20 अप्रैल : नवादा की मुख्य ख़बरें

0
swatva samachar

धारदार हथियार से युवक को मारा

नवादा : जिले के रोह थाना क्षेत्र के ताजपुर गांव के बधार में अपराधियों ने तेज धारदार हथियार से चेहरे पर प्रहार कर युवक की हत्या कर दी। सूचना के आलोक में पहुंची पुलिस ने मामले की जांच आरंभ की है। शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा है। इस बावत अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है। बताया जाता है कि राजकुमार केवट बधार में गेहूं के खलिहान में सोया हुआ था। देर रात अज्ञात अपराधियों ने चेहरे पर टांगी का अंधाधुंध प्रहार कर हत्या कर दी। सुबह बधार गए किसानों ने शव को देखकर सूचना थाने को दी। सदर एसडीपीओ विजय कुमार झा ने बताया कि मामले की जांच आरंभ कीगयी है। शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा है। इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की गयी है। फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चल पा रहा है। पुलिस ने वैज्ञानिक अनुसंधान आरंभ किया है।

भक्तिभाव से श्रद्धालुओ ने निकाली कलश यात्रा

नवादा : जिले के नारदीगंज प्रखंड के दयालीबिगहा गांव में आयोजित 11 दिवसीय शिवमंदिर प्राण प्रतिष्ठा सह रूदामहाअभिषेक यज्ञ को लेकर श्रद्धालुओ ने शुक्रवार को कलश यात्रा निकाली। कार्यक्रम का आयोजन गांव मे स्थित शिव मंदिर परिसर मे किया गया।

swatva

कार्यक्रम अगामी 29 अप्रैल को पूर्णाहूति व भंडारा के साथ समपन्न होगा। सुबह पौ फटते ही श्रद्धालु जल यात्रा की तैयारी मे जुट गये। कलश यात्रा गांव स्थित यज्ञमंडप के समीप विधिवत पूजा अर्चना कर श्रद्धालुओ ने कलश यात्रा मे शरीक हुए। इस अवसर पर भव्य शोभा यात्रा निकाली गयी। मुख्य यजमान अवधेश प्रसाद सिह व उनकी धर्मपत्नी, विपिन कुमार सिह व उनकी धर्मपत्नीमाधुरी देवी चुनचुन सिंह के अलावे 251 कुमारी कन्याएं के अलावा सैकडो की तायदाद मे ग्रामीणो ने कलश यात्रा मे भाग लिया।

यज्ञकर्ता अयोध्या निवासी श्री श्री 1008 श्री सीता बिहारी शरण जी महाराज, साकेतवासी हरिशंकर शरण महाराज, शिवराम शरण महाराज के साथ आचार्य शिवराम शास्त्री समेत अन्य विद्वानो के देखरेख मे किया जा रहा है। ग्रामीणो ने बताया प्रवचनकर्ता वृन्दावन निवासी मुनीदास महाराज के माध्यम से भगवान राम कृष्ण के जीवन पर प्रवचन दिया जायेगा। साथ ही साथ कथा वाचिका होसंगाबाद निवासी सुश्री प्रभुता व्यासके माध्यम से प्रतिदिन संध्या मे प्रवचन दिया जायेगा, उसके बाद रात्रि मे रासलीला होगा। कलश यात्रा मे शरीक श्रद्धालुओ ने गांव से बस्तीबिगहा बाजार होते हुए नारदीगंज बाजार पहुचे, उसकेउपरात नारदीगंज कॉलेज के समीप पंचाने नदी स्थित संगम में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ जल भराई की। भीषण गमी व लू की परबाह किये बिना ही श्रद्धालुओ ने तकरीबन 20 किलोमीटर पैदल सफर तय कर मंजिल तय किया। ढोल बाजे व भजन कीर्तन मे झूमते हुए श्रद्धालुओ ने गजब का उत्साह दिखाया। हरे राम, हरे कृष्णा, हर हर महादेव की जयकारा से सारा वातावरण भक्तिमय हो उठा।

