20 जून : नवादा की मुख्य ख़बरें

0
swatva samachar

जंगल में माओवादी का शव होने की सूचना पर चलाया गया सर्च ऑपरेशन

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित गोविन्दपुर के जंगलों में शव होने की सूचना पर एसएसबी जवानों के सहयोग से पुलिस ने सर्च अभियान चलाया । इस क्रम में पुलिस को खाली हाथ लौटने पर मजबूर होना पड़ा।

बताया जाता है कि पुलिस को गोविंदपुर थाना क्षेत्र के हर नारायणपुर जंगल में एक युवक का शव पङा होने की सूचना मिली । एसएसबी के जवानों तथा गोविंदपुर पुलिस के तरफ से सर्च ऑपरेशन चलाया गया । पुलिस को आशंका थी कि शव किसी माओवादी का हो सकता है।

swatva

विदित हो कि गुरुवार को बिहार से सटे झारखंड के सतगांवा पेट्रो जंगल में पुलिस  के एनकाउंटर में आईटी एक्सपर्ट प्रद्युम्न शर्मा का करीबी श्रवण मांझी मारा गया था जबकि कई के जख्मी होने की संभावना थी।

घटनास्थल से एके-47 और देसी कार्बाईन को भी जप्त किया गया था। जिसके बाद सीमावर्ती क्षेत्र बिहार के गोविंदपुर में पड़ने के कारण पुलिस को   गुप्त सूचना मिलते ही एसएसबी की मदद से सर्च ऑपरेशन चलाया लेकिन पुलिस को किसी प्रकार की सफलता नहीं मिली और बैरंग वापस लौटने पर मजबूर होना पड़ा ।

प्रधानमंत्री ने सुनी श्रमिकों की समस्या

नवादा : माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा लाइव बेवकास्टिंग के माध्यम से ’’गरीब कल्याण रोजगार अभियान’’ का शुभारंभ किया गया। जिसके अन्तर्गत भारत के वैसे छः राज्य जहां प्रवासी श्रमिकों का आगमन ज्यादा संख्या में हुआ है, वैसे श्रमिकों को उनके अपने राज्य में ही स्कील सर्वे के अनुसार रोजगार मुहैया कराना है।

ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा चयनित छः राज्यों यथा उड़ीसा, झारखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश, राजस्थान एवं मध्य प्रदेश के 116 जिलों में गरीब कल्याण रोजगार अभियान का लाभ दिया जायेगा। इस लाइव बेवकास्टिंग में संबंधित माननीय मुख्यमंत्री उपस्थित थे। माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार सरकार के द्वारा राज्य के सभी प्रवासी श्रमिकों को संबोधित किया गया।

माननीय प्रधानमंत्री जी के द्वारा ग्राम पंचायत तेलीहार, प्रखंड-बेलदौर, जिला-खगडि़या को इस योजना के शुभारम्भ के लिए विष रूप से चयनित किया गया। इस लाइव बेवकास्टिंग में माननीय प्रधानमंत्री जी के द्वारा प्रवासी जिले के श्रमिक सुनीला कुमारी, चन्दन शर्मा, रीता देवी से सीधा संवाद करते हुए कोरोना काल में हुए परेशानी से अवगत कराया। मौके पर डीएम यशपाल मीणा समेत कई अन्य पदाधिकारियों के अलावा मुखिया अफरोजा खातुन आदि मौजूद थे।

भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ तीन बाईक ज़ब्त, कारोबारी फरार

नवादा : नगर के कलाली रोड में पैंथर के जवानों ने छापामारी कर तीन बाईक से लाये जा रहे भारी मात्रा में विदेशी शराब जप्त किया है । इस क्रम में कारोबारी फरार होने में सफल रहा । इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है ।

बताया जाता है कि कि गश्ती के क्रम में पैंथर के जवानों की नजर खुरी पुल पार कर रहे तीन बाईक सवारों पर पङी। पीछे बङा बैग देख रूकने का इशारा किया लेकिन वाहन चालक तेज रफ्तार में भागना आरंभ कर दिया । तत्काल जवानों को पीछा करते देख तीनों कलाली रोड में बाईक छोङ फरार हो ने में सफल रहा।

तलाशी के क्रम में तीनों बाईकों पर भारी मात्रा में विदेशी शराब देख बाईकों को जप्त कर थाना लाया गया । इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है। थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि वाहन पर नम्बरों के माध्यम से वाहन स्वामी का पता लगा कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

दहेज़ दरिदों ने मारपीट कर बहू को घर से निकाला

नवादा : जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र के रामपुर (दीरी) गांव के दहेज दरिंदों ने बहू को मारपीट कर घर से निकाल बाहर किया । पीङिता ने18 जून की घटित घटना की प्राथमिकी थाने में दर्ज करा न्याय की गुहार लगाई है ।

