2 अक्टूबर : नवादा की मुख्य ख़बरें

0

महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की मनाई गई जयंती

नवादा : कांग्रेस कार्यालय में कार्यकारी अध्यक्ष बंगाली पासवान के नेतृत्व में महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई। कार्यकारी अध्यक्ष बंगाली पासवान ने बताया कि गांधीजी के सपनों को आज कांग्रेस कार्यकर्ता उनके सिद्धांतों पर चलेंगे

मौके पर पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष राजिक खान, उपेन्द्र सिंह, अधिवक्ता नदी म हयात, गोपेश कुमार, अरुण कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे। रजौली प्रखंड काँग्रेस कमिटि महादेव नगर स्थित कार्यालय में अध्यक्ष राम रतन गिरि की अध्यछता में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी का 151 वी और पूर्व प्रधानमंत्री श्री लालबहादुर शास्त्री जी का 116 वी जयंती मनाई गई। मौके पर बालकृष्ण यादव, मोहन चौधरी, प्रमोद कुमार ,डॉ अनवारूल हक, लखन यादव वगैरह आदि मौजूद थे ।

swatva

मतदान केंद्रों का निरीक्षण और व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए दौरा जारी

नवादा : जिले में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सेक्टर पदाधिकारियों का निरीक्षण दौरा जारी है। सेक्टर मजिस्ट्रेट सह प्राचार्य डाॅ. एजाज रसूल उच्च अधिकारियों से मिले निर्देशों के अनुसार अपने क्षेत्र के अन्तर्गत पड़ने वाले सभी मतदान केंद्रों का लगातार दौरा कर रहे हैं तथा भौतिक सत्यापन कर एवं सभी बूथों के बीएलओ से मिल कर स्थिति का जायजा ले रहे हैं।

उन्होंने सभी मतदान केंद्रों में मूलभूत सुविधाओं को उपलब्ध कराने तथा बिजली, पंखा, बल्ब, शौचालय, रैंप, पानी एवं प्रवेश व निकास द्वार आदि व्यवस्थाओं को ठीक रखने का निर्देश दिया है। डाॅ. एजाज रसूल ने बताया कि कोविड-19 से बचाव हेतु चुनाव के दौरान भी सोशल डिस्टेनसिंग का पालन किया जाएगा तथा इसके लिए सहायकों की नियुक्ति का कार्य किया गया है ।

21 लीटर महुआ शराब बरामद, धंधेबाज फरार

नवादा : जिले की अकबरपुर पुलिस ने शुक्रवार की दोपहर नाद गांव के दो घरों में छापामारी कर 21 लीटर महुआ शराब बरामद किया । इस क्रम में शराब बनाने के उपकरणों को जब्त कर करीब एक क्विंटल जाबा महुआ को बहा दिया। पुलिस को आते देख धंधेबाज घर छोङ फरार होने में सफल रहा । इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत नामजद प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास आरंभ किये गये हैं ।

थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार वर्मा ने बताया कि नाद गांव के चौधरी समाज के दो घरों में शराब निर्माण व बिक्री का धंधा किये जाने की गुप्त सूचना मिली । सूचना के आलोक में अनि अजय कुमार व प्रशिक्षु अनि अभिषेक कुमार के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन किया गया । छापामार दल पुलिस बल के सहयोग से बब्लू चौधरी व सीताराम चौधरी के घर की घेराबंदी कर तलाशी ली गयी जिसमें 21 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया। इस क्रम में शराब भट्ठी को ध्वस्त कर उपकरणों को जब्त किया जबकि शराब निर्माण के लिए फुलाये जा रहे सैकङों किलोग्राम जावा महुआ को नष्ट कर दिया ।

पुलिस आने की भनक मिलते ही दोनों धंधेबाज घर छोङ फरार हो गया । इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत नामजद प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास आरंभ किये गये हैं ।

महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की मनाई गई जयंती

नवादा : कांग्रेस कार्यालय में कार्यकारी अध्यक्ष बंगाली पासवान के नेतृत्व में महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई। कार्यकारी अध्यक्ष बंगाली पासवान ने बताया कि गांधीजी के सपनों को आज कांग्रेस कार्यकर्ता उनके सिद्धांतों पर चलेंगे

