साथियों ने की दिव्यांग की हत्या
नवादा : जिले के नारदीगंज प्रखंड क्षेत्र के भदौर गांव निवासी अर्जुन यादव का दिव्यांग पुत्र सुनील यादव की उसके ही साथियों ने हत्या कर दी। बुधवार की दोपहर हूई हत्या की खबर के बाद थानाध्यक्ष मोहन कुमार ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है ।
बताया जाता है कि ररंजीत कुमार समेत अन्य दोस्तों के साथ मिलकर मुर्गा बनाया था। खाने के क्रम में दोस्तों के साथ विवाद हो गया । इसी क्रम में मारपीट हो गयी तथा दोस्तों ने मिलकर लपटक दिया जिससे घटना स्थल पर मौत हो गयी । सूचना के आलोक में थानाध्यक्ष मोहन कुमार ने पुलिस जवानों के साथ घटना स्थल पर पहुँचकर मामले की छानबीन की। शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है । सभी आरोपी घर छोङ फरार होने मे सफल रहा। इस बावत थाने में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है । आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापामारी आरंभ की है ।
मारपीट मामल में डीएसपी ने किया पर्यवेक्षण, मुखिया को झूठे मुकदमे में फसाने जमकर विरोध
नवादा : जिले के अकबरपुर बाजार में 29 अप्रैल को लाउकडाउन को ले मुखिया व वार्ड सदस्य परिवार के साथ मारपीट की घटना का पर्यवेक्षण करने बुधवार को रजौली डीएसपी संजय कुमार पहुंचे। डीएसपी ने घटनास्थल पर पहुंचकर मारपीट मामले की जांच की और घटना को ले लोगों का बयान कलमबंद किया।
इस दौरान लोगों ने थानाध्यक्ष पर वार्ड सदस्य के साथ मिलकर मुखिया बिन्नी कुमारी व मुखिया पति नरेश मालाकर उर्फ कारु माली पर सजिश के तहत एससी/ एसटी एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज करने , मुखिया पति नरेश कुमार उर्फ कारु माली पर थाने में मारपीट करने से संबंधित बातों की जानकारी दी। न्यायालय द्वारा जमानत दिये जाने के बाद सोमवार की देर शाम से घर पर रह रहे मुखिया पति नरेश मालाकार ने डीएसपी को बताया किगिरफ्तारी के बाद थानाध्यक्ष द्वारा थाने में मारपीट किया गया। जिसका निशान उन्होंने डीएसपी को दिखाया।
मुखिया पति के साथ मारपीट को ले मुखिया समर्थक काफी उग्र हो गये तथा थानाध्यक्ष के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की। जिसके कारण पुलिस को काफी फजीहत झेलनी पड़ी। इस दौरान डीएसपी ने लोगों से निष्पक्ष जांच करने का आश्वासन दिया और कहा कि मामले को लेकर निष्पक्ष जांच की जायेगी तथा निर्दोष को किसी भी हाल में फंसने नहीं दिया जाएगा तथा दोषी को कङी सजा दिलाई जाएगी ।
एटीएम से छेड़छाड़ कर राशि निकासी करने वाला तीन गिरफ्तार
- एटीएम स्कैनर,सिम,मोबाइल, एटीएम कार्ड, चोरी की दो मोटरसाइकिल बरामद
नवादा : जिले के पकरीबरांवा पुलिस ने बाजार के इंडियन बैंक एटीएम के पास से तीन संदिग्ध युवकों को गिरफ्तार किया है । गिरफ्तार युवकों के पास एटीएम स्कैनर मशीन, कई एटीएम कार्ड, चोरी की दो अपाची मोटरसाइकिल, सिम कार्ड के साथ मोबाइल बरामद किया है । इस बावत थाने में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है ।
थानाध्यक्ष सरफराज इमाम ने बताया कि बाजार के इंडियन बैंक एटीएम के पास तीन संदिग्ध युवकों को अंदर बाहर होते देख स्थानीय लोगों ने तत्काल सूचना पुलिस को दी। सूचना के आलोक में प्रशिक्षु पुअनि दिनेश कुमार को पुलिस बल के साथ भेजा गया । पुलिस को आते देख तीनों युवक भागने लगे । इस क्रम में स्थानीय चौकीदार व पुलिस कर्मियों के सहयोग से तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया।
