20 सितंबर : नवादा की मुख्य ख़बरें

0

निजी जमीन पर सड़क बनाने को ले विवाद, थाना से किया शिकायत

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला प्रखंड क्षेत्र के बांधी पंचायत स्थित बांधी गांव में निजी जमीन पर बल पूर्वक सड़क बनाने को लेकर विवाद गहराता जा रहा है।

बांधी गांव की कारू चौधरी की पत्नी पानो देवी ने स्थानीय थाना व अंचलाधिकारी को गांव के दूसरे पक्ष रफीक अंसारी,शाहजहां अंसारी,रहीस अंसारी के खिलाफ़ पानो देवी की निजी जमीन पर मोरंग गिराकर बल पूर्वक सड़क बनाने का आरोप लगाया है। आवेदन के मुताबिक विरोध करने पर हरिजन सूचक शब्द से गाली गलौज,मारपीट करने तथा जान से मारने का धमकी देने का आरोप लगाया है। महिला ने आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।
थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा ने बताया आवेदन के आलोक में जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

swatva

आहर मे डूबने से 10वर्षीय किशोरी की मौत

नवादा : जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र के माखर गांव में रानी आहर में डूबने से 10 वर्षीय बच्ची की मौत का मामला प्रकाश में आया है। बच्ची का नाम शिव्रती कुमारी,पिता कारु मांझी बताया जाता है, जो माखर गांव का रहने वाला है।

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार वह अपने अन्य सहेलियों के साथ आहर में नहाने गयी थी। इसी दौरान वह गहरे पानी में चली गयी और डूबने से उसकी मौत हो गई। सहेलियों ने शोर मचाना शुरू कर दिया और आनन-फानन में ग्रामीण इकट्ठा हो गए। ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद आहर से  शव को निकाला। ग्रामीणों ने बताया कि पुलिस ने पहुंचकर घटना की तहकीकात की है। स्वजनों का रोते-रोते बुरा हाल है।

खिङकी खोलने के विवाद में मारपीट, दोनों पक्षों से महिला समेत छह जख्मी

  • दो को चिंताजनक स्थिति में सदर अस्पताल किया रेफर

नवादा : रविवार की सुबह सिरदला नीचे बाजार स्थित साईं टोला में मकान निर्माण में खिड़की खोलने को लेकर हुई विवाद के बाद मारपीट की घटना हो गयी। इस दौरान एक पक्ष से मो रसीद मियां,मो वकील मियां, ऐसा खातून, संजौर आलम, एवम् मो रफीक आलम घायल हुए हैं। वहीं दूसरे पक्ष से मो नुर मियां घायल हुआ है।

बताया जाता है कि मो नूर मियां व मो रसीद मियां के बीच जमीन विवाद था। जिसे पंचायत स्तर पर सुलझाया गया। पंचायती में गली की जमीन में खिड़की नहीं खोलने का शर्त रखा लेकिन पंचायती का अवहेलना कर खिड़की खोलने लगा। मना करने पर दोनों पक्ष में विवाद के बाद मामला मारपीट में बदल गया।
घटना के बाद स्वजनों ने सभी घायलों को सिरदला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।

चिकित्सक डॉ शत्रुध्न प्रसाद ने मो रसीद मियां एवम् उनके पुत्र मो रफीक आलम को नवादा सदर अस्पताल रेफर कर दिया। सूचना के बाद थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा के निर्देश पर एस अाई संतोष गुप्ता ने अस्पताल पहुंचकर घायलों से आवश्यक पूछताछ कर मामले की जानकारी ली। थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा ने बताया कि दोनों पक्ष से प्राप्त आवेदन के आलोक में उचित कार्रवाई किया जाएगा।

डीएम ने किया सीएचसी का औचक निरीक्षण

नवादा : डीएम यशपाल मीणा ने रविवार को नारदीगंज स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया।इनके साथ बीडीओ राजीव रंजन,जिला मलेरिया चिकित्सा पदाधिकारी डा0 वीरेन्द्र कुमार भी मौजूद रहें।

निरीक्षण के दौरान डीएम ने ऑउट डोर,दवा भंडारण कक्ष,प्रसव कक्ष,नर्सिग कक्ष रोस्टर पंजी समेत अन्य पंजी का अवलोकन किया।उन्होंने निरीक्षण के उपरांत कई आवश्यक दिशा निर्देश चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों को दिया।