मौके पर पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष राजिक खान, उपेन्द्र सिंह, अधिवक्ता नदी म हयात, गोपेश कुमार, अरुण कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे। रजौली प्रखंड काँग्रेस कमिटि महादेव नगर स्थित कार्यालय में अध्यक्ष राम रतन गिरि की अध्यछता में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी का 151 वी और पूर्व प्रधानमंत्री श्री लालबहादुर शास्त्री जी का 116 वी जयंती मनाई गई। मौके पर बालकृष्ण यादव, मोहन चौधरी, प्रमोद कुमार ,डॉ अनवारूल हक, लखन यादव वगैरह आदि मौजूद थे ।

मतदान केंद्रों का निरीक्षण और व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए दौरा जारी

नवादा : जिले में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सेक्टर पदाधिकारियों का निरीक्षण दौरा जारी है। सेक्टर मजिस्ट्रेट सह प्राचार्य डाॅ. एजाज रसूल उच्च अधिकारियों से मिले निर्देशों के अनुसार अपने क्षेत्र के अन्तर्गत पड़ने वाले सभी मतदान केंद्रों का लगातार दौरा कर रहे हैं तथा भौतिक सत्यापन कर एवं सभी बूथों के बीएलओ से मिल कर स्थिति का जायजा ले रहे हैं।

उन्होंने सभी मतदान केंद्रों में मूलभूत सुविधाओं को उपलब्ध कराने तथा बिजली, पंखा, बल्ब, शौचालय, रैंप, पानी एवं प्रवेश व निकास द्वार आदि व्यवस्थाओं को ठीक रखने का निर्देश दिया है। डाॅ. एजाज रसूल ने बताया कि कोविड-19 से बचाव हेतु चुनाव के दौरान भी सोशल डिस्टेनसिंग का पाल

प्रत्याशियों का दस्ता तैयार, अब बस सीट व टिकट कंफर्म होने का इंतजार, नवादा में होगा बड़ा मुकाबला

नवादा : जिले के पांच विधानसभा क्षेत्रों के लिए पहले चरण में होने वाले चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी गयी । इसके साथ ही नामांकन का कार्य आरंभ हो गया । फिलहाल एनडीए या फिर महागठबंधन द्वारा स्थिति स्पष्ट नहीं किये जाने के कारण चुनाव का बुखार नहीं चढ पा रहा है । ऐसे में नवादा का चुनावी परिदृश्य अभी साफ नहीं हो पाया है। राजनीतिक हलके में चर्चे जरूर परवान पर हैं कि कौन सा परिदृश्य उभर कर सामने आने वाला है, लेकिन फिलहाल सभी इंतजार में हैं। प्रतीक्षा थोड़ी लम्बी हो रही है, जिससे दलील प्रतिबद्धता वाले कार्यकर्ताओं का धैर्य टूट रहा है।

वर्तमान में सीटों को लेकर जो स्थिति है वह एनडीए के पक्ष में है। जिले के पांच में से चार विधानसभा सीटों पर एनडीए का कब्जा है। नवादा में जदयू तथा हिसुआ और वारिसलीगंज में भाजपा के विधायक हैं। गोविंदपुर सीट अब कांग्रेस से जदयू में आ चुकी है। जदयू पिछले चुनाव में राजद-कांग्रेस के साथ था। फिलवक्त चार-एक की स्थिति को एनडीए जहां और बेहतर बनाने की कोशिश में जुटा है, वहीं महागठबंधन इस बार ठोकपीट कर उम्मीदवार देने की तैयारी में है, ताकि पिछले चुनाव की तरह बेहतर परिणाम दिया जा सके।

