Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

swatva samachar
नवादा बिहार अपडेट

21 मई : नवादा की मुख्य ख़बरें

आंधी-पानी से सड़कों पर पेड़ व बिजली के पोल गिरे, बिजली की आपूर्ति बाधित

नवादा : जिले में बुधवार की देर शाम आंधी व बारिश से भारी नुकसान हुआ है । बारिश का क्रम गुरूवार को भी जारी है। सर्वाधिक नुकसान बिजली को हुई है। देर रात से कई स्थानों पर बिजली के पोल गिरने से बिजली आपूर्ति के बाधित रहने से लोगों को परेशानी का सामना करना पङ रहा है। जिले के हथमरवां, सुखनर सहित करीब आधा दर्जन गांव में देर शाम तेज आंधी व पानी से काफी नुकसान हुआ। सिरदला-गया एसएच 70 पर 11 हजार वोल्ट वाहक विद्युत तार व करीब आधा दर्जन पोल गिरने से दर्जनों गांव में बिजली आपूíत बाधित हो गई है।

नवादा में एसएसबी की बड़ी कार्रवाई, 3 नक्सलियों को दबोचा

स्टेट हाइवे-70 पर बिजली पोल तथा पेड़ उखड़ कर गिर जाने से घंटों यातायात बाधित रहा। पोल-तार गिरने की सूचना बिजली विभाग के कनीय अभियंता आलोक कुमार को दी गई है। हालांकि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। वैसे सूचना के बाद सीओ ठुइयां उरांव ने स्थल का निरीक्षण किया है। फिलहाल सड़क पर गिरे पेड़ की टहनी को ग्रामीणों के सहयोग से कटाई कर सड़क जाम हटा यातायात बहाल कर दिया गया है।

नवादा में क्वारंटाइन सेंटर से भागे 18 प्रवासी

जानकारी के मुताबिक क्षेत्र के मुरली, कमल कुरहा, जनकपुर इत्यादि गांव में आंधी पानी से पोल व बिजली के तार गिरे हैं। जिससे इन क्षेत्रों में बिजली बाधित हुई है। विद्युत तार और पोल टूट कर गिरने की सूचना पर कनीय अभियंता आलोक कुमार मानव बलों के साथ मौके पर पहुंच कर विद्युत आपूíत बहाल करने में जुट गए। उन्होंने बताया कि तार खींचने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। कार्य पूर्ण होते ही बाधित क्षेत्रों में शीघ्र ही बिजली आपूíत बहाल कर दी जाएगी।

क्वारंटाइन अवधि पूरा होने पर 1274 लोगों को भेजा गया घर

नवादा : अपर समाहर्ता ओम प्रकाश ने बताया कि जिले में प्रवासियों के आने का सिलसिला जारी है। अब तक प्रखंड क्वारंटाइन सेंटर में 9 हजार 459 प्रवासी रह रहे थे। जिसमें 1274 प्रवासियों को क्वारंटाइन अवधि पूरा होने के बाद घर वापस भेज दिया गया है। क्वारंटाइन अवधि पूर्ण करने वालों में 791 महिलाएं भी हैं।

उन्होंने बताया कि जिले में पंचायत स्तर पर कुल 303 क्वारंटाइन सेंटर संचालित हैं। क्वारंटाइन सेंटर पर प्रवासियों के लिए बेहतर व्यवस्था की गई है।  576 मजदूरों को जॉब कार्ड निर्गत किए गए हैं, जिसमें 485 मजदूरों ने काम की मांग की है। जल्द ही उन्हें मनरेगा के तहत कार्य उपलब्ध कराया जाएगा। क्वारंटाइन सेंटर पर 325 पौधरोपण किए गए हैं। सभी क्वारंटाइन कर रहे 4 हजार 540 प्रवासियों का बैंक खाता नंबर और आइएफएससी कोड लिया गया है। हुनर की खोज अभियान के तहत 112 लोगों ने निबंधन कराया है। अब तक 405 लोगों को वाहन पास निर्गत किए गए हैं।

आंकड़ें एक नजर में

एकत्रित सैंपल – 1014
कुल पॉजिटिव – 47
स्वस्थ हुए – 04
आइसोलेशन वार्ड में – 43

नवादा डाक मंडल सब्सिडी राशि भुगतान में रहा अव्वल

नवादा : डाक विभाग की ओर से लॉकडाउन के बीच डेढ़ माह से लगातार कर्मियों द्वारा ग्राहकों के घर पर सेवा प्रदान की जा रही है। पोस्ट मास्टर जनरल अनिल कुमार द्वारा लॉकडाउन में ग्राहकों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो, इसके लिए डाककर्मियों को विशेष दिशा निर्देश दिया गया है। ग्राहकों को उनके घर पर सेवा प्रदान करने को कहा गया है।

