22 अप्रैल : बेगूसराय की मुख्य ख़बरें

0

गिरिराज को क्षत्रिय महासभा का समर्थन, पहुँचे राष्ट्रीय महासचिव

बेगूसराय : हिंदुस्तान की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को तहस-नहस करने की कोशिशों को किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। आतंकवादी शक्तियां यहाँ के अमन चैन को खत्म करना चाहती हैं किंतु यहाँ की भाईचारगी व आपसी सद्भाव आतंकवादियों के मंसूबों को कभी कामयाब नहीं होने देगी। ये बातें बेगूसराय से राजग समर्थित भाजपा प्रत्याशी सह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के समर्थन में बेगूसराय पहुँचे ‘अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा’ के राष्ट्रीय महासचिव सह चर्चित फिल्म निर्माता अरुण कुमार सिंह ने सोमवार को होटल जेम्स परिसर में अयोजित अपने सम्मान समारोह में कही। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अगली सरकार का बनना तय है और गिरिराज सिंह की उस मंत्रिमंडल में महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी अतः बेगूसराय के लोग गिरिराज सिंह को बिहार में सर्वाधिक मतों से जिताएं। मौके पर फिल्म निर्माता दिनकर भारद्वाज, बिहार सिने आर्टिस्ट एसोसिएशन के संस्थापक अध्यक्ष सह बॉलीवुड एक्टर अमिय कश्यप, फ़िल्म निर्देशक अरविंद पासवान आदि ने अंगवस्त्रम व प्रतीक चिन्ह से ‘टूटे न सनेहिया के डोर’ फेम फ़िल्म निर्माता अरुण सिंह को सम्मानित किया। अरुण सिंह ने कहा कि जो उम्मीदवार अपने क्षेत्र में विकास के मुद्दों के साथ रहेंगें उन्हें अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा का समर्थन मिलेगा। सोमवार को गिरिराज सिंह के समर्थन में अरुण सिंह ने पन्हास, कैथमा, डुमरी आदि गाँवों का दौरा कर लोगों से गिरिराज सिंह को वोट करने की अपील की। उक्त अवसर पर समाजसेवी राजकुमार सिंह, गोपाल सिंह, राकेश कुमार महंथ, अरुण शांडिल्य आदि थे।

करंट की चपेट में आने से ट्रक मालिक की मौत

बेगूसराय : लखीसराय जिला के पहाड़पुर निवासी स्वर्गीय शिवम सिंह का 23 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार दरभंगा से अपनी खाली ट्रक चलाकर आ रहा था कि इसी क्रम में सोमवार की सुबह 4:00 बजे के आसपास बरौनी थाना क्षेत्र के पिपरा गांव के समीप एनएच 31 पर शौच के लिए गाड़ी खड़ा कर गया। लौटने के बाद जैसे ही ट्रक पर चढ़ना चाहा वह करंट की चपेट में आ गया। जिससे वह काफी झुलस गया इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने सुबह 5:00 बजे के आसपास बरौनी थाना को दी। जिसके उपरांत परिजन आए और शव का पोस्टमार्टम करा कर घर ले गए। इस दौरान सदर अस्पताल में सन्नाटा छाया रहा क्योंकि उनके गांव से लगभग 100 की संख्या में महिला, पुरुष सदर अस्पताल पहुंच गए थे। उनके मित्र अविनाश कुमार ने बताया कि ट्रक का खलासी नहीं होने के कारण वह खुद ही चला कर आ रहा था। उन्होंने पुलिस की गतिविधि पर भी नाराजगी जाहिर की उनका कहना था कि यदि पुलिस अस्पताल ले आती तो बचने की उम्मीद थी।

swatva

निरंजन सिन्हा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here