प्रभारी मंत्री ने परिजनों को दी सांत्वना
नवादा : सूबे के ग्रामीण विकास मंत्री सह नवादा जिला के प्रभारी मंत्री श्रवण कुमार ने जदयू प्रखंड अध्यछ दिनेश यादव की मौत के बाद पीड़ित परिवार से मिलने सदर प्रखंड के पौरा गांव पहुंचे। मृतक के घर पहुंच पीड़ित परिवार को ढाढ़स दिया तथा उनके मौत में जेल प्रसाशन की विफलता का न्यायिक जांच करवा दोषी जेलर पर कार्रवाई करने की बातें कही।
नवादा सर्किट हाउस में मीडिया से मुखातिव होते हुए श्रवण कुमार ने मीडिया के पूछे सवालों का जबाव दिया। अनंत सिंह के प्रकरण पर कहा कि राज्य सरकार अंनत सिंह को फँसाने का कार्य कर नहीं कर रही है। अनंन्त सिंह 14 सालों से अपने गांब तक नही गये है।
इस वावत मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि बिहार में कानून का राज है चाहे जो बिधायक मंत्री है जो भी गलत कार्य किये है उन्हें पद से हटाया गया जेल की हवा खानी पड़ी।
अनंन्त सिंह का जो आरोप लगाते हैं कि नीतीश कुमार फँसा रही है। अनंन्त सिंह का आरोप बेबुनियाद है। अनंन्त सिंह को भागना नही चाहिए बलिक कानून व्यवस्था का स्माम्मन करना चाहिए न्यायायलय सर्वोपरि है उस पर आस्था रखनी चाहिए। बता दें दिनेश यादव की मौत मंडल कारा में हो गयी थी। उक्त मामले में जेलर व चिकित्सक के विरूद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
पर्यावरण संतुलन के लिए करे पौधारोपण : श्रवण कुमार
नवादा : जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र मेसकौर प्रखंड मुख्यालय में मंगलवार क़ो बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने पौधारोपण कर पर्यावरण की संतुलन पर चर्चा किया।
प्रखंड मुख्यालय के सभागार में बिहार के पूर्व मुख्यमन्त्री जगन्नाथ मिश्रा के निधन पर दो मिनट के मौन धारण कर उनके आत्मा की शांति के कामना किया।
उन्होंने उपस्थित महिलाओं एवं बच्चों क़ो संबोधित करते हुए कहा जिस प्रकार जंगलों की खात्मा हो रहा है और पेड़ पौधे काटे जा रहे हैं वर्तमान समय में पर्यावरण दूषित होता जा रहा है। वर्षा के अभाव में अभी जलास्तर नीचे होते जा रहा है। जिससे खेती करना तो दूर पीने की पानी के लिए परेशानी हो रही है। तापमान पर अंकुश और शुद्ध वातावरण क़ो पाने के लिए भारत के हर नागरिकों क़ो युद्ध स्तर पर पौधारोपण कर उसकी सलामती के लिए निगरानी करना होगा। मौके पर उपस्थित नवादा विधायक कौशल यादव ने कहा पेड़ है तो जीवन है। क्योंकि हवा, पानी और तापमान क़ो संतुलित पेड़ लगाकर ही किया जाता सकता है। इस मौके पर जहां नेताओं ने पौधारोपण किया वहीं ग्रामीणों और बच्चों क़ो विभिन्न प्रकार के पौधो का वितरण किया गया।
कार्यक्रम में मेसकौर प्रखंड विकास पदाधिकारी एजाज आलम, अंचलाधिकारी अलख निरंजन यादव, पीओ विनोद कुमार, बारत पंचायत मुखिया कन्हैया कुमार बादल, मुखिया प्रतिनिधि भीमसेन चौधरी, गुड्डू चौधरी, राकेश कुमार निराला आदि उपस्थित थे।
रंगदारी और मारपीट से परेशान टेम्पू चालकों ने किया सड़क जाम
नवादा : गया-नवादा पथ पर हिसुआ थाना क्षेत्र के खानपुर के समीप कुछ असमाजिक तत्वों द्वारा टेंपो चालकों से अवैध वसूली किया जाता है और विरोध करने पर मारपीट भी की जाती है।
