Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

chhapra news
बिहार अपडेट सारण

22 अगस्त : सारण की मुख्य ख़बरें

शहीद जवानों के परिजनों के प्रति पुलिस ने व्यक्त की गहरी संवेदना

सारण : छपरा पुलिस अवर निरीक्षक मिथिलेश कुमार तथा सिपाही मो. फारुख घायल पुलिस अवर निरीक्षक विकास कुमार तथा सिपाही रजनीश कुमार के परिवार के साथ सारण पुलिस गहरी संवेदना जाहिर की है। सभी का आचरण ड्यूटी के प्रति समर्पण एवं सराहनीय है। विशेष रूप से पुअनि मिथिलेश कुमार तथा सिपाही मो. फारुख ने हमेशा स्वेच्छा से अपराध कर्मियों के विरुद्ध ज्यादातर अभियान में बढ चढ कर हिस्सा लिया है। पुलिस अवर निरीक्षक मिथिलेश कुमार की बेदाग छवि, ईमानदारी और कर्त्तव्य परायणता सभी सरकारी सेवकों के लिए अनुकरणीय है। हमेशा अनुशासन में रहना और काम के लिए सब कुछ भूल जाना उनके विशेष गुण थे जो उन्हें सभी से अलग करता था। उनके हत्यारों को सख्त से सख्त सजा दिलाने के लिए सारण पुलिस दृढसंकल्प है। सारण पुलिस के सभी पदाधिकारी/सिपाही अपना एक दिन का वेतन कटवा कर शहीदों तथा घायलों के परिजन को समर्पित करेंगे वही घटना में प्रयुक्त स्कार्पियो गाड़ी को बरामद किया जा चुका है जिसकी सूक्ष्मता से जांच विधि विज्ञान प्रयोगशाला के विशेषज्ञों द्वारा किया जा रहा है। प्रथम दृष्टया यह प्रतीत होता है कि उसे मुठभेड़ का रुप देने का प्रयास करते हुए अपराधियों ने हीं खाली गाड़ी के शीशे पर आगे से गोली चलाई है। घटना स्थल सेघटना में घटना स्थल पर सुबोध सिंह द्वारा मुख्य भूमिका निभाने के स्पष्ट प्रमाण मिले हैं। बरामद स्कॉर्पियो गाड़ी भी सुबोध सिंह के द्वारा हीं इस्तेमाल किया जाता था जिसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय ने दी।

सात दिवसीय श्री मद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन

सारण : छपरा श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर ग्राम विकास फाउण्डेशन महदलीचक सोनपुर सारण के तरफ से सात दिवसीय श्री मद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया गया है जो 23 अगस्त, 2019 से 29 अगस्त, 2019 तक 11:30 से शाम 05 बजे तक रात्रि तक वृन्दवादन के मसहूर रासलीला व 29 अगस्त, 2019 को रंगारंग कार्यक्रम होगा। ये भागवत कथा आस्था चैनल कि कथाब्यास, परम पूज्य मानस पुत्री दीदी पुष्पांजली जी के मुख से किया जायेगा जिसके लिए ब्रिहस्पतिवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गई जिसमे 4,000 हजार श्रधालु 21घोडे, 2 हाथी, 2ऊट, 2रथ, 2ट्रौली, बाजे, नगारा, 1000मोटरसाईकिल, 51चार चक्का, साईकिल, 2 प्रचार गाडी ग्राम विकास फाउण्डेसन के कमिटी मेम्बर अध्यक्ष।

अमरेन्द्र सिह कोषाध्यक्ष। रंजन प्रसाद सिह, किशोरी सिह सचिव। जय प्रकाश सिह सदस्य रघुराज सिंह, झिगन सिंह, अमरदिप कु कन्हैया मंतोष, आशुतोष, सुभम, रोमी, गोली, रवि, और गोपालपुर पंचायत के मुखिया नरोतम सिह बब्लु सरपंच संजय सिंह  मौजूद रहे।