खेत खलिहान में लगी भीषण आग से लाखों का हुआ नुकसान

नवादा : जिले के हिसुआ प्रखंड क्षेत्र में लगातार गेहूं की खेतों में आगलगी की घटना हो रही है। जिस कारण किसानों के फसल के साथ उनके अरमान भी जल रहे हैं। अच्छी पैदावार के बावजूद बिजली विभाग की लापरवाही के कारण शॉर्ट शर्किट से किसानों के सपनों पर पानी फिर रहा है। शुक्रवार को हिसुआ के मलूका बिगहा ग्राम में 11 हजार वोल्टेज की शॉर्ट शर्किट से एक कच्ची मकान समेत खलिहान और खेत में रखे गेहूं के फसल, डीजल पम्पसेट एवं तैयार गेहूं जलकर नष्ट हो गया। गांव के पीड़ित किसान शंभू यादव, उमेश यादव, लालेश यादव, पिंटू कुमार समेत अन्य किसानों ने बताया कि ग्यारह हजार के तार शॉर्ट लगने से निकली चिंगारी खलिहान के पास गिरी और देखते हीं देखते आग भयावह रूप ले लिया। आग की लपटे इतनी भयानक थी कि पुरे ग्रामीण मिलकर तथा दो छोटे अग्निशामक वाहन भी आग पर काबू नहीं पा सका।

अगलगी में खलिहान में रखे उमेश यादव के 300 बोझा गेहूं और घर मे रखे डीजल पम्पसेट मशीन, लालकेश्वर प्रसाद के एक बिगहा गोहूँ, बाल्मीकि यादव के 250 बोझा गेंहू, महेश यादव 5 कट्ठा पातन, उषा देवी के 300 के लगभग, मोती साव के 30 बोझा, पम्मी साव के 30 बोझा गेहूं समेत अन्य चीजे जलकर राख हो गया। किसानों ने क्षतिपूर्ति के लिए हिसुआ प्रखंड विकास पदाधिकारी से अनुरोध किया है।

सड़क दुर्घटना में महिला की हुई मौत

नवादा : राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 31 पर रजौली थाना क्षेत्र के बांके मोड़ के निकट शुक्रवार की दोपहर अनियंत्रित ट्रक ने एक महिला को रौंद दिया। जिससे महिला की मौत घटना स्थल पर हीं हो गई। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने घटना स्थल पर एनएच 31 को घंटो जाम कर वाहनों का परिचालन ठप कर दिया। स्थानीय प्रशासन के अथक प्रयास तथा मृतक के परिजनों को नियमानुसार सरकारी मुआवजा दिलाने का आश्वासन दे सड़क को जाम से मुक्त करा वाहनों का परिचालन शुरू कराया।

बताया जाता है कि रजौली बाजार निवासी हिमांशु कुमार की पत्नी शकुंती देवी (25 वर्ष) उर्फ जीतो नवादा बाजार गई थी। वह बस से घर के लिए चली और बांके मोड़ के पास बस से उतरकर सड़क पार कर रही थी। तभी तेज रफ्तार से आ रही ट्रक संख्या एनएल-01एबी/2091 ने उसे रौंद दिया। जिससे उसकी मौत घटना स्थल पर हीं हो गई। मृतका के पति ने बताया कि चैती छठ नहीं की थी उसी का सगुन लगाने नवादा शोभिया पर आज सुबह गयी थी। जहां से दोपहर परिवार समेत वापस लौट रही थी। तभी ट्रक की चपेट में वह आ गयी और उसकी मौत हो गई। मृतका अपने पीछे एक बेटी व दो बेटा छोड़ गयी। जिसके रोते बिलखते रहने से पूरे माहौल गमगीन हो गया।

घटना की सूचना मिलते ही बीडीओ प्रेमसागर मिश्र एवं थाने के एसआई संजय कुमार सिंहा दलबल के साथ पहुंचे और समझा बुझा कर भीड़ पर नियंत्रण कर सड़क मार्ग को अवरूद्ध होने से मुक्त कराया। तथा बीडीओ ने मृतका के परिजनों को उचित मुआवजा देने की घोषणा की।

मौके पर ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है। एसआई ने बताया कि जब्त ट्रक व चालक पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।

नवादा ने लखीसराय को एक विकेट से किया पराजित

नवादा : बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में खेले जा रहे अंतरजिला रणधीर वर्मा अंडर 19 क्रिकेट प्रतियोगिता के सेंट्रल जोन ग्रुप बी के नवादा कलेक्टर के लीग चरण के आखिरी मैच में नवादा ने लक्खिसराय को 1 विकेट से हराया। शुक्रवार की सुबह लक्खिसराय ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए 28.1 ओवरों में 137 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। लक्खिसराय के बल्लेबाज प्रफुल्ल ने 35 अभिषेक ने 23 तथा शुभम ने 21 रनों का योगदान दिया।