धर्मेंद्र चौधरी टेम्पू चालक ने कहा छोटू मियां खानपुर में भय दिखाकर रंगदारी वसूलते हैं और नहीं देने पर टेंपू चालक के साथ मारपीट किया करते हैं।
रंगदारी नहीं देने पर एक गाड़ी का शीशा भी तोड़ दिया। जिसको लेकर आक्रोश में आकर टेंपो चालकों ने मंगलवार को सारा दिन टेम्पू चक्का जाम कर दिया है और खानपुर के पास सारे टेंपो वाले धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। टेंपो चालकों का कहना है कि छोटे मियां का रंगदारी तो चलता है और रंगदारी नहीं देने पर वह कुछ लोगों के साथ मारपीट करता है। हमेशा धमकी मिलता है कि इस रोड में गाड़ी चलाना है तो रंगदारी देना होगा । पथ के जाम रहने से आने जाने वालों को परेशानी का सामना करना पङ रहा है।
टेंपो चालक संतोष कुमार, गुड्डू यादव, राजेश सिंह, राजेश यादव, धर्मेंद्र कुमार, चुनचुन सिंह, पप्पू कुमार, लालू यादव, धर्मेंद्र सिंह नीतीश कुमार, चंदन कुमार, कुंदन कुमार, शत्रुघन चौधरी, प्रदीप जाधव, चिंटू सिंह साहेब कुमार, मनोज चौधरी, पिंटू शर्मा, मनोज पासवान, सुबोध कुमार, दीपक कुमार, कपिल प्रसाद, पंकज सिंह सुनील चौधरी, अनुज चौधरी, पप्पू कुमार समेत दर्जनों लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
मोटरसाइकिल छोड़ भागा शराब कारोबारी
नवादा : जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र के नारदीगंज-बिकु मार्ग में पर पुलिस ने मोटरसाइकिल से शराब बरामद किया है। मोटरसाइकिल लावारिस हालत में सड़क किनारे खड़ी थी जिसका गाड़ी नंबर BR 27 3829 है। जिसकी सूचना जफरा के ग्रामीणों द्वारा थानाध्यक्ष दीपक कुमार राव को दिया गया था।
सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष ने गश्ती पुलिस को मोटरसाइकिल जब्त कर थाना लाने का निर्देश दिया। जब पुलिस मोटरसाइकिल के पास पहुंची तो उसका चाभी गाड़ी में ही लगा हुआ था। चाभी से जब पुलिस ने गाड़ी का डिक्की खोला तो उसमें पोलोथिन में भरकर देशी शराब रखा था।उसके बाद पुलिस मोटरसाइकिल को जब्त कर थाना लेकर आई। इस बाबत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर वाहन मालिक व कारोबारी की खोज आरंभ की है।
पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष जेहल यादव की मनाई गई तीसरी पुण्यतिथि
नवादा : पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष जेहल यादव की तीसरी पुण्यतिथि पथरा इंग्लिश जेहल प्रसाद यादव टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज के प्रांगण में समारोह आयोजित कर मनाया गया। उपस्थित सैकड़ो लोगों ने यादव के तैलचित्र पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित किया।
तत्पश्चात कार्यक्रम में उपस्थित नवादा लोकसभा के राजद प्रत्याशी रही विभा देवी ने उनको याद करते हुए कहा कि हमारे ससुर जेहल यादव नवादा के विकास तथा पिछड़ो के लिए कई काम किये थे। नवादा की राजनीतिक में उनकी अहम भूमिका रही है।
रजौली के राजद विधायक प्रकाशवीर ने अपने सम्बोधन में कहा कि रजौली को अनुमंडल बनाने में स्व जेहल यादव की अहम भूमिका रही है।
