Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

बक्सर की मुख्य ख़बरें
बक्सर बिहार अपडेट

21 मई : बक्सर की मुख्य ख़बरें

रबरस्टॉम्प बने थानध्यक्ष,निर्णय ले रहा कोई दूसरा

बक्सर : जिले के धनसोई थाना इन दिनों सुर्खियों में है, थानेदार के विरुद्ध शिकायत मिलने पर पुलिस अधीक्षक ने ज़वाब माँगा है, सही जबाव नहीं मिलने पर पुलिस अधिक्षक ने कार्रवाई की बात कही है। दरसअल थानेदार व जिले के एक शराब माफिया के साथ साठ-गांठ की सूचना पर एसपी ने यह कार्रवाई की है।

थानाध्यक्ष बिगायू राम अपने बडबोलेपन के लिए जाने जाते है। लोगो का आरोप है कि थानेदार की शराब तस्कर के साथ सांठ-गांठ की चर्चा है, थानेदार इसी शराब माफ़िया के इसारे पर काम करते है। ताजा मामला 14 मई की देर शाम की है जिसमें धनसोई निवासी रवि रंजन गुप्ता और उनके परिवार के साथ शराब माफ़िया के कहने पर थानेदार के द्वारा दुर्व्यवहार किए जाने का आरोप लगाया गया है।

पीड़ित ने बताया कि थानेदार ने घर जा उसके साथ और परिवारवालों के साथ दुर्व्यवहार किया और उसे तीन घंटे तक थाने में बैठाए रखा। दूसरे दिन जब मामला मीडिया में आया तब एसपी ने पूरे मामले की जाच के लिए सदर डीएसपी सतीश कुमार को धनसोई भेजा डीएसपी के जांच प्रतिवेदन मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक ने थानाध्यक्ष बिगायु राम से स्पष्टीकरण मंगा है। एसपी उपेन्द्र नाथ वर्मा ने दरोगा के जबाव मिलने के बाद आगे की कार्रवाई करने की बात कहीं है।

क्वारंटाइन केंद्र पर शराब पीकर हंगामा करते दो युवक धाराएं

बक्सर : जिले के विश्रामपुर कोरेंटाइन सेंटर के बाहर शराब पीकर हंगामा कर रहे दो युवको को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वाकया मंगलवार की देर शाम की है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने शराब पीकर हंगामा करने के आरोप में राजू सिंह पिता शिव बचन सिंह तथा संजय राजभर पिता बिहारी राजभर को जेल भेजा है, ये दोनों आरोपी ईटारी थानाक्षेत्र के उनवास गाव के रहने वाले है, ज्ञात हो की प्रवासी श्रमिको के ठहरने के लिए प्रसाशन ने विश्रामपुर विद्यालय में कोरेंटाइन सेंटर बनाया है, इस सेंटर पर दर्जनों श्रमिको को कोरेंटाइन में रखा गया है।

थानाध्यक्ष के अनुसार किसी ने सरकारी मोबाईल पर सुचना दी, क्वारंटाइन सेंटर पर दो युवक शराब के नशे में शुरक्षा कर्मियों के साथ अभद्र व्यवहार तथा गली गलौज कर रहे है। ड्यूटी पर तैनात सुरक्षा कर्मियों के साथ उलझ रहे है। सुचना के बाद पुलिस पहुची तब दोनों युवक नशे की हालत में मिले पुलिस दोनों युवको को हिरासत में लेकर मेडिकल जाच करवा दी, चिकित्सीय जाच में शराब पीने की पुष्टि होने के बाद जेल भेज दिया।

भाई को क्वारंटाइन केंद्र पर नहीं भेजने पर अड़े वार्ड मेंबर

बक्सर : ब्रह्मपुर पचायत के वार्ड न-19, के लोग मुहल्ले में कोरोना संक्रमण फैलने की आशंका से भयभीत है। मुहल्ले में दो युवक पुणे महाराष्ट्र से आये, एक को घर वाले क्वारंटाइन सेंटर पर भेज दिया है। जबकि, दूसरे युवक के परिजन अपने घर में छिपा लिए। मुहल्ले वासियों ने इसकी शिकायत वार्ड मेंबर भोलू पाण्डेय से की। उन्होंने ने कहा की वह भाई है। वह कोरेंटाइन में नहीं जायेगा।

