Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

chhapra news
बिहार अपडेट सारण

21 मार्च : सारण की मुख्य ख़बरें

कोरोना वायरस से बचाव के लिए डीएम ने दिए सफ़ाई के निर्देश

सारण : जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने विश्व भर में फैला नोवेल कोरोनावायरस के संक्रमण से बचने के लिए शहरी क्षेत्र में नालों की सफाई, कूड़ा निष्पादन, जलजमाव का निराकरण व नियमित फॉगिंग कराना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। डीएम ने इस कार्य का निरीक्षण करने के शहर के सभी वार्डों में अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की है। डीएम ने निर्देश दिया है नगर निगम के सभी वार्डों में साफ-सफाई की सुविधा एवं वस्तु स्थिति की जांच करें और वार्डो में कूड़ा डंप होने की स्थिति, सफाई की स्थिति, जलजमाव की स्थिति व लाईटिंग व्यवस्था तथा नियमित फॉगिंग की समीक्षा करें। साथ हीं जिलाधिकारी ने यह भी आदेश दिया है कि सभी कार्यों की समीक्षा करते हुए इससे संबंधित फोटोग्राफ के साथ रिपोर्ट प्रभारी पदाधिकारी, जिला आपातकालीन केंद्र (आपदा प्रबंधन) को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

आम जनता से सफाई व्यवस्था पर लें फीडबैक :

जिलाधिकारी ने कहा कि सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है नगर निगम क्षेत्र के वार्डों में जाकर सफाई व फॉगिंग कार्यों की समीक्षा करें। साथ हीं साथ वार्ड के लोगों से भी पूछताछ कर इस बारे में जानकारी लें कि वे साफ-सफाई से संतुष्ट है या नहीं। संबंधित वार्ड के स्थानीय लोगों से अन्य समस्याओं के बारे में भी पूछताछ करें।

इन वार्डों में ये पदाधिकारी ये प्रतिनियुक्त

  • वार्ड-1 से 7- प्रशांत कुमार, परिक्ष्यमान, वरीय उप समहर्ता, सारण
  • वार्ड-8 से14: उपेंद्र ठाकुर, परिक्ष्यमान, वरीय उप समहर्ता, सारण
  • वार्ड- 15 से-21: गंगा कांत ठाकुर, परिक्ष्यमान, वरीय उप समहर्ता, सारण
  • वार्ड- 22 से 28: राजु कुमार, परिक्ष्यमान, वरीय उप समहर्ता, सारण
  • वार्ड- 29 से 35: एश्यर्व कश्यप, परिक्ष्यमान, वरीय उप समहर्ता, सारण
  • वार्ड- 36 से 42: कमला कांत त्रिवेदी, परिक्ष्यमान, वरीय उप समहर्ता, सारण

कोरोना वायरस से बचाव के लिए किया गया महामृत्युंजय जाप

सारण : कोरोना वायरस का प्रकोप दिन-प्रतिदिन भारत में बढ़ता जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार देश के 22 राज्यों में 219 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि (21 मार्च सुबह 9:00 बजे तक) हो चुकी है जबकि सैकड़ों लोग अभी भी निगरानी में है, जिनकी जांच चल रही है।

वहीं डब्ल्यूएचओ की रिपोर्ट के अनुसार 177 देशों में यह महामारी फैल चुकी है। इसी के मद्देनजर आज शनिवार को श्री राम जन्मोत्सव शोभायात्रा समिति के तत्वाधान में शहर के कटहरी बाग मोहल्ले में महामृत्युंजय जाप कर विश्वशांति, लोक कल्याण एवं कोरोना महामारी से विश्व के बचाव के लिए कामना की गई।

समिति के कार्यकारी अध्यक्ष सियाराम सिंह (अनुज्ञप्तिधारी) ने कहा कि हम ‘वसुधैव कुटुंबकम एवं सर्वे भवंतु सुखिन:’ की परिकल्पना में विश्वास रखते हैं। हमारा देश व पूरा विश्व इस महामारी से जूझ रहा है। इसी को ध्यान में रखते हुए आज महामृत्युंजय हवन का आयोजन कर विश्वशांति एवं लोक कल्याण के लिए हमने कामना की है।