नवादा की तरफ से गेंदबाजी करते हुए अल हाफिज ने शानदार 6 विकेट झटके तथा अजय यादव को 2 विकेट मिला। लक्ष्य का पीछा करने उतरी नवादा की टीम का शुरुआत काफी खराब रही। मात्र 64 रनों पर अपना सात हम विकेट गंवा दिए थे लेकिन एक छोर पर समीर राज ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 39 रन तथा अल हफीज ने 28 रनों का योगदान देकर अपनी टीम को विजय लक्ष्य तक पहुंचाने में सफल रहे। लक्खिराय के तरफ से गेंदबाजी करते हुए ध्रुव ने शानदार 5 विकेट एवं अमित ने 3 विकेट लिए।

इस तरह से एक बेहद रोमांचक मुकाबले को नवादा की टीम 1 विकेट से जीतने में सफल रहा। अल हफीज को उसके शानदार हरफनमौला प्रदर्शन के लिए जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष रोहित सिन्हा ने उन्हें मैन ऑफ द मैच से नवाजा।

इस मैच में अंपायरिंग की भूमिका में मुकेश प्रसाद सिंहा एवं अजय कुमार थे जबकि स्कोरर विवेक ने अपनी भूमिका निभाई। मैच के सफल संचालन में जिला क्रिकेट संघ नवादा के सचिव मनीष आनंद टूर्नामेंट कमेटी के अध्यक्ष राजेश कुमार आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ।

इंटर व स्नातक में नामांकन को होगी आपाधापी

नवादा : जिले में मैट्रिक व इंटर की प्रकाशित परीक्षाफल ने अभिाभावकों के चेहरे पर मुस्कान तो लाया लेकिन अब उच्च शिक्षा के लिए नामांकन कराने में उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिले में उच्च शिक्षा पाने के लिए संस्थानों का घोर अभाव है। ऐसे में नामांकन में मारामारी होनी तय है। ऐसा विश्वविद्यालय द्वारा कई शिक्षण संस्थानों की मान्यता रद्द किए जाने के कारण हुआ है।

विश्विद्यालय के निर्णय के कारण इंटर की परीक्षा पास करने वाले 28,614 छात्र-छात्राओं के समक्ष नामांकन की समस्या उत्पन्न होनी आरंभ हो गई है। कुछ इसी प्रकार की स्थिति मैट्रिक पास करने वाले छात्र-छात्राओं की भी है। कुल 33,651 पास छा़त्र-छात्राओं में से मात्र 31 हजार सीटें ही जिले के उच्च शिक्षण संस्थानों में है। यानि कि 2,651 छात्र-छात्राओं के लिए नामांकन कराना एक समस्या है। वैसे सीबीएसई से पास करने वाले छात्र-छात्राओं की संख्या अगर जोड़ दी जाए इसमें और बढ़ोतरी होना तय है। इस वर्ष इंटर में जितने छात्र-छात्राओं ने सफलता प्राप्त की है उतने का नामांकन जिले के उच्च शिक्षण संस्थानों में संभव नहीं है।

चार कॉलेज है अंगीभूत

जिले के कन्हाई लाल साहू कॉलेज, वारिसलीगंज के एसएन सिंहा, हिसुआ के त्रिवेणी सत्यभामा कॉलेज व नगर के आरएमडब्लू कॉलेज ही मगध विश्वविद्यालय अंगीभूत इकाई है। इनमें से एक कॉलेज में विज्ञान, कला व वाणिज्य मिलाकर 1400 से लेकर 1500 तक नामांकन लेने की सुविधा है। इसके अलावा अन्य डिग्री कॉलेजों में से रजौली के सप्तर्षि कॉलेज व कृषक कॉलेज धेवधा को संबद्ध किया गया है। शेष की मान्यता रद्द कर दी गई है। अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि इंटर परीक्षा पास करने वाले छात्र-छात्राओं के आगे की पढ़ाई का क्या होगा?

अपग्रेड इंटर विद्यालयों से मिल रही राहत

मैट्रिक के बाद इंटर स्तरीय कॉलेजों की संख्या भी जिले में सीमित है। वैसे कई विद्यालयों को अपग्रेड किए जाने से कुछ हद तक राहत मिली है। इंटर स्तरीय विद्यालयों की संख्या जिले में 65 है। इन विद्यालयों में प्रति को विज्ञान व कला में 120-120 छात्र-छात्राओं को नामांकन की सुविधा प्राप्त है। वैसे बोर्ड के द्वारा इस वर्ष कुछ सीटें और बढ़ाई गई है। मैट्रिक परीक्षा में इस वर्ष कुल 33,651 छात्र-छात्राओं ने सफलता प्राप्त की है। जबकि स्कूलों व कॉलेजों की संख्या अगर जोड़ दी जाए तो मात्र 31,208 सीटें ही उपलब्ध हो पाएगी। यानी कि दो हजार से अधिक छात्र-छात्राओं को नामांकन से वंचित होना लगभग तय है।

