Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

swatva samachar
नवादा बिहार अपडेट

22 अप्रैल : नवादा की मुख्य ख़बरें

जेल में बंद कैदी हुआ बीमार, पटना रेफर

नवादा : बड़ी खबर आ रही है नवादा से जहाँ एक बीमार कैदी को आनन-फानन में जेल अधीक्षक ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में दाखिल कराया जहाँ से उसको बेहतर इलाज के लिए राजधानी पटना के पीएमसीएच स्थानांतरित किया गया है । आपको बता दें बीमार कैदी ताड़ी पीने के जुर्म में सलाखों के अन्दर कैद है। गौरतलब हो कि इससे पहले नवादा जेल में बंद विचाराधीन कैदी महेंद्र प्रसाद की बुधवार को मौत हो गई थी। इसके बाद जेल प्रशासन को काफी फजीहत का सामना करना पङा था जिसके बाद से जेल प्रशासन अब काफी फूंक-फूंक कर कदम रख रहा है।

भक्तिभाव से श्रद्धालुओ ने की शिव प्रतिमा की स्थापना

नवादा : जिले के नारदीगंज प्रखंड क्षेत्र के दयाली बिगहा गांव में सोमवार को भगवान शिव की प्रतिमा का स्थापना श्रद्धालुओ ने श्रद्धा व उत्साह के साथ किया। इसके अलावे भगवान कार्तिकेय, विध्न विनाशक गणेश, संकटमोचन वीर हनुमान, भगवान शनिदेव और बसहा बैल की प्रतिमा भक्तिभाव से स्थापित किया गया। सभी देवताओ की प्रतिमा का स्थापना गांव मे स्थित नवनिर्मित शिवमंदिर परिसर मे किया गया। इस अवसर पर पिछले 19 अप्रैल से 11 दिवसीय शिव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा सह रूदामहाअभिषेक यज्ञ का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम का आयोजन गांव मे स्थित शिव मंदिर परिसर मे किया जा रहा है।

यह कार्यक्रम आगामी 29 अप्रैल को पूर्णाहूति व भंडारा के साथ समपन्न हो जायेगा।मौके पर मुख्य यजमान अवधेश प्रसाद सिह व उनकी धर्मपत्नी, विपिनकुमार सिह व उनकी धर्मपत्नी माधुरी देवी चुनचुन सिंह, समेतअन्य श्रद्धालु महिलाएं व पुरूषों ने बैदिक मंत्रोच्चारण के साथपूजा अर्चना मे तल्लीन रहे। पौ फटते ही श्रद्धालुओ नेभगवान शिव समेत देवताओ की प्रतिमा की स्थापना तैयारी मे जुट गये। भगवान की प्रतिमा का स्थापना अयोध्या निवासीआचार्य शिवराम शास्त्री, ग्रामीण आचार्य राजेन्द्र पाण्डेय समेत अन्य विद्वानो की देखरेख मे किया गया।

इस दौरान श्रद्धालु इन्द्रदेव सिंह, शिक्षक पवन कुमार, राजीव कुमार, अशोक कुमार, विजयसिंह उर्फ भादो, नंदेश सिंह, अनुज सिंह, सतीज सिंह समेत अन्य ग्रामीणो ने भगवान की प्रतिमा स्थापना मे अपनी भूमिका निभायी। ग्रामीणो ने बताया कि प्रतिदिन संध्या मे प्रवचनकर्ता वृन्दावन निवासी मुनीदास महाराज के माध्यम से भगवान रामकृष्ण के जीवन पर व कथा वाचिका होसंगाबाद निवासी सुश्री प्रभुता व्यास के माध्यम से प्रवचन दिया जा रहा है। वही रात्रि मे रासलीला का आयोजन किया जा रहा है।