वैज्ञानिक भी मानते हैं कि वैदिक मंत्रों से निकलने वाली ध्वनि एवं हवन से निकलने वाला धुआं मनुष्य एवं वायुमंडल को लाभ हीं पहुंचाता है। हम लोगों से जनसंपर्क करके भी सभी से आग्रह कर रहें है कि हवन का आयोजन जरूर करें। साथ ही आज पुनः एक बार हम सभी राम भक्तों से अपील करते हैं कि वह यथासंभव अपने आवास एवं मोहल्लों में हवन का आयोजन कर विश्वशांति एवं लोक कल्याण की कामना करें। इसके अलावा 22 मार्च रविवार को जनता कर्फ्यू का समर्थन करते हुए अपने घरों में ही रहे और कोरोना महामारी के रोकथाम में अपना योगदान दें।

कोरोना पर कंट्रोल के लिए जनता कर्फ्यू में हो शामिल सारण : जागरूकता, जानकारी, सुरक्षा और सतर्कता कोरोना से बचाव के सही उपाए है। जनता कर्फ्यू जनता के लिए, जनता के द्वारा, जनता के हित में जनता कर्फ्यू है। जनता कर्फ्यू शत-प्रतिशत सफल हो ने की कामना महाराजगंज सांसद जनार्दन सिग्रीवाल ने की।

श्री सिग्रीवाल छपरा परिसदन में पत्रकार वार्ता में कर जनता कर्फ्यू को सफ़ल बनाने की कामना की और लोगों से समर्थन की अपील भी की। उन्होंने कहा कि हम सबका दायित्व है हम मानव जाति की सुरक्षा के हम जागरूक हो, सतर्क रहें, सुरक्षित रहें अपने घरों में रहे। 22 मार्च हम अपने घरों में सुबह 7:00 बजे से लेकर रात के 9:00 बजे तक रहे। पूर्णरूपेण अपने आप को अपने घरों में सुरक्षित रखे। देश हित में यह बहुत ही जरूरी है।

सारण के लोग निश्चित रूप से आत्मबल से मजबूत है और लड़ने वाले लोग में से हैं। हम लोग कोरोना की लड़ाई अवश्य जीतेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अनुसरण आज संपूर्ण विश्व कर रहा है। आज पूरी दुनिया हेलो-हाय छोड़कर नमस्ते पर आ चुकी है।

जिला अधिकारी एवं सिविल सर्जन को आवश्यक निर्देश दिए जा चुके हैं। बिहार की सुरक्षा के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा उठाए गए कदम भी बहुत सराहनीय है। हम संपूर्ण सारण के लोग, महाराजगंज के लोग देश हित में और मानव जाति की सुरक्षा के लिए जनता कर्फ्यू में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें और जनता कर्फ्यू को शत-प्रतिशत सफल बनाए। यह हम सबों की जिम्मेवारी है। इस मौके पर भाजपा के जिला प्रवक्ता विवेक कुमार सिंह, बलवंत सिंह, पूर्व जिला पार्षद राजेंद्र उपस्थित थे।

सीएस ने की जनता कर्फ्यू को सफ़ल बनाने की अपील

सारण : सिविल सर्जन डॉ. माधवेश्वर झा ने कोरोनावायरस से बचने के लिए 22 मार्च को सुबह 7 बजे से लेकर रात 9 बजे तक अपने घरों में रहकर जनता कर्फ्यू को सफल बनाने का आह्वान किया है। उन्होंने करोनावायरस संक्रमण को रोकने के लिए लोगों से सहयोग की अपील की।

सीएस ने लोगों से अपील की है कि वह सुबह सात बजे से रात नौ बजे तक अपने घरों में रहें। आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों को छोड़कर बाहर कोई भी न निकले। यात्राओं से परहेज करें। सार्वजनिक स्थलों पर न जाएं। भीड़भाड़ से दूर रहें।