हिसुआ सीट पर कई दिग्गजों की नजर लगी है । जिले की सबसे अधिक हॉट सीट हिसुआ पर पिछले तीन बार से भाजपा के विधायक अनिल सिंह काबिज हैं। भाजपा का हक मानकर जदयू और लोजपा के स्तर पर कहीं से कोई भी सुगबुगाहट नहीं दिख रही है। यानी वर्तमान विधायक का टिकट कन्फर्म माना जा रहा है। इस सीट पर नजर गड़ाए बैठे महागठबंधन के सर्वेसर्वा एक ऐसा उम्मीदवार देना चाहते हैं जो वर्तमान विधायक को बराबरी का टक्कर दे सके। इसके लिए दावेदारी उस जाति के खाते में जाता दिख रहा है जिसका यहां प्रभावी वोट है। साथ ही एमवाई के समीकरण का लाभ लेने की भी सोच है। इसी आधार पर विरोधी उम्मीदवार तय होना निश्चित माना जा रहा है।

नवादा सीट पर रहेगा जदयू का दावा:

सबसे बड़ा मुकाबला नवादा सीट को लेकर है। जदयू के वर्तमान विधायक कौशल यादव का दावा बनता ही बनता है । राजद की अपने हाथ से उपचुनाव में फिसल गए इस सीट को फिर से हथियाने की जोर-आजमाइश भी तय है। ऐसे में यहां से राजद उम्मीदवार को टिकट मिलना तय माना जा रहा है। उम्मीद है कि गत विजेता रहे विधायक के किसी परिजन को टिकट मिले। महागठबंधन इस सीट को टक्कर की मान कर चल रहा है

वारिसलीगंज सीट पर भाजपा की दावेदारी:

वारिसलीगंज सीट पर भाजपा की दावेदारी मानी जा रही है। सिटिंग सीट की नीति के आधार पर उनका हक माना जा रहा है। ऐसे में जदयू की कोई दावेदारी की बात सामने नहीं आ रही है। महागठबंधन से इस सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार दिए जाने की चर्चा जोर-शोर से है। एक खास जाति के प्रभावी वोट के कारण इसी समुदाय से उम्मीदवार दिए जाने की संभावना जताई जा रही है। वैसे जद यू के पूर्व विधायक प्रदीप महतो अपनी पत्नी अनिता सिंह को मैदान में उतारने की घोषणा की है ।

गोविंदपुर सीट पर इस बार जदयू का दावा

कांग्रेस से जदयू में आयी वर्तमान विधायक पूर्णिमा यादव का टिकट जदयू से तय माना जा रहा है। हालांकि पिछली बार यह सीट भाजपा के खाते में था लेकिन इस बार परिस्थितियां बिल्कुल बदली हुई हैं। महागठबंधन ने पिछली बार कांग्रेस को यह सीट दी थी, लेकिन इस बार राजद के खाते में यह सीट जाना तय माना जा रहा है। रालोसपा छोड़ कर राजद में आए मो कामरान के पिछले प्रदर्शन के बाद उनका मैदान में आना लगभग तय है। यहां एमवाई समीकरण समेत अगड़ी-पिछड़ी वोट को टार्गेट करने की सोच महागठबंधन की है।

रजौली सुरक्षित सीट राजद के लिए रहेगी सुरक्षित:

रजौली सुरक्षित सीट महागठबंधन के घटक दल राजद और वर्तमान विधायक के लिए सुरक्षित माना जा रहा है।  हालांकि राजद से कई लोग उम्मीदवारी देने की तोड़-जोड़ में दिख रहे हैं लेकिन उनकी बात बनती नजर नहीं आ रही है। इस बीच एनडीए के घटक दल भाजपा के खाते में रहे इस सीट पर जदयू व लोजपा की उम्मीदवारी को लेकर भी खूब चर्चे हैं। यहां तक कि इसी के आधार पर भाजपा के विधानसभा संयोजक अधिवक्ता संजय कुमार ने इस्तीफा भी दे दिया है ।

बागियों के आने भी जताई जा रही संभावना:

विधानसभावार इस नजारे के अलावा इस बात पर भी राजनीतिक प्रेक्षकों की नजर लगी है कि टिकट की घोषणा होते ही कई बागी भी चुनाव मैदान में आ सकते हैं। हालांकि इस बात की भी चर्चा है कि मूल पार्टी से कट कर यह कटी पतंग की तरह यह बेदम ही साबित होंगे। लेकिन इतना तय है कि बागियों की जमात भी अपन दखल दिखाएगी।