लोगो ने इस मामले की जानकारी ब्रह्मपुर सीओ विकास कुमार को दी। इस सम्बन्ध में बीडियो सतेन्द्र पराशर से सरकारी मोबाईल पर बात करने पर उन्होंने कहाकि वार्ड नंबर-19 के सदस्य के घर किसी को छिपाकर रखने की सुचना मिली है। सूचना के बाद उस व्यक्ति को क्वारंटाइन सेंटर पर भेज दिया गया है।

हरियाणा ने बिहार सरकार से पैसे लेने से किया इनकार

बक्सर : हरियाणा में रह रहे बिहार के श्रमिको पर किए गए खर्च को हरियाणा सरकार ने बिहार सरकार से लेने से इनकार कर दिया है। दरअसल बिहार सरकार ने हरयाणा में रह रहे लोगों पर किए गए खर्च को लौटाना चाहती है। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बिहार के मुख्य मंत्री नितीश कुमार को लिखे अपने पत्र में कहा है कि हमारे राज्य में भारत के किसी भी कोने से आए व्यक्ति अखंड भारत का हिस्सा है। हमने उन्हें अपनों की तरह रखा है, आज राष्ट्रीय एकता अखंडता के लिहाज से और संवैधानिक प्रण की रक्षा के दृष्टिकोण से हम उनकी रक्षा और सम्मान के लिए प्रतिबद्ध है।

बीडियो ने मीडिया से मांगी माफ़ी

बक्सर : केसठ प्रखंड के बीडियो प्रभात रंजन की जिले में इस समय खूब चर्चा हो रही है। दरअसल 19 मई को केसठ प्रखंड के बीडियो प्रभात रंजन क्वारंटाइन सेंटर मध्य विद्यालय केसठ, का निरिक्षण में गये थे इस इस दौरान उन्होंने ऑन कैमरा मीडिया कर्मियों का डंडे से हाथ पैर तोड़ने और प्राथमिकी दर्ज करने की बात कही थी।

बीडियो के सेंटर पर पहुचते ही श्रमिको ने सेंटर पर कुछ जरूरी समानो की आपूर्ति की मांग करने लगे। बीडियो ने सामानों की सप्लाई नहीं मिलने की बात कही। इसी बीच श्रमिको ने इसकी सुचना पत्रकारों को दी, जिस पर बीडियो प्रभात रंजन आपे से बहार हो गए और पत्रकारों की डंडे से पिटवाकर हाथ पैर तोड़ देने और प्राथमिकी दर्ज करने की बात कहने लगे। इसका वीडियो वायरल हो गया, फिर क्या जिले के सभी पत्रकारों ने इसकी आलोचना की। पत्रकारों के एक शिष्टमंडल ने बीडियो के इस बयान को लेकर डीएम अमन समीर से मुलाकत की, डीएम ने पत्रकारों से कहा की बीडियो पर इस बयान के लिए कड़ा एक्सन लिया जायेगा, हलाकि प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रभात रंजन ने दो मिनट का वीडियो बनाकर सार्वजानिक तौर पर जिले के पत्रकारों से माफ़ी मांग ली है।

फर्जी शिक्षक पर निगरानी ने दर्ज करायी प्राथमिकी

बक्सर : जिले के राजपुर में जाली सर्टिफिकेट के आधार पर शिक्षक बनी एक महिला शिक्षिका पर निगरानी विभाग ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है, शिक्षिका राजपुर प्रखंड के जमौली उर्दू विद्यालय में पदस्थापित है, इस सम्बन्ध में राजपुर एसएचओ रंजित कुमार सिन्हा ने बताया फर्जी कागजात की जाच कर रहे निगरानी विभाग के इश्वर चन्द्र ने इस मामले में शिक्षिका के विरुद्ध शिकायत दर्ज करायी है।