निरीक्षण के दौरान डीएम ने लक्ष्य के सर्टिफिकेशन निरीक्ष्ण के उपरांत आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया,ताकि प्रसव कार्य में किसी भी प्रकार की दिक्कतें नहीं हो। इसके अलावा लेवर रूम का विस्तार करने, वाहन ठहराव के लिए पार्किग की व्यवस्था करने,साफ सफाई पर बिशेष ध्यान देने का निर्देश दिया।

उन्होंने सीएचसी में रक्त भंडारण कोष की व्यवस्था करने के साथ ऑक्सीजन की व्यवस्था करने,बीपी मशीन,मरीजों के लिए एसी के अलावा बार्षिक पंजी में सुधार करने का निर्देश चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मी को दिया। निरीक्षण के उपरांत उन्होंने चिकित्सकों के साथ बैठक कर स्वास्थ्य संबधी आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

मौके पर प्रभारी डा0 विमलेन्द्र कुमार,डा0 इन्द्रदेव प्रसाद,डा0 विजय कृष्ण परमेश्वरम,डा0 रविभूषण प्रसाद,,हेल्थमैनेजर राहुल कुमार,लेखापाल जयप्रकाश मुन्ना,प्रधान लिपिक सत्यप्रकाश कुमार,लिपिक ज्वाला राम,लैब टेक्निश्यन जितेन्द्र कुमार,आशुतोष कुमार,डाटा ऑपरेटर जितेन्द्र कुमार, समेत अन्य शामिल रहे।

तीन वर्षों से फरार चल रहा हत्याभियुक्त गिरफ्तार

नवादा : जिले कीअकबरपुर पुलिस ने शनिवार की देर रात गंगटा गांव में छापामारी कर तीन वर्षों से फरार चल रहे दो हत्याभियुक्तों को गिरफ्तार किया है । दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया ।

थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार वर्मा ने बताया कि राजमार्ग संख्या 31पर फरहा गांव के पास  गंगटा गांव के स्व नवल सिंह की हत्या वर्ष 2017 में तब कर दी गयी थी जब वे नवादा से सायकिल से घर वापस लौट रहे थे । उक्त मामले में प्राथमिकी के नामजद अभियुक्त लोकेश सिंह व पिंकू उर्फ कारू सिंह तब से फरार चल रहे थे। न्यायालय ने इनके विरुद्ध स्थायी वारंट निर्गत कर रखा था ।

शनिवार की देर शाम दोनों के घर पर होने की गुप्त सूचना । सूचना के आलोक में देर रात घर की घेराबंदी कर तलाशी ली गयी जिसमें दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया । इसके पूर्व एक अन्य फरार अभियुक्त शंकर सिंह ने गिरफ्तारी से बचने के लिए न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया था।

मोटरसाइकिल व ट्रैक्टर की टक्कर में युवक की मौत

नवादा : जिले के सिरदला प्रखंड क्षेत्र के बरदाहा- सिरदला पथ पर हुई ट्रैक्टर व मोटरसाइकिल की टक्कर में युवक की मौत हो गयी । पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा है ।

बताया जाता है कि जयनगर गांव के कृष्णा महतो के पुत्र संदीप कुमार मोटरसाइकिल से सिरदला आ रहा था । सोनारी गांव के शिवमंदिर के पास तेज रफ्तार से आ रही ट्रैक्टर से उसकी सीधी टक्कर हो गयी जिसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया । स्थानीय लोगों के सहयोग से जख्मी को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया जहां इलाज के क्रम में मौत हो गयी ।

सूचना के आलोक में पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा है । घटना के बाद चालक वाहन लेकर फरार हो ने में सफल रहा ।

विद्युत स्पर्शाघात से किसान की मौत

नवादा : जिले के पकरीबरांवा प्रखंड क्षेत्र के धेवधा गांव में विद्युत स्पर्शाघात से किसान की मौत हो गयी । घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया ।