विभागीय अधिकारी के निर्देश पर डाककर्मियों द्वारा घर-घर जाकर ग्राहकों को सेवा प्रदान की जा रही है।
डाक अधीक्षक ने बताया कि नवादा के विभिन्न शाखा के डाकपाल व डाकिया द्वारा आधार आधारित भुगतान का कार्य निरंतर जारी है। डाककर्मियों द्वारा एक दिन में 13 हजार लोगों के बीच पहुंचकर 1 करोड़ रुपये सब्सिडी राशि का भुगतान किया। यूजर वाइज अपना ही पिछला रिकार्ड तोड़कर नवादा अव्वल स्थान प्राप्त किया है। जो काफी प्रशंसनीय है। इस कार्य को सफल बनाने में सहायक डाक अधीक्षक धीरेंद्र कुमार धीरज, डाकपाल विनय कुमार मिश्रा, सेल्स एंड मार्केटिग एक्जक्यूटिव जितेंद्र कुमार आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक ने आश्रित को उपलब्ध करायी राशि

नवादा : जिले के अकबरपुर प्रखंड मुख्यालय दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक शाखा कस्बा पचरूखी ने गुरुवार को मृतक के आश्रित को दो लाख रूपये का चेक उपलब्ध कराया । उक्त राशि प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत उपलब्ध करायी गयी है। शाखा प्रबंधक निर्मल सोरेन ने बताया कि खाताधारक प्रखंड क्षेत्र के काजीकटाय गांव के स्व अनुज कुमार की मौत 2018 में फतेहपुर-अकबरपुर पथ पर चिश्ती पेट्रोल पम्प के पास विद्युत पोल पर काम करने के क्रम में अचानक बिजली आने से हो गई थी।

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा यजना के तहत दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक शाखा पचरुखी में पंजीकृत थे, जिसका लाभ अनुज कुमार की पत्नी ज्योति कुमारी को 200000 रुपये की राशि इन्श्योरेन्स कम्पनी से दिलवाया गया । इस अवसर पर सुमितचन्दन ,धीरज कुमार आदि मौजूद थे।

लॉकडाउन के दौरान घर में फंसे फौजी की हृदयगति रूकने से मौत

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली  थाना क्षेत्र के बहादुरपुर पंचायत की भोला बिगहा गांव निवासी जगदीश प्रसाद यादव के पुत्र शशि कुमार यादव की मौत हृदय गति रुकने से हो गई।वे भारतीय सेना में फौजी के रूप में कार्यरत थे।

गत रात्रि घर आए फौजी  के सीना में अचानक दर्द हुआ जिसके बाद सदर अस्पताल नवादा में इलाज के लिए परिजनों द्वारा ले जाया गया।जहां से चिकित्सकों ने फौजी की स्थिति को देखते हुए  बेहतर इलाज के लिए पावापुरी अस्पताल भेज दिया। जहां उनकी मृत्यु इलाज के दौरान हो गई। मृतक के एक 5 वर्षीय बच्ची भी है।

फौजी की मृत्यु सुनकर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।फौजी की मृत्यु की खबर सुनकर ग्रामीण भी गमगीन है। परिजनों ने बताया कि मृत 2005 में आर्मी फोर्स में योगदान किया था।वर्तमान में वे पंजाब प्रांत में ड्यूटी कर रहे थे। वे अपने परिजनों के समक्ष होली के उपलक्ष्य में घर आए थे। जिसके बाद कोरोना न वैश्विक महामारी को देखते हुए  24 मार्च से  अचानक लॉकडाउन पूरे देश को कर दिया गया था। जिसके बाद घर आये फौजी अपने गांव में ही फंसा हुआ रह गया था। जिसके बाद आज अचानक तबीयत खराब हो जाने से  इलाज के क्रम में मौत हो गई।

