Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

swatva samachar
दरभंगा बिहार अपडेट

21 सितंबर : दरभंगा की मुख्य ख़बरें

नए कुलपति का कुंवर सिंह महाविद्यालय महा परिवार ने किया अभिनंदन

दरभंगा : ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय कामेश्वर नगर दरभंगा के नए कुलपति प्रोफेसर सुरेंद्र प्रताप सिंह का कुलपति कार्यालय कक्ष में कुंवर सिंह महाविद्यालय लहरिया सराय दरभंगा महा परिवार की ओर से महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉक्टर मोहम्मद रहमतुल्लाह एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार सिंह ने पुष्पगुच्छ देकर अभिनंदन किया।

नए कुलपति सुरेंद्र प्रताप सिंह का उद्बोधन में विश्वविद्यालय के सर्वांगीण विकास के प्रति प्रतिबद्धता एवं मिथिला के विकास के लिए दूरदृष्टि ऐतिहासिक कदम होगा। बिहार प्रदेश जनता दल यू शिक्षक प्रकोष्ठ एवं बिहार प्रदेश छात्र दल यू प्रदेश उपाध्यक्ष शंकर कुमार सिंह एवं छात्र जदयू के कई नेता अभिनंदन करते हुए कुलपति के हर विकासात्मक कार्यों के सहयोग देने की आश्वासन दिया।

डिजिटल रथ के माध्यम से जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगों को बताया

दरभंगा : भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष जीवछ सहनी ने पार्टी के द्वारा चलाए जा रहे एलईडी डिजिटल रथ के द्वारा मोदी सरकार के जन कल्याणकारी योजनाओं को दरभंगा ग्रामीण सोनकी शक्ति केंद्र पर सैकड़ों आम लोगों के साथ सुना।

इस संबंध में बताते हुए जिला अध्यक्ष श्री साहनी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सरकार द्वारा किए गए जनकल्याणकारी ऐतिहासिक कार्यों को लोगों के बीच में रखने के लिए पार्टी के तरफ से डिजिटल प्रचार रथ चलाया जा रहा आज इसी क्रम में दरभंगा ग्रामीण के सोनकी शक्ति केंद्र पर सैकड़ों लोगों के बीच प्रचार रथ के माध्यम से मोदी जी के कार्यों और योजना से मिलने वाले लाभों को सुना जिससे स्थानीय लोगों में काफी उत्साह देखा गया‌।

इस कार्यक्रम में दरभंगा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष ब्रह्मानंद यादव पंचायत अध्यक्ष गोविंद कुमार के अलावे प्रचार रथ प्रभारी राम लखन झा दीपक मिश्रा नवीन चंद्र आदि स्थानीय लोग उपस्थित थे। जिला मीडिया प्रभारी प्रेम कुमार मिश्रा रिंकू

नवनियुक्त वीसी ने सभी कर्मियों से मिल, पूछा हाल-चाल

दरभंगा : संस्कृत विश्वविद्यालय के नवनियुक्त कुलपति डॉ शशिनाथ झा अपने पदभार ग्रहण के दूसरे दिन सोमवार को खुद सभी कर्मियों से रूबरू हुए और सभी का हाल-चाल पूछा। वे स्नातकोत्तर विभागों, दूरस्थ शिक्षा निदेशालय, परीक्षा भवन, प्रकाशन विभाग के अलावा अन्य शाखाओं का निरीक्षण किया। इसी क्रम में विभागों से बारी- बारी से सामने आ रही समस्याओं का भी भरसक समाधान निकालने का वीसी ने भरोसा दिया और कहा कि वे विश्वविद्यालय के लिए नए नहीं हैं। कुछ पुरानी समस्याओं से वे पहले से ही वाकिफ हैं। सरकार और रजभवन को विश्वास में लेकर सभी का निदान निकाला जाएगा। वहीं, परीक्षा विभाग के कर्मियों को परीक्षा आयोजन सम्बन्धी तैयारी करने का उन्होंने निर्देश दिया।