बताया जाता है कि ज्ञानी सिंह धान पटवन के लिए बोरिंग पर मोटर चलाने के लिए बिजली का तार जोड़ रहे थे। अचानक विद्युत प्रवाहित होने के कारण वे उसकी चपेट में आ गये । वहां किसी अन्य के नहीं रहने के कारण उसकी मौत गयी। सूचना मिलते ही परिजनों के बीच कोहराम मच गया । पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा है ।

जिला परिषद की बैठक में विकास योजनाओं पर चर्चा

नवादा : जिला परिषद की सामान्य बैठक शनिवार को जिला पार्षद सभागार में हुई। अध्यक्षता जिला परिषद अध्यक्ष पिकी भारती ने की। डीडीसी वैभव चौधरी ने सदस्यों को विषय के बारे में जानकारी दी। 15वीं वित्त योजना में प्राप्त राशि विकास मद में खर्च करने के प्रस्ताव पर चर्चा हुई।

जिला परिषद अध्यक्ष ने बताया कि प्राप्त राशि को विकास मद में खर्च करने का प्रस्ताव पारित कर दिया गया। ताकि सभी क्षेत्रों में विकास योजनाओं को पूरा किया जा सके। इसके अलावा रजौली व सिरदला बस पड़ाव के चुंगी वसूली से संबंधित दो महीने के राजस्व को माफ कर दिया गया।

उन्होंने बताया कि कोरोना काल को देखते हुए दो महीने का राजस्व माफ किया गया। इसके अलावा पचंबा में खींचे गए हाइटेंशन तार को दुरुस्त करने का निर्देश बिजली विभाग के अधिकारियों को दिया गया है।

उन्होंने बताया कि ग्रामीणों से शिकायत मिल रही थी कि गलत तरीके से बिजली का तार खींचा गया है। जिससे उन्हें परेशानी हो रही है। मौके पर जिला परिषद उपाध्यक्ष गीता देवी, पार्षद सुनैना देवी आदि मौजूद थी।

कृषि मंत्री ने कोरोना योद्धाओं को किया सम्मानित

नवादा : कोरोना काल में लोगों की सेवा करने के लिए छत्रपति शिवाजी सेवा संस्थान के अध्यक्ष व सचिव को सम्मानित किया गया।  सूबे के कृषि मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने अपने गया स्थित आवास पर शनिवार को उन्हें सम्मानित किया। छत्रपति शिवाजी संस्थान के अध्यक्ष सह विहिप के जिला उपाध्यक्ष कैलाश विश्वकर्मा, सचिव सह विहिप के जिला समरसता प्रमुख जितेंद्र प्रताप जीतू के साथ ही मनोज मेहता और शिक्षक विक्की कुमार को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

कृषि मंत्री ने उनकी जमकर तारीफ करते हुए कहा कि इन लोगों ने कोरोना के संकट में बेहतरीन काम किया। छत्रपति शिवाजी सेवा संस्थान द्वारा रक्त की कमी से जूझ रही प्रसूता महिलाओं के लिए रक्त का प्रबंध कराया गया। जिले से बाहर जाकर भी रक्तदान किया। सचिव ने एक चिकित्सक को अपना प्लाज्मा भी डोनेट किया। भूखों को भोजन दिया गया। जिला से बाहर राज्यों में रह रहे जिलेवासियों को उनके अकाउंट में रुपये भेजा गया। चिकित्सकों को कॉन्फ्रेंस में रखकर मोबाइल से मरीजों को बात कराया। इसके अलावा कई कार्य किए गए, जो प्रशंसनीय है।

एसएसबी जवानों ने पढ़ाया पौधारोपण व स्वच्छता का पाठ

नवादा : जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मी बीघा प्राथमिक विद्यालय मे 29 वहिनी सशस्त्र सीमा बल कार्यवाहक कमांडेंट श्रीराम कुमार के निर्देश पर एसएसबी फतेहपुर के कंपनी कमांडर इंस्पेक्टर संतोष कुमार के नेतृत्व में शनिवार को पौधारोपण किया गया व सफाई अभियान चलाया गया। मौके पर उपस्थित कंपनी कमांडर ने पर्यावरण व उसकी सुरक्षा पर चर्चा की।

कहा कि पर्यावरण संतुलन के लिए पौधारोपण करना बहुत ही अच्छा कदम है। साथ ही अपने आसपास के क्षेत्रों को साफ रख प्रदूषण से बचाया जा सकता है।

