डीएम ने की नल-जल योजना के क्रियान्वयन की समीक्षा
मधुबनी : जिलाधिकारी डॉ निलेश रामचंद्र देवरे के द्वारा शुक्रवार को समाहरणालय स्थित कक्ष में वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से नल-जल योजना के क्रियान्वयन की समीक्षा की गयी।
इस बैठक में निदेशक, डीआरडीए, मधुबनी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, मधुबनी, सहायक अभियंता, पीएचईडी, मधुबनी, प्रोग्रामर, ग्रामीण विकास मिशन समेत अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
मधुबनी जिलाधिकारी के द्वारा वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पीएचईडी विभाग द्वारा नल-जल योजना शुरू किये जाने हेतु जमीन की उपलब्धता के संबंध में समीक्षा की गयी। उन्होंने भूमि की अनुपलब्ध्ता के संदर्भ में निदेश दिया कि सरकारी भूमि शीघ्र उपलब्ध करायें, सरकारी भूमि उपलब्ध नहीं है, तो निजी व्यक्ति से सहमति प्राप्त कर भूमि उपलब्ध करायें।
उन्होंने निदेश दिया कि जो वार्ड सदस्य नल-जल योजना का कार्य प्रारंभ करने में रूचि नहीं ले रहे है, उनके विरूद्ध कार्रवाई का प्रतिवेदन भेजें और उप-मुखिया के माध्यम से कार्य कराना सुनिश्चित करें। प्रखंड विकास पदाधिकारी, राजनगर, खजौली से नल-जल योजना की प्रगति धीमी होने के कारण स्पष्टीकरण पूछने का निदेश दिया गया।
जिलाधिकारी द्वारा जिले के विभिन्न प्रखंडों में निर्माण किये जा रहे सामुदायिक शौचालयों के प्रगति की भी समीक्षा की गयी। जिसमें निदेश दिया कि सामुदायिक शौचालय का निर्माण महादलित टोलों के समीप सामूहिक स्थलों के आस-पास शौचालय का निर्माण कराना सुनिश्चित करें। सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं सभी प्रखंडों के वरीय पदाधिकारी को अपने-अपने आवंटित प्रखंडों में चल रहे विभिन्न योजनाओं का अनुश्रवण कर प्रतिवेदन भेजने का भी निदेश दिया गया।
जिलाधिकारी द्वारा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को प्रत्येक दिन एक पंचायत का भ्रमण करने एवं प्रत्येक माह अग्रिम भ्रमण कार्यक्रम तैयार कर भेजने का निदेश दिया एवं जिला पंचायती राज पदाधिकारी, मधुबनी को इसकी समीक्षा करने को कहा गया।
उन्होंने प्रोग्रामर, ग्रामीण विकास मिशन के द्वारा संतोषप्रद कार्य नहीं करने को लेकर एक दिन का वेतन स्थगित करने एवं स्पष्टीकरण पूछने का निदेश दिया। कार्यपालक अभियंता, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग, मधुबनी के बिना सूचना के अनुपस्थित पाये जाने को लेकर एक दिन का वेतन स्थगित करने एवं स्पष्टीकरण पूछने का निदेश दिया।
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में चाइल्ड सलाहकार परिषद की बैठक
मधुबनी : जिलाधिकारी डॉ निलेश रामचंद्र देवरे की अध्यक्षता में गुरूवार को समाहरणालय स्थित कक्ष में चाइल्ड सलाहकार परिषद की बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में चाइल्ड लाइन के प्रचार-प्रसार में सहयोग हेतु सभी विद्यालय को पत्र भेजने, जिले के सभी विद्यालयों के दीवाल पर चाइल्ड लाइन का स्लोगन लेखन कराने एवं सी0आर0सी0 तथा बी0आर0सी0 की बैठक में चाइल्ड लाइन को सूचना देने आदि का निर्णय लिया गया। श्रम अधीक्षक से सहयोग लेकर प्रखंड बाल श्रम टास्क बल का गठन कराने पर भी विचार-विमर्श किया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने निदेश दिया कि चाइल्ड लाइन श्रम विभाग के साथ समन्वय कर जिले के सभी प्रमुख रेलवे स्टेशनों, बस स्टैंडों आदि पर बाल श्रमिकों की मुक्ति के लिए अभियान चलायें।
उन्होंने जिला परिवहन पदाधिकारी को निदेश दिया कि वे सहायक निदेशक, बाल सरंक्षण ईकाई से समन्वय कर चाइल्ड लाईन का लोगों सभी बसों एवं निजी विद्यालयों की बसों में लगवाना सुनिश्चित करें। बाल संरक्षण कानून की जानकारी प्रशिक्षण के माध्यम से बाल संरक्षण से जुड़े सभी ईकाईयों के साथ-साथ चाइल्ड लाइन की टीम को भी देने का निदेश दिया गया।
जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, आईसीडीएस से समन्वय कर जिले के सभी आंगनवाड़ी केन्द्रों पर चाइल्ड लाइन का दीवाल लेखन कराने का भी निदेश दिया गया। साथ ही प्रत्येक थाना पर चाइल्ड फ्रेंडली काॅर्नर का निर्माण कराने का भी निदेश दिया गया।
बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी (आईसीडीएस), एसीएमओ, निदेशिका, चाइल्ड लाईन, समन्वयक चाइल्ड लाईन, अध्यक्ष, बाल कल्याण समिति, प्रभारी अधीक्षिका, बालिका गृह, श्रम अधीक्षक के प्रतिनिधि तथा जिला शिक्षा पदाधिकारी के प्रतिनिधि समेत अन्य उपस्थित थे।
सीएए, एनआरसी एवं एनपीआर के खिलाफ युनियन बाग में धरना जारी
मधुबनी : सीएए, एनआरसी एवं एनपीआर के खिलाफ यूनियन बाग यूनियन टोला, जयनगर में पांचवां दिन भी धरना जारी।
सीएए, एनआरसी एवं एनपीआर के खिलाफ “युनियन बाग” यूनियन टोला जयनगर में अमीरुद्दीन के नेतृत्व में धरना चालू किया गया है। इस धरना स्थल पर सैकड़ों संख्याओं में लोगों ने उपस्थित थे, खासकर महिलाएं की संख्या अधिक थी।
धरनास्थल पर मो० अमीरुद्दीन के अध्यक्षता में सभा आयोजित किया गया। इस सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने सीएए, एनआरसी एवं एनपीआर जैसे काला कानून पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मोदी सरकार देश के संविधान और लोकतंत्र पर हमला कर धर्म के आधार पर देश मे जहर फैसला रहा है, जो निंदनीय है। इसके खिलाफ जनांदोलन से मजबूती से जबाब दिया जा रहा है और दिया जाएगा। यह युनियन बाग के आंदोलन पूरे अनुमंडल में एक नई क्रांतिकारी दिशा देगी।
इस सभा को संबोधित करते हुए युनियन बाग आंदोलन के संयोजक मो० अमीरुद्दीन ने धरना में उपस्थित लोगों को संक्रामक कोरोना रोग से बचने हेतु प्रकाश डालते हुए लोगों को जागरूकता किए और यह धरना अनिश्चितकालीन चलाने का आव्हान किए।
इस सभा को भाकपा (माले) प्रखंड सचिव भूषण सिंह, सैयद हस्सानुल हक, शिवजी पासवान वार्ड पार्षद, मो0 जाँहगिर, मो0 अब्बास हाफिज, मो0 सदरे आलम, मो0 रहमत अली, मो0 परवेज, मो0 समीम, सानिया ईसा, यास्ता तबसुम, शाहीन खातून, इसरत अजीम, कुलसुम खातून, प्रवीण खातून, नसीमा खातून, जमीला खातून, जूही खातून, शहनाज खातून, राविया खातून, मो0 जाकिर, मो0 मुन्ना, लक्षण साह सहित कई लोगों ने उपस्थित हो कर संबोधित किए।
आदेश की उड़ी धज्जियां, शॉपिंग मॉल खुले मिले
मधुबनी : कोविड-19, नोबल कोरोना वायरस दुनियां एवं भारत के लिए परेशानी का सबब बन चुकी है। भारत सरकार कई दिशा-निर्देश जारी कर चुकी हैं।
इस बाबत बिहार सरकार के मुख्य सचिव ने प्रेसवार्ता कर कई बंदिशे ओर पाबंदियां लगाई हैं। इसके कारण सरकारी कार्यालयों में आवाजाही लोगों एवं कर्मियों की कम हो गयी है। शिक्षण संस्थानों पर ताले लटक गई हैं। शॉपिंग-मॉल, सिनेमानघर, जू, सरकारी भवन, सरकारी कार्यक्रम एहतियातन बंद करवा दिए गए हैं।
वहीं, इसकी धज्जियां मधुबनी जिले में उड़ते दिखाई पड़ रही है। पिछले दिनों निजी कोचिंग संस्थान मीडिया सर्वे के दौरान खुला आया गया, जहाँ मीडियाकर्मी के विरोध करने पर संस्थापक मीडियाकर्मी से धक्का-मुक्की एवं अभद्रता से व्यवहार किये। जिसकी जानकारी जिला शिक्षा पदाधिकारी को उक्त मीडियाकर्मी ने जानकारी दी तो जिला शिक्षा पदाधिकारी ने लिखित आवेदन एसडीओ को देने जैसा अजीब बात कही।
वहीं, इन जगहों पर शॉपिंग-मॉल भी खुले दिखे। जब हमारे संवाददाता ने मॉल के कर्मी से बात की तो उन्होंने ऐसा कोई आदेश नही मिलने का हवाला देते हुए अपना पल्ला झाड़ लिया। उक्त कर्मी ने बताया कि ना ही प्रशाशनिक ओर न ही मॉल प्रवन्धक के तरफ से ऐसी कोई नोटिस मिली है, जिसमें मॉल बंद करने का आदेश जारी किया गया हो।
बरहाल जो भी हो और इस तरह सरकारी आदेश की उड़ती धज्जियां ओर कोरोना की अनदेखी कहीं यहां के स्थानीय लोगों और भाड़ी न पड़ जाए।
निर्भया कांड के दोषियों को हुई फाँसी
मधुबनी : आज शुक्रवार को समाज के बेटियो एवं निर्भया की माँ के लिए इंसाफ का और समाजिक न्याय का दिवस है। यह बात भारतीय जनता पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी मनोज कुमार मुन्ना एवं पूर्व भाजपा नगर अध्यक्ष अजय प्रसाद ने कही। सात साल तीन महीने के बाद चारो दोषी पवन गुप्ता, विनय शर्मा, अक्षय ठाकुर एवं मुकेश सिंह को फाँसी दी गईं।
प्रसन्नता एवं खुशी व्यक्त करते हुये दोनो नेताओ ने कहा कि इससे समाज के लोगो में न्यापालिका, राष्ट्रपति एवं सरकार पर लोगो का विश्वास बढ़ा है। उन्होंने इस फैसले को ऐतिहासिक बताया।
सुमित राउत