निगरानी विभाग के शिकायत पत्र में लिखा है की साबिता कुमारी पति सविल सर्जन सिंह का शेक्षणिक प्रमाण पत्र जाच में जाली पाया गया, वह लम्बे समय से शिक्षक पद पर कार्यरत है, कागजातों की जाच में इसकी पुष्टि होने के बाद शिक्षा विभाग के अनुशंसा पर उचित करवाई के लिए प्राथमिकी दर्ज की जारही है, विदित हो की पुरे राज्य में नियोजित शिक्षको का प्रमाण पत्रों की जाच निगरानी विभाग कर रहा है, इसके पूर्व भी निगरानी विभाग का जिले में फर्जी कागजात पर नौकरी कर रहे शिक्षको पर गाज गिर चूका है।

शादी समारोह के लिए एसडीओ से लेनी होगी अनुमति

बक्सर : अब शहनाई बजेगी, शादी का मण्डप व् समारोह भी सजेगा, शादी समारोह में लोग आएंगे जायंगे, लेकिन इसका पूरा ब्यौरा प्रसाशन को देना होगा, इसके लिए एसडीओ कार्यलय से अनुमति लेनी होगी, अगर अनुमति नही ली तो क़ानूनी लफड़े में फस जायेगे, प्रसाशन ने इस बात की सभी को इतिला देदी है, बक्सर सदर एसडीओ केके उपाध्या ने मिडिया को इसकी जानकारी दी है।

उन्होंने बताया वर एवं वधु पक्ष के 25, से अधिक लोगो को शादी समारोह में शामिल होने की अनुमति नही दी जाएगी, शादी समारोह के लिए आवेदन करने वाले व्यक्ति बरातियो के नाम की सूचि व् वाहनों की संख्या नम्बर, कार्यालय में देना होगा, परिणय शुत्र में बंधने वाले लड़का लड़की का जन्म तिथि आवेदन के साथ अंकित होना चाहिए, नाबालिग शादी अपराध है, बता दे की बक्सर जिले में दो अनुमंडल है, एक बक्सर सदर और एक डुमराव अनुमंडल है, जिस अनुमंडल क्षेत्र के लोग है, वैसे व्यक्ति अपने अनुमंडल क्षेत्र में ही आवेदन कर सकते है, कोंटेनमेंट जोन के इलाके के लोगो को इसकी अनुमति अभी नही मिलेगी, इसके लिए आवेदन ऑनलाइन नही, बल्कि ऑफलाइन आवेदन एसडीओ कार्यालय में देना होगा।

पत्नी की हत्या कर पति हुआ फरार

बक्सर : राजपुर थानाक्षेत्र के तियरा गाव में पति ने अपने पत्नी का लोढ़ा से सिर पर वार कर हत्या कर दी, हत्या के बाद पत्निहंता मौके से फरार हो गया, साथ ही परिवार के अन्य सदस्य भी घर छोड़कर भाग गये, घटना की सुचना मृतक का 11, वर्षीय पुत्र ने पुलिस को दी, घटना की सुचना पाकर पुलिस मौके पर पहुच गयी, पुलिस घर के आंगन से मृतक माया देवी उम्र 38, साल की लाश बरामद कर ली, जिसे अन्त्य परिक्षण के लिए सदर अस्पताल बक्सर भेज दिया।

इस घटना के संबंध में एसएचओ रंजित कुमार ने बताया मृतक माया देवी 38, वर्ष तियरा गाव निवासी डब्लू राय की पत्नी थी। पति पत्नी के बिच किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था, ऐसा प्रतीत होता है, की पति ने किसी वजनी वास्तु से सिर और चेहरे पर प्रहार कर मौत के घाट उतार दिया, फिलवक्त पुलिस हत्या के मुख्य कारणों की जाच करने में जुट गयी है, परिवार के अन्य सदस्य भी घटना के बाद फरार है, बताया जाता है मृतक माया पति के दोवारा प्रताड़ित होने की घटना को लेकर बुधवार को राजपुर थाना गयी थी, थाने में लिखित आवेदन भी दी थी, लेकिन पुलिस की लापरवाही उसके लिए घातक साबित हुई, पुलिस इस घटना की माया के मायके वाले को जानकारी देदी है, मायके वाले यूपी गाजीपुर के रहने वाले है।

शेषनाथ पाण्डेय