सारण्य महोत्सव में प्रतिभा सम्मान का हुआ आयोजन

सारण : छपरा सारण्य महोत्सव के तत्वावधान में गुरुवार को रामकृष्ण आश्रम सभागार में प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। स्कूली बच्चों के प्रतिभा सम्मान देने के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यक्रम में दर्जनों विद्यालयों के 450 चयनित छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। सारण के ऐतिहासिक, पौराणिक, सांस्कृतिक सहित अन्य विरासतों को पुनर्जीवित करने के उद्देश्य से गठित सारण्य महोत्सव इसके पूर्व जिले के विभिन्न स्थानों पर प्रतियोगिता व कार्यक्रम आयोजित कर समाज को एक संदेश देने का कार्य करते रहा है। इसके पूर्व सारण्य महोत्सव द्वारा जिले के विभिन्न विद्यालयों में प्रतियोगिता आयोजित किया था जिसमे लगभग 3300 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया था। प्रतिभा सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में विधान पार्षद केदार नाथ पांडेय, विशिष्ट अतिथि के रूप में स्थानीय विधायक डॉ सीएन गुप्ता, डॉ महामाया प्रसाद विनोद, स्वामी अतिदेवानंद महाराज शामिल हुए। कार्यक्रम में सारण्य महोत्सव के संस्थापक अध्यक्ष चंद्रप्रकाश राज, विद्यासागर विद्यार्थी, रामदयाल शर्मा, प्रियंका कुमारी, प्रियंका सिंह, हैप्पी श्रीवास्तव, सोनम मिश्रा, आरती साहनी, विनय कुमार सिंह, अशोक सिंह आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम में समाज सेवा से जुड़े  विभिन्न संस्थानों को भी सम्मानित किया गया।

राधा कृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

सारण : छपरा शहर के काशी बाजार स्थित सेंट जोसेफ हाई स्कूल प्रांगण में विद्यालय के द्वारा श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पूर्व संध्या पर राधा कृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जहां प्रतियोगिता का उद्घाटन विद्यालय के निदेशक डॉ यू के सिंह ने किया इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भगवान कृष्ण हमारे आराध्य ही नहीं व्यक्तित्व और ज्ञान की खान है भगवान श्री कृष्ण ने अपनी कूटनीति से एकता के सूत्र में महाजनपदों को बांधने का काम किया है वही इस अवसर पर विद्यालय द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में रुद्र केशरी चंदन दिलजीत देवानी ऋषभ आराध्य सिद्धि दिव्यांशु श्रेया प्रियांशु वैष्णवी वेदांत प्रियंका राजनंदनी साक्षी आर्यन रोशनी आयुषी सुशांत दीपिका सूर्य प्रताप स्नेहा अंशु खुशी प्रिया अमृता जैसे प्रतियोगियों को सम्मान किया गया जबकि कार्यक्रम का मंच संचालन अर्चना ओझा शिप्रा सिंह लक्ष्मी ने की जबकि संयोजक अलका रंभा सहित विद्यालय के सभी शिक्षक व छात्र.छात्राएं उपस्थित रहे।

नवनिर्मित सड़क का विधायक ने किया उद्घाटन

सारण : छपरा बस स्टैंड के समीप एनएच-19 से केंद्रीय विद्यालय तक की विधायक निधि से नवनिर्मित सड़क का नगर विधायक डॉ सीएन गुप्ता ने उद्धघाटन किया। इस दौरान विधायक ने कहा की जिला स्कूल के ग्राउंड में पानी लगने से इस सड़क से आने-जाने का रास्ता बिल्कुल बंद हो जाता था। फलस्वरूप केंद्रीय विद्यालय के बच्चों को स्कूल जाने मे और आम राहगीरों को भी काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता था। लेकिन इस सड़क के निर्माण से ये कठिनाई अब दूर हो गई। ये एक बहुत ही आवश्यक सड़क थी जब हम नौनिहालों को ही अच्छी सुविधा नहीं देंगे तो इनका विकास रुक जाएगा विधायक ने कहा की उनका शुरू से यही प्रयास रहा है की प्राथिमिकता के आधार पर उन सड़कों का निर्माण कराया जाए, जो अत्यंत ही आवश्यक है और वर्षों से उपेक्षित है। इस दौरान वार्ड पार्षद रमाकांत सिंह, केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य अजय कुमार सिंह, रणजीत सिंह, संजय सिंह, अरविन्द कुमार, मणि प्रसाद सिंह, भूषण कुमार, रामजी पंडित समेत स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

