अनियंत्रित बोलेरो ने बच्ची को रौंदा
सारण : छपरा मकेर थाना क्षेत्र के फुलवरिया गांव निवासी प्रतिमा कुमारी(16 वर्ष) की अनियंत्रित बोलेरो से धक्का लगने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जिसके बाद ग्रामीणों ने रास्ता जाम कर दिया। वहीं घंटों जाम के बाद पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया तथा डेड बॉडी का पोस्टमार्टम करते हुए परिजनों को सौंप दी।
सेंट्रल पब्लिक स्कूल में मना पृथ्वी दिवस
सारण : छपरा स्थानीय सेंट्रल पब्लिक स्कूल में पृथ्वी दिवस मनाया गया। प्रातःकालीन सभा मे विद्यालय के निदेशक और सीपीएस ग्रुप के चेयरमैन डॉ हरेन्द्र सिंह ने पृथ्वी दिवस पर प्रमुखता से अपना विचार रखा। पृथ्वी दिवस के अवसर पर विद्यालय परिसर में पर्यावरण संरक्षण पर पेंटिंग कम्पटीशन का आयोजन किया गया। जिसमें पांचवी से लेकर 12वीं तक के करीब 200 से ज्यादा छत्र और छत्राओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया और मन की भावना को रंगों के माध्यम से सफेद पन्ने पर आकर दिया। कर्यक्रम का संयोजन छपरा शहर के इंडसइंड बैंक के द्वारा किया गया। विद्यालय में बैंक के शाखा प्रबंधक तारकेश्वर कुमार, गुंजन कुमार, भावना, पूजा, शशि के साथ साथ विद्यालय प्राचार्य श्री मुरारी सिंह, प्रबंधक विकास कुमार सिंह, फतह बहादुर सिंह, अविनाश पांडेय आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।
निर्दलीय प्रत्याशी मनिका ने भरा पर्चा
सारण : महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी मेनिका रमन ने अपना नामांकन पर्चा आज दाखिल की। मेनिका अपना नामांकन पर्चा जिला अधिकारी सुब्रत कुमार सेन को दी, मेनिका सिवान जिला के गोरियाकोठी के बरैली बलि टोला के निवासी बताई जाती है। फिलहाल वह गोरियाकोठी से जिला परिषद सदस्य है। मेनिका ने कहा कि मेरी पहली लड़ाई महिलाओं के ऊपर हो रहे अत्याचार के खिलाफ है और अपने क्षेत्रों में विकाश करना मेरा कर्तव्य होगा।
लड़की घर से गायब, प्रेम प्रसंग का मामला दर्ज
सारण : छपरा मांझी थाना क्षेत्र अंतर्गत गौरी गांव निवासी राहुल कुमार साह ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई कि पिछले 10 अप्रैल को मेरे घर चकिया निवासी संजय शाह, दीनदयाल साह, उनकी पत्नी और पुत्र पहुंचे और मेरी बहन को बहला फुसलाकर अपने घर लेकर चले गए। वहीं जानकारी मिलने के बाद हम लोगों ने उनके घर संपर्क किया तो उनलोगों ने हमसे गाली-गलौज की और वहां से खदेड़ दिया और बताया की मेरी बहन चेन्नई चली गई है, जब मेरे भाई ने चेन्नई में संपर्क करने की कोशिश की तो फिर गाली-गलौज की गई और मारने की धमकी भी दी गई। इस घटना को लेकर थाने आवेदन दी गई है। थानाध्यक्ष ने मामला को सुनते हुए प्रेम प्रसंग बताया तथा जांच में जुट गई है।
अगलगी में एक की हुई मौत
सारण : छपरा पन्नापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रसौली गांव के सुखल दास के घर खाना बनाने के क्रम में निकली चिंगारी से आसपास के कई घरों में आग लग गई। इस घटना में लगभग दर्जनों व्यक्ति घायल हुए जिन लोगों का इलाज छपरा सदर अस्पताल चल रहा है। गांव के ही नवसृजित प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत रसोईया आशा देवी की इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना के बाद सीओ के द्वारा पीडितो को आपदा विभाग की तरफ से दिए जाने वाली सहायता राशि व सामग्री उपलब्ध कराई गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आपदा राहत से मिलने वाली 4 लाख रुपये दी दिए जाने की बात सीओ ने कही।