उक्त जानकारी देते हुए उपकुलसचिव-एक निशिकांत ने बताया कि अमूमन कर्मचारीगण या फिर उनके प्रतिनिधिगण ही नए वीसी से मिलकर अपनी समस्याओं को रखते रहे हैं लेकिन वीसी डॉ झा ने इस मिथक को तोड़कर एक नई पहल की है। वीसी के इस व्यवहार से कर्मियों में एक नया सन्देश गया है और सभी खुश भी हैं।

हिंदी की वर्तमान स्थिति” विषय पर वेबिनार का आयोजन

दरभंगा : हिन्दी पखवाड़ा- 2020 के अन्तर्गत म.अ. रमेश्वर लता संस्कृत महाविद्यालय ,दरभंगा ( कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय,अंगीभूत इकाई ) एवं शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास, बिहार प्रान्त(भारतीय भाषा मंच) के संयुक्त तत्त्वावधान में वेबिनार का आयोजन आज सोमवार को पूर्वाह्न 11 बजे से आन-लाइन के माध्यम से किया गया। “हिंदी की वर्तमान स्थिति” विषय पर इस बेबिनार का संचालन म.अ. रमेश्वरलता संस्कृत महाविद्यालय के हिन्दी विभागीय प्राध्यापिका,सुश्री शालिनी त्रिपाठी की ।डाॅ ध्रुव मिश्र ने कार्यक्रम का शुभारम्भ वैदिक मंगलाचरण के द्वारा किया। विषय प्रवर्त्तन डाॅ नागेन्द्र शर्मा जी ने प्रस्तुत किया।मुख्यातिथि के रूप में प्रो शशिनाथ झाजी ,विद्वान कुलपति,कामेश्वरसिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय,दरभंगा ने कहा कि हिन्दी की स्थिति अत्यन्त उन्नतमान का रहा हैं प्रो झा खुद भी पचीस प्राचीन ग्रन्थों का हिन्दी में अनुवाद किये है।

वर्तमान में अर्थ की प्रधानता है अर्थोपार्जन की दृष्टि से भी यह भाषा महत्वपूर्ण हैं भारतीय होने के नाते हम सभी का कर्तव्य भी बनता हैं कि इसको अपनाये तथा इसकी गरिमा को मण्डित करें हिन्दी के विकास से हमारी संस्कृति जुड़ी है।प्रो विजय कान्त दास, माननीय सदस्य, विश्वविद्यालय सेवा आयोग पटना,तथा शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास। सभी को प्रेरित करने के लिए इनका सन्देशात्मक सन्निधि अत्यन्त ही महत्वपूर्ण रहा। डाॅ अरुण कुमार सिंह, संयोजक हिन्दी पखवारा शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास, अपने वक्तव्यों में विविध विधाओं का विश्लेषण किया।

वही सारस्वत अतिथि के रूप में आमन्त्रित प्रो सुधा वाला, जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा, डाॅ अञ्जनी श्रीवास्तव वैश्विक परिप्रेक्ष्य में गम्भीर विचारों को व्यक्त किया जो कि प्रेरणादायी तथा अनुकरणीय हैं ।

अन्य शिक्षाविदों ने भी अपना अपना मन्तव्य रखा। अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में प्रधानाचार्य डाॅ दिनेश झा ने कहा कि कार्यक्रम निरन्तर चलता रहता है हमलोग भी कुछ न कुछ कार्यक्रम करते रहते है परन्तु कार्यक्रम से जो निष्कर्ष आता है उसको अमल करना अत्यन्त आवश्यक हैं । हमारे मनीषियों ने निःस्वार्थ रूप से मा भारती की सेवा में तल्लीन रहते हुए अमूल्य वरदान हमलोगों को दिया है। यदि हम केवल मनन करेंगे तो हमारे पास कोई भी विषमता नहीं रहेगी। तकनिकी सहयोग डाॅ मनीष कंठ जी के द्वारा प्राप्त हुआ डाॅ कंठ जी मीडिया संयोजन, शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के सदस्य हैं ।कार्यक्रम में पचास से अधिक संख्या में सदस्यों ने सहभागिता लिया एवं कार्यक्रम को साफल्य मण्डित किया। कार्यक्रम के अन्त में धन्यवाद ज्ञापन डाॅ निशा ने किया ।