तलाशी के क्रम में एटीएम स्कैन मशीन, कई एटीएम कार्ड, मोबाइल, सिम कार्ड बरामद किया गया । इसके साथ ही दोनों अपाची मोटरसाइकिल जिसमें एक पर पुलिस लिखा है के अलावा एक बगैर नम्बर मोटरसाइकिल की कागजात मांगे जाने पर कोई कागजात प्रस्तुत नहीं किया ।
गिरफ्तार युवकों में से एक हिसुआ थाना क्षेत्र के पचाढा गांव का राहुल कुमार शर्मा उर्फ़ गोलू पिता विनोद सिंह, अविनाश कुमार उर्फ बमबम पिता रामबरण सिंह गांव असमा,पकरीबरांवा व विक्रम कुमार शर्मा पिता देवनन्दन सिंह साकिन पटना तारामंडल वर्तमान हदसा थाना हिसुआ के रूप में की गयी है । इस बावत प्रशिक्षु पु अ नि दिनेश कुमार के बयान पर कांड संख्या 149/20 दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है । गिरफ्तार तीनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया ।
ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौत
नवादा : जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के बाघी बरडीहा मोड़-जोगना पथ पर ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौत हो गयी। मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के झौर गांव निवासी पप्पु शर्मा 45 बर्ष के रूप में की गयी है। सूचना के आलोक में स्थानीय पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर शव बरामद कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा है । दुर्घटनाग्रस्त ट्रैक्टर को जब्त कर थाना लाया गया है। दुर्घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है । संभवतः चालक को निंद आने के कारण ट्रैक्टर के गड्ढे में पलटने से चालक की मौत हुई है।
ताड़ के पेड़ से गिरकर युवक की मौत
नवादा : जिले के नारदीगंज प्रखंड क्षेत्र के भटबिगहा गांव में मंगलवार की देर शाम ताड़ के पेड़ से गिराने से युवक की मौत हो गयी । मृतक उसी गांव के मंगर चौधरी का पुत्र वाल्मीकि चौधरी ((45 वर्ष) बताया गया है। ग्रामीणों के अनुसार वह ताड़ के पेड़ पर से ताड़ी उतार रहा था,तभी वह फिसल कर गिर गया,और जख्मी हो गया।
जख्मी अवस्था मे इलाज के लिए सदर अस्पताल नवादा ले जाने के क्रम में रास्ते मे दम तोड़ दिया। मौत की खबर मिलते ही स्वजनों व शुभचिन्तको में मातम छा गया। बता दें ताङी उतारने पर रोक के बावजूद जिले में इसकी बिक्री जोरों पर है । गांव- गांव से लेकर पथों के किनारे ताङी खुलेआम बेचा जा रहा है।
जिले में मिले चार और कोरोना पॉजिटिव, आंकड़ा 41 तक पहुंचा
नवादा : जिले में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है। राज्य स्वास्थ्य सचिव ने मंगलवार को चार और लोगों के पॉजिटिव होने की सूचना दी है। इस तरह जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 41 तक पहुंच गया है। डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार ने बताया कि नवादा सदर के एक, नरहट प्रखंड के दो और सिरदला प्रखंड के एक लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जिसमें एक मुंबई और दो लोग दिल्ली से वापस लौटे हैं। प्रवासियों का रैंडमली सैंपल जांच के लिए पटना भेजे जा रहे हैं। सोमवार को भी विभिन्न प्रखंडों के क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे 98 प्रवासियों के सैंपल भेजे गए थे। जिसमें इन चारों के पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है।
37वें मरीज को लेकर असमंजस बरकरार