आरपीएफ ने चेकिंग के दौरान 40 बोतल शराब किया जब्त

सारण : छपरा पूवोत्तर रेलवे अंतर्गत छपरा जंक्शन प्रभारी निरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल छपरा जंक्शन अनिरुद्ध राय तथा स्कॉट द्वारा छपरा स्टेशन से अपराधिक निगरानी के दौरान गाड़ी संख्या 15054 के आगमन पर चेकिंग के दौरान कोच नंबर 04481 में लावारिस हालत में एक झोला पाया गया। जिसमें 40 अदद ऑफिसर चॉइस टेपरा पैक प्रत्येक 180ml  और 4,000 हजार रुपए बरामद किया गया। जब्त प्रतिबंधित शराब को उत्पाद विभाग को सुपुर्द किया जाएगा।

जेपी विश्वविद्यालय में जगन्नाथ मिश्र को दी गई श्रद्धांजलि

सारण : छपरा जयप्रकाश विश्वविद्यालय के सीनेट हॉल में कुलपति हरकेश सिंह की अध्यक्षता में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ जगन्नाथ मिश्र को एक शोक सभा आयोजित कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस शोक सभा में कुलसचिव सहित सभी पदाधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। जिसकी सूचना विश्वविद्यालय के पीआरओ प्रोफेसर केदारनाथ ने दी।

स्वतंत्रता सेनानी इंद्रदेव चौधरी को दी गई श्रद्धांजलि

सारण : आजादी की लड़ाई में अगस्त क्रांति के दौरान 22 अगस्त को सारण जिले के गड़खा प्रखंड के इंद्रदेव चौधरी ने अपनी जान की कुर्बानी दी थी। देश आजाद होने के बाद से 22 अगस्त 1942 को शहीद होने वाले इंद्रदेव चौधरी की शहादत दिवस के अवसर पर गड़खा वासियों ने पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि देते है। गड़खा बाजार स्थित शहीद इंद्रदेव चौधरी के स्मारक पर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों नेताओं एवं आम नागरिकों ने माल्यार्पण किया। इस अवसर पर पूर्व विधयाक ज्ञानचन्द माझी जदयू के वरिष्ठ नेता वैद्यनाथ प्रसाद सिंह विकल, बीजेपी मण्डल अध्यक्ष श्याम सुंदर प्रसाद, संजय सिंह, इन्दर राय, ओम प्रकाश शर्मा, बच्चू प्रसाद वीरू, पूर्व मुखिया विजय सिंह, मृत्युंजय हिमांशु, सोहाग सिंह, जदयू प्रखण्ड अध्यक्ष अजय सिंह, डॉ सुरेन्द्र प्रसाद यादव, राजेश उपाध्याय, वृजानन्द पाठक, समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। वही सर्वदलीय बैठक आयोजित कर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ जगरनाथ मिश्रा को श्रद्धांजलि देते हुए शोकसभा आयोजित की गई, जिसमें, बीजेपी, जदयू, राजद कांग्रेस समेत सभी दल के नेता उपस्थित हुए।