मौके पर उपस्थित जिला पार्षद अशोक यादव ने कहा कि हमारे दादा हमेशा मेरे लिए प्रेरणा श्रोत रहें। उन्होंने कहा कि स्व यादव के पद चिन्हों पर चलकर मेरे चाचा राजबल्लभ प्रसाद कई बार नवादा के विधायक बने।
मौके पर राजद जिलाध्यक्ष महेन्द्र यादव, एकलव्य यादव, अखिलेश यादव, वाल्मीकि यादव, विनोद यादव, मथुरा यादव, मनोज अदरखी, कुन्दन राय, रामबालक यादव, गौतम कपूर चन्द्रवंशी, जिला पार्षद प्रेमा चौधरी, राजू सिन्हा, रेणु सिन्हा, बसंती देवी, वीआईपी पाटी के मिथिलेश चौहान, नाथो यादव, अनिल चन्द्रवंशी, बिरेन्द्र चौहान, पवन गुप्ता तथा टीचर्स ट्रेनिंग के शिक्षक एवं शिकेतर कर्मचारी सहित सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद थे।
साइबर अपराधियों ने युवक के खाते से उड़ाये डेढ़ लाख रुपए
नवादा : जिले के नरहट थानाक्षेत्र के झिकरुआ गांव निवासी एक युवक के खाते से विगत दो दिनों के अंदर पांच किस्तों में 1 लाख 56 हजार रुपये की अवैध निकासी हो गया है। परेशान युवक ने हिसुआ थाने में लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग किया है।
पीड़ित श्रवण सिंह ने बताया कि विगत 14 व 15 अगस्त को उनके स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के खाता संख्या 31719822460 से पांच बार करके 1 लाख 56 हजार रुपये की अवैध निकासी साईबर क्राईमर द्वारा कर लिया गया है। थाने में दिए आवेदन में कहा कि 14 अगस्त को दो बार 40 हजार और 16 हजार की निकासी हुई है पुनः 15 अगस्त को तीन किस्तों में करके 20 हजार, 40 हजार और फिर 40 हजार रुपये निकाले गए हैं। पीड़ित को पता तब चला जब वे स्टेट बैंक से रूपये निकासी के लिए गया और खाता में राशि नील पाया। पीड़ित ने थानाध्यक्ष राजकुमार को लिखित सूचना देकर कार्रवाई की मांग किया है।
सीसीएसएमयू यूनिट का हुआ गठन
जिला मुख्यालय स्थित एसपी चेम्बर के बगल में सीसीएसएमयू दो यूनिट लगाया गया है। जिसके माध्यम से साइबर क्राइम पर रोक लगाने की पहल शुरू की गई है। जिसमें सीसीएसएमयू-1 के प्रोग्रामर सिद्धार्थ श्रोती तथा सीसीएसएमयू-2 के प्रोग्रामर पल्लवी कुमारी प्रतिनियुक्त किये गये हैं। इन दोनों यूनिटों का प्रभारी एससी/एसटी थानाध्यक्ष पवन कुमार को बनाया गया है। बावजूद जिले में साइबर क्राइम पर रोक नहीं लग पाई है।
मोबाइल व शिक्षा नीति के विरुद्ध सेविका व सहायिकाओं ने दिया धरना
नवादा : जिले के सभी परियोजनाओं के समक्ष आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका ने मोबाइल एप और शिक्षा नीति के विरुद्ध बाल विकास परियोजना कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया। जिसमें प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका उपस्थित हुए। आंगनवाड़ी सेविका संघ के अध्यक्षा कुंती अग्रवाल ने कहा कि आंगनबाड़ी सेविकाओं को हाईटेक मोबाइल दिया गया है। जिसे ऑपरेट करने में काफी परेशानी होती है और बिना इसके कोई कार्य नहीं हो रहा है। ऐसे में हमलोगों के समक्ष बहुत बड़ी समस्या उत्पन्न हो गई है। 10 प्रतिशत भी सेविका मोबाइल को अपडेट करना तक नहीं जानती।
साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार की शिक्षा नीति के ढुलमुल रवैया व वर्ष 2016 पूरा साल का मानदेय का भुगतान रजौली परियोजना में आंगनवाड़ी सेविकाओं को नहीं दिया गया है। जिससे सेविकाओं के समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है। अगर सरकार हमलोगों की मांग जल्द पूरी नहीं की तो हम लोग सभी सेविका सहायिका सरकार के विरुद्ध सड़क पर उतर कर चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करने को बाध्य होगें। धरना पर बैठी दर्जनों सेविकाओं ने एक स्वर से कहा कि मोबाइल देकर सरकार हमलोगों को एक नई फजीहत दे दी है।
सड़क दुर्घटना में दो की मौत, एक घायल
नवादा : जिले के मुफ्फसिल व अकबरपुर थाना क्षेत्र के राजमार्ग संख्या-31 पर हुई अलग-अलग पथ दुर्घटना में दो मोटरसायकिल सवार की मौत हो गयी जबकि एक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद पथ घंटों जाम रहा। बाद में अधिकारियों के सहयोग से जाम को समाप्त कराया जा सका।
मुफस्सिल थाना के पास बिहारशरीफ की ओर जा रहे अज्ञात ट्रक की चपेट में मोटरसायकिस सवार सिंघौल गांव के युवक छोटी यादव की मौत घटनास्थल पर हो गयी। मृतक अपने ट्रैक्टर चालक को घर पहुंचा वापस लौट रहा था। थानाध्यक्ष दरवारी चौधरी ने शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा है।
अकबरपुर थाना क्षेत्र के राजमार्ग संख्या-31 पर फरहा गांव के पास अज्ञात वाहन की चपेट में मोटरसायकिल सवार की मौत घटनास्थल पर हो गयी जबकि उसके साथ रहा युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। स्थानीय लोगों के सहयोग से जख्मी को ईलाज के लिये सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना के बाद पथ घंटों जाम रहा।
बताया जाता है कि नगर थाना क्षेत्र के गोनावां गांव के कृष्णा सिंह का पुत्र रोहित कुमार अपनी मोटरसायकिल नम्बर बीआर 27 ए 7932 से अपने साथी कुन्दन कुमार के साथ अकबरपुर जा रहा था। फरहा के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने घटनास्थल पर उसकी मौत हो गयी जबकि कुन्दन गंभीर रूप से जख्मी हो गया। शव के पथ के बीचोबीच रहने के कारण पथ घंटों जाम रहा।
बाद में बीडीओ नौशाद आलम सिद्दीकी व थानाध्यक्ष ने शव बरामद कर पथ को जाम से मुक्त कराया। पथ जाम से दूर सफर करने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ा। पोस्टमार्टम के शव परिजनों को सौंपा गया है।
20 से 25 अगस्त तक असाक्षर महिलाओं का होगा सर्वेक्षण
नवादा : जिले के सदर प्रखंड अनुसूचित, अल्पसंख्यक, अतिपिछड़ा वर्ग अक्षर आंचल योजना के तहत सभी शिक्षा सेवक व तालिमी मरकज की बैठक नवादा प्रखंड अंतर्गत बीआरसी सभागार में की गई। इस दौरान डीपीओ मो. मोकिम अंसारी, एसआरजी पुष्पा कुमारी, केआरपी राजेश कुमार समेत बड़ी संख्या में शिक्षा सेवकों ने भाग लिया।
केआरपी राजेश कुमार ने बताया कि नवादा प्रखंड के सभी 18 पंचायतों में अनुसूचित, अल्पसंख्यक, अतिपिछड़ा वर्ग समाज के टोला में असाक्षर महिलाओं को लेकर सर्वेक्षण का कार्य किया जाएगा। अक्षर आंचल योजना के तहत सभी शिक्षा सेवक, तालिमी मरकज इस कार्य में लगेंगे। उन्होंने बताया कि सर्वेक्षण का कार्य 20 अगस्त से 25 अगस्त तक करना है। हर परिवार में जाकर वहां रही महिलाओं की शिक्षा स्थिति से अवगत होना है। सबकी रिपोर्ट संबंधित प्रपत्र में रिकॉर्ड करनी है। सर्वेक्षण कार्य को पूरा करने के बाद रिपोर्ट प्रखंड मुख्यालय में जमा करना है।