चाकू मार युवक को किया घायल
सारण : छपरा भगवान बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत शिव बाजार में एक युवक को चाकू मारकर घायल किए जाने के बाद अफरा तफरी मच गई। वहीं स्थानीय लोगों के द्वारा सदर अस्पताल लाया गया प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए डॉक्टरों ने उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया। बताया जाता है कि नई बाजार मोहल्ले निवासी स्वर्गीय परमेश्वर राय के पुत्र सुमित कुमार राय किसी कार्य से भगवान बाजार की तरफ गए थे इसी बीच घात लगाए दो अपराधी ने सुमित को चाकू घोप दी। वहीं सूचना पाते ही पुलिस ने घटनास्थल का दौरा किया और घायल से पूछताछ के बाद जांच में जुट गई है।
अवैध वसूली कर रहे सात लोग हुए गिरफ्तार
सारण : छपरा नगर थाना ने भिखारी चौक से गुप्त चौक तक अवैध वसूली की सूचना मिली। सूचना के आधार पर छपरा से गुजरने वाली माल वाहक ट्रक, बालू लदे गाड़ियों को पास कराने के नाम पर प्रत्येक गाड़ी से 800 से लेकर 1200 तक की वसूली की जाति थी और वसूल राशि का कुछ हिस्सा जिले के परिवहन पदाधिकारी, एमबीआई, खनन विभाग और कुछ पुलिस पदाधिकारियों को भी मैनेज करने के को जाता था। इस कम में संलिप्त सात व्यक्तियों को पुलिस अधीक्षक के आदेश पर गिरफ्तार किया गया। वहीं गिरफ्तार व्यक्तियों से 60800 रुपए नगद, स्कॉर्पियो, एक बैगआर तथा स्वीफ डिजायर गाड़ी जब्त किया गया। गिरफ्तार लोग तेलपा निवासी तथा डोरीगंज के बताया जाते हैं जिन पर कानूनी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने जेल भेज दी।
लियो क्लब ने मनाया विश्व पृथ्वी दिवस
सारण : छपरा अन्तर्राष्ट्रिय स्वयंसेवी संस्था लायंस इंटरनेशनल की स्थानीय युवा इकाई लियो क्लब छपरा सारण के द्वारा विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर जिला स्कूल एवं गर्ल स्कूल में पृथ्वी को ग्लोबल वार्मिंग से बचाने हेतू विधार्थियों के बीच जागरूकता कार्यक्रम किया गया एवं विधालय के प्राचार्य एवं शिक्षकगणों को 10 गमला युक्त फुलदार पौधें भेंट किये गये। मौके पर पर्यावरण चेयरपर्सन लियो सनी पठान ने विधार्थियों को जागरुक करते हुए कहा कि ये पेड़-पौधे, हवा-पानी मानव जाती के लिये प्रकृती द्वारा दिया गया मूल्यवान उपहार है एवं हमसभी का यह कर्तव्य है कि इसे हरसंभव बचाने का प्रयास करना चाहिये। उन्होनें पौलिथिन के उपयोग को भी पर्यावरण के लिये घातक बताया। वहीं लियो क्लब की सराहना करते हुए जीला स्कूल के प्राचार्य मुनमुन श्रीवास्तव ने कहा कि लियो क्लब के सदस्यों द्वारा पर्यावरण के क्षेत्र में किया गया यह प्रयास बहुत हीं सुन्दर है एवं इससे प्रेरित हो कर मैं भी अपने शिक्षकों के सहयोग से विधालय परिसर में सभी विशेष मौके पर पौधारोपण करूंगा। मौके पर मुख्य रूप से क्लब अध्यक्ष साकेत श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष अमरनाथ, सचिव विकास, लायन चंदन कुमार, प्रकाश कुमार, नारायण जी, धनंजय, अली अहमद तथा शिक्षकगण राकेश कुमार, कुंदन कुमार, श्वेता वर्मा, नीलू कुमारी, प्रीती कुमारी, संध्या कुमारी, सोनी कुमारी आदी मौजुद थीं। जिसकी जानकारी लियो पीआरओ आलोक गुप्ता ने दी।