एक नजर आंकडों पर

मैट्रिक में पास छात्र-छात्राओं की संख्या : 33,651, कुल छात्र: 17,449 व छात्राएं : 16,202

इंटर में उपलब्ध कुल सीटें

अपग्रेड इंटर स्कूलों की संख्या 59, प्रोजेक्ट इंटर विद्यालयों की सख्या 08, सभी में विज्ञान व कला में 120-120 नामांकन की सुविधा। अंगीभूत कॉलेज 04। प्रत्येक में विज्ञान में 524 व कला में 324 के नामांकन की सुविधा। निजी कॉलेजों की संख्या 16। प्रत्येक में विज्ञान व कला में 324-324 के नामांकन की सुविधा। इस प्रकार मात्र 31,208 सीटें इंटर में नामांकन के लिए विज्ञान व कला में उपलब्ध है।

स्नातक की स्थिति

इंटर की परीक्षा में कुल 16,755 छात्र व 11,859 छात्राओं कुल 28, 614 ने सफलता प्राप्त की है। स्नातक में नामांकन के लिए चार अंगीभूत कॉलेजों के अलावा दो निजी कॉलेजों को मान्यता प्रदान की गई है। इनमें से विज्ञान में 800 व कला में मात्र 445 सीटें उपलब्ध है। शेष को नामांकन से वंचित होना लगभग तय है। ऐसे में उच्च शिक्षा में नामांकन के लिए मारामारी होनी स्वाभाविक है ।

घरेलू कलह से तंग आकर नवविवाहिता ने की आत्म हत्या

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली थाना क्षेत्र के रजौली बाज़ार के माहुरी टोला निवासी उदय साव की 20 वर्षीय पत्नी तिशू देवी ने गले में फसरी लगा कर आत्म हत्या कर ली। तिशू की शादी एक वर्ष पहले उदय के साथ हुई थी। आत्म हत्या किस कारण और क्यूं की इसकी जानकारी नहीं मिली है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थाल पर पहुँच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल नवादा भेज दिया।

इस बीच मृतका के भाई अकबरपुर प्रखंड क्षेत्र के जफरा गांव के मुकेश कुमार के अनुसार शादी के बाद से ही दहेज के रूप में दो लाख रूपये की मांग की जा रही थी ।इसको लेकर प्रताड़ित किया जा रहा था । शुक्रवार को हत्या कर उसे आत्महत्या का रूप देने के लिए फांसी पर लटका दिया गया । थानाध्यक्ष सुजय कुमार विद्यार्थी ने दहेज अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है। शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा गया है।

दहेज़ की बलि चढ़ी एक और बेटी

नवादा : जिले के अकबरपुर प्रखंड मुख्यालय बाजार नजामा मुहल्ले की बेटी की दहेज़ दरिंदों ने बिहारशरीफ में गला घोंटकर हत्या कर दी। मृतका 21 वर्षीय जूही प्रवीण की शादी तीन वर्ष पूर्व बिहारशरीफ के कागजी मुहल्ले में हुई थी। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के बाद मृतका के परिजनों को सौंपा है। विवाहिता के पिता का आरोप है कि उन्होंने अपनी पुत्री की शादी वर्ष 2016 में बिहारशरीफ के कागजी मुहल्ले में मो कमाल के पुत्र मो हसरत के साथ की थी। शादी के बाद से ही दहेज के रूप रोजगार के नामपर दो लाख रूपये नकद की मांग की जा रही थी। इस क्रम में एक पुत्र को जन्म दिया।

बात-बात में दहेज को ले मारपीट का क्रम आरंभ हुआ। इस क्रम में उसे घर से बाहर निकाल दिया गया। पिछले एक साल से मां- बेटा नैहर में रह रही थी। गुरूवार को आपसी समझौते के बाद वह ससुराल गयी थी। अचानक शनिवार की सुबह बिहारशरीफ पुलिस ने पुत्री की हत्या किये जाने तथा शव के साथ  नाती को ले जाने की सूचना मिलते ही वहां पहुंच शव को अकबरपुर लाया। इस प्रकार दहेज दरिंदों ने हत्या कर शव घर में छोड़ फरार होने में सफल रहा। फिलहाल शव का अंतिम संस्कार कराया गया है।