सर्वेक्षण के दौरान गांव अथवा टोला की महिला का नाम, पता, शैक्षणिक स्थिति आदि प्रपत्र में अंकित करना है। बैठक में 28 शिक्षा सेवक व 28 तालिमी मकरज उपस्थित रहे। इस दौरान शिक्षा सेवकों की ओर से उठे सभी सवालों का जवाब केआरपी ने दिया। बैठक के दौरान डीपीओ ने सभी शिक्षा सेवकों को टीशर्ट व टोपी उपलब्ध कराए।
हरेक समाज में महिलाओें का पढ़ा-लिखा होना जरूरी : पुष्पा
इस दौरान एसआरजी पुष्पा ने कहा कि हरेक समाज में महिलाओं को शिक्षा मिलनी चाहिए। सर्वेक्षण का उद्देश्य यही है कि हरेक समाज में यह पता लगाया जा सके कि किस अनुपात में महिलाएं असाक्षर हैं। आगे शिक्षा सेवकों के जरिए ही उन असाक्षर महिलाओं को पढ़ना-लिखना भी सिखाया जाएगा। बैठक में पहुंची सभी अल्पसंख्यक महिलाओं ने पूरी तन्मयता के साथ सर्वेक्षण कार्य को पूरा करने का संकल्प लिया।
रक्तदान को अभियान बना सौरभ जरूरतमंदों को दे रहे जीवनदान
नवादा : पिछले दिनों नवादा नगर स्थित प्राइवेट नर्सिंग होम में प्रसव के दौरान पूजा देवी नामक गर्भवती महिला के जान पर आफत आ गई। महिला को ओ पॉजिटिव खून की जरुरत थी। रात का वक्त होने से महिला के मरीज परेशान हो उठे। इधर-उधर काफी ढूंढा, लेकिन इस ग्रुप का ब्लड नहीं मिला। फिर सोशल मीडिया पर रक्तदाता की तलाश होने लगी। बात हेल्पर्स ग्रुप ऑफ नवादा के मुखिया सौरभ कुमार भीम तक पहुंची। तब उन्होंने तत्काल अपनी सूची से एक मित्र को ढूंढा और रक्तदान कराकर महिला को नई जिदगी प्रदान की। वैसे यह कोई नया या एकमात्र मामला नहीं है, जब सौरभ ने रक्तदान कराकर जरूरतमंदों की जिदगी दी है। छह सालों से लगातार रक्तदान का अभियान चलाकर सौरभ जरूरतमंदों की जिदगियां बचाने में जुटे हुए हैं। उन्होंने खुद दो दर्जन बार रक्तदान किया तो तकरीबन 300 से अधिक लोगों से रक्तदान कराकर दूसरों की जिदगी बचाई है। रक्तदान से वे इंसानियत का रिश्ता कायम कर रहे हैं। सौरभ नवादा नगर के वीआइपी मोहल्ले के रहने वाले हैं।
नवादा के बाहर भी करते हैं मदद
छह सालों से लोगों की जिदगी बचाने की मुहिम से जुटे सौरभ न केवल नवादा बल्कि बिहारशरीफ, पटना सहित अन्य शहरों में किसी जरुतमंद की तकलीफ की सूचना मिलती है तो वे मदद के लिए फौरन तैयार हो जाते हैं। उन्होंने बिहार के बाहर दिल्ली में 6, लखनऊ में 4, रांची में 3 बार जरूरतमंद मरीजों के लिए खून की व्यवस्था कराई। वे बताते हैं कि दूसरे जिलों में रहने वाले अपने परिवार के सदस्यों और मित्रों से संपर्क कर रक्तदाता की तलाश पूरी करते हैं। इसमें हेल्पर्स ग्रुप के सदस्यों का भी अहम योगदान होता है। ग्रुप के राजा यादव, अंकित आर्या, मनीष दांगी, अभिषेक कुमार समेत दर्जनों साथी इस नेक कार्य में पूरी मुस्तैदी से जुटे हुए हैं।
सोशल मीडिया का मिल रहा साथ
सौरभ बताते हैं कि खून की कमी से जूझ रहे मरीजों की जान बचाने में सोशल मीडिया का भी अहम साथ मिलता है। मरीजों के परिजनों के साथ ही उनके कार्यों से प्रेरित होकर फेसबुक, वाट्सएप के जरिए कई युवा संपर्क करते हैं। आज रक्तवीरों की एक फौज खड़ी है।
