21 अक्टूबर : वैशाली की मुख्य ख़बरें

0
vaishali news

केंद्रीय टीम ने धरातल पर की शौचालय व स्वच्छता की जाँच

वैशाली : भगवानपुर जल-शक्ति मंत्रालय  भारत सरकार की केंद्रीय टीम ने सोमवार को प्रखंड क्षेत्र के तीन पंचायतों में धरातल पर शौचालय एवं स्वच्छता की जांच की। पेय जल एवं स्वच्छता विभाग के सचिव परमेश्वरन अय्यर के नेतृत्व में टीम ने सबसे पहले महम्दाबाद पंचायत में जांच पड़ताल किया। उसके बाद रघुनाथपुर इमादपुर पंचायत और वफापुर बांथु पंचायत में धरातल पर शौचालय निर्माण, स्वच्छता एवं आंगनबाड़ी केंद्रों की जांच पड़ताल की।

शौचालय निर्माण एवं आंगनबाड़ी केंद्रों की स्थिति देख नराजगी जतायी। मौके पर लाभार्थी ग्रामीणों ने टीम के सदस्यों से शौचालय निर्माण में रिश्वत लेने की शिकायत की। टीम के साथ जीविका  के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी वाला मुरगंडी, राष्ट्रीय सलाहकार आनंद सेरनर, राज्य स्तरीय सलाहकार झिनुक राय, अनुपम सिन्हा कौश्लेन्द्र कुमार, रत्नेश कुमार, जिला से उपविकास आयुक्त विजय प्रकाश मीना, बीडीओ अरोमा मोदी, जन सेवक दिनेश कुमार एवं स्वच्छता समन्वयक निराला सहित अन्य अधिकारी शामिल थे।

swatva

इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी भगवानपुर अरोमा मोदी से पुछे जाने पर बताई कि जांच पड़ताल के दौरान वफापुर बान्थु पंचायत के एक आंगनबाड़ी केंद्र की व्यवस्था देख नाराजगी व्यक्त किया गया।

दिलीप कुमार सिंह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here