जगदम कॉलेज की कुमारी अनिशा को राष्ट्रपति करेंगे सम्मानित

सारण : छपरा जयप्रकाश विश्वविद्यालय के अंगभूत ईकाइ जगदम महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयंसेविका एवं मौना पकड़ी मोहल्ले की उमेश चंद्र मिश्रा एवं सुनीता मिश्रा की पुत्री कुमारी अनिशा का चयन राष्ट्रीय सेवा योजना पुरस्कार 2017-2018 के लिए किया गया है। आगामी 24 सितंबर को राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति भवन के दरबार हॉल में महामहिम राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद द्वारा कुमारी अनिशा को राष्ट्रीय सेवा योजना पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। ज्ञात हो कि कुमारी अनिषा जगदम कॉलेज की एनएसएस स्वयं सेविका के रूप में विभिन्न कार्यक्रमों में सक्रिय रूप से अपनी भागीदारी निभाई है, जैसे स्वच्छता अभियान, पर्यावरण संरक्षण, महिला सशक्तीकरण, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ आदि कार्यक्रमों में उन्होंने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है। उसके साथ ही साथ मुहिम पढ़ेगा इंडिया तभी तो बढ़ेगा इंडिया के तहत गरीब बच्चों को निशुल्क शिक्षा देने का कार्य पिछले 2 वर्षों से लगातार करती आ रही हैं। उनके कार्यों को देखते हुए पूर्व में उन्हें फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया द्वारा प्रेरणा दूत पुरस्कार 2018 से सारण के जिलाधिकारी द्वारा सम्मानित किया जा चुका है। अनिशा समाजिक कार्यों के साथ-साथ कथक नृत्य की प्रस्तुति करती हैं। जो कि पं राजेश मिश्रा के द्वारा दी गई शिक्षा का भी अलख जगाती है।  इसके पूर्व जयप्रकाश विश्वविद्यालय के पांच राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों को जिनमें मोहम्मद जहांगीर, प्रवीण कुमार, ऋतुराज, मंटू कुमार यादव, प्रीति कुमारी को पूर्व में राष्ट्रीय सेवा योजना पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है।

जयप्रकाश विश्वविद्यालय की झोली में यह छठा पुरस्कार इस वर्ष आया है। पूरे देश से इस पुरस्कार के लिए 30 बच्चों का चयन किया गया है जिसमें बिहार से मात्र दो ही स्वयंसेवकों का चयन हुआ है जिसमें छपरा से कुमारी अनिशा का चयन हुआ है पुरस्कार के लिए चयन होने पर कुमारी अनिशा को जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर हरिकेश सिंह, एनएसएस समन्वयक प्रोफेसर सिद्दीकी, पूर्व एनएसएस समन्वयक विद्यावाचस्पति त्रिपाठी, प्रोफेसर हरीश चंद्र, जगदम महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर के के बैठा, एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी प्रोफेसर जागो चौधरी, राष्ट्रपति से सम्मानित मंटू कुमार यादव, प्रिंस कुमार, रचना पर्वत, ममता कुमारी, प्रीति कुमारी, नीतू कुमारी, विवेक कुमार, अभय कुमार, पिंकी कुमारी, मीना कुमारी, आशा कुमारी सहित सैकड़ों लोगों ने बधाई दी है।

फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम की जांच करने केन्द्रीय टीम पहुंची छपरा

सारण : छपरा जिले में चल रहे फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम की जांच करने केंद्र सरकार की तीन सदस्यीय टीम बुधवार को छपरा पहुंची। जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ दिलीप कुमार सिंह एवं अन्य चिकित्सा पदाधिकारियों के साथ टीम के सदस्यों ने जिला मुख्यालय के अलावा परसा, दरियापुर समेत कई प्रखंडों का सघन दौरा किया और कई गांवों में जाकर फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत दी जा रही एमडीए दवाओं के बारे में विस्तृत जानकारी ली। ग्रामीणों से बातचीत कर टीम के सदस्यों ने इस अभियान के संदर्भ में कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा भी की। तीन सदस्यीय टीम के द्वारा दरियापुर तथा परसा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में चिकित्सकों तथा कर्मचारियों के साथ बैठक कर अभियान का जायजा लिया गया टीम के सदस्यों ने जिले में चल रही फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम की सफलता पर संतोष प्रकट किया इस कार्यक्रम को बेहतर ढंग से संचालित करने के लिए कई अन्य बिंदुओं पर भी महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश चिकित्सा पदाधिकारियों को दिया गया टीम में अमेरिका की स्कुलीन, राजश्री, सौरभ आदि ने भाग लिया।