सोमवार को 37वें मरीज के रूप में जिसकी पुष्टि की गई थी, उसे लेकर जिले में अबतक असमंजस बरकरार है। राज्य स्वास्थ्य समिति अपने ऑफिशियल पेज पर अबतक उस मरीज की संख्या जोड़ते हुए नवादा जिले में कुल 41 मरीजों की जानकारी दे रही है। जबकि जिला प्रशासन और स्वास्थ्य महकमा नवादा जिले में 40 मरीजों की ही पुष्टि कर रहा। कहा जा रहा है कि 37वें मरीज के रूप में जिसकी पुष्टि की जा रही है, वह नवादा का नहीं है और उस नाम का कोई सैंपल नहीं भेजा गया था। कुल मिलाकर एक मरीज की संख्या को लेकर ऊहापोह की स्थिति बनी हुई है।
अब आठवें प्रखंड तक पहुंचा कोरोना
अब नरहट प्रखंड में कोरोना ने दस्तक दे दिया है। इस तरह जिले का यह आठवां प्रखंड है, जहां कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसके पहले नवादा सदर, मेसकौर, हिसुआ, अकबरपुर, सिरदला, वारिसलीगंज और रजौली प्रखंड में कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे।
सूरत से बांका जा रहे प्रवासियों को बाइपास पर उतार कर ले भागा ट्रक
नवादा : सूरत से बांका जा रहे प्रवासियों को एक ट्रक नवादा बाइपास में उतार कर भाग निकला जिसके बाद प्रवासियों ने नवादा नगर थाना की शरण ली। प्रवासियों ने बताया कि वे सभी सूरत में काम करते हैं। लॉकडाउन के चलते वापस अपने गृह जिला बांका लौट रहे थे। हमलोग 45 लोग हैं, जिसमें दो महिलाएं भी हैं। बांका जाने के लिए एक ट्रक चालक से बात की और डेढ़ लाख में वह पहुंचाने के लिए तैयार हो गया। वहीं उसे रुपये का भुगतान कर दिया गया। वहां से भूखे-प्यासे ही सफर पर निकल पड़े। नवादा बाइपास पहुंचते ही ट्रक चालक ने उन्हें उतरने को कहा।
जैसे ही वे सभी नीचे उतरे चालक ट्रक लेकर भाग निकला। जिसके बाद लोगों से पूछते-पूछते नगर थाना पहुंचे। उन प्रवासियों ने पुलिस से अपनी व्यथा सुनाई। जिसके बाद पुलिस पदाधिकारियों ने उन्हें नाश्ता-पानी कराया और वाहन की व्यवस्था में जुट गए।
मुंबई से नवादा लौट रहे युवक की भभुआ में मौत
नवादा : मुंबई से वापस नवादा लौट रहे एक युवक की सुबह भभुआ में मौत हो गई। तड़के वहां की प्रशासन ने शव को एंबुलेंस से घर पहुंचाया। मृतक शंकर यादव मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिदुआरी पथरा गांव निवासी गणेश यादव का पुत्र बताया गया है।
मृतक के ममेरा भाई खरांट निवासी शिवदानी ने बताया कि शंकर मुंबई में एक प्राइवेट कंपनी में काम करता था। लॉकडाउन के चलते वह एक ट्रक से वापस घर आ रहा था। बिहार-यूपी के बॉडर्र पर भभुआ में जाम लगा हुआ था। तब उनका भाई पेशाब करने गाड़ी से नीचे उतर गया। इसी दौरान ट्रक वहां से खुल गया और वह वहीं छूट गया। भूखे-प्यासे वह वहीं भटकता रहा। लेकिन किसी प्रकार की सुविधा नहीं मिली और वह बेहोश होकर गिर गया। दो दिन पहले
भभुआ के एक अस्पताल से फोन आया कि पेट्रोलिग पार्टी ने युवक को वहां भर्ती कराया है। युवक को नवादा लाने की भी बात कही गई। लेकिन गाड़ी नहीं चलने की स्थिति में उसे नवादा नहीं लाया जा सका। अंतत: उसने दम तोड़ दिया। जिसके बाद अहले एक एंबुलेंस से पुलिस कर्मी शव लेकर घर आए। उनसे पोस्टमार्टम से संबंधित कागजात की मांग की गई। लेकिन पुलिसर्किमयों ने भभुआ आकर रिपोर्ट ले जाने की बात कही। शव पहुंचते ही घर में कोहराम मच गया। मृतक अपने पीछे पत्नी, दो बेटा व एक बेटी छोङ गया है ।
क्वारंटाइन सेंटर के लिए स्कूल नहीं देने पर प्रभारी प्राचार्य का वेतन बंद, मंगा स्पष्टीकरण
