21 अगस्त : नवादा की मुख्य ख़बरें

0
swatva samachar

बच्चों के बीच नि:शुल्क बैग का हुआ वितरण

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली पूर्वी पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय नीमाटांड़ के बच्चों के बीच सैनिक इंडस्ट्रीज व महदेवा इनक्लेव प्राइवेट लिमिटेड कंपनी पत्थरलीज धारकों के द्वारा निशुल्क बैग का वितरण किया गया। कंपनी के प्रबंधक वृजेन्द्र सिंह व कांत सिंह के नेतृत्व में बच्चों के बीच स्कूली बैग का वितरण किया गया।

बैग वितरण के मौके पर पूर्वी पंचायत की मुखिया सुरेश साव कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए।जिनके समक्ष स्कूल के 250 बच्चों के बीच स्कूल बैगों का वितरण किया गया। स्कूल बैग पाकर बालक – बालिकाओं के चेहरे खुशी से खिल उठे।

swatva

स्कूल के प्रधानाध्यापक राजेश कुमार ने कहा कि हाल में ही बच्चों को पुस्तक की राशि प्राप्त हुई थी। जिसके कारण बच्चे हाथों में किताब लेकर स्कूल आते थे। पत्थरलीज कंपनी के द्वारा निशुल्क बैग दिए जाने से अब बच्चे किताब बैग में लेकर स्कूल आएंगे। बच्चों को बैग मिलने की खुशी उनके चेहरे से साफ झलक रही थी।

कंपनी के प्रबंधक वृजेन्द्र सिंह व कांत सिंह ने अपने वक्तव्य में कहा कि समाज में व्याप्त आर्थिक विषमता को एक दूसरे के सहयोग से ही दूर किया जा सकता है। समाज के आर्थिक रूप से सक्षम लोगों को चाहिए कि वे सामाजिक सरोकारों में बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाएं। आज के बच्चे ही कल के नेता, अधिकारी और कारोबारी हैं। इनके सर्वांगीण विकास के लिए प्रयासरत रहना होगा।

पूर्वी पंचायत की मुखिया ने कहा कि सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों के लिए सरकार ढेर सारी कल्याण कारी योजनाएं चला रही है। अभिभावकों को चाहिए कि वह अपने बच्चों  को नियमित रूप से स्कूल भेजें, जिससे सभी बच्चे देश व समाज के लिए अग्रणी भूमिका निभा सके।

उन्होंने कहा कि इन कंपनियों के आने से यहां के आसपास के लोगों को काफी सहयोग मिलता रहता है। इनके द्वारा पौधरोपण, निःशुल्क चिकित्सा शिविर, बच्चों के बीच बैग के अलावे कई तरह का सहयोगात्मक कार्यक्रम चलाया जाता है।

मौके पर विद्यालय प्रधानाध्यापक के साथ शिक्षक सुरेश चौधरी, सच्चिदानंद प्रसाद, मंजू, अंजू, तारा एवं सुलेखा आदि शिक्षिकाएं तथा पत्थरलीज धारक के कर्मचारी चंद्रभान, मंगटु राम, कुंदन, शानू के साथ अन्य सहयोगी उपस्थित थे।

पवन बने वारिसलीगंज के नये थानाध्यक्ष

नवादा : एसपी हरि प्रसाथ एस ने एससी-एसटी थाना के थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर पवन कुमार को वारिसलीगंज थाना का कमान सौपा है। 2009 बैच के तेज तर्रार पुनि पवन कुमार ने देर शाम वारिसलीगंज थाना में योगदान कर थानेदार के कुर्सी संभाल ली है। विशेष बातचीत के दौरान थानाध्यक्ष श्री कुमार ने कहा कि अपराध पर लगाम लगाना मेरी पहली प्राथमिकता होगी। इसके अलावा शराब निर्माण व शराब बिक्री के साथ बालू का अवैध कारोबार बंद कराना मेरी प्राथमिकता में शामिल है। उन्होंने कहा कि टीम भावना के साथ काम कर अपराध पर काबू पाना है।