पीङिता सीमा कुमारी का आरोप है कि शादी के करीब छह वर्षों के बाद दो वर्ष पूर्व द्विरागमन हुआ । द्विरागमन के बाद से ही पति महेश महेश कुमार, श्वसुर मुन्नी यादव,सास,ननद कुसुम देवी, ननदोसी सत्येन्द्र यादव जो अपने घर न रहकर मेरे घर रहते हैं के अलावे टुन्नी कुमारी, रौशन यादव व अन्य नैहर से पांच लाख रूपये नहीं लाने पर शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करना आरंभ कर दिया ।

अब वे मेरी हत्या कर दूसरी शादी करने पर अङे हैं जिसका लगातार विरोध करने पर भोजन-पानी बंद कर लगातार मारपीट किया जा रहा है । सूचना के आलोक में पहुंचे पिता गोविन्दपुर प्रखंड क्षेत्र के भवनपुर निवासी भागीरथ प्रसाद यादव ने मुखिया ,पंचायत समिति सदस्य व गणमान्य लोगों के साथ पंचायत कर सुलह कराने का प्रयास किया लेकिन किसी प्रकार का शांति मिलने के बजाय प्रताङित करने का सिलसिला और तेज हो गया। 18 जून की रात्रि मारपीट कर घर से बाहर निकालने के बाद किसी प्रकार पैदल चलकर अपने नैहर में शरण ली।

पीङिता ने उचित कार्रवाई की गुहार थानाध्यक्ष से लगायी है । थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार वर्मा ने बताया कि आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है ।

आपदा प्रबंधन की बैठक में डीएम ने दिया निर्देश

नवादा :  समाहरणालय सभागार में जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा की अध्यक्षता में शनिवार को आपदा प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित की गयी। आपदा विभाग द्वारा मुख्य रूप से जिला अन्तर्गत कोविड-19 से संबंधित विभिन्न प्रखंडों में क्वारेंटाइन कैम्प, सीमा आपदा राहत केन्द्र,सामुदायिक रसोइ केन्द्र, संचालित आपदा राहत केन्द्र, चलाये गए हैं। जिसमें आवासित एवं प्रभावित व्यक्तियों के लिए खान-पान की व्यवस्था सरकारी स्तर पर की गयी है। क्वारेंटाइन कैम्प, राहत कैम्प में दी जाने वाली डिग्नेटिक किट एवं खाद्य सामग्रियों की प्रति व्यक्ति प्रतिदिन खपत और निर्धारित अनुमान बाजार दर के अनुरूप प्रति व्यक्ति औसतन दर जिला क्रय समिति के द्वारा दर निर्धारण की अनुशंसा की गयी है।

बैठक में आपदा प्रबंधन शाखा द्वारा उपलब्ध करायी गयी सामग्रियों का दर क्रय समिति के द्वारा पारित किया गया। जिले भर में प्रवासियों का लगभग 45000 कोविड-19 पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन हो चुका है। लगभग 25 श्रमिक स्पेशल ट्रेन के माध्यम से प्रवासी श्रमिकों को जिले के विभिन्न प्रखंडों में भेजा गया है, जिन्हें फूड पैकेट एवं पानी का बोतल मुहैया कराया गया। जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा द्वारा सभी बीडीओ को निर्देश दिया गया है कि कोविड-19 पोर्टल पर प्रखंड में सभी बाहर से आये प्रवासियों का शत् प्रतिशत रजिस्ट्रेशन कराना सुनिश्चित करें।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक हरि प्रसाथ एस, जिला परिषद अध्यक्षा पिंकी भारती, अपर समाहर्त्ता ओम प्रकाश, सिविल सर्जन डॉ0 विमल प्रसाद,जिला आपदा शाखा पदाधिकारी संतोष झा, डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार आदि उपस्थित थे।

अकबरपुर में पुलिस पर हमला, महिला-पुरूष समेत दर्जन भर गिरफ्तार

नवादा : जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव में छापामारी करने गयी पुलिस बल पर जमकर पथराव किया गया। पथराव में एक पुलिस कर्मी जख्मी हो गए जिन्हें इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है । इस क्रम में पथराव में शामिल दर्जन भर महिला- पुरूष को गिरफ्तार किया है । इस बावत थाने में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है।

प्रभारी थानाध्यक्ष सरफराज इमाम ने बताया कि माधोपुर गांव में इसके पूर्व मांझी व रविदास लोगों के बीच जमकर मारपीट हुई थी। इससे संबंधित दर्ज प्राथमिकी के आलोक में जांच करने पुलिस पहुंची ही थी कि अचानक रविदास समुदाय के लोगों ने ईंट-पत्थर से हमला कर दिया । इस क्रम में पुलिस जवान बंशीधर मंडल जख्मी हो गए ।

