थियोसोफिकल सोसायटी का आध्यात्मिक अध्ययन शिविर
सारण : छपरा अंतरराष्ट्रीय थियोसोफिकल सोसायटी छपरा सलेमपुर द्वारा तीन दिवसीय आध्यात्मिक अध्ययन शिविर का आयोजन किया गया, जो कि 19 अप्रैल को संध्या 5ः00 बजे से 7ः00 बजे तक आयोजित रही जिसके व्याख्याता बंधु उमा शंकर पांडे थियोसोफिकल इंडियन सेक्शन वाराणसी के द्वारा दी गई जिसका हिंदू धर्म के प्रति को का दृष्टांत रहा वहीं 20 अप्रैल को शहर के कचहरी स्टेशन के समीप स्टडी प्वाइंट शिक्षा संस्थान में आयोजित की गई, जहां स्वस्थ प्रसन्न चित्त सफल एवं शांतिपूर्ण जीवन कैसे व्यतीत करें पर व्याख्यानमाला आयोजित किया गया था। अंतिम दिन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलसचिव कैप्टन कृष्ण के अध्यक्षता में दैनिक जीवन में अध्यात्मिकता पर व्याख्यानमाला हुआ जहां सैकड़ों की संख्या में विद्वान मौजूद रहे। थियोसोफिकल सोसायटी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ उमाशंकर पांडेय ने अपना विचार रखा प्रोफेसर के के द्विवेदी ने भी अपना विचार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम के निवेदक हरिशंकर प्रसाद सुरेश प्रसाद श्रीवास्तव मंजूर अहमद मनोरंजन कुमार सिन्हा प्रोफेसर प्रोफ़ेसर पशुपति सिह प्रोफेसर रामबाबू प्रसाद शहीत सैकडो के संख्या में विद्वत जन मौजूद रहे।
सारण के 27 प्रखंड कालाजार प्रभावित
सारण : छपरा सदर अस्पताल में कालाजार के बढ़ते प्रकोप को लेकर शनिवार को एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। पत्रकारों को संबोधित करते हुए स्वास्थ विभाग के एडिशनल डायरेक्टर सह डी एस ओ डॉ एम• पी• शर्मा, राजेन्द्र मेमोरियल रिसर्च इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस के डायरेक्टर डॉ• प्रदीप दास एवं डॉ• दिलीप कुमार, डीवीबीडीसीओ सारण ने संयुक्त रूप से बताया कि 2 सितंबर 2014 को कालाजार उन्मूलन अभियान की शुरुआत की गई थी। बिहार को 2020 तक कालाजार मुक्त बनाने का लक्ष्य रखा गया है। आगे उन्होंने बताया कि बिहार के कुल और 38 में से 33 जिले कालाजार से प्रभावित हैं। बिहार के 35 प्रखंडों में कालाजार उन्मूलन हुआ ही नहीं, जिसमें सारण प्रमंडल के सर्वाधिक कुल 27 प्रखंड शामिल हैं। इसके अलावा मुजफ्फरपुर के 03, वैशाली का 01 और सहरसा एवं अररिया जिले के 04 प्रखंड शामिल है।वही सारण जिले में कालाजार के सर्वाधिक प्रभावित प्रखंड दरियापुर एवं छपरा सदर है। कालाजार से प्रभावित इलाकों में लोगों को जागरूक करने के लिए आशा कार्यकर्ताओं का सहयोग लिया जा रहा है साथ ही बैनर पोस्टर व प्रचार कार्यों के माध्यम से भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है और जिस तेजी से उन्मूलन की दिशा में काम चल रहा है। इससे यह प्रतीत हो रहा है कि 2020 तक सारण को कालाजार मुक्त बना लिया जाएगा।
करिंगा पंचायत में छह परिवारों के घर हुए राख
सारण : छपरा सदर प्रखंड के करिंगा पंचायत के कलिंगा मुसहरी स्थित अति पिछड़ा बस्ती में बीती रात भीषण अगलगी की घटना में आधा दर्जन लोगों के घर जलकर राख हो गए। कई परिवारों का गेहूं का बोझा भी जलकर राख हो गया। अग्निपीड़ितों में राज किशोर महतो, पार्वती देवी, जितेंद्र महतो, देवेंद्र महतो, जैकी महतो, भीकी महतो शामिल हैं। इस घटना के बाद युवा राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील कुमार राय ने अग्नि पीड़ितो के घर जाकर सांत्वना दिया और जिला प्रशासन से इन गरीब परिवारों को अविलंब सहायता राशि उपलब्ध कराने की मांग की है। उन्होंने कहा कि इन लोगों का जीवन यापन का सारा सामान जलकर राख हो गया है।