उन्होंने कहा कि थाना क्षेत्र के कोई भी व्यक्ति बेहिचक अपनी समस्या को लेकर थाना आयें। थाना आने वाले हर व्यक्तियों को सम्मान के साथ उनकी शिकायतों की जांच कर त्वरित कार्रवाई करते हुए निष्पादन करने का काम करूंगा। बता दें  सरकारी निर्देशानुसार वारिसलीगंज थानाध्यक्ष इंसपेक्टर विनोद कुमार को एसपी ने लाईन हाजिर कर दिया था। तब से थाना का कमान अपर थानाध्यक्ष नित्यानंद शर्मा संभाल रहे थे। लगभग 12 दिन से रिक्त पड़े वारिसलीगंज थानाध्यक्ष के पद पर एसपी ने इंस्पेक्टर पवन कुमार को पदस्थापित किया है। कुर्सी संभालते हीं नव पदस्थापित थानाध्यक्ष पवन कुमार ने स्पष्ट शब्दो में कहा कि गलत कार्य करने वाले लोगों को अब खैर नहीं।

उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि गलत धंधा करने का मंसूबा पाल रखे लोग इस धंधा को छोड़ समाज की मुख्य धारा से जुङें अन्यथा परिणाम भुगतने को तैयार रहें। इसके साथ ही रिक्त पङे अकबरपुर,सिरदला व गोविन्दपुर में नियुक्ति होना शेष रह गया है।

संयुक्त सचिव ने किया मेसकौर प्रखंड का दौरा

नवादा : भारत सरकार के संयुक्त सचिवआतीश चन्द्रा ने मेसकौर प्रखंड का दौरा किया। मेसकौर प्रखंड में जल की कमी होने के कारण निति आयोग के द्वारा भारत सरकार एवं बिहार सरकार के संयुक्त रूप से मेसकौर प्रखंड में जल शक्ति अभियान के तहत विभिन्न योजनाओं को धरातल पर उतारा जा रहा है, जिसकी कार्य में प्रगति का निरिक्षण करने के उद्देश्य से संयुक्त सचिव ने विभिन्न जगहों का दौरा किया।

सर्वप्रथम मेसकौर के अरगंडी पहाड़ पर पौधारोपण का कार्य किया गया। इस अभियान में जीविका समूह के ग्राम संगठन की महिला एवं स्कूली छात्र-छात्राओं नेबढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और एक साथ माननीय सचिव एवं जिला पदाधिकारी कौशल कुमार की उपस्थिति में बृक्षारोपण का कार्य किया गया। वन विभाग के द्वारा बृहत पैमाने पर पौधे उपलब्ध कराये गए।

इस अवसर पर सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग केकलाकारों द्वारा गीत-संगीत एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जन जागरूकता फैलायी गयी। उत्साहवर्द्धक गीतों के साथ उपस्थित जीविका के दीदीओं एवं सरकारी।स्कूल के छात्र-छात्राओं ने बृक्षारोपण का कार्य किया। मेसकौर में वर्षाकी कमी को दूर करने के लिए बृहत पैमाने पर बृक्षारोपण का कार्य किया जा रहा है ताकि भविष्य में वर्षात का बादल आकर्षित हो सके। इसके पश्चात् पूरे दल-बल के साथ सचिव बिसिआइत पंचायत में दो तालाबों का निरीक्षण किया। जिसपरबृक्षारोपण किया गया है, उन बृक्षों की स्थिति को उन्होंने नजदीक से।देखा एवं इन बृक्षों की सुरक्षा करने का निर्देश दिया। उसके पश्चात् वे दल-बल के साथ उत्क्रमित मध्य विद्यालय बिसिआइत पंहुचे।

उन्होंने जल को संरक्षित करने के लिए बच्चों से कुछ आवश्यक प्रश्न पूछे। बच्चों ने मेसकौर प्रखंड मेंपानी की किल्लत से उन्हें अवगत कराया एवं समस्या का निदान करने का आग्रह किया।कृषि विज्ञान केन्द्र ग्राम निर्माण मंडल, नवादा जल शक्ति अभियान के तहत किसान।गोष्ठी का आयोजन बिसिआइत पंचायत में किया गया।