इस बार सभी विधानसभा क्षेत्र पर राजद भी चाह रही है अपने प्रत्याशी को खड़ा करना। वही उन्हीं के खेमा के कांग्रेस पांचो विधानसभा पर अपने प्रत्याशी उतारने की कोशिश में है अब देखना यह है कि इन सभी में कब किसको कितना सीट मिलता है। लेकिन सबसे बड़ी बात तो यह है कि कई निर्दलीय पार्टी भी इस बार महागठबंधन व एनडीए को करारी शिकस्त की कोशिश में जुटी हुई है।

राजनीतिक दलों के नेताओं के किया प्रथम रेंडमाइजेशन

नवादा : गुरुवार को समाहरणालय सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी यशपाल मीणा की अध्यक्षता में बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2020 के अवसर पर मान्यता प्राप्त सभी राजनीतिक दलों की उपस्थिति में फर्स्ट रेंडमाइजेन का कार्य सम्पन्न हुआ।

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देानुसार निर्धारित समय एवं ईएमएस पोर्टल पर रेंडमाइजेन का कार्य किया गया। बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2020 के निमित्त कार्य निष्पादन हेतु फर्स्ट रेंडमाइजेन कार्य के अवसर पर सभी विधान सभा क्षेत्र 235-रजौली (अ0जा0) निर्वाची पदाधिकारी चन्द्रशेखर आजाद, 236-हिसुआ, निर्वाची पदाधिकारी उज्जवल कुमार सिंह, 237-नवादा निर्वाची पदाधिकारी उमेश भारती, 238-गोविन्दपुर निर्वाची पदाधिकारी वैभव चौधरी, 239-वारिसलीगंज निर्वाची पदाधिकारी मोकीमुद्दीन के साथ-साथ सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल जदयू, बीजेपी, राजद, एलजेपी, सीपीआई, आरएलएसपी आदि के प्रतिनिधिगण उपस्थिति में फर्स्ट रेंडमाइजेन कार्य सम्पन्न कराया गया।

उम्मीदवारों के इंतजार में बैठे रहे अधिकारी, नामांकन के लिए नहीं आये प्रत्याशी

  • उम्मीदवार के इंतजार में बैठे रहे पांचों विस के निर्वाची पदाधिकारी

नवादा : बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर गुरुवार को अधिसूचना जारी कर दी गई है। इसके साथ ही नामांकन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। हालांकि पहले दिन जिले के पांचों विधानसभा क्षेत्रों में एक भी नामांकन नहीं हुआ।

सम्बंधित विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी और सहायक निर्वाची पदाधिकारी कार्यालय में बैठे रहे। वहीं सुरक्षा के मद्देनजर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी व जवान अपने-अपने स्थान पर मुस्तैद रहे। नामांकन स्थल पर बाहरी लोगों को प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा है। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

नवादा और रजौली में लिया जा रहा नामांकन

गौरतलब है कि पांचों विधानसभा क्षेत्रों के लिए पांचों निर्वाची पदाधिकारी के दफ्तर में नामांकन पत्र दाखिल किया जाना है। फलस्वरुप नवादा और रजौली में नामांकन पत्र लिए जा रहे है।

जिला मुख्यालय में समाहरणालय में गोविदपुर और हिसुआ क्षेत्र के लिए नामांकन हो रहा है। वहीं जिला मुख्यालय स्थित सदर अनुमंडल कार्यालय में नवादा और इसी परिसर में एलआरडीसी कार्यालय में वारिसलीगंज विधानसभा क्षेत्र के लिए नामांकन होना है। रजौली में अनुमंडल कार्यालय में रजौली के प्रत्याशी नामांकन दर्ज कराएंगे।