शेष जवानों ने त्वरित कार्रवाई कर ईंट-पत्थर चला रहे दर्जन भर महिला- पुरूष को गिरफ्तार किया है । इस बावत जख्मी के बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है । बता दें इसके पूर्व पकरीबरांवा थानाध्यक्ष सरफराज इमाम पर बुधवार को थालपोश गांव में जानलेवा हमला किया गया था । इस प्रकार तीन दिनों के अंदर यह दूसरा मामला है जब पुलिस बल पर हमला किया गया है ।

दोहरी शतक से तीन कदम दूर नवादा

नवादा : जिले में कोरोना संक्रमित व्यक्ति की संख्या में इजाफा हो रहा है । दोहरे शतक से मात्र तीन कदम दूर है। वैसे जितनी तेजी से लोग संक्रमित हो रहे हैं उतनी ही तेजी से ठीक भी हो रहे हैं । शुक्रवार को कोरोना के आठ संक्रमित की पुष्टि होते ही संख्या बढकर 197 पहुंच गयी । संक्रमित पाये जाने वालों में अकेले पांच गोविन्दपुर प्रखंड क्षेत्र के हैं। जबकि आज कुल 6 लोग ठीक होकर गए घर वापस लौट चुके हैं । इस प्रकार अबतक

कुल 182 लोग ठीक हो चुके हैं । 15 को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है । सिविल सर्जन डा विमल प्रसाद सिंह ने बताया कि शेष बचे लोग भी जल्द ठीक होने की संभावना है ।

सर्पदंश से 7 वर्षीय बच्चे की मौत

नवादा : जिले के रजौली अनुमंडल मुख्यालय बाजार के टकुआटांड़ पंचायत की महसई मोहल्ला निवासी खली हुसैन के सात साल के पुत्र सिब्बत हुसैन की जहरीला सांप काटने से हो गई।

बताया जाता है कि शुक्रवार की दोपहर सुबह बच्चा खेल रहा था। इसी दौरान उसे सांप ने काट लिया। परिजनों को इसकी जानकारी होते ही बच्चे को अनुमंडलीय अस्पताल रजौली लाया गया।जहां चिकित्सक रामप्रवेश कुमार ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल नवादा रेफर कर दिया। सदर अस्पताल पहुंचने सेे पहले ही रास्ते में बच्चे ने दम तोड़ दिया। मौत के बाद परिजनों में मातम छा गया ।

भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

नवादा : जिले के राजमार्ग संख्या 31पर रजौली समेकित जांच केंद्र पर पुलिस अधिकारियों ने छापामारी कर भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया है । इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

जानकारी के मुताबिक शराब झारखंड से पटना की ओर ले जाया जा रहा था । पुलिस की टीम पुलिस की टीम रजौली चेक पोस्ट पर वाहन चेकिंग कर रही थी। पुलिस ने जादू पिकअप को रोककर तलाशी ली तो उस में भारी मात्रा में शराब बरामद हुई।

मौके पर तस्कर के पास ₹14000 रूपये बरामद किया गये हैं । गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग पहले से ही चेक पोस्ट पर तैनात थी जब पिकअप को रुकवाया गया तो उसमें से भारी मात्रा में शराब लोड पाया । जिसके बाद पिक अप सहित शराब को बरामद कर दोनों को गिरफ्तार किया गया है। बता दें रजौली समेकित जांच केंद्र पर प्रतिदिन शराब की जब्ती के बावजूद शराब तस्करों का मनोबल पर कोई असर नहीं पङ रहा है ।

चोरों ने गार्ड को बंधक बना ले भागा हाइडरा

नवादा : नगर थाना क्षेत्र के जीवन दीप पब्लिक स्कूल के सामने बने बिजली विभाग की गोदाम में देर रात चोरों ने जम कर उत्पात मचाया। सुरक्षा में रहे गार्ड को बंधक बनाकर पोल गाड़ने वाली ट्रैक्टर हाइडरा सहित अन्य सामान लेकर फरार हो ने में सफल रहा है। सूचना नगर थाना को दी गयी है । सूचना के आलोक में पुलिस ने मामले की जांच आरंभ की है। अबतक चोरों का सुराग पाने में पुलिस असफल रही है।

बता दें इसके पूर्व कुछ ही दूर दक्षिण भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष संजय कुमार मुन्ना के गोदाम से चोरों ने करीब पचास लाख रूपये मूल्य से अधिक के सामानों की चोरी कर ली थी। चोरों के बढते आतंक से नगरवासियों की निंद हराम हो गयी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here