कार्यक्रम में स्कूल प्रधानाध्यापिका सरिता कुमारी , सहायक शिक्षक सैयद अफाक अमीन, राकेश बिहारी ,समाजसेवी देवेंद्र कुमार ,वार्ड सदस्य श्रवन प्रसाद, ग्रामीण पिकी कुमारी एवं एस एस बी के सहायक उपनिरीक्षक बदर सिंह नेगी, मुख्य आरक्षी लल्लन प्रसाद ,आरक्षी प्रमोद कुमार, शेखर कुमार एवं दर्जनों जवान पौधारोपण व सफाई कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

रेडक्रॉस ने लोगों के बीच बांटे साबुन-मास्क

नवादा : रेडक्रॉस सोसायटी की ओर से शनिवार को अभियान चलाकर लोगों के बीच साबुन व मास्क का वितरण किया। रेडक्रॉस के सचिव विजय भान सिंह, डॉ. कुणाल कुमार ने कोरोना योद्धा के रूप में काम कर रहे लोगों को सामग्री उपलब्ध कराई।

नर्सिंग होम के कर्मियों, बुंदेलखंड थाना के पुलिसकर्मियों के साथ ही गरीबों, मजदूरों के बीच मास्क और साबुन का वितरण किया गया। सोसायटी के सचिव ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि अभी कोरोना का खतरा टला नहीं है। संक्रमण का सिलसिला लगातार जारी है।

लिहाजा लोगों को सतर्क और सजग रहने की आवश्यकता है। घर से बाहर निकलने के दौरान मास्क जरुर पहनें। शारीरिक दूरी बनाएं रखें। हाथ को साबुन से अच्छी तरह धोते रहें। छोटे-छोटे कार्यों को करते हुए हम खुद को सुरक्षित रख सकते हैं।

हिदी का विरोध करने वाला तू सच्चा हिन्दुस्तानी नहीं

  • अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में हास्य-व्यंग्य का रहा जलवा

नवादा : हिंदी का विरोध करने वाला तू सच्चा हिन्दुस्तानी नहीं है जैसी पंक्तियों से शुक्रवार की देर शाम अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में बिहार के व्यंग्य की गूंज रही।

हिदी पखवारे के मौके पर आयोजित काव्य रस धारा में बिहार से उपस्थित रहे हिसुआ के उदय कुमार भारती ने हिदी की गरिमा, क्षेत्रिय भाषाओं की उपेक्षा और भाषाई एकता के संदेश लिए व्यंग वाण चलाया। नवादा और हिसुआ के लोग इस ऑनलाइन लाइव को फेसबुक और यूट्यूब से देख रहे और कमेंट कर रहे थे। तारांजलि फाउंडेशन गाजियाबाद के काव्य रस धारा के काव्योत्सव में असम, नोएडा, हैदराबाद, पश्चिम बंगाल, हरियाणा के कवि और कवयित्री शामिल हुए थे।

कार्यक्रम की शुरूआत फाउंडेशन की अध्यक्षा शैलजा सिंह के कवि परिचय और गीत से हुआ। शैलजा सिंह ने इस दौर ने कितनों को बदलना सीखा दिया जो डगमगा रहे थे उन्हें संभलना सीखा दिया से समय और सृजन की शक्ति को रेखांकित किया। हैदराबाद की राजभाषा सहायक निदेश डॉ. अर्चना पांडेय ने विद्वता भरी पंक्तियों के साथ मंच संचालन किया। सरस्वती बंदना, हिन्दी की गरिमा और नारी शक्ति व सीता की अग्निपरीक्षा से गुजरती कंगना के पक्ष की कविताओं से सबको प्रभावित किया।

पूर्वोत्तर असम की रीता सिंह सर्जना ने पूर्वाई बिहु गाकर सबको लुभाया। जिया सबके लिए हर पल कभी मांगा नहीं कुछ कविता से प्रभाव रखा तो हां मैं एक मजदूर हूं, मेरी दिहाड़ी पर टिकी रहती पेट को बुझाने वाली उम्मीदें से मजदूर के दर्द को रखा।