उन्होंने 60 वर्ष से ऊपर के लोगों का खास ध्यान रखने की अपील की है। किसी भी शर्त पर उन्हें बाहर न जाने दें न बाहर वालों से उन्हें मिलने दें। उन्होंने यह भी कहा गलत अफवाह ना फैलाएं। साबुन एवं पानी से बार-बार हाथ धोएं और एक दूसरे से हाथ न मिलाएं। सर्दी, खांसी एवं सांस फूलना हो तो डॉक्टर से परामर्श अवश्य करें। यह जनता के लिए जनता द्वारा खुद पर लगाया गया कर्फ्यू होगा।

पीएम के आह्वान को मिल रहा समर्थन :

प्रधानमंत्री नारेंद्र मोदी के आह्वान के बाद बड़ी संख्या में लोगों ने खुद ही रविवार को घर में रहने का निर्णय किया है। बहुत से लोग अपने जानने वालों को भी इस दिन घर से बाहर नहीं निकलने के लिए आग्रह कर रहे हैं। सोशल मीडिया फेसबुक, व्हाट्सएप, ट्वीटर पर भी लोग जनता कर्फ्यू का समर्थन कर रहे हैं।

खुद करें नियमों का पालन :

जनता कर्फ्यू के दौरान कोई आपको बलपूर्वक नहीं रोकेगा और कोई पाबंदी नहीं होगी। आपको खुद ही इस नियम का पालन करना है, ताकि आप खुद सुरक्षित रहें, आपका परिवार सुरक्षित रहे और पूरा देश और दुनिया सुरक्षित रहे। कोरोना वायरस से बचने के लिए अभी तक कोई वैक्सीन नहीं बन पाई है, यह अभी प्रयोग के दौर में है। ऐसे में आपको दूसरों को सुरक्षित रखना है और खुद भी सुरक्षि रहें।

कोरोना के प्रति लोगों को किया जागरूक, बंटे मास्क

सारण : लायंस क्लब छपरा, सारण के द्वारा शनिवार को जिला 322 ई के आईपीडीजी लॉयन डॉ  एसके पाण्डेय के नेतृत्व में कोरोना वायरस के प्रति लोगों को जागरूक किया गया।

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता लॉयन प्रकाश कुमार सिंह ने की। थाना चौक से नगरपालिका चौक होते हुए साहेबगंज और फिर डीएम, एडीएम्, एसपी कार्यालय होते हुए सिविल कोर्ट तक कोरोना वायरस के विरूद्ध बचाव तथा कल रविवार को सुबह 7 बजे सुबह से रात 9 बजे तक अपने घरों में रहना है, के प्रति 2000 पेम्प्लेट्स एवं मास्क राह चलते राहगीरों, मोटर साइकिल सवार, रिक्शा वालों, ऑटो वालों, दुकानदारों आदि के बीच वितरित किया गया।

इस अवसर पर क्लब के सभी अधिकारी एवं सदस्य संस्थापक लॉयन अजय सिंह, लॉयन अमितेश सिंह, शैलेन्द्र कुमार, गणेश पाठक, प्रहलाद सोनी, चंदन कुमार, दिलीप चौरसिया, अजय सिंहा, वासुदेव गुप्ता, रजनीश, रविन्द्र सिंह, ध्रुव पांडेय आदि सदस्य उपस्थित थे। जानकारी गणेश पाठक ने दी।

निर्भया दोषियों को फांसी दिए जाने पर लोगों ने जताई ख़ुशी

सारण : देर शाम शहर के नगरपालिका चौक पर निर्भया बलात्कार हत्या कांड मामले के दोषियों को फाँसी की सजा दिए जाने पर छपरा के नगरपालिका चौक पर उपस्थित सभी न्यायपालिका, जिला प्रसासन, मीडिया की टीम को बहुत बधाईया दी गई।