नवनियुक्त कुलपति ने संभाला कार्यभार

दरभंगा : ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के नवनियुक्त कुलपति प्रो सुरेंद्र प्रताप सिंह ‌ने आज विश्वविद्यालय मुख्य भवन स्थित कुलपति कार्यालय में योगदान दिया। योगदान के बाद मुख्य प्रशासनिक भवन के सभागार में लोगों का अभिवादन स्वीकार किया एवं अपने आशीर्वचनों एवं भावनाओं से सबों को अवगत कराया। उन्होंने निकायों के सभी सदस्यों, पदाधिकारियों, शिक्षकों, कर्मचारियों छात्रों से विश्वविद्यालय के लिये मिलकर कार्य करने का आह्वान किया। नैक में बेहतर प्रदर्शन एवं राष्ट्रीय फलक पर विश्वविद्यालय का नाम जोड़ने हेतु तीन वर्षों के कार्यकाल के प्रत्येक दिन के महत्व को समझाया।

सभागार में प्रो अजीत सिंह के संचालन में कुलपति के स्वागत में अपने उद्गार ब्यक्त करने वालों में विश्वविद्यालय के वित्तीय सलाहकार श्री दिलीप कुमार ,वरीय शिक्षक एवं अभिषद सदस्य प्रो हरि नारायण सिंह ,‌कुलसचिव प्रो अजीत चौधरी, अध्यक्ष छात्र कल्याण डा एस पी सुमन , कर्मचारी महासंघ के महासचिव व सिनेट सदस्य श्री विनय कुमार झा, विश्वविद्यालय मुख्यालय कर्मचारी संघ के सचिव श्री साकेत मिश्र थे।इससे पूर्व आज सबेरे 10 बजे मुख्यालय पहुंच कर उन्होंने परिसर स्थित सभी महापुरुषों के मूर्तियों पर माल्यार्पण किया।

मौके पर सी सी डी सी डा सुरेन्द्र कुमार , निदेशक दूरस्थ शिक्षा निदेशालय डा अशोक मेहता, परीक्षा नियंत्रक डा एस एन राय, वित्त पदाधिकारी श्री एस एफ रहमान, क्रीड़ा पदाधिकारी प्रो अजय नाथ झा, उपकुलसचिव प्रथम डा राजीव कुमार, सी‌ ई टी- बी. ईडी-2020 के राज्य नोडल पदाधिकारी प्रो अजीत कुमार सिंह, विश्वविद्यालय नोडल पदाधिकारी एवं यूनिवर्सिटी मीडिया सेल के अध्यक्ष प्रो रतन कुमार चौधरी, अध्यक्ष विश्वविद्यालय बाणिज्य एवं प्रबंधन विभाग प्रो हरे कृष्ण सिंह , अध्यक्ष शिक्षा विभाग प्रो विनय कुमार चौधरी, पूर्व विधान परिषद एवं अभिषद सदस्य प्रो विनोद कुमार चौधरी, प्रधानाचार्य जी डी कॉलेज बेगूसराय डा अवधेश कुमार सिंह,एम आर एम के प्रधानाचार्य डा अरविंद कुमार झा, के एस कालेज के प्रधानाचार्य डा रहमतुल्लाह, एम आर एम कालेज के डा कन्हैया चौधरी, कर्मचारी महासंघ के महासचिव व सिनेट सदस्य श्री विनय कुमार झा, विश्वविद्यालय मुख्यालय कर्मचारी संघ के अध्यक्ष श्री टीपू सिंह सहित कई पदाधिकारी, शिक्षक , कर्मचारी आदि उपस्थित थे।

मुरारी ठाकुर