गेहूं की खरीदारी आरंभ नहीं होने से किसान परेशान

नवादा : जिले में अप्रैल माह के 20 दिनों की अवधि समाप्त होने के बावजूद अबतक गेहूं की खरीदारी आरंभ नहीं की गई है। ऐसे में धान की तरह गेहूं की खरीदारी न हो तो कोंई आश्चर्य  नहीं। स्थिति का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि अबतक किसानों का पंजीकरण तक आरंभ नहीं किया गया है। गेहूं की खरीदारी एक अप्रैल सेआरंभ होकर 30 जून तक की जानी है। ऐसे में किसान जरूरत के हिसाब से बाजारों में गेहूं की बिक्री आरंभ कर दी है। विभाग द्वारा अबतक गेहूं खरीद की तैयारी तक आरंभ नहीं की गई है।फिलहाल शादी-विवाह जोरों पर है। ऐसे में किसानों को पैसे की सख्त आवश्यकता है। सरकारी स्तर पर गेहूं की खरीदारी आरंभ नही होने से किसान बाजारों पर आश्रित है और उन्हें उचित मूल्य नहीं मिल पा रहा है। सरकार द्वारा गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 1840 रूपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया है। फिलहाल बाजारों में किसानों से 1400 से 1500 रूपये प्रति क्विंटल की खरीदारी की जा रही है। ऐसें में किसानों को 350 से लेकर 450 रूपये तक का प्रति क्विंटल घाटा उठाना पड रहा हैं। 35 किसानों का हुआ पंजीकरण किसानों से खरीदारी के पूर्व पंजीकरण कराना अनिवार्य होता है। हाल यह है कि अबतक। मात्र 35 किसानों ने ही अपना पंजीकरण कराया है। किसानों को ऑनलाइन पंजीकरण के लिए एक फोटो के अलावा आवासीयप्रमाण पत्र, भूस्वामित्व प्रमाण पत्र, भूमि की अद्यतन लगान रसीद। के साथ ही बैंक पासबुक की छाया प्रति जमा कराना अनिवार्य है।

 

मजदूरों के पलायन से किसानों को बढ़ी परेशानी

नवादा : जिले के विभिन्न गांवो में गेहूं की फसल पूर्ण रूपेण तैयार है। वावजूद फसल को काटने के लिए किसानो को मजदूर नहीं मिल पा रहा है। यह स्थिति जिले से मजदूरो के पलायन हो जाने से हो रहा है। स्थिति यह उत्पन्न हो गयी है, जहां फसल को काटने के लिए मजदूर नहीं मिल पा रहे है, वही समयानुकूल हार्वेस्टर उपलब्ध नहीं होनेसे किसान परेशान हो रहे है। किसानो को चिन्ता होना भी लाजमी है, क्योंकि उन्होने जहा काफी मेहनत कर फसल का उत्पादन किया है, वही पूंजी भी अधिक लगाया है। खेतो मेलगे फसल की कटाई नहीं होने से किसानो की चिन्ता की लकीरें उनके माथे पर स्पष्ट देखी जा रही है। किसानो ने रतजगा कर खेतो को सिंचित किया है, इस बार खरीफ फसल का नुकसान हुआ है, तो किसानो ने रबी फसल के उत्पादन करने के लिए जी तोड मेहनत कर बेहतर पैदावार की उम्मीद लगा रखा था। इघर कई दिनो से आंधी पानी से गेहूं की फसल बर्बाद होरही है, वही प्रकृति प्रकोप ने कई गांवो मे किसानो के उत्पादित फसल को स्वाहा कर दिया है। आंधी पानी के डर से किसान हडबड़ी मे गेहूं की कटाई कर रहे है, उन्हे इस बात का डर सता रहा है कि कहीं आंधी पानी के साथ बर्फवारी न हो जाये। इसका ख्याल रखते हुए एक सप्ताह से गेहूं की कटाई भी जोर पकड लिया है। परमा निवासी किसान सत्येन्द्र यादव, पंडपा निवासी अर्जुन प्रसाद सिन्हा, जफरा निवासी सुबोध सिंह, पड़रिया निवासी अखिलेश कुमार सुमन समेत अन्य किसानो ने बताया विभिन्न गांवो से 80 प्रतिशत मजदूरो के दूसरे राज्य मे पलायन होने से किसानो के समक्ष विकट स्थिति उत्पन्न हो गयी है। जिले मे मजदूरो को जहां पर्याप्त संसाधन काअभाव है, वही उनलोगो को रोजगार भी नही मिल पा रहा है, उनके पलायन से कृषि कार्य प्रभावित होना लाजमी है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here