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली प्रखंड क्षेत्र के लेंगुरा पंचायत की रामलाल इंटर विद्यालय तारगीर में प्रवासी मजदूरों के लिए क्वारंटाइन सेंटर बनाने के लिए नहीं देने पर जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने प्रभारी प्राचार्य डॉ. प्रमोद कुमार यादव से स्पष्टीकरण मांगा है। जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा निर्गत पत्र में कहा गया है कि 13 मई 2020 को कोविड-19 के संक्रमण से बचाव हेतु बिहार वासियों के लिए जिले के विद्यालयों को क्वारंटाइन केंद्र चिन्हित करते हुए विद्यालय में साफ-सफाई शौचालय एवं पेयजल 14 मई 20 से 15 मई तक चालू अवस्था में करने तथा इसका नियमित रूप से देखभाल का निर्देश दिया गया था। नहीं करने की स्थिति में संबंधित प्रधानाध्यापक या प्रभारी प्रधानाध्यापक के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया हुआ था।इसके बावजूद भी आपका विद्यालय आज तक बंद है।
इस संदर्भ में आपसे संपर्क स्थापित किया गया तो आपके द्वारा बताया गया कि आप मुख्यालय से बाहर हैं। जो अत्यंत गंभीर मामला एवं विभागीय दिशा निर्देश के विरुद्ध है। अत: आप स्पष्ट करें कि किस परिस्थिति में कोरोना वैश्विक महामारी की अनदेखी करते हुए विभागीय अनुमति के बिना आप मुख्यालय से बाहर हैं।
जिला शिक्षा पदाधिकारी ने पत्र प्राप्ति के 24 घंटे के अंदर साक्ष्य सहित अपना स्पष्टीकरण अधोहस्ताक्षरी कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित कराने को कहा। साथ ही प्रभारी प्रधानाध्यापक का वेतन भुगतान स्थगित कर दिया गया है। बताते चलें कि जिलाधिकारी के निर्देशानुसार प्रखंड के सभी इंटर विद्यालयों में क्वारंटाइन केंद्र बनाने का निर्देश दिया गया था। जिसके बाद लेंगुरा पंचायत की मुखिया प्रतिनिधि बिजय चौधरी ने प्रभारी प्राचार्य से दूरभाष पर संपर्क कर स्कूल खोलने को कहा था। जिसपर उन्होंने स्कूल खोलने के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी से चिठ्ठी निर्गत कराने को कहा था। बातचीत का ऑडियो क्लीप भी वायरल हो रहा है। जिसे लोगों ने सुनकर प्रभारी प्राचार्य के द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण महामारी के समय सहयोग न करने की बात पर आपत्ति जताई है।
हालांकि प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रेमसागर मिश्र व अन्य वरीय अधिकारियों के प्रयास से स्कूल में मंगलवार से क्वारंटाइन सेंटर बनाया गया है। जहां पर प्रवासी मजदूरों को रखा जा रहा है ।
जेल से मांग रहा था रंगदारी, छापेमारी में मिला मोबाइल व सिम
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित गोविन्दपुर थाना क्षेत्र में पुल निर्माण कंपनी के संवेदक से जेल से रंगदारी की मांग की जा रही थी। पुलिस की सूचना पर मंडल कारा में छापेमारी की गई। जिसमें बंदी व गोविदपुर थाना क्षेत्र के बकसोती गांव निवासी चांद अंसारी के पास से एक मोबाइल व एक सिम तथा नारदीगंज थाना क्षेत्र के बुच्ची गांव निवासी छोटे लाल गुप्ता के पास से एक सिम बरामद किया गया है। जेल में बंदियों के पास से मोबाइल व सिम की बरामदगी को लेकर नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
गौरतलब है कि चांद पुल निर्माण कंपनी से रंगदारी मांगने और मजदूरों के साथ मारपीट आदि के मामले में जेल में बंद है। जबकि छोटेलाल राजद नेता कैलाश हत्याकांड में जेल में बंद है। बताया जाता है कि गोविदपुर थाना क्षेत्र के बकसोती में सकरी नदी पर पुल का निर्माण चल रहा है। 17 मई को पुल निर्माण कंपनी के सुजीत कुमार उर्फ पपलू ने गोविदपुर थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई कि जेल में बंद चांद अंसारी एक बार फिर रंगदारी की मांग कर रहा है और केस उठाने की धमकी दे रहा है। जिसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने जेल प्रशासन से संपर्क साधा।