बिसिआइत पंचायत के उपस्थित किसानों को बृक्ष लगाने हेतु मुहिम चलाने की बात कही गयी। हर।किसान बड़े पैमाने पर बृक्षारोपण करे ताकि इस क्षेत्र में वर्षा भारी मात्रा में हो सके। जल की कमी होने के कारण यहां के किसानों को धान एवं गेहूं के अलावा आकस्मिक फसल जैसे अरहर, मूंग, मक्का आदि की खेती कर किसान आर्थिक रूप से सबल हो सके। सरकार के द्वारा चलाये जा रहे सभी योजनाओं कालाभ निबंधित किसानों को मिले। इसकी भी जानकारी इस गोष्ठी में दी गयी। कार्यक्रम के बाद सचिव ने बिसिआइत पंचायत के जीविका ग्राम संगठन के दीदीओं के बीच बैठक में भाग लिया। जल की कमी को दूर करने के लिएबृक्षारोपण एवं कम सिंचाई में फसलों की बुआई करने पर विशेष ध्यान आकृष्ठ किया गया। समान्य रूप से समाजिक जीवन में होने वाली जल की कमी से निपटने के लिए आवश्यक टिप्स दिये गए। जीविका के दीदीओं द्वारा मुहिम चलाकर जल को संरक्षित करने का उपाय बताया गया साथ ही ग्रामीणों के बीच आकस्मिक फसल लगाने के लिए प्रेरित करने को कहा गया। किसान गोष्ठी में ग्रामीणों द्वारा श्रम दान सेतालाब का निर्माण एवं पइन की सफाई करने का आवाहन किया गया। इसके पश्चात्ग् पंचायत कार्यालय मेसकौर में पहुंचकर जल कचहरी द्वारा सरकारी जल श्रोतों को अतिक्रमण मुक्त करने तथा पाये गए अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई करने की बात कही गयी। अतिक्रमणकारियों द्वारा एक पेड़ लगवाना एवं उसका आजीवन संरक्षण का संकल्प दिलाना साथ ही जल अतिक्रमणकारियों को ग्रामीणों द्वारा फुलों की माला पहनाकर उसे लज्जित करना साथ ही अतिक्रमण को चिन्हित कर पंचायत की काली सूची में नाम दर्ज करने जैसे विषयों को बताया गया। लाटो यादव उच्च विद्यालय मेसकौर पहुंचे। इस विद्यालय में स्मार्ट क्लास द्वारा बच्चों को शिक्षा दिया जा रहा था जिसे देखकर वे काफीप्रसन्न हुए। इसके बाद मेसकौर में जीविका ग्राम संगठन के दीदीओं से मिले। उन्हें तिलक लगाकर एवं आरती दिखलाकर स्वागत किया गया। सम्पूर्ण मेसकौर प्रखंड में जीविका ग्राम संगठन के माध्यम से चलाये जा रहे जल शक्ति अभियान को और मजबूत करने की बात कही गयी साथ ही जीविका दीदीओं से जल संचय के बारे में विशेष जानकारी ली गयी। इसके पश्चात् सचिव महोदय ने वापसी के समय चेकडैम एवं अन्य प्रकार के पइन का भी निरीक्षण किया। श्रम दान से पोखर निर्माण जल शक्ति अभियान के तहत मेसकौर प्रखंड के तेतरिया पंचायत के ढ़ोढ़रा ग्राम में सचिव महोदय ने स्वयं कुदाल से मिट्टी काटकर तालाब खुदाई का कार्य का शुभारम्भ किया। तालाब का निर्माण वहां के स्थानीय ग्रामीणों द्वाराश्रम दान से किया जा रहा है। इस निरीक्षण अभियान में जिला पदाधिकारी कौशल कुमार, अजित कुमार उप सचिव भारत सरकार, पंकज कुमार तकनीकी पदाधिकारी बिहार सरकार, अपर समाहर्त्ता ओम प्रकाश, अनुमंडल पदाधिकारी रजौली चन्द्रशेखर आजाद समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

दवा बिक्रेता संघ ने सांसद को सौंपा ज्ञापन

नवादा : जिला दवा बिक्रेता संघ ने अपनी समस्याओं से संबंधित ज्ञापन सांसद चंदन सिंह को सौपा। सौपे गये ज्ञापन में एलोपैथिक दवा की बिक्री होमियोपैथिक की दवा जैसे प्रावधान करने के अलावा कई अन्य समस्या शामिल है। ज्ञापन लेने के बाद सांसद श्री सिंह ने इस बिन्दु को लोकसभा में उठाने का आश्वासन दिया।

मौके पर संघ के जिलाध्यक्ष ब्रजेश राय, अनिल कुमार तथा भोला प्रसाद सिंह संघ के अन्य सदस्य मौजूद थे। वहीं दूसरी ओर ए-वन कम्पीटीशन के निदेशक अमरदीप सिन्हा ने सांसद से नवादा में पीजी की पढ़ाई के लिए कॉलेज तथा लाईब्रेरी खुलवाने की मांग किया। उन्होंने सांसद श्री सिंह को इस समस्या से अवगत कराते हुए कहा कि नवादा के छात्र-छात्राओं को पीजी की पढ़ाई करने के लिए गया जाना पड़ता है। जिससे उनलोगों काफी परे शानी का सामना करना पड़ता है।