उक्त अवसर पर चन्दन का तिलक लगाकर व गुलाल लगाकर सभी को मिठाईया बाटी गयी। जिसमे मुख्य रूप से उपस्थित बलराम सेना के राष्ट्रीय संयोजक डॉ0 दीनदयाल कुमार अधिवक्ता प्रदेश मंत्री संतोष कुमार, नगर मंत्री गिरधारी प्रसाद, प्रिंट मीडिया प्रभारी रत्नेश कुमार, जिला निर्वाचन पदाधिकारी मुरारी प्रसाद, सारण जिला राष्ट्रीय वैश्य महासभा के जिला महामन्त्री छटिलाल प्रसाद,  वैश्य युवा मंच के पदाधिकारी गौरव कुमार, कन्हैया कुमार के साथ लायन सिटी क्लब अध्यक्ष् आदित्य अग्रवाल, सचिव सोनेलाल सिंह, राजेश डाबर, बिकी कुमार सभी ने बहुत सारी मिठाईया बांटी  तथा सबको धन्यबाद ज्ञापन डॉ0 दीनदयाल कुमार अधिवक्ता ने दिया।

कोरोना वायरस के प्रति शिक्षकों ने लोगों को किया जागरूक

सारण : अनिश्चितकालीन हड़ताल के 26 वे दिन-भिन्न प्रखंड के शिक्षक साथियों ने अनशन पर बैठे। जिला सचिव राजाजी राजेश ने बताया की स्कूल में  शिक्षक अपने बच्चों को ईमानदारी पूर्वक पढ़ाते  है तो फिर भी सरकार सही वेतन नहीं देती।

अनुमंडल सचिव सुजीत कुमार ने बताया कि जन जागरूकता अभियान की एक टोली नागेंद्र राय प्रखंड सचिव के नेतृत्व में तो दूसरी टोली निश्चय कुमार एवं राजेश ओझा के नेतृत्व वही माझी में प्रखंड सचिव जितेंद्र राम के नेतृत्व में में आम जनता तक कोरोना से बचाव के उपाय को बताते हुए आम जनमानस को इस वायरस से सुरक्षित रहने के लिए उपाय बताए गए।

इस अवसर पर संयुक्त सचिव विष्णु कुमार प्रखंड सचिव नागेंद्र राय विनायक कुमार जितेंद्र राम मिथिलेश कुमार शशीकांत आशुतोष मिश्रा अवधेश यादव प्रियंका कुमारी विनीता कुमारी अनुराधा कुमारी रवीना सिंह आदि उपस्थित रहे।

104 नंबर पर मिलेगी कोरोना वायरस की संपूर्ण जानकारी

सारण : कोरोनावायरस की रोकथाम को लेकर बिहार सरकार द्वारा निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं। इसी कड़ी में बिहार सरकार ने कोरोनावायरस पर सम्पूर्ण जानकारी देने के उद्देश्य से 104 नम्बर की 24×7 टोल फ्री नंबर भी जारी की है।

राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा 19 मार्च को जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार तक पूरे प्रदेश में 5192 लोगों ने फ़ोन कर कोरोनावायरस पर जानकारी प्राप्त की है। कोरोनावायरस संक्रमण से फ़िलहाल विश्व के 161 देश ग्रसित हैं। देश में भी संक्रमण के मामलों की वृद्धि पिछले कुछ दिनों में देखी गयी है. लेकिन अभी भी बिहार में कोरोनावायरस के एक भी मामले की पुष्टि नहीं हुयी है।

ट्रांजिट पॉइंट पर बरती जा रही सतर्कता :

नेपाल की सीमा से लगे बिहार में कुल 7 जिलों के 6364 गाँव आते हैं एवं भारत – नेपाल सीमा पर कुल 49 ट्रांजिट पॉइंट है। कोरोना वायरस संक्रमण को ध्यान में रखते इन ट्रांजिट पॉइंटो पर लगभग 2.38 लाख यात्रियों की जाँच की गयी है। साथ ही विदेशी पर्यटकों में कोरोना वायरस के संक्रमण की जाँच करने की दिशा में पटना एवं गया एयरपोर्ट पर भी यात्रियों की विशेष जाँच की जा रही है, जिसमें कुल 20120  यात्रियों की जाँच की गयी है, जिसमें एक भी यात्री में संक्रमण के लक्षण नहीं मिले हैं। कोरोना वायरस संक्रमण रोकथाम एवं इस पर आम जन-जगरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से 19 मार्च तक 65878 स्वास्थ्य कर्मियों का उन्मुखिकरण किया गया है।

