Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

बिहार अपडेट बेगुसराय

20 अप्रैल : बेगूसराय की मुख्य ख़बरें

बाजार समिति में डीएम ने ईवीएम मशीनों का किया निरिक्षण

बेगूसराय : सदर प्रखंड स्थित बाजार समिति परिसर में लोकसभा चुनाव में बनाए गए 1944 बूथ के लिए तेईस सौ ईवीएम मशीन को तकनीकी रूप से चुस्त-दुरुस्त करने का काम युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। जिसे निरीक्षण करते हुए डीएम राहुल कुमार ने अधिकारियों को हिदायत देते हुए कहा कि काम में कोई चूक नहीं होनी चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने हर टेबल पर जाकर ईवीएम मशीन को  सेट कर रहे इंजीनियर एवं कर्मियों से कहा आपके लिए चाय नाश्ते की व्यवस्था है, आपको समय पर मिल रहा है कि नहीं निरीक्षण के दौरान डीएम ने कहा कि अब समय कम है मुस्तैदी से काम को पूरा कर लीजिए मालूम हो कि ईवीएम मशीन बनाने वाली हैदराबाद की सीआईएल कंपनी के 21 इंजीनियर के साथ-साथ आसपास के जिला के कई विशेषज्ञों को काम पर लगाया जा रहा है। इस अवसर पर इलाहाबाद के एक इंजीनियर ने नाम का खुलासा नहीं करने की शर्त पर बताया कि यहां सब कुछ खुले आकाश में हो रहा है। जिसे सभी राजनीतिक दल को देखने के लिए बुलाया गया है इसके बावजूद मीडिया में बने रहन के लिए ईवीएम मशीन को लेकर बयान बाजी की जा रही हैं। इस अवसर पर ईवीएम मशीन प्रभारी प्रोफेसर दिवाकर प्रसाद सिंह, जिला पंचायती राज पदाधिकारी सह नोडल पदाधिकारी मंजू प्रसाद सहित काफी संख्या में पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।

साईकिल सवार चचा-भतीजा को ट्रक ने मरी टक्कर

बेगूसराय : बेगूसराय थाना क्षेत्र के हरदिया गांव के समीप एसएस 55 पर विपरीत दिशा से आ रही ट्रक की चपेट में आने से साइकिल सवार चाचा घायल हो गया जबकि पीछे में बैठा भतीजा बाल-बाल बच गया। इसे देख स्थानीय लोगों ने घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाकर भर्ती कराया घटना का प्रत्यक्ष दर्शी लोहार निवासी कृष्ण मोहन ने बताया कि वह अपने चाचा के साथ बीहट से एक शादी समारोह से लौट रहे थे, इसी क्रम में हरदिया के समीप तेज गति से आ रहे ट्रक की चपेट में आ गए जिसके बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत उनके चाचा राजेश महतो को सदर अस्पताल में भर्ती कर दिया इस घटना में राजेश महतो का बाया हाथ गंभीर रूप से घायल हो गया है। स्थानीय लोगों द्वारा इस घटना की सूचना मुफस्सिल थाना को भी दिया गया जिसके उपरांत सदर अस्पताल पहुंचकर परिजनों को घटना की सूचना दी गई। इसके बाद बंदद्वार से परिवार के कई लोग पहुंच गए हैं।

निरंजन सिन्हा