Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

swatva samachar
नवादा बिहार अपडेट

20 फ़रवरी : नवादा की मुख्य ख़बरें

23 फ़रवरी को भारत बंद, सफल बनाने को ले हुई बैठक

नवादा : भीम आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा 23 फरवरी को भारत बंद करने को लेकर भीम आर्मी नवादा के जिला अध्यक्ष चन्दन कुमार चौधरी ने बैठक का आयोजन किया। बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश सचिव गौरव गजराज ने कहा कि केन्द्र सरकार के दबाव मे अनुसूचित जाति.जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग को दिए गए आरक्षण के साथ छेड़छाड़ किया जा रहा है तथा  नागरिकता संशोधन क़ानून सीएए, एनआरसी और एनपीआर के खिलाफ भीम आर्मी के संस्थापक चन्द्रशेखर आजाद द्वारा 23 फरवरी को भारत बंद का आहवान किया गया है। जिसको लेकर रविवार 23 फरवरी को नवादा समेत पूरा भारत बंद किया जाएगा।

बैठक मे जमियत उलेमा हिंद के नवादा जिला अध्यक्ष अबुसालेह नदवी, राजीव दास, वारसलीगंज प्रखंड अध्यक्ष, धर्मेन्द्र राजवंशी, एनायत  उल्लाह कासमी, नदीम हयात, ओमी दिक्छित, बिरजू राजवंशी, निशांत चौधरी दलित एक्टिबिष्ट, भीम राव चौधरी नवादा प्रखंड अध्यक्ष, रंजीत चौधरी, नरहट प्रखण्ड अध्यक्ष, सुमन चौधरी, मुकेश राजवंशी, दीनबन्धु मांझी, पिन्टू दास, जिला महा सचिव, राजीव दास, हीरा दास के अलावे कई सामाजिक कार्यकर्ता बैठक मे शामिल हुए।

जंगल में संचालित दर्जनों शराब की भट्ठियों को किया ध्वस्त

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा ने पुलिस बल के सहयोग से क्षेत्र के जंगलों में वर्षो से चल रही अवैध महुआ शराब की भट्ठी को ध्वस्त कर दिया। यह कार्यक्रम तब किया गया गस्ती दल के हाथों एक युवक मनोज यादव  मोटरसाइकिल के साथ करीब 20 लीटर महुआ शराब के साथ मनोज यादव को गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली। पूछताछ के दौरान बसेरिया और हेमजाभरत के जंगलों में संचालित महुआ शराब की भट्ठी का लोकेशन मिलते ही पुलिस को उस वक्त बड़ी कामयाबी मिली जब दो अन्य कारोबारी को गिरफ्तार कर जंगल मे संचालित करीब 14 अवैध महुआ शराब भट्ठी को ध्वस्त कर निर्माण सामग्री में ग्यारह बड़ा तसला, समेत अन्य उपयोगी सामानो के साथ करीब चार सौ लीटर निर्मित शराब को बरामद किया गया। छापेमारी दल में थानाध्यक्ष के साथ ए एस आई बिनय कुमार चौबे डीएपी बल एवम सभी दर्जनों सैफ बल उपस्थित थे।

बताते चले काफी दिनों से संचालित व्यापक  पैमाने पर अवैध भट्ठी ध्वस्त नही होने से संचालक इन दिनों पुलिस को चकमा देकर दिन दहाड़े शराब की तस्करी में जुट गया था। क्षेत्र के हर गांव कस्बा एवम बाजारों में शराब आसानी से उपलब्ध होने के कारण गांव का पुनः माहौल शराब बंदी कानून से  पूर्व की तरह हो गया था जिसकी शिकायत महिलाओ एवम बुद्धिजीवियों के द्वारा पुलिस को मिलने लगे थे। जिसके बाद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई किया है।गिरफ्तार कारोबारी में  मुख्य भट्ठी संचालक का भी नाम थानाध्यक्ष को बताया है।

थानाध्यक्ष ने बताया कि चार मोटरसाइकल जंगल स्थित अवैध महुआ शराब की भट्ठी के समीप से बरामद किया गया। जिसमें एक मोटरसाइकल में नम्बर प्लेट लगी है, वहीं शेष तीन वाइक में नम्बर प्लेट ही नही है। प्रथम दृष्टया तीन मोटरसाइकल चोरी की है।