25 जनवरी को नोवेल कोरोना वायरस पर भेजी गयी थी एडवाइजरी :

विश्व भर में नोवेल कोरोना वायरस के प्रतिवदित मामलों को देखते हुए बिहार सरकार ने अपनी पूरी तैयारी कर रखी है। इन तैयारियों में सबसे पहले राज्य सरकार की ओर से 25 जनवरी को नोवेल कोरोना वायरस पर एडवाइजरी भेजी गयी थी। इसके साथ ही जिला और मेडिकल कॉलेजों के लिए स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिड्यूर भी उपलब्ध कराया गया है। पर्सनल प्रोटेक्शन इक्वीपमेंट्स किट्स,  एन-95  मास्क, इन्फ्रारेड थर्मामीटर सभी जिलों एवं मेडिकल कॉलेजों को उपलब्ध करा दिया गया है। पटना एवं गया एयरपोर्ट पर जनमानस की जानकारी के लिए स्वास्थ्य चेतावनी एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए एडवाईजरी को प्रदर्शित किया गया है। हवाई अड्डों पर अलगाव वार्ड (आईसोलेसन वार्ड) का निर्माण किया गया है। प्रभावित देशों के यात्रियों की लाइन लिस्टिंग और हवाई अड्डे के अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर आईईसी. सामग्री का प्रदर्शन सुनिश्चित किया गया है।

आईसोलेशन वार्ड किये गए निर्मित :

कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए राज्य के सभी जिला अस्पतालों में 5 एवं मेडिकल कॉलेज एवं अस्पतालों में 10 से 20 आईसोलेशन वार्ड निर्मित किये गए हैं। सभी 38 जिलों को आइसोलेशन और सैंपल संग्रह के लिए 9 मेडिकल कॉलेज और अस्पतालों से जोड़ा गया है। कोरोना वायरस से संबंधित गतिविधियों पर नजर रखने के लिए प्रत्येक जिले और मेडिकल कॉलेज और अस्पतालों में नोडल पदाधिकारी भी नामित किया गया है।

संदिग्ध यात्रियों की 14 दिनों तक की जा रही निगरानी :

नेपाल से सटे 7 जिलों को कोरोना वायरस से संबंधित गतिविधियों में तेजी लाने का निर्देश दिया गया है एवं इसके लिए जिला स्तर की गतिविधियों की नियमित निगरानी की जा रही है। संदेहास्पद यात्रियों को चिन्हित कर 14 दिनों के लिए सर्विलांस पर रखा जा रहा है। 19 मार्च तक 354 यात्रियों को निगरानी के लिए नामांकित किया गया था, जिसमें कुल 114 यात्रियों ने 14 दिनों की निगरानी का समय पूरा कर लिया है।

प्रचार-प्रसार पर भी दिया जा रहा जोर :

सभी  अस्पतालों को ग्राम सभा की बैठकों के लिए आईईसी सामग्री और टॉकिंग पॉइंट प्रदान किए गए हैं। कोरोना वायरस पर बेहतर प्रचार-प्रसार सुनिश्चित कराने के मकसद से राज्य में 19 मार्च तक कुल 670 स्थानों का चुनाव का वहाँ आईसी सामग्री प्रदर्शित किए जा रहे हैं।

 इन बातों का रखें ध्यान :

  • हाथ साफ़ रखें
  • चेहरे पर मास्क का ठीक तरह से इस्तेमाल करें
  • नियमित रूप से बुखार की जाँच करें
  • भीड़ में जाने से बचें
  • गंदे हाथों से चेहरा न छुएं