अड्सनिया गांव में पीने के पानी के लिये मचा हाहाकार

नवादा : जिले के पकरीबरांवा प्रखंड क्षेत्र के ज्यूरी पंचायत की अड्सनिया गांव में पीने का पानी के लिए वार्ड संख्या 14 में हाहाकार मची हुई है। लोग पानी की एक-एक बूंद के लिये तरस रहे हैं। इस वार्ड में 100 से अधिक घर हैं परन्तु 60-70 घर में पानी के लिये हाहाकार मची हुई है। पूरे वार्ड में मात्र एक पहाड़ी चापाकल है। जो दिन के 10 बजे बाद पानी देना कम कर देता है। आबादी लगभग 600 के आसपास है। इसी चापाकल से पीने, नहाने के साथ-साथ मवेशियों को पानी की का सहारा है। इस वार्ड में जल-नल का कार्य पूरा हो चुका है। बोरिंग का कार्य फरवरी 2019 में पूरा हो चुका है। वार्ड के सभी घरों को नल-जल योजना के तहत उसे जोड़ दिया गया है। परन्तु वार्ड सदस्य तनिक पासवान की लापरवाही के कारण बोरिंग काफी ऊपर कर दिया गया है। जिसके कारण पानी का जलस्तर काफी नीचे चला गया है। जलस्तर नीचे जाने के कारण बोरिंग भी पानी देना कम कर दिया है। जिसके कारण इस वार्ड के लगभग 60-70 घरों को सरकार की प्रस्तावित योजना जल-नल का लाभ नहीं मिल रहा है। यंहा तक कि बोरिंग को खुले ही छोड़ दिया गया है। टंकी भी नहीं लगाया गया है। इसकी शिकायत करने पर वार्ड सदस्य उल्टे झुंझला जाता है।

पूर्वअधिगृहित भूमि का किसानों को नहीं मिला मुआवजा

नवादा : तिलैया राजगीर रेलखंड में डेढ़ दशक पूर्व अधिग्रहित की गई भूमि की मुआवजे की शेष राशि का भुगतान नंदपुर गांव के भूस्वामियों को नहीं मिल पाया है। जिससे किसानो में विभाग के प्रति आक्रोश व्याप्त है।

तिलैया राजगीर रेलखंड का निर्माण कार्य वर्ष 2002 में शुरू हुआ थां, उस समय रेलखंड के निर्माण के लिए भूस्वामियों की भूमि का अध्रिग्रहण किया गया थां। भूमि अधिग्रहण किये 17 वर्ष बीत गये, लेकिन भूस्वामियों को अभी तक अध्रिग्रहण की गयीभूमि का पूर्णरूपेण मुआवजे नहीं मिल पाया है। जबकि किसानो के माध्यम से उक्त भूमि का मालगुजारी विभाग को दिया जा रहा है। इसके लिए ग्रामीण जहां जनप्रतिनिधियो को जिम्मेवार ठहरा रहे है, वही विभागीय पदाधिकारियो की अनदेखी बता रहे है।

ग्रामीण व भूस्वामी बृजनंदन सिह, यमुना सिंह, बसंती देवी, रामानंद सिह, रामजतन सिह, जयराम सिह, ईश्वर भगत, रामबालक सिह, अर्जुन सिह, रामचरित्र सिंह समेत अन्य किसानों ने बताया तिलैया राजगीर रेलखंड के निर्माण कार्य जब शुरू हुआ था। तो विभाग के माध्यम से हमलोगो की भूमि अधिग्रहण किया गया था। डेढ दशक से अधिक समय बीत गया, लेकिन आजतक भूमि का पूर्णरूपेण मुआवजा नहीं मिल पाया है। जबकि इस रेलखंड से जुडे अन्य गांव के भूस्वामियों का अधिग्रहित की गयी भूमि का मुआवजा उपलब्ध कराया दिया गया है। कहा गया कि मुआवजे की राशि का भुगतान शीध्र नहीं किया गया तो यहां के किसान चरणवद्ध आन्दोलन करने के वाध्य होगें।

तीन शराबी गिरफ्तार

नवादा : जिले के धमौल ओपी पुलिस ने ओपी क्षेत्र के बड़ी गुलनी से शराब के नशे में धुत्त तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। ओपी प्रभारी विभा कुमारी ने बताया कि बड़ी गुलनी स्थित खेल मैदान के पास से विजय दास, बिपिन दास व बबलू मांझी को शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तीनों के शराब पीने की पुष्टि हुई। उन्होंने बताया कि एफआईआर दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

