार्यालय में प्रतिभागियों की सूची उपलब्ध कराने का दिशा निर्देश दिया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन मार्च 13, 14, 15 को एकलव्य का आयोजन होगा। जबकि तरंग का आयोजन 16, 17 और 18 मार्च को सुनिश्चित हुआ है। वहीं 19 मार्च को पारितोषिक वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। जिसकी जानकारी विश्वविद्यालय के अध्यक्ष छात्र कल्याण संघ पदाधिकारी ने दी।