वार्ड सचिव के साथ मारपीट, छीनतई व रंगदारी की प्राथमिकी दर्ज

नवादा : जिले के रजौली थाना क्षेत्र के अमावां पूर्वी पंचायत की वार्ड संख्या 9 के सचिव पंकज कुमार ने थाने में मारपीट व छीनतई की घटना को ले आवेदन थाने में दिया है। आरोप है कि गांव के पिंटू यादव,विक्की यादव,मनीष यादव,अंकित कुमार,अशोक यादव,अवधेश यादव,राजेंद्र यादव और सुरेश यादव घर पर चढ़कर लाठी, डंडा, गड़ासा,खंती आदि से लैस घर में घुसकर मारपीट किया तथा घर में रह रही महिलाओं के साथ छेड़छाड़ किया। सभी आरोपी दबंग किस्म के लोग हैं।मारपीट कर जाते वक्त लगभग पचास हजार रुपये के मूल्य का सामान अपने साथ लेकर चला गये।

प्रशासन व आसपास के लोगों की मदद से घटना में घायल पीड़ितों को रजौली अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया। जहां सभी का इलाज चिकित्सक  के द्वारा किया गया। आवेदक ने बताया कि गंगा बिगहा वार्ड 9 में नल जल योजना के तहत नाली बनाने का काम किया जा रहा था। जिसमे उक्त लोगों ने रंगदारी के रूप में 50 हजार रुपये मांगा जा रहा था। नहीं देने पर मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया है। वार्ड सचिव ने आवेदन देकर थानाध्यक्ष से न्याय की गुहार लगाई है । इस संबंध में थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर सुजय बिद्यार्थी ने बताया कि आवेदन मिला है मामले की जांच की जा रही है।

देशी रायफल, कट्टा, एटीएम कार्ड, लैपटॉप व अन्य सामानों के साथ सहोदर भाईयों को किया गिरफ्तार

नवादा : जिले के अकबरपुर पुलिस ने बुधवार की देर रात प्रखंड क्षेत्र के धनवारा गांव में छापामारी कर देशी रायफल, कट्टा , एटीएम कार्ड, लैपटॉप व अन्य सामानों के साथ सहोदर भाईयों गिरफ्तार किया है । इस बावत थाने में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है । गिरफ्तार भाईयों से पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेजा गया है ।

थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार वर्मा ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि धनवारा गांव में नवीन सिंह के बेटे गौरव कुमार व सौरभ कुमार द्वारा व्यापक पैमाने पर एटीएम की चोरी कर राशि की निकासी की जा रही है । सूचना के आलोक में देर रात अन्य अधिकारियों व पुलिस के जवानों के साथ घर की घेराबंदी कर तलाशी ली गयी जिसमें एक देशी रायफल, देशी कट्टा के साथ लैपटॉप, अंगूठा लगाने वाला मशीन, 28 एटीएम कार्ड व 16 मोबाइल बरामद होते ही दोनों भाईयों को मौके पर गिरफ्तार कर लिया ।

उन्होंने बताया कि दोनों भाईयों का मुख्य कार्य एटीएम के पास रूपये निकालने आये भोले भाले लोगों से धोखा देकर एटीएम की हेराफेरी कर राशि निकाल लेना । इसके पूर्व भी दोनों भाई इसी केस में नगर थाना से गिरफ्तार कर जेल की हवा खा चुके हैं। इस बावत थाने में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है ।

मुख्य सचिव ने डीएम-एसपी से लिया फीडबैक, दिए निर्देश

नवादा : बिहार के बाहर से आ रहे प्रवासी मजदूरों एवं अन्य लोगों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर मुख्य सचिव दीपक कुमार ने सभी जिलों के जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षकों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के माध्यम से कोरोना वायरस के संक्रमण को कम करने के उद्देश्य से संचालित कार्याें की समीक्षा की एवं आवश्यक निर्देश दिए। वीडियो कॉन्फ्रेंसिग में प्राप्त निर्देशों के बावत जिलाधिकारी यशपाल मीणा ने बताया कि राज्यों एवं शहरों को ग्रेडों में बांटा गया है। जिसके तहत सूरत, अहमदाबाद, मुम्बई, पुणे, दिल्ली, कोलकाता को ग्रेड ए अर्थात रेड जोन में रखा गया है।

इन शहरों में आने वाले प्रवासी मजदूरों एवं अन्य लोगों को नवादा जिला अन्तर्गत प्रखंड स्तरीय क्वारंटाइन केंद्रों पर रखे जाने की व्यवस्था की गई है। इसी प्रकार हरियाणा, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश एवं आंध्र प्रदेश को ग्रेड बी में रखा गया है। इन राज्यों से आने वाले लोगों को पंचायत स्तरीय क्वारंटाइन केन्द्र पर रखे जाने की व्यवस्था की गई है। इसके अतिरिक्त अन्य राज्यों और शहरों से आने वाले लोगों को ग्रेड सी में रखा गया है। जिन्हें ग्राम स्तरीय क्वारंटाइन केंद्रों पर रखे जाने की व्यवस्था की गई हैं।