विधायक ने राजद सदस्यता अभियान का किया शुभारंभ

नवादा : जिले के रजौली इंटर विद्यालय के प्रांगण में मंलवार को राष्ट्रीय जनता दल सदस्यता अभियान का शुभारंभ स्थानीय विधायक प्रकाश वीर ने किया। इस अवसर पर राजद के सैकड़ों कार्यकर्ता मौके पर उपस्थित थे।

विधायक ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज रजौली प्रखंड में सदस्यता अभियान का शुभारंभ कर रहा हूं और मुझे उम्मीद है कि प्रखंड के 16 पंचायत के हर एक बूथ पर राजद के सैंकड़ों कार्यकर्ता सदस्यता ग्रहण करेंगे।

जिनको पंचायत व गांव की जिम्मेवारी दी गई है वह राजद कार्यकर्ता ईमानदारी पूर्वक और लगन से पार्टी की मजबूती के लिए सदस्यता अभियान चलाएं और युवा साथियों को राष्ट्रीय जनता दल के मुख विचारों को बताएं। ताकि वे आपके विचारों से सहमत होकर राष्ट्रीय जनता दल का सदस्य बन सके। विधायक ने बताया कि पहला दिन दर्जनों लोगों ने राजद का सदस्यता ग्रहण किया।

मौके पर महादलित प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष तरुण राजवंशी, प्रखंड अध्यक्ष राकेश सिंह, रजौली विधानसभा सभा की सदस्यता प्रभारी परमेश्वर यादव व मदन पांडेय, रेखा कुमारी चंदन राजवंशी, प्रमुख पति बबलू यादव, उपप्रमुख राजाराम राजवंशी, उमेश यादव, महेंद्र यादव सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौके पर उपस्थित थे।

किशोरियों के लिए प्रजनन एवं स्वास्थ्य विषय पर जागरुकता जरूरी

नवाद : जिले के उग्रवाद प्रभावित कौआकोल प्रखण्ड मुख्यालय के ट्राइसेम भवन में मंगलवार को नेहा ग्रामीण महिला विकास समिति एवं पॉपुलेशन फाउण्डेशन ऑफ इण्डिया के संयुक्त तत्वाधान में किशोर प्रजनन एवं स्वास्थ्य विषयक एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यषाला का उदघाटन कौआकोल पूर्वी के जिला पार्षद अजित यादव एवं बीडीओ संजीव कुमार झा ने किया।

कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए बीडीओ संजीव कुमार झा ने कहा कि आज के दौर में व्यस्कों के साथ साथ किशोर एवं किशेरियों को भी यौन एवं प्रजनन स्वास्थ्य विषय के सम्बंध में जानकारी प्राप्त करना बहुत जरुरी है। जिसको लेकर विभिन्न प्रकार के जागरुकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं।

उन्होने कहा कि किशोरावस्था में आते आते किषोर एवं किशोरियों में कई प्रकार के शारीरिक व मानसिक बदलाव आते हैं। अगर सही समय पर इन बदलावों से जुड़ी जानकारी उन्हें प्राप्त न हों,तो इसके दुष्परिणाम भी देखने को मिलते हैं।

नेहा ग्रामीण महिला विकास समिति की सचिव मंजू देवी ने कहा कि आम तौर पर हमारी चर्चाओं में प्रजनन और यौनिक स्वास्थ्य का जिक्र न होने के कारण किशोर व किशोरियों तक सही जानकारी नहीं पहुंच पाती है, जिसको लेकर उनके संस्था के प्रयास से लोगों में जागरुकता फैलाई जा रही है। कार्यशाला में प्रखण्ड के 10 चयनित किशोरियों द्वारा प्रखण्ड के विभिन्न 104 गांवों में जा जाकर ग्राम स्वच्छता एवं पोषण दिवस, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र स्थित युवा क्लिनिक में भ्रमण कर यहां प्रदत स्वास्थ्य सेवाओं की निगरानी के पष्चात आए समस्याओं को बैठक में साझा किया। इस दौरान किशोरियों ने बीडीओ एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रामप्रिय सहगल को अपनी समस्याओं का एक मांग पत्र भी सौंपा।

