Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

vaishali news
बिहार अपडेट वैशाली

21 मई : वैशाली की मुख्य ख़बरें

सड़क निर्माण में मिट्टी की भराई को ले कर हुई विवाद में चली गोली, एक की मौत

वैशाली : भागवानपुर थाना अंतर्गत हरपुर कस्तूरी गाव में सड़क निर्माण में मिट्टी भराई को ले उत्पन्न हुई विवाद में अपने ही चाचा भतीजा के बीच हुई गोली बारी में स्व राम लखन सिंह के पुत्र रवि रंजन कुमार उर्फ छोटू ( 25 वर्ष) की मौत हो गयी। जबकिं, दूसरा भाई अंशु (28 वर्ष) को बाह के नीचे एवं जांघ में गोली लगने से घायल हो गया है।

घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि हरपुर गाव से ब्राहरूप तक सड़क का निर्माण कार्य होना था जिसमे मिट्टी भराई का कार्य ठीकेदारो द्वारा हरपुर के सीताराम सिंह के पुत्र संजीत कुमार एवम स्व राम लखन सिंह के तीसरे पुत्र रविरंजन उर्फ छोटू को सड़क पर मिट्टी भराने के लिए 60 हजार लाभ में ठिका दिया था। बाद में उक्त काम मे मनोज सिंह के पुत्र गोलू एवं रघुनाथ सिंह के पुत्र सुनील सिंह भी शामिल हो गए, उसके बाद गोलू स्व नारायण सिंह के पुत्र राजेश को इस कार्य मे रखना चाह रहे थे।

इस कार्य से छोटू को हटाना चाह रहे थे। इसी बीच मे ग्रामीणों ने उस मामले को सुलझाने के लिए गाव के ही गरीब नाथ सिंह के दरवाजे पर पंचायत गुरुवार को शुबह 9 बजे हुया था जिसमे यह तय हुआ कि गाव के ही मंदिर पर पंचायत कराया जाय जिसके लिए सभी मंदिर पर आया। करीब दस बजे हुये थे सभी मंदिर से आगे परती पर पहुचे ।जहाँ गाव के गरीब नाथ सिंह,राकेश कुमार ,सुनील कुमार पिता रघुनाथ सिंह,राजेश सिंह पिता स्व अखिलेश सिंह उर्फ नारायण सिंह छोटू एवं उनके भाई अंशु पहुचे इसी बीच आर वन 5 गाड़ी से पिस्टल से लैश होकर गोलू पहुचा और दनादन अंशु पर दो फायर किया बाद में अंशू को बचाने उसका छोटा भाई छोटू आया जिसे सीने एवम पेट मे गोली मार दिया।

ग्रामीणों ने दोनो घायलों को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र भागवानपुर ले गए जहाँ डॉक्टरो ने छोटू को मृत्य घोषित कर दिया तथा अंशू को हाजीपुर सदर अस्पताल भेज दिया ,जहाँ से भी पीएमसीएच भेज दिया गया।मालूम हो कि मृतक रिश्ते में गोलू का चाचा था।घटना की सूचना पर भागवानपुर पुलिस पहुच घटना कब कारणों के पता करने में जुट गई है।तथा त्वरित करवाई करते हुए गोलू के पिता मनोज सिंह एवम उनकी पत्नी को गिरफ्तार कर ले गयी है।तब जाकर शव को हाजीपुर पोस्टमार्टम के लिए भेज गया है।घटना स्थल पर पुलिस कैम्प कर रही है।

पूर्व से चल रहे विवाद में की किसान की पीट-पीटकर हत्या

वैशाली : जंदाहा थाना अंतर्गत खोपी पंचायत के हसनपुर गांव में पूर्व से चल रहे विवाद को लेकर एक पक्ष ने एक किसान पर हमला बोल दिया और किसान की इस कदर पिटाई की कि उसकी मौत हो गई। मृतक शिव कुमार सिंह हसनपुर के निवासी थे। जख्मी किसान को उनके स्वजन इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जंदाहा लाये जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना बुधवार की देर शाम की है।

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार हसनपुर निवासी मांझी परिवार के लोगों एवं किसान शिव कुमार सिंह के बीच पूर्व से फसल बर्बाद कर दिए जाने को लेकर विवाद चल रहा था। पूर्व से चल रहे विवाद एवं वर्तमान में भी किसी बात को लेकर पैदा हुए खुन्नस को लेकर मांझी समुदाय के लोगों ने किसान शिव कुमार सिंह के घर पर चढ़कर ईट पत्थर, लाठी-डंडे एवं लोहे के रॉड के साथ हमला कर दिया।

मारपीट में किसान शिव कुमार सिंह गंभीर जख्मी हो गए। गजख्मी शिव कुमार सिंह को इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र जंदाहा लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के संबंध में जानकारी के अनुसार दोनों लोगों के बीच उत्पन्न विवाद को लेकर जारी हिंसक झड़प की सूचना पर जंदाहा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची लेकिन तब तक दोनों पक्षों के बीच हिंसक झड़प हो चुकी थी। हिंसक झड़प में मांझी समुदाय के लोगों के भी जख्मी होने की बात बताई जा रही है। उन्हें भी इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जंदाहा में लाए जाने की तैयारी की जा रही थी।

दिलीप कुमार सिंह