नवादा : नवादा के पकरीबरावां में पुलिस ने छापामारीा कर भारी संख्या में अवैध शराब के साथ कारोबारी को गिरफ्तार किया है। इस क्रम में बोलेरो संख्या BR27A/4115 को जब्त किया गया है।
इस बाबत प्रभारी थानाध्यक्ष श्यामसुन्दर पासवान ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर अवैध शराब कारोबारियों को पकड़ने के लिये जाल बिछाया गया। नवादा-जमुई पथ के कचना मोड़ नहर के समीप अवैध शराब कारोबारी के वाहन को रोका गया। वाहन के रुकते ही काशीचक थाना क्षेत्र के बिरनावां निवासी कारू यादव भाग निकला। लेकिन गाड़ी में उसके साथ सवार उसी थाना क्षेत्र के पाली गांव का मुकेश कुमार पुलिस के हत्थे चढ़ गया। जांच के क्रम में उस वाहन से 10 बोरी में 2000 पाउच देशी शराब बरामद किया गया।
गिरफ्तार युवक ने बताया कि अवैध शराब को काशीचक से पकरीबरावां के ही एक कारोबारी को देना था। बता दें कि यह बरामद शराब पकरीबरावां पुलिस के लिये एक बड़ी उपलब्धि है। क्योंकि इतनी मात्रा में पहली बार शराब बरामद हुई है।