जेल में बंद चांद अंसारी की तलाशी ली गई। इस दौरान एक मोबाइल व सिम कार्ड बरामद हुए। वहीं एक अन्य बंदी छोटेलाल गुप्ता से भी सिम कार्ड की बरामदगी हुई। गोविदपुर थानाध्यक्ष डॉ. नरेंद्र कुमार ने बताया कि पुल निर्माण कंपनी की ओर से रंगदारी मांगे जाने और केस उठाने की धमकी के बाबत प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। इधर, रजौली एसडीपीओ संजय कुमार ने मोबाइल व सिम कार्ड की बरामदगी की पुष्टि करते हुए बताया कि इस संबंध में नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है ।
जेल प्रशासन की भूमिका पर सवाल
मोबाइल व सिम बरामदगी के मामले में जेल प्रशासन की भूमिका पर सवाल खड़े हो रहे हैं। जेल प्रशासन की चुस्त-दुरुस्त सुरक्षा व्यवस्था का दावा खोखला साबित हो रहा है। कहा जा रहा है कि जेल अधिकारियों की मिलीभगत से जेल के अंदर गोरखधंधा चल रहा है। सवाल भी लाजिमी है कि आखिर बंदियों तक प्रतिबंधित सामान कैसे पहुंच जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि शुभ-लाभ के फेर में जेल की सुरक्षा ताक पर रख दिया गया है। पूर्व में भी कई बार जिला प्रशासन की छापेमारी में आपत्तिजनक सामान बरामद हुए हैं। इस मामले पर जेलर से संपर्क साधने का प्रयास किया गया। लेकिन उन्होंने मोबाइल कॉल रिसीव नहीं किया।
नवादा में भी जल्द शुरू होगी कोरोना सैंपल की जांच
नवादा : अब जिले में ही कोरोना के संभावित संक्रमितों के स्वॉब सैंपल की जांच हो सकेगी। इसके लिए लैब बनाने की दिशा में जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा तैयारियां शुरू कर दी गई है। जल्द ही जांच के लिए मशीन जिले को उपलब्ध होगी। इंस्टॉलेशन के लिए जगह को चिन्हित कर लिया गया है। जांच करने लिए लैब टेक्नीशियन को प्रशिक्षित किया जाएगा।
फिलहाल, जांच के लिए सैंपल पटना भेजा जा रहा है। सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो इस माह के अंत तक जांच का काम शुरू हो जाएगा। ट्रूनेट मशीन से होती है जांच कोरोना सैंपल की जांच के लिए ट्रूनेट मशीन की जरूरत होती है। यह मशीन जिले को अगले कुछ दिनों में उपलब्ध हो जाएगा। उसके बाद मशीन को इंस्टॉल किया जाएगा।कमरे की व्यवस्था सदर अस्पताल परिसर में की गई है।
स्थानीय कर्मी ही करेंगे जांच
सैंपल की जांच स्थानीय लैब टेक्नीशियन ही करेंगे। इस कार्य के लिए थोड़ा अलग से प्रशिक्षण की दरकार उन्हें होगी। मशीन की उपलब्धता के बाद उन्हें प्रशिक्षित किया जाएगा।
हर जिले में सैंपल जांच के सीएम ने दिए हैं आदेश
कोरोना संक्रमण का चेन तोड़ने व इसके फैलाव पर जल्द काबू पाने के लिए ज्यादा से ज्यादा सैंपल जांच की जरूरत को विशेषज्ञ प्रभावी कदम मानते हैं। यही वजह है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हर जिले में कोरोना सैंपल की जांच का प्रबंध करने का निर्देश दिए हैं। पहले चरण में कुछ बड़े जिलों को जांच मशीन उपलब्ध कराया गया है।
अगले दो-चार दिनों में बड़े जिलों में मशीन का इंस्टॉलेशन हो जाएगा। जबकि दूसरे चरण में नवादा सहित अन्य जिलों में मशीन का इंस्टॉलेशन होगा। जिला प्रशासन को उम्मीद है कि इस माह के अंत तक नवादा में मशीन का इंस्टॉल कर जांच शुरू कर दिया जाएगा। ऐसा होने से कम समय में सैंपल की रिपोर्ट आ जाएगी। तब चिकित्सकों व स्वास्थ्यकर्मियों को संक्रमितों का इलाज जल्द शुरू करने में सहूलियत होगी।
क्या कहते हैं अधिकारी
जिले में कोरोना सैंपल की जांच के लिए लैब बनाने का काम किया जा रहा है। मशीन उपलब्ध होते ही सैंपल की जांच शुरू कर दी जाएगी। इस माह के अंत तक सैंपल की जांच नवादा में शुरू होने की उम्मीद है, डॉ. विमल प्रसाद सिंह, सिविल सर्जन, नवादा।