दुष्कर्म का विरोध करने पर महिला की पिटाई

नवादा : जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में घर में घुसकर दुष्कर्म का प्रयास किया। विफल रहने पर महिला की जमकर पिटाई की। जख्मी महिला का ईलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है। बताया जाता है कि गांव के वीरेंद्र कुमार नामक युवक की पत्नी सावित्री देवी  के घर दोपहर में गांव के ही शंकर यादव उस समय घुस गया जब वह घर में अकेली थी।  शंकर यादव नामक ग्रामीण दुष्कर्म करने का प्रयास किया। दुष्कर्म का विरोध करने पर शंकर यादव ने सावित्री देवी की जमकर पिटाई कर दी जिससे वह घायल हो गई। घटना के समय सावित्री घर में अकेली थी। अकेली पाकर उसे नशे में धुत सावित्री के घर में घुसकर शंकर यादव पहले उसके साथ छेड़छाड़ की और उसके बाद  दुष्कर्म करने का प्रयास किया। उसने विरोध किया तो उसकी पिटाई कर दी। घायल अवस्था में परिजनों ने उसे घर में रोते देखा तो पूछने पर कारणों की जानकारी दी। परिजनों ने उसे घायल अवस्था में इलाज के लिए नवादा सदर अस्पताल में भर्ती कराया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है।

सरकट्टी गांव में सूख गए 33 चापाकल व 4 बोरवेल

नवादा : जिले के काशीचक प्रखंड क्षेत्र के सरकट्टी ग्रामीण पेयजल की समस्या से त्रस्त हैं। पर्याप्त बारिश नहीं होने के कारण जलस्त्रोतों से पानी की उपलब्धता प्रभावित हुई है। खेती कार्य के लिए किसानों द्वारा भूजल का अत्यधिक दोहन के चलते आंतरिक जल स्तर में काफी गिरावट आई है। फलस्वरूप, चापाकलों ने धीरे-धीरे पानी उगलना बंद कर दिया है। फिलवक्त, उक्त गांव में 33 चापाकल, 04 विद्युत बोरवेल तथा कई कुआं सूखे पड़े हैं। लिहाजा दर्जनों परिवार दूसरे के चापाकल से पानी लाने को विवश हैं।

सुबह होते ही लोगों को हाथ में बाल्टी लिए पानी के लिये भटकते देखा जा सकता है। ऐसे में मिनरल वाटर सप्लाई करने वाले का धंधा काफी फल-फूल रहा है। संपन्न परिवार 20 लीटर का जार खरीदकर अपनी प्यास बूझा रहे हैं। मगर, साधारण तबके के लोगों के लिए दूसरे के घरों से पानी भरकर लाना मजबूरी है। सबसे बुरी हालत गांव स्थित अनुसूचित जाति के टोले की है, जहां 117 परिवारों को पानी के लिए एकमात्र चापाकल पर निर्भर रहना पड़ रहा है।

जाम से मुक्ति में प्रशासन नहीं ले रही दिलचस्पी

नवादा : जिले के पकरीबरावां पुलिस अनुमण्डल मुख्यालय को जाम से मुक्ति दिलाने में स्थानीय प्रशासन कोई दिलचस्पी नहीं ले रही है। जिसका भुक्तभोगी इस तपिस भरी गर्मी में स्कूली बच्चे से लेकर तीर्थयात्री व आमलोग हो रहे हैं। महाजाम एक-एक किलोमीटर तक लग जाती है। इस महाजाम से निकलने में बस यात्रियों से लेकर स्कूली बच्चों, एम्बुलेंस आदि को अपने गंतव्य स्थान पर जाने में उन्हें पसीने छूट जाते हैं। समय पर विधालय भी नहीं पंहुच पाते हैं। जानकारों की माने तो इस भीड़-भाड़ वाले बाजार में शुभ-लाभ के चक्कर मे छोटी से बड़ी-बड़ी वाहनों से लोड-अनलोड का कार्य दिनभर चलता रहता है। जिसके कारण जाम का यह भी एक दूसरी बड़ी कारण है। पहली कारण यह कि फुट-पाथी दुकानदारों के द्वारा पहले ही पथ को अतिक्रमित कर दिया है। मुख्यालय का सबसे अधिक व्यस्तम वारसलीगंज मोड़ फुटपाथी दुकानदार मांस, मछली व मुर्गा बेचने वाले तो बड़ी-बड़ी चौकी को ही पथ पर रख पथ को छोटा कर दिया। सीओ की लापरवाही के कारण कई दुकानदारों ने तो पथ पर ही लोहे की सीढ़ी बनाकर अपना कब्जा कर लिया है।