उन्होंने बताया कि सभी प्रवासी लोगों को संबंधित क्षेत्र के अनुसार निर्धारित क्वारंटाइन केन्द्रों पर 14 दिनों तक आवासित रहना अनिवार्य है। क्वारंटाइन की निर्धारित अवधि पूर्ण होने के पश्चात संबंधित लोगों की मेडिकल स्क्रीनिग कराकर घोषणापत्र लेने के बाद भी होम क्वारंटाइन में भेजा जा रहा है।

उन्होंने इस बाबत सभी अंचल अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि आने वाले प्रवासी श्रमिकों के लिए ग्रेड के अनुसार क्षेत्रवार निर्धारित क्वारेंटाइन केंद्रों पर आपदा प्रबंधन विभाग के दिशा निर्देश के अनुसार सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने को कहा है।

उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि क्वारंटाइन केंद्रों में रह रहे सभी प्रवासी लोगों के स्वयं का आधार नम्बर एवं बिहार राज्य में स्थित बैंक का खाता नम्बर लिया जाना है। तथा उसे निर्धारित संपूíत पोर्टल पर अपलोड किया जाना है। इस कार्य को पूरी तत्परता से सुनिश्चित कराया जाए।

जिला पदाधिकारी ने बताया कि जो भी लोग क्वारंटाइन केंद्रों से होम क्वारंटाइन के लिए भेजे जा रहे हैं, उनकी स्वास्थ्य जांच के पश्चात् उनके आंकड़े कोविड बिहार एप पर डिस्चार्ज एवं अलक्षणात्मक प्रविष्टि के साथ दर्ज किए जा रहे हैं।

उन्होंने आइटी प्रबंधक को निर्देश देते हुए कहा कि कोविड बिहार एवं संपूíत पोर्टल पर दर्ज की जाने वाली प्रविष्टियों के विषय में क्वारंटाइन केंद्रवार प्रतिनियुक्त कम्प्यूटर ऑपरेटरों को वांछित जानकारी सुलभ कराएं, ताकि इन कार्यों को ससमय पूरा किया जा सके। उन्होंने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि क्वारंटाइन में रह रहे सभी लोगों के आधार एवं बिहार में स्थित बैंक का खाता संख्या हर हाल में लिया जाए, ताकि सरकार की ओर से दी जाने वाली सहायता राशि अविलम्ब भेजी जा सके। उन्होंने प्रखंड के सभी वरीय पदाधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि इन कार्यों की समुचित मॉनीटरिग करते हुए समय पर सभी कार्यों को पूरा करायें।

संपति हड़पने के उद्देश्य से विधवा की हत्या, शव को जलाया

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित गोविन्दपुर प्रखंड क्षेत्र के महुगांय में संपत्ति हङपने के उद्देश्य से विधवा की हत्या कर दी गयी । परिजनों को सूचना दिये बगैर शव का आनन फानन में अंतिम संस्कार कर दिया । 18 मई को घटित घटना की सूचना थानाध्यक्ष को दिये जाने के बावजूद किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं होने से नाराज मृतका के भाई ने एसपी को आवेदन देकर मामले की जांच कर दोषी की गिरफ्तारी की मांग की है ।

गया जिला परैया थाना क्षेत्र के परैया खुर्द गांव के मणि सिंह पिता स्व रामजतन सिंह का आरोप है कि विधवा वहन कमला देवी पति स्व अभिमन्यु सिंह अपने परिजनों के व्यवहार से नाराज चल रही थी। लोगों को शक था कि वह अपनी जायदाद किसी दूसरे को न दे दे। इसलिए भोला सिंह ने पुत्र नीरज कुमार व उनकी पत्नी के साथ मिलकर खाने में जहर मिला कर हत्या कर आनन फानन में अंतिम संस्कार कर दिया।

ग्रामीणों की सूचना पर मोहगांय पहुंचने पर अभद्र व्यवहार के बाद थानाध्यक्ष को अपना दुखङा सुनाया लेकिन उन्होंने मेरी बात को अनसुना कर दिया। उन्होंने एसपी से मामले की जांच कर दोषी की गिरफ्तारी की मांग की है।