चाचा पर युवती ने लगाया दुष्कर्म के प्रयास का आरोप
सारण : छपरा जिलांतर्गत खैरा थाना क्षेत्र के डुमरी गांव में एक महिला से दुष्कर्म का प्रयास किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़िता ने स्थानीय थाने में चाचा समेत चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। पीड़िता ने अपने आवेदन में बताया है कि उसकी शादी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मगाईडीह गांव में हुई है।
वह अपने बच्चों के साथ मायके में रह रही है, जबकि उसके पिता ड्यूटी के लिए सिवान में रह रहे हैं। उसे घर में अकेला पाकर उसके चाचा एवं अन्य 3 लोगों ने उसके साथ जोर जबरदस्ती कर दुष्कर्म का प्रयास किया। उसके द्वारा शोर मचाए जाने पर सभी लोग भाग गए। इस मामले में पुलिस छानबीन कर रही है।
बोलेरो की टक्कर से घायल युवक की मौत
सारण : छपरा जिले के नयागांव थाना क्षेत्र के महदलीचक पुल के समीप बोलेरो की टक्कर से घायल युवक की मौत उपचार के दौरान हो गई। मृतक हसनपुर गांव निवासी महेन्द्र ओझा बताया जाता है। मृतक महदलीचक गांव में एक यजमान के यहां शादी संपन्न कराने जा रहे थे। इसी दौरान नयागांव की ओर से तेज रफ्तार से आ रहे वाहन से घटना घटी। इसके बाद परिजनों ने नयागांव थाना पुलिस को सूचना दी जहां पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराते हुये परिजनों को सौंप दिया।
नयागांव में 15 दिनों के भीतर 11 घरों में चोरी
सारण : छपरा जिला के नयागांव थाना क्षेत्र के बहेरवा गाछी गांव स्थित एक घर से नकद एवं आभूषण सहित लाखों की संपत्ति की चोरी हो गई। घर का सारा सामान अस्त-व्यस्त और वहां रखी पेटी का ताला टूटा पड़ा था। गृहस्वामी राजू महतो ने बताया कि घर के पीछे से घुसकर दो बक्से लेकर चोर चंपत हो गए। चोरी गए दोनों बक्से बगल के खेत में तोड़कर फेंके हुए थे। बॉक्स में 20 हजार नकद एवं आभूषण थे जिसे चोरी कर लिया गया है। घटना की जानकारी नयागांव थाने की पुलिस को दी गई है। पुलिस छानबीन कर रही है। बताते चले कि नयागांव में चोरों का आतंक कुछ दिनों से बढ़ गया है। 15 दिनों के अंदर 11 घरों को चोरों ने निशाना बनाया है। ग्रामीण चोरों के भय से रतजगा करने के लिए बाध्य हैं।
मारपीट की घटनाओं में एक दर्जन घायल
सारण : छपरा जिले के मांझी थाना क्षेत्र के गौरी तथा गढ़ बाजार में हुई मारपीट की दो घटनाओं में चार महिलाओं सहित एक दर्जन लोग घायल हो गए। सभी घायलों का इलाज स्थानीय पीएचसी में चल रहा है। घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि गौरी गांव निवासी हरे राम सिंह के घर तिलक सामरोह था। साफ—साफाई करने को लेकर बगल के वशिष्ठ सिंह के घर से विवाद शुरू हुआ। विवाद बढ़ते—बढ़ते मारपीट शुरू हो गयी। दोनों तरफ से लाठी डंडे तथा ईट पत्थर चलने लगे। मारपीट में दूल्हा सहित आधा दर्जन लोग घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष नीरज कुमार मिश्रा ने पूरे दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुच कर मामले की छानबीन शुरू कर दी। उधर गढ़ बाजार में शत्रुध्न महतो के घर आये बारात में आर्केस्ट्रा देखने को लेकर हुए विवाद में जमकर मारपीट हुई। मारपीट में चार महिलाओं सहित सात लोग घायल हो गए। दोनों मामले में स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
मतदान के लिए प्रतिनियुक्ति तय