बता दें कि यह हालत तब है जब मुख्यालय को अतिक्रमण से मुक्ति दिलाने को लेकर कई वर्ष पूर्व ही जिरो टालरेंस की घोषणा हो चुकी है। बावजूद महाजाम से मुक्ति मिलने के समस्या और गहराता जा रहा है।

बाबा चौहरमल की मनी जयंती

नवादा : नवादा जिला पासवान महासभा के तत्वाधान में कर्मयोगी बाबा चौहरमल की जयंती धुमधाम से मनाई गई। इसके पूर्व बाबा चौहरमल जयंती समारोह व मंदिर निर्माण समिति के मुख्य संरक्षक ज्योति पासवान तथा अध्यक्ष ब्रहमदेव पासवान के संयुक्त नेतृत्व में नवादा रेलवे स्टेशन के मैदान से गाजे बाजे के साथ शोभा यात्रा निकालकर नगर का भ्रमण करते हुए शोभ मंदिर स्थित बाबा चौहरमल का मंदिर पहुंचा। जहां लोगों ने मंदिर प्रांगण में ध्वजारोहन कर तथा बाबा चौहरमल की मूर्ति पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। महासभा के ज्योति पासवान ने कहा कि बाबा चौहरमल कोई साधारण पुरूष नहीं थे। जब-जब बहुजन समाज में अविश्वास और स्वार्थ के कारण गड़बड़ी होती है और समाज तबाह होता है तब ऐसी स्थिति में हर जाति समुदाय में समय-समय पर क्रांतिकारी समाजसेवी महापुरूषों का उदय भी होता है।

उन्होंने कहा कि बाबा चौहरमल का जन्म 6-7 सौ वर्ष पूर्व बिहार के पटना जिला अन्तर्गत मोकामा प्रखंड के अंजनी गांव में सम्मन्न पासवान में हुआ था। उन्होंने कहा कि हम ऐसे दुर्लभ व्यक्ति को सहेज नहीं पाते है। बाबा चौहरमल सबके थे, लिहाजा वे सबके के लिए पुज्यनीय है। उन्होंने कहा कि बाबा चौहरमल सच्चाई के प्रतिमूर्ति थे। उनके आदर्शो को अपना कर हीं पासवान समाज का कल्याण संभव है।

उन्होने कहा कि बाबा चौहरमल की वीरता ने समाज में एक नई क्रांति की शुरूआत की थी। बाबा ने समाज को एक नई दिशा और दशा देने का कार्य किये थे। उनकी जयंती से समाज को एक सामाजिक एकता के साथ आगे बढ़ने की सीख मिलती है। बाबा चौहरमल आज भी समाज के लिए एक प्रतिक है जो अधिकार के लिए लड़ने की प्रेरण देते है। मौके पर उपस्थित अध्यक्ष ब्रहमदेव पासवान ने बाबा चौहरमल के व्यक्तित्व और कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला।

उन्होंने कहा कि बाबा चौहरमल महामानव थे और उनमें कई सारे चमत्कारिक गुण भी विद्यमान थे। उन्होंने कहा कि महाबली बाबा चौहरमल के जीवन से हमे मान और सम्मान से जीने, अन्याय व अत्याचार के खिलाफ लड़ने, दूसरे की रक्षा करने तथा शील का पालन करने की शिक्षा मिलती है।

पूजा अर्चणा के बाद रात्रि में चैता दुगोला के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। जिसमें बिहार, बंगाल तथा झारखंड के व्यासो के बीच कड़ी मुकाबला हुआ।

मौके पर जवाहर पासवान, आसो पासवान, सतीश पासवान, अविनाश पासवान, मनोज पासवान, मुन्नी पासवान, राजकुमार पासवान, अलखदेव पासवान, जितेन्द्र पासवान, रवि पासवान, नवीन पासवान, किरो पासवान, संजय पासवान, विरेन्द्र पासवान तथा सत्येन्द्र पासवान आदि ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।