उत्तर प्रदेश गोरखपुर व नोएडा के डॉ. शीश पाठक ने- हे प्रखर राष्ट्र के दीपक, अंतिम क्षण तक लड़ना काव्य पंक्ति से हौसला और जीवन की आशाओं को रेखांकित किया। साथ ही मेहनतकशों की जिन्दगी की जद्दोजहद पर प्रभावशाली पंक्तियां कही।

पश्चिम बंगाल की अनीमा मंडल ने हंसगुल्ले से सबकों हंसाया, लुभाया। दिले नादां की दवा हूं मैं, इश्क करने की अदा हूं मैं की पंक्तियों से प्रेम फुहार बरसाई । अपनी आशु कवि प्रतिभा को दिखाते हुए सभी कवि- कवयित्रियों पर ही हास्य-वाण चला दिया। व्यंग्यकार उदय भारती ने हिन्दी और क्षेत्रिय भाषा की उपेक्षा और भेद पर प्रहार किया।

अंत में सभी की ओर से अर्चना पांडेय ने बेहतर संयोजन के लिए तारांजलि के संरक्षक डॉ. तारा सिंह अंशुल, अध्यक्षा सैलजा सिंह, सचिव सुनीता सिंह सहित सभी देखने, लाइक और कमेंट करने वाले लोगों को धन्यवाद दिया ।

पुलिस को देख कुएं में गिरा शराबी ,मौत

नवादा : नशे की हालत में कुआं में गिरने से हिसुआ नगर पंचायत के गांधी टोला निवासी राजू कुमार की मौत हो गयी। घटना शुक्रवार की रात हुई। बताया जाता है कि नगर के कुर्मी टोला निवासी राजू कुमार गांधी टोला में शराब पी रहा था। तभी उत्पाद विभाग की टीम वहां शराब ठिकानों पर छापेमारी करने पहुंच गई। पुलिस को देख शराबी भागने लगे।

लोग बताते हैं कि भागने के क्रम में वह कुआं में गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई। उत्पाद विभाग की टीम के जाने पर मुहल्ले वालों ने उसे कुआं से निकला। लेकिन तबतक उसकी मौत हो चुकी थी। मृतक का अंतिम संस्कार शनिवार को तिलैया नदी स्थित श्मशान घाट पर किया गया ।

पोषण माह को लेकर कार्यशाला का आयोजन

नवादा : जिले के विभिन्न प्रखंडों में शनिवार को पोषण माह की सफलता को ले कार्यशाला का आयोजन किया गया । शनिवार को सिरदला प्रखंड कार्यालय स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय परिसर में परियोजना पदाधिकारी अंजू कुमारी के देखरेख में कार्यशाला कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस दौरान पोषण माह मनाने को लेकर रंगोली के माध्यम से लोगो को कुपोषण से बचने एवं हर व्यक्ति को अपना मताधिकार का प्रयोग जरूर से जरूर करने का संदेश दिया गया। इस दौरान प्रखंड समन्वयक मनीषा कुमारी ने तीन तरह का रंगोली बनाकर विभिन्न रंगों से सुशोभित किया। अन्नप्रासन दिवस को लेकर कार्यशाला में मताओ को बताया गया कि पौष्टिक आहर कितने मात्रा में कितने उम्र के बच्चे को कब कब देना चाहिए। इसकी जानकारी विस्तार पूर्वक परवेक्षिका गीता कुमारी ने दिया।

मौके पर निम्नवर्गीय लिपिक रिकी कुमारी, सांख्यिकी सहायक रंजीत कुमार सुमन,परियोजना सहायक गोपाल कुमार, पर्वेक्षीका चम्पा कुमारी, प्रियंका कुमारी सुखदेव चौधरी समेत कार्यालय के सभी कर्मी उपस्थित थे। मतदाता व पोषण

जागरूकता रथ को किया रवाना गोविदपुर में कार्यशाला आयोजित

गोविदपुर : प्राथमिक विद्यालय प्रखंड कॉलोनी के प्रांगण में शनिवार को बाल विकास परियोजना कार्यालय के सौजन्य से पोषण माह को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में सीडीपीओ सुशीला धान,बीडीओ कुंजबिहारी सिंह तथा सीओ वर्षारानी संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर उद्धघाटन किया। मौके पर स्वास्थ केंद्र द्वारा कोरोना जांच के लिए एक टीम का स्टॉल लगाया गया। सीडीपीओ ने बताया कि इस कार्यशाला के दौरान आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाता को जागरूक करने के लिये मतदाता जागरूक रथ व पोषण रथ को भी बीडीओ और सीओ संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया।