मौके पर प्रखण्ड साधनसेवी दिनेश कुमार, पूर्व मुखिया सुरेश सिंह, पप्पु कुमार, रवि चन्द्रा, इन्द्रजीत कुमार, मोहित कुमार, शेखर, मयंक प्रियदर्शी आदि ने भी अपने अपने विचार साझा किए।

दोहरे हत्याकांड में अभियुक्त के घर पुलिस ने की कुर्की

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित कौआकोल थाना कांड संख्या-49/14 के तहत दर्ज चर्चित दोहरे हत्याकांड के अभियुक्त विरेन्द्र मंडल एवं विजय मंडल के घर आखिरकर पुलिस ने न्यायालय के आदेश के बाद मंगलवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कुर्की जब्ती कर ही ली। पकरीबरावां एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा के नेतृत्व में कौआकोल एवं धमौल थाना की पुलिस की मौजूदगी में पुलिस ने दोनों अभियुक्तों के घर की कुर्की करते हुए एक एक सामान तक उठा लिया।

बता दें कि 14 सितम्बर 2014 की संध्या को थाना क्षेत्र के रुस्तमपुर गांव निवासी तारा देवी एवं उनके पुत्र गोपाल सिंह की हत्या अपराधियों ने कौआकोल बाजार से घर जाने के दौरान रास्ते में कर दी थी। जिसमे नामजद अभियुक्त विरेन्द्र सिंह को इस हत्याकांड में सजा हो चुकी है जबकि सुरेन्द्र सिंह अभी जेल की सलाखों के पीछे बंद है।

परन्तु दो अन्य आरोपी विरेन्द्र मंडल एवं विजय मंडल घटना के छः साल बीत जाने के बाद भी आज तक पुलिस की गिरफ्त के बाहर हैं। जिसे लेकर पीड़ित परिवार के लोग उच्चाधिकारियों से लेकर न्यायालय की तक दरवाजा खटखटा चुके थे। बावजूद अभियुक्त की गिरफ्तारी सम्भव नहीं हो सकी थी।

अन्ततः मंगलवार को न्यायालय के आदेश पर पुलिस के द्वारा गांव जाकर दोनों आरोपियों के घर की कुर्की जब्ती की कार्रवाई सम्भव की जा सकी। कुर्की जब्ती के दौरान धमौल थानाध्यक्ष विभा कुमारी, कौआकोल थानाध्यक्ष मनोज कुमार, एएसआई अभिरंजन कुमार यादव, अशोक प्रसाद सिंह आदि मौजूद थे।

30 हजार की चोरी में महिला चोर को ग्रामीणों ने किया पुलिस के हवाले

नवादा : जिले के हिसुआ स्थित विश्वशांति चौक पर एक महिला के थैला काटकर दूसरे जिला की एक महिला चोर ने 30 हजार रुपए उड़ा लिए। पीड़ित महिला उमा देवी को ज्योंही पैसा निकाल लिए जाने का भनक लगा तो वह दौड़कर महिला चोर को पकड़ ली। इसी बीच महिला चोर रुपए फेंककर भागने का प्रयास करने लगी। जिसे स्थानीय लोगों के प्रयास से पकड़कर हिसुआ पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया।

हिसुआ थाना क्षेत्र के उमराव बिगहा निवासी उमा देवी ने बताया कि वह पंजाब नेशनल बैंक से 30 हजार रुपए की निकासी बेटी की रूकसद करने के लिए की थी। रुपए को एक थैले में रखकर घर जाने के लिए एक टेंपो पर बैठी। इतने में एक महिला ने थैले में ब्लेड मारकर सारा पैसा निकाल लिया। भनक लगते ही उसने महिला को धर दबोचा।

किरण देवी पति चन्द्रमौली नामक महिला चोर बख्तियारपुर के सवनीमा ग्राम निवासी बताया जाता है। थानाध्यक्ष राजकुमार ने पीड़ित महिला का आवेदन लेकर थाने में प्राथमिकी दर्ज की है। आरोपी को जेल भेजा जाएगा।

टावर लगाने के नाम पर ठगी करते युवक गिरफ्तार

 नवादा : जिले के पकरीबरावां पुलिस ने थाना क्षेत्र के उसरी गांव से एक साइबर क्रिमिनल को गिरफ्तार किया है। पुलिस को सूचना मिली कि गांव में फिर से साइबर क्रिमिनल सक्रिय हो गए हैं।