पत्रकारों की जिला इकाई की हुई घोषणा

सारण : हरीमोहन गली स्थित गोदरेज शोरूम के सभागार में आज शनिवार को जिले के पत्रकारों ने एक बैठक की। बैठक के दौरान उपस्थित पत्रकारों ने अपने विचार रखे। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सारण के वरिष्ठ पत्रकार चंद्रप्रकाश राज ने सारण की इकाई की घोषणा की।

गोदरेज शोरूम के सभागार में आयोजित उक्त कार्यक्रम का संचालन अर्जुन सिंह ने किया तथा वार्किंग जर्नलिस्ट ऑफ़ इंडिया के सारण इकाई के अध्यक्ष चंद्रप्रकाश राज, महासचिव पंकज श्रीवास्तव, सचिव अर्जुन सिंह, उपाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, दिवाकर मिश्रा, गोपाल चतुर्वेदी, मोहम्मद आसिफ खान, संयुक्त सचिव प्रतीक कुमार सह मिडिया प्रभारी, नागेंद्र कुमार, श्याम नरायन प्रसाद, मोहम्मद असरफ, सहायक सचिव शशिभूषण सिंह, बब्लू कुमार, नंद किशोर कुमार, आमोद सहाय, प्रवक्ता राजेश कुमार तिवारी, धर्मेंद्र कुमार के नाम की घोषणा की गई।

ज्ञात हो कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी द्वारा बिहार के सारण के पत्रकारों व ई-मीडिया का सामंजस्य बनाये रखा गया, जिसकी सभी ने सराहना की।

कार्यक्रम में जिलाभर से आए सबी पत्रकारों ने अपने विचार रखे और मीडिया सुधारों को लेकर अपनी  विचार रखें। इस अवसर पर वरिष्ट पत्रकारों के आवाह्न पर सभी ने “सारण से आई आवाज– पत्रकार एकता जिंदाबाद” के जय घोष के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

 

भूमि विवाद को ले दो पक्षों में झड़प, महिला समेत तीन घायल

सारण : मढ़ौरा थाना क्षेत्र के देव बहुआरा गांव में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है। जहां घायलों का छपरा सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन की।

घटना में घायल योगेंद्र महतो, उनकी पत्नी नैना देवी और धनु महतो ने बताया की पूर्व से चल रहे जमीनी विवाद को लेकर दोनों पक्षों में नोकझोंक हुई। जहां मामला बढ़ते ही दोनों पक्षों में जमकर लाठी डंडे से वार होने लगा। जहां घटना के बाद सभी घायलों का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर होने के बाद बेहतर इलाज के लिए डॉक्टरों ने छपरा रेफर कर दी।

ब़ोन मैरो पीड़ित को मिला मुख्यमंत्री चिकित्सा कोष से राशि

सारण : सारण सांसद राजीव प्रताप रूडी की अनुशंसा पर मुख्यमंत्री चिकित्सा कोष से छत्रधारी बाजार निवासी, भगवान बाजार गंगा प्रसाद का पुत्र हरि नारायण प्रसाद, जो कैंसर रोग (बोन मैरो) से रोग से पीड़ित है, जिन्हें सांसद के अनुशंसा 100000 रुपया स्वीकृत कराए है, आज स्वीकृति पत्र सांसद राजीव प्रताप रूडी के आदेश पर एक शिष्टमंडल भाजपा नेता अनिल सिंह, भाजपा नेता धर्मेन्द्र सिंह चौहान, मदन कुमार सिंह, वार्ड पार्षद संजीव कु होदा, पप्पू सिंह, राजन कु के हाथो पीड़ित हरि नारायण प्रसाद के हाथो में दिया गया, पीड़ित के परिवार एवं मुहल्ला के लोगो ने सांसद राजीव प्रताप रूडी के इस तरह के कार्य के लिए आभार व्यक्त किया, स्थानीय लोगो ने कहा कि हमारे सांसद स्वास्थ्य,बिजली सरक का सारण में को काम हुआ है वह सारा श्रेय स्थानीय सांसद को जाता है।