गिरफ्तार मनोज यादव, बिपिन कुमार, बह्मदेव कुमार के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज किया गया है। आशीष मिश्रा ने बताया कि एसटीएफ रजौली के सब इंस्पेक्टर के साथ रहे दर्जनों जवानों ने अवैध महुआ शराब की भट्ठी ध्वस्त करने एवम कारोबारी को गिरफ्तार करने में काफी सहयोग किया है। इसी तरह आगे भी अवैध महुआ और अंग्रेजी शराब कारोबारी के विरुद्ध कार्रवाई चलता रहेगा।थानाध्यक्ष ने पूरी तरह शराब बंदी कानून सख्ती  से लागू किये जाने के लिए सिरदला पुलिस के साथ कमर कस लिया है। शराब कारोबार में शामिल अन्य लोगो को भी पुलिस चिन्हित किये जाने के लिए अभियान शुरू कर दिया है।

स्वरोजगार प्रशिक्षण का समापन

नवादा : नगर के हिसुआ पांचू कचहरी स्थित पापड़ भवन में 10 दिवसीय उन्मुखीकरण स्वरोजगार प्रशिक्षण का समापन किया गया। जिसमें सभी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे बेरोजगार युवक-युवतियों क़ो प्रशिक्षण प्राप्त का प्रमाण पत्र दिया गया।

संस्था निदेशक सर्वेश प्रसाद ने बताया कि 18 से 45 वर्ष के बेरोजगार युवक -युवतियां हैं जो कम पढ़े लिखे होने के कारण उन्हें कोई रोजगार नहीं मिलता है। वैसे लोग भारत सरकार ग्रामीण विकास मंत्रालय के निर्देशो के तहत पंजाब नेशनल बैंक के सौजन्य से निःशुल्क स्वरोजगार उन्मुखीकरण प्रशिक्षण प्रदान कर उन्हें रोजगार करने में मदद करता है और बैंक उन्हें आर्थिक रूप से मदद कर रोजगार के लिए प्रेरित करता है।

इसमें विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण जैसे बकरी पालन, दुग्ध पालन, सुअर पालन, मधुमक्खी पालन, मछली पालन, मशरूम उत्पादन, डेयरी एवं वर्मी कम्पोस्ट, व्यापारिक पुष्प उत्पादन, सिलाई मशीन मरम्मत, कंप्यूटर मरम्मत, बल्ब मरम्मत, अगरबत्ती, मोमबत्ती, खिलौना निर्माण, लिफाफा, ठोंगा,  कवर बनाना, फाईल बनाना, ब्यूटीशियन आदि की ट्रेनिंग दिया जाता है। इसी क्रम में यहां कुल 31 लोगों क़ो प्रशिक्षित किया गया। मौके पर मूल्यांकनकर्ता अभिषेक कुमार एवं अभिजीत कुमार , डोमेन मूल्यांकनकर्ता प्रशांत कुमार आदि उपस्थित थे।

जनहितकारी योजनाओं क़ो लोगों तक पहुंचाना प्राथमिकता : डीएम

नवादा : समाहरणालय सभागार स्थित डीएम ऑफिस में गुरुवार क़ो नवादा के डीएम यशपाल मीना ने अपना कार्यभार संभाला। कार्यभार संभालते ही पत्रकारों से मुखातिब हुए कहा नवादा में विकास और शांति व्यस्था कायम रखना मेरी पहली प्राथमिकता होगी। सरकार की सारी लाभकारी योजनाओं क़ो हर  लोगों तक पहुंचाया जाएगा। सरकार की महत्वाकांक्षी जितनी भी योजना है उसे समय पर पुरा किया जाएगा।

नवादा के तमाम विधि व्यवस्था पर हमारी नजर रहेगी। जिले के सभी प्रखंडों में हमारा क्षेत्र भ्रमण नियमित रहेगा। उन्होंने कहा दूर सुदूर ग्रामीण इलाका हो या फिर पंचायत तथा नगर क्षेत्र हर प्रकार की जो शिकायतें रहेगी उसे तुरंत सुधार किया जाएगा।