ग्रुप में 90 से अधिक सदस्य हैं जो सोशल मीडिया पर कई इच्छुक लोग संपर्क कर रक्तदान करते हैं। इस दौरान होने वाले खर्च का वहन भी वे खुद ही करते हैं।
हैंडबॉल में उपविजेता बनकर लौटी बेटियों को मिला सम्मान
नवादा : जिले की जूनियर हैंडबॉल बालिका उपविजेता टीम को नवादा वापस लौटने पर हरिशचंद्र स्टेडियम में सम्मानित किया गया।
नवादा जिला हैंडबॉल टीम ने सिवान के जीरादेई में आयोजित 5वीं बिहार राज्य जूनियर बालिका हैंडबॉल चैंपियनशिप 2019 में जिले की टीम उपविजेता रही। नवादा टीम ने पूल विनर होने के बाद क्वार्टर और सेमी फाइनल मुकाबला जीतकर फाइनल में पहुंचा। फाइनल में सिवान मेजबान टीम के साथ भिड़ंत हुई। जिसमें सिवान 14 और नवादा आठ गोल बना सकी। बहुत ही रोमांचक मैच में नवादा जिले की टीम को सिवान से हार का सामना करना पड़ा।
टीम में शामिल रहीं खिलाडी इस प्रकार हैं। मधु कुमारी, सपना कुमारी ,ज्योति कुमारी, शिवानी कुमारी, खुशी कुमारी, प्राची कुमारी, पूजा कुमारी, नेहा कुमारी, सुमन कुमारी, इशिका कुमारी, रोशनी कुमारी टीम कोच अमन कुमार टीम मैनेजर नीतीश कुमार एवं विकास कुमार। इन सभी को नवादा जिला हैंडबॉल संघ के सचिव आरपी साहू ने फूल का माला पहनाकर एवं मिठाई खिलाकर बधाई दी।
सपना को मिला बेस्ट प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवार्ड
टीम की सपना कुमारी को बेस्ट प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब जीतने पर विशेष बधाई दी गई। मौके पर अध्यक्ष डॉ. अनुज कुमार, बिहार हैंडबॉल कोच संतोष कुमार वर्मा, श्रवण कुमार वर्णवाल, भरत भूषण प्रसाद, सोनू कुमार, श्याम सुंदर कुमार आदि लोगों ने बधाई दी।
प्रधानमंत्री आवास की किश्त भुगतान के लिये माँगा जा रहा नजराना
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली प्रखंड क्षेत्र झीझो गांव के लोगों ने प्रधानमंत्री आवास की पहली किश्त भुगतान के पूर्व बीडीओ के नामपर 15 हजार रूपये की मांग का आरोप लगाया है। इस बावत समाहर्ता को आवेदन दे मामले की जांच करा राशि भुगतान कराने की गुहार लगायी है।
रजौली पूर्वी पंचायत की झिझो ग्राम की गिरिजा देवी पति इंदर यादव, गौरी देवी पति जागो यादव, दारो देवी पति लोचन यादव, मालती देवी पति नरेश यादव, आदि का आरोप है कि इंदिरा आवास की पहली किश्त में इंदिरा आवास सहायक एवं उसके गुर्गे पचम्बा निवासी पप्पू कुमार पिता रामस्वरूप यादव बीडीओ के नाम पर 15 हज़ार रुपये रिश्वत मांग रहा है। सभी का पासबुक भी जमा किए हुए है। पहली किश्त में 15 हज़ार और आगे पुनः 8 हज़ार नही देने की स्थिति में न किश्त की राशि देने को तैयार है और न पासबुक वापस करने को तैयार है। दो लाभुक से पैसा ले भी चुका है।
राजद विधायक प्रकाशवीर से मिल शिकायत दर्ज कराई ,बावजूद कोई असर न होने पर जिलाधिकारी को आवेदन दे राशि भुगतान की गुहार लगायी है। बता दें इंदिरा आवास में राशि की वसूली की शिकायतें लगातार प्राप्त हो रही है।
बीडीओ का कहना है कि उनके पास इस प्रकार की कोई शिकायत किसी ने नहीं की है। शिकायत मिलने पर जांचोपरांत कार्रवाई की जाएगी, प्रेमसागर मिश्र, बीडीओ, रजौली,नवादा।