सूचना मिलते ही पुलिस ने एक टीम गठित कर उक्त गांव में छापेमारी की। इस दौरान थालपोश निवासी अजीत कुमार को गिरफ्तार किया गया। थानाध्यक्ष सरफराज इमाम ने बताया कि उक्त युवक टावर लगाने के नाम पर लोगों से रुपए ऐंठ रहा था जिसकी सूचना थाना को मिली। पकरीबरावां पुलिस ने तत्परता बरतते हुए युवक को धर -दबोचा। युवक के पास से 6 मोबाइल बरामद किए गये हैं। उन्होंने बताया कि युवक के विरूद्ध  एफआईआर दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।

गौरतलब है कि उसरी सहित आसपास के गांवों में इस तरह के ठग सक्रिय हैं, जो भोले-भाले जनता को बहला-फुसलाकर ठगी को अंजाम देते हैं।

बता दें लगभग दो माह पूर्व भी पकरीबरावां पुलिस ने उसरी गांव से विभिन्न जगहों के तीन युवकों को ठगी करते हुए एटीएम, मोबाइल, लैपटॉप व लग्जरी कार के साथ गिरफ्तार किया गया था।

दहेज, बालविवाह एवं अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर कार्यशाला

नवादा : जिले के पकरीबरांवा प्रखंड संसाधन केंद्र में मंगलवार को बाल विवाह, दहेज प्रथा उन्मूलन  एवं अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस मौके पर महिला विकास निगम के प्रखंड समंवयक सुधा कुमारी द्वारा बाल-विवाह व दहेज प्रथा उन्मूलन पर विस्तृत चर्चा की गई। कार्यशाला में प्रखंड के सभी टोला सेवक व तालीमी मरकज उपस्थित हुए।

टोला  सेवक व तालीमी मरकज को बाल-विवाह के दुष्परिणाम, बाल अधिकार तथा योजना संबंधित जानकारी दी गई। सभी टोले में अभियान के तहत लोगों को बाल विवाह के दुष्परिणामों एवं दहेज प्रथा जैसी सामाजिक कुरूतियों के प्रति जागरूक किया जाना है ताकि बाल विवाह व दहेज प्रथा को रोका जा सके। इस बीच सभी शिक्षा सेवकों व तालीमी मरकज को शपथ दिलाई गई।

इधर, केआरपी अंशु शर्मा ने साक्षरता पर जोर दिया। कहा सभी 16 पंचायतों में दलित, महादलित, अल्पसंख्यक व अतिपिछड़े समाज के टोले में असाक्षर महिलाओं का सर्वेक्षण कराया जाएगा।

अक्षर अंचल योजना के तहत सभी शिक्षा सेवक व तालीमी मरकज को इस कार्य में लग कर सर्वेक्षण के कार्य 30 अगस्त तक पूरा किया जाना है। इसकी रिपोर्ट प्रखंड मुख्यालय में जमा करना है। कहा कि सभी असाक्षर महिलाओं को साक्षर किया जाना है। बैठक के अंत में सभी शिक्षा सेवकों व तालीमी मरकज को प्रोत्साहन स्वरूप टीशर्ट व टोपी देकर सम्मानित किया गया।

वाहन जांच के दौरान भारी मात्रा में शराब जब्त, 4 करोबारी गिरफ्तार

नवादा : उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने रजौली समेकित जांच चौकी पर शाहन जांच के क्रम में शिवगंगा समेत दो बस से भारी मात्रा में शराब बरामद कर  दो व्यक्ति समेत बस के ड्राइवर एवं कंडक्टर को गिरफ्तार किया है।

शिवगंगा जिसकी गाड़ी संख्या बीएन 27 पी 0795 से संजय कुमार पिता ओमप्रकाश ग्राम पंडितपुर राजगीर नालंदा का रहने वाला है। वही दूसरा बस इतिआना जिसकी गाड़ी संख्या डब्ल्यूबी 59 सी 1677 जिसमें मुकेश मिश्रा घर मघन ग्राम थाना मघन ग्राम नॉर्थ 24 परगना कोलकाता का रहने वाला है।  जिसमें 144 पीस किंगफिशर बीयर पकड़ाया। इन दोनों बसों में दीपक कुमार स्वर्गीय मदन साहू ग्राम छरहरा थाना धमाल के साथ दो आरएस विदेशी शराब की बोतल एवं मोहब्बत परवेज आलम पिता अल्ताफ आलम ग्राम चंद्रदीप के पास से एक बोतल का आरएस पकड़ाया है।

छापामारी का नेतृत्व श्याम टुडु कर रहे थे। इस बावत उत्पाद अनिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई आरंभ की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here