उन्होंने उपस्थित पदाधिकारियों एवं मीडिया के लोगों से कहा हमारा आपका संबंध मजबूत रहेगा। जब कभी भी हमसे किसी भी मामले या मुद्दों पर चर्चा करना हो तो हमसे बेझिझक होकर अपनी बात रख सकते हैं। उन्होंने सभी पदाधिकारियों क़ो कहा कि हम सब मिलकर नवादा क़ो एक बेहतर नवादा बनाने का प्रयास करेंगे।

20 लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला थाना क्षेत्र के स्टेट हाईवे 70 ठेकाही मोड़ के समीप से अवैध महुआ शराब के साथ खरौन्ध निवासी रामेशर यादव के पुत्र मनोज यादव को 20 लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया है।

थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि हेमजाभरत जंगल से निर्माण किये गए महुआ शराब को ठेकाही के रास्ते भलुआ पहुंचाया जा रहा है।

सूचना के बाद ए एस आई पवन झा एवम बिनय कुमार चौबे के साथ पुलिस की एक दल को लगाया गया। वाइक से शराब लेकर जैसे ही बंशी टांड के रास्ते घुसते ही पुलिस ने शराब के साथ दबोच लिया।

कारोबारी के वीरुद्ध सिरदला थाना में एफ आई आर दर्ज किया गया है। काफी दिनों के बाद सिरदला पुलिस ने कारोबारी के विरुद्ध कार्रवाई आरम्भ किया  है।

मोबिल लदे ट्रक पलटा, चालक-खलासी जख्मी

नवादा : राजमार्ग संख्या 31पर झारखंड की तरफ से आ रही मोबिल लदे टैंकलाॅरी रजौली थाना मोड़ के पास अचानक पलट गयी जिसमें ड्राइवर खलासी दोनों घायल हो गये।

ड्राइवर खलासी को रजौली के अनुमंडल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। रजौली थाना के एसआई अजय कुमार ने घटनास्थल पर पहुंचकर जायजा लिया और ड्राइवर खलासी को हॉस्पिटल में भर्ती कराया। ट्रक में मोबिल भरा हुआ था जो पूरा का पूरा जमीन पर बह गया।

तारगीर में रामलाल सिंह की जयंती पर प्रतिमा का हुआ अनावरण

नवादा : बुधवार को रजौली प्रखंड के तारगीर रामलाल इंटर विद्यालय में स्व रामलाल सिंह की जयंती मनाई गई। जयंती कार्यक्रम पर रामलाल सिंह की प्रतिमा का अनावरण किया गया।

बिहार सेवा संस्थान के अध्यक्ष उमेश सिंह की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में बिहार सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार एवं ग्रामीण विकास मंत्री सह नवादा जिले के प्रभारी मंत्री श्रवण कुमार ने शिरकत की।

मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष पिंकी भारती, पूर्व विधायक कन्हैया रजवार, विधायक कौशल यादव, कैप्टन राकेश चौधरी, रजौली मंडल अध्यक्ष गौरव शांडिल्य उर्फ गगन , सुधीर सिंह समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

वार्ड सदस्य के तीन पदों के लिए आज से होगा नामांकन

नवादा : त्रिस्तरीय पंचायत उपचुनाव के तहत कौआकोल प्रखण्ड में रिक्त तीन वार्ड सदस्य पद के लिए उपचुनाव की अधिसूचना जारी कर दी गई। इसके साथ ही गुरूवार से इन पदों के लिए नामांकन दाखिल करने का कार्य शुरू हो जाएगा।

बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी संजीव कुमार झा ने बताया कि प्रखण्ड के देवनगढ़ पंचायत की वार्ड नम्बर-17 तथा कौआकोल पंचायत के वार्ड नम्बर-12 और 13 के रिक्त वार्ड सदस्य पद के लिए 27 फरवरी तक नामांकन पर्चा भरे जाएंगे, जबकि 29 फरवरी को नामांकन पत्रों की जांच एवं 2 मार्च को नाम वापसी एवं अभ्यर्थियों को चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे।