सारण : छपरा जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन एवं सामान्य प्रेक्षक, 20-सारण संसदीय निर्वाचन क्षेत्र श्री एम के श्रीरंगैया की उपस्थिति में 20-सारण संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के सभी छह विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतदान कार्य में प्रतिनियुक्त होने वाले मतदान कर्मी, गश्ती दल, दण्डाधिकारी एवं माइक्रो आब्जर्बर से संबंधी रेण्डमाइजेशन का कार्य एनआईसी में सम्पन्न हुआ। इस रेण्डमाइजेशन में विधानसभा सेग्मेन्ट वार पार्टी नम्बर के अधार पर मतदान कर्मियों को संबद्ध कर दिया गया। इस अवसर पर अपर समाहर्ता अरूण कुमार, अपर समाहर्ता विभागीय जाँच भरत भूषण, निदेशक डीआरडीए एवं डीआईओ उपस्थित रहे।
अमरनाथ यात्रा के दौरान चलेगा भंडारा
सारण : छपरा स्थित साहेबगंज सोनारपट्टी दुर्गा मंदिर में पप्पू चौहान की अध्यक्षता में जय भोला भंडारी सेवा दल की तरफ से जखेनी चौक उधमपुर, जम्मू कश्मीर में अमरनाथ यात्रियों की सेवा हेतु विशाल भंडारा का आयोजन करने का निर्णय हुआ। यह भंडारा 30 जून से यात्रा की समाप्ति तक चलाने की बात कही गयी।
स्काउट गाइड और साइकिलिंग एसोसिएशन ने निकाली जागरूकता रैली
सारण : भारत स्काउट और गाइड सारण और सारण साइकिलिंग एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में मतदाता जागरूकता साईकल रैली का आयोजन किया गया। रैली को भारत स्काउट और गाइड सारण के उपाध्यक्ष श्री सुरेश प्रसाद सिंह,सहायक सचिव श्री उमा शंकर गिरी,जिला संगठन आयुक्त श्री आलोक रंजन ने संयुक्त रूप से हरी झड़ी दिखाकर रैली को रवाना किया। यह शिशु पार्क से दरोगा राय चौक,सरकारी बस स्टैंड,जगदम कॉलेज ढाला,बिंदटोली,जटुआ,मठिया, हसनपुर,रामकुलवा,चनचौड़ा, बाजार समिति,ओवर ब्रिज, कचहरी स्टेशन, म्युनिसिपल चौक, थाना चौक के रास्ते पुनः शिशु पार्क में आकर सभा के रूप में तब्दील होकर सम्पन्न हुआ। पूरे रास्ते में स्काउट गाइड के स्वयंसेवकों ने अपने—अपने साईकल पर लिए स्लोगन युक्त तख्ती “पहले मतदान फिर जलपान” “बूढ़े हो या जवान सभी करे मतदान” “उम्र 18 पूरी है मत देना जरूरी है” आदि के माध्यम से सड़क पे मौजूद लोगो से अपील की तथा निवेदन किया कि आप सभी मतदान अवश्य करें। ।गावों में गेंहू के खेतों में गेंहू काट रहे किसानों को स्काउट और गाइड के स्वयंसेवकों ने विनती किया कि आप सभी मतदान के दिन अपना मत का प्रयोग अवश्य करें। शिशु पार्क में सभा को संबोधित करते हुए सारण साइकिलिंग एसोसिएशन के सचिव श्री प्रभातेश कुमार ने सभी कैडेट से अपील की कि सभी के आसपास में जितने भी मतदाता असहाय, दिव्यांग रहते हैं और वो मत देने में असमर्थ हैं, उन्हें आप मतदान के दिन मत दिलवाने में सहायता करें। वहीं जिला संग़ठन आयुक्त स्काउट श्री आलोक रंजन ने मतदान से संबंधित स्काउट गाइड के कार्यक्रम को बताते हुए कहा कि जिला निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देश से मतदान के दिन स्काउट गाइड के स्वयंसेवकों को राज्य और जिला के निर्वाचन पदाधिकारी के मार्गनिर्देशन में दिव्यांग मतदाताओ को सहायता के लिए ड्यूटी पे लगाया जाएगा तथा मतदान पूर्व सभी नागरिकों को मतदान के प्रति जागरूक किया जाएगा।
यह रैली डिस्ट्रिक्ट ओपेन ट्रूप के स्काउट मास्टर सह राष्ट्रपति स्काउट अमन राज के नेतृत्व में हुई।जिसमे डिस्ट्रिक्ट ओपेन ट्रूप के 50 स्काउट और गाइड भाग लिए।रैली में मुख्य रूप से स्काउट मास्टर रमेश कुमार,स्काउट मास्टर अम्बुज कुमार झा,जयप्रकाश कुमार सिंह तथा गाइड कैप्टेन रितिका सिंह उपस्तिथ थी। रैली के सफल संचालन में राष्ट्रपति स्काउट अंकित श्रीवास्तव,राज्यपुरस्कार स्काउट रिंकू कुमार,अनूप कुमार,विकाश कुमार,अंकित शर्मा तथा गाइड निशा,शारदा,नेहा, सोनम की अहम भूमिका रही।