इस पोषण माह मेले में रंगोली कार्यक्रम,मेंहदी कार्यक्रम,मतदाता जागरूकता अभियान से संबंधित कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर अन्नप्राशन दिवस भी मनाया गया।

मौके पर दो बच्चों को खीर खिला कर अन्नप्राशन दिवस मनाया गया। इस पोषण मेला को सफल बनाने के लिये बालविकास परियोजना कार्यालय के कर्मी लगे दिखे। मौके पर प्रखंड समन्वयक,महिला पर्यवेक्षिका हेमलता कुमारी,डाटा ऑपरेटर सुमन कुमार आर्य, नीतू कुमारी, शोभा कुमारी,रवि,सुनील कुमार,गजेंद्र कुमार,और सेविका उषा कुमारी,सुशीला कुमारी तथा उर्मिला कुमारी के साथ सभी सेविका और उप सहायिका मौजूद थे।

कुपोषण जागरुकता रथ को सीडीपीओ ने किया रवाना

अकबरपुर : पोषण माह अभियान के तहत अकबरपुर प्रखंड में शनिवार को जागरूकता अभियान चलाया गया। इसके तहत लोगों को कुपोषण से बचाव के प्रति जागरूक गया। साथ ही लोगों को पोषण युक्त आहार लेने की सलाह दी गई ताकि शरीर को संतुलित आहार मिल सके तथा लोग बीमारियों एवं कुपोषण से बच सकें। अभियान के तहत प्रखंड में पोषण अभियान के तहत सेविका सहायिका के माध्यम से प्रखंड एवं पंचायत में पोषण के संबंध में उपस्थित महिलाओं को जागरूक किया गया। उन्होंने कोविड-19 महामारी से बचाव को ध्यान में रखते हुए गांव का भ्रमण कर घरों के आसपास के लोगों को कुपोषण से जागरूक करने के लिए महिलाओं के साथ बैठक की।

बैठक में उन्होंने बच्चों को कुपोषण से बचाने के लिए पोषण तत्व के बारे में बताया। इसके साथ ही गर्भवती महिलाओं एवं किशोरियों को पोषाहार लेने की सलाह दी। स्वच्छता का विशेष ख्याल रखने के लिए सभी महिलाओं को प्रेरित किया। सेविका ने महिलाओं को अपने बच्चों के स्वास्थ्य का समुचित ख्याल रखने के लिए साफ-सफाई की विस्तृत जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि बच्चों का समय-समय पर वजन की जांच कराएं। अगर बच्चों का वजन कम है तो उसे कुपोषण उपचार कराने के साथ- साथ बच्चों का खानपान को लेकर विशेष ख्याल रखें, गंदगी से दूर रखें। मां के ही दूध का सेवन कराएं साथ ही उन्होंने बताया कि मां का पहला पीला गाढ़ा दूध ही पिलाएं। जिससे बीमारियों से लड़ने की क्षमता बढ़ती है एवं महिलाएं पौष्टिक आहार लें ।हरी सब्जी, दूध, दही, घी एवं मांस, मछली, अंडा का सेवन अवश्य करें।
इसके अलावा उन्होंने बताया कि बढ़ती उम्र के अनुसार बच्चों को स्तनपान के साथ-साथ पर्याप्त भोजन की आवश्यकता होती है ऐसे में बच्चों को डायरिया एवं निमोनिया से बचाने के लिए आवश्यक कदम उठाने के बारे में जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि कुपोषण से बचाव के लिए सही स्वास्थ्य सेवाएं और पौष्टिक आहार दिया जाना चाहिए जिससे बच्चों को कुपोषित होने से बचाया जा सकता है। महिलाओं को स्वच्छता का विशेष ख्याल रखना आवश्यक है ।अपने आसपास के स्थान को स्वच्छ रखें स्वयं जागरूक हो एवं अपने आसपास के लोगों को भी जागरूक करें ।