बीडीओ ने बताया कि 18 मार्च को इन तीनों पदों के लिए चुनाव कराए जाएंगे।  बता दें कि देवनगढ़ पंचायत की वार्ड नम्बर-17 के वार्ड सदस्य रीना देवी एवं कौआकोल के वार्ड नम्बर-13 के वार्ड सदस्य शिवालक मांझी के निधन हो जाने तथा कौआकोल के वार्ड नम्बर-12 के वार्ड सदस्य मेनका कुमारी द्वारा त्यागपत्र देने के कारण इन पदों पर उपचुनाव कराया जा रहा है।

जिला पार्षद के खिलाफ ग्रामीणों ने दिया धरना

नवादा : जिले के अकबरपुर प्रखंड के सनोखरा गांव के कई ग्रामीणों ने  रैन बसेरा में धरना दिया। अध्यक्षता भोला मांझी व संचालन रामविलास मांझी ने किया। ग्रामीणों ने कहा कि वे सभी वर्ष 2013 में सनोखरा गांव स्थित खाता नंबर 122, प्लॉट नंबर 703 पर मकान बनाकर रह रहे हैं।

16 फरवरी को जिला पार्षद प्रेमा चौधरी के स्वजन समेत 40-50 लोग गांव पहुंचे और मकान को जेसीबी से क्षतिग्रस्त करने लगे। इसका विरोध करने पर मारपीट की गई। ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि उनलोगों ने जबरन हमलोगों का घर ध्वस्त कर दिया है। जिससे घर में रहे सामान क्षतिग्रस्त हो गए। वे लोग ग्रामीणों को बेघर करना चाहते हैं। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंप न्याय की गुहार लगाई।

मौके पर कन्हैया मांझी, मंती देवी, सुलेखा देवी, रिकु देवी, संतोष मांझी, मिथुन मांझी, रामू मांझी, रामवृक्ष मांझी, गायत्री देवी, उषा देवी, लाटो मांझी समेत कई लोग मौजूद थे।

प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश

नवादा : जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने मेसकौर प्रखंड के नव सृजित प्राथमिक विद्यालय कोनपुरा के प्रधानाध्यापक अनिल कुमार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को दिया है। प्रधानाध्यापक पर उक्त कार्रवाई स्कूल के सहायक शिक्षक अनिरूद्ध प्रसाद की शिकायत पर की गई है। सहायक शिक्षक ने आरोप लगाया है कि अनिश्चितकालीन हड़ताल के नाम पर प्रधानाध्यापक उन्हें काम करने से रोक रहे हैं। मामले को गंभीर व विभागीय निर्देशों का उल्लंघन बताते हुए डीईओ ने प्रधानाध्यापक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने और प्रपत्र क गठित करने का निर्देश दिया है। हड़ताली शिक्षक पर जिले में कार्रवाई का यह पहला मामला है।

अबैध शराब की भट्ठियों को किया ध्वस्त, 45 लीटर शराब बरामद, दो नामजद

नवादा : जिले के अकबरपुर पुलिस ने एसएसबी जवानों के सहयोग से लोहसिहना गांव के नदी किनारे छापामारी कर अबैध शराब निर्माण के तीन भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया। इस क्रम में शराब निर्माण के लिए फुलाये जा रहे सैकङों किलोग्राम जावा महुआ को नष्ट कर दिया। उक्त मामले में दो को नामजद अभियुक्त बनाया गया है।

थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार वर्मा ने बताया कि लोहसिहना गांव में अबैध महुआ शराब निर्माण व बिक्री किये जाने की गुप्त सूचना मिली। सूचना के आलोक में एसएसबी जवानों के सहयोग से जंगल में सर्च अभियान चलाया गया। इस क्रम में जौब नदी के किनारे चलाये जा रहे तीन शराब को भट्ठियों को ध्वस्त कर निर्माण के लिए फुलाये जा रहे जावा महुआ को ध्वस्त कर 45 लीटर महुआ शराबबरामद किया है। पुलिस को आते देख कारोबारी फरार होने में सफल रहा।

इस बावत शराब निर्माण में लगे कारोबारियों की पहचान कर उसके विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है। कारोबारी की पहचान गांव के ही अखलेश यादव व बब्लू यादव के रूप में की गयी है।