बीडीओ ने बैठक कर कर्मियों को दिए आवश्यक निर्देश

सारण : छपरा रिविलगंज प्रखंड के प्रखंड उप समाहर्ता सह प्रखंड विकास पदाधिकारी ने सभी स्वच्छग्राही, वॉर रुम प्रभारी, कंप्यूटर ऑपरेटर के उपकर्मियों के साथ प्रखंड सभागार कक्ष में एक  आवश्यक बैठक की। बैठक में उप समाहर्ता सह प्रखंड विकास पदाधिकारी ने प्रतिदिन क्षेत्र का रिपोर्ट वॉर रूम प्रभारी को देने का निर्देश दिया और उन्होंने कहा इस कार्य में जो भी उपकर्मी लापरवाही करते हैं उन उपकर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी। बैठक में उपस्थित उप समाहर्ता सह प्रखंड विकास पदाधिकारी सहजाद अहमद, प्रखंड समन्वय चंदन प्रसाद, वॉर रूम प्रभारी अजय कुमार, कंप्यूटर ऑपरेटर एवं सभी स्वच्छग्रही राजीव कुमार, सत्येंद्र कुमार, नवलेश सिंह, रंजन कुमार एवं सभी उपकर्मी उपस्थित रहे।

25 अगस्त को अंडर 11 शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन

सारण : छपरा जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में दौलतगंज स्थित न्यू सारण सेंट्रल स्कूल में 25 अगस्त, 2019  (रविवार) को सारण जिला अंडर 11 शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन होगा। यह प्रतियोगिता दो वर्गों बालक तथा बालिका में आयोजित होगी,  जिसमें 1 जनवरी 2008 या उसके बाद जन्मे प्रतिभागी भाग ले सकेंगे प्रतियोगिता के संयोजक राजेश कुमार तथा राजेश राज गुड्डू है। प्रतियोगिता के आयोजन अध्यक्ष विक्की आनंद, आयोजन सचिव यशपाल कुमार सिंह तथा निदेशक संजीव कुमार सिंह होंगें। प्रतियोगिता का निर्णय उपेन्द्र कुमार सिन्हा तथा धनंजय कुमार करेंगे। संघ सचिव मनोज कुमार वर्मा ‘संकल्प’ ने बताया कि इस प्रतियोगिताओं से चयनित चार खिलाड़ी किशनगंज में आयोजित होनेवाली राज्य अंडर 11 शतरंज प्रतियोगिता में सारण का प्रतिनिधित्व करेंगे।

शहीद मिथलेश कुमार, फारुख को लोगो ने दी श्रद्धांजलि

सारण : छपरा जिला मुख्यालय स्थित थाना चौक शहीद स्मारक पर युवा क्रांति द्वारा कैंडल जलाकर शहीद हुए दारोगा को श्रृद्धांजलि अर्पित की गई। वीर शहीद के प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए लोगों ने शहीद मिथलेश कुमार, फारुख अमर रहे का नारा लगाए एवं उनके तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित किया। आयोजित श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता अरुण पुरोहित ने की। विजय राज एंव अर्जुन सिंह ने कहा है कि घटना से सारण के लोग पूरी तरह मर्माहत हैं। अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है और प्रसाशन सोया हुआ है। सरकार को तत्काल शहीद के परिजनों को 25 लाख का मुआवजा देने के साथ शहीद की विधवा को सम्मानजनक नौकरी देने की मांग की। उन्होंने कहा कि एसआईटी दरोगा मिथलेश कुमार एंव सिपाही फारुख की कुर्बानी समाज व बिहार के लिए हमेशा अनुकरणीय रहेगी। श्रद्धांजलि सभा में मुख्य रूप से मनीष कुमार मणी, विवेक सिंह, रौहन, गौतम, अनुज, अमरेश, विवेक तिवारी, बलवन्त सिंह, आदित्य, सागर गुप्ता आदि शामिल रहे।