निजीकरण के खिलाफ रेलवे कर्मचारी यूनियन का प्रदर्शन

  • सरकार के श्रमिक विरोधी नीतियों के खिलाफ की नारेबाजी

नवादा : ईस्टर्न सेंट्रल रेलवे केंद्रीय यूनियन के आह्वान पर नवादा शाखा के कर्मचारियों ने निजीकरण के खिलाफ शनिवार को नवादा स्टेशन परिसर स्थित सहायक अभियंता कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया। साथ ही केंद्र सरकार के श्रमिक विरोधी नीतियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कार्यक्रम का नेतृत्व रेलवे कर्मचारी यूनियन नवादा के अध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद ने की। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा रेलवे विभाग का निजीकरण कर कर्मचारियों की छटनी करने की साजिश चल रही है। विभागीय कार्य को पूंजीपतियों के हाथों में सौंपा जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से तीस साल तक रेलवे में सेवा करने वाले एवं 55 वर्ष पूरा हो चुके कर्मचारियों को हटाने की घोषणा की गई है। पुराने पेंशन योजना को समाप्त कर नई पेंशन योजना लागू की जा रही है। जिसे कभी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यूनियन की ओर से लगातार आंदोलन किया जाएगा।

इस दौरान रेलवे कर्मचारियों ने नवादा स्टेशन स्थित यूनियन कार्यालय से विरोध जुलूस निकालकर प्रदर्शन करते हुए सहायक अभियंता कार्यालय पहुंचे। और निजीकरण के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इसके बाद जुलूस सभा में तब्दील हो गया।

इस दौरान कर्मचारियों द्वारा रेलवे का निजीकरण करना बंद करने, पुराना पेंशन योजना चालू करने व कर्मचारियों को हटाने पर रोक लगाने आदि की मांग सरकार से की गई।

मौके पर नवादा स्टेशन प्रबंधक आईडी चौधरी, एके सुमन, अरुण कुमार, हिम्मत कुमार, दयानंद कुमार, मुकेश रंजन, शिवशंकर कुमार, राजेश कुमार सिन्हा समेत सैंकड़ों कर्मचारी शामिल थे।

केंद्र के सहयोग से बिहार के विकास को लगे पंख

  • पीएम के जन्मदिन पर भाजपा विधायकों ने की प्रेस वार्ता

नवादा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर शनिवार को भाजपा कार्यालय में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। जिसमें हिसुआ विधायक अनिल सिंह और वारिसलीगंज विधायक अरुणा देवी ने केंद्र सरकार की उपलब्धियों को गिनाया। हिसुआ विधायक ने कहा कि केंद्र सरकार के सहयोग से बिहार के विकास को पंख लगा है। हर क्षेत्र में बिहार की तरक्की हुई है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश का चौतरफा विकास हुआ है।

सूबे में एक और एम्स की व्यवस्था की गई। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी एक व्यक्ति नहीं बल्कि अवतार हैं। उनका बिहार से काफी लगाव रहा है। बिहार की जनता को चार हजार करोड़ से अधिक की परियोजना दे रहे हैं, ताकि बिहार प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत के सपनों को पूरा करने में सक्षम हो। उन्होंने किसान सम्मान, युवाओं का कौशल विकास, पर्यटन को बढ़ावा, डिजिटल बिहार आदि की चर्चा की। उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव की चर्चा करते हुए कहा कि विकासवाद बनाम विनाशवाद पर चुनाव होगा। जनता जंगलराज को वापस नहीं आने देंगे।

वारिसलीगंज विधायक ने कहा कि डबल इंजन की सरकार में बिहार में तेजी से विकास हुआ है। सड़क, पुल, पुलिया का जाल बिछा है। हर घर बिजली पहुंचाई गई है। उन्होंने कहा कि समाज का हर तबका पीएम से काफी खुश है। भाजपा जिलाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि 21 सितंबर को प्रधानमंत्री रजौली-बख्तियारपुर फोरलेन निर्माण कार्य का शिलान्यास करेंगे। इस अवसर पर देदौर में कार्यक्रम होगा। मौके पर नालंदा प्रभारी नवीन केसरी, भाजपा के जिला महामंत्री रामानुज, शैलेंद्र कुमार, अल्हा बहादुर सिंह, रविराज, अवनीकांत भोला आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here