एक-दो दिनों में बढ़ सकता है चुनावी तापमान

एक-दो दिनों में जिले में चुनावी तापमान बढ़ने की पूरी उम्मीद है। सूबे के दो प्रमुख गठबंधन से उम्मीदवार का एलान होने के बाद हलचल बढ़ेगी और नामांकन कार्य में तेजी आएगी। वैसे कई प्रत्याशी शुभ मुहूर्त का इंतजार कर रहे हैं ।

ऑनलाइन नामांकन के बाद जमा करनी होगी हार्ड काॅपी

  • डीएम-एसपी ने प्रेस वार्ता कर दी चुनावी तैयारियों की जानकारी

नवादा : बिहार विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने पर डीएम यशपाल मीणा व एसपी हरि प्रसाथ एस ने गुरुवार को समाहरणालय में प्रेस वार्ता आयोजित की। डीएम ने चुनावी तैयारियों की जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना काल में चुनाव को लेकर भारत सरकार के निर्वाचन आयोग ने कई नए नियमों को लागू किया है। इस बार ऑनलाइन नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे। हालांकि अगर कोई वांछित व दागी लोग यह सोच रहे हैं कि वे गिरफ्तारी से बच जाएंगे तो यह बिल्कुल गलत है। ऑनलाइन नामांकन की हार्ड कॉपी हर हाल में प्रत्याशी को अपने हाथों से सम्बंधित निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष जमा कराने आना होगा।

उन्होंने बताया कि नामांकन स्थल पर वीडियोग्राफी की व्यवस्था की गई है। अवकाश का दिन छोड़कर अन्य दिनों में नामांकन सुबह 11 बजे से दोपहर बाद 3 बजे तक ही किया जाना है। मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय पार्टी के लिए केवल एक ही प्रस्तावक की जरूरत है। वहीं निर्दलीय और गैर मान्यता प्राप्त पार्टी के प्रत्याशियों के लिए 10 प्रस्तावक होना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि अनारक्षित अभ्यर्थियों के लिए नाम निर्देशन शुल्क 10 हजार रूपये तथा अनुसूचित जाति-जनजाति के प्रत्याशियों के लिए नामांकन शुल्क 5 हजार रूपये निर्धारित है। नाम निर्देशन के लिए अभ्यर्थियों को फॉर्म-26 में शपथ पत्र देना जरूरी है। शपथ पत्र का कोई भी स्तम्भ को खाली नहीं छोड़ना है। उन्होंने बताया कि कोविड-19 को लेकर नाम निर्देशन के समय प्रत्याशी के अतिरिक्त केवल दो ही व्यक्ति को निर्वाची पदाधिकारी के कक्ष में जाने की अनुमति दी गई है।

चुनाव में एम-3 इवीएम से होगा मतदान

डीएम ने प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि इसबार बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में एम-2 के जगह पर एम-3 इवीएम मशीन से मतदान कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस मशीन में बैटरी और प्रत्याशियों का डाटा अलग-अलग स्थान पर होगा। जिससे यदि मशीन बंद होती है तो केवल बैटरी ही बदलने की जरूरत होगी, जबकि एम-2 में मशीन बदलना पड़ता था। उन्होंने कहा कि एम-3 मशीन में ही वीवीपैट समाहित रहेगा। जिससे अलग से वीवीपैट लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। उन्होंने बताया कि विधानसभा चुनाव 2020 में मतदान केन्द्रों की संख्या बढ़ाई गई है। पांचों विधानसभा क्षेत्र में 1475 भवनों में कुल 2539 मतदान केन्द्र बनाये गए हैं। इन मतदान केन्द्रों पर पांचों विधानसभा क्षेत्र के 17 लाख 29 हजार 852 मतदाता अपने-अपने मताधिकारों का प्रयोग करेंगे। प्रेस वार्ता के मौके पर अपर समाहर्ता उज्जवल कुमार सिंह, डीडीसी वैभव चैधरी, उपनिर्वाचन पदाधिकारी श्री निवास, सदर एसडीओ उमेश कुमार भारती, रजौली एसडीओ चन्द्रशेखर आजाद तथा डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार सहित कई अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

चुनाव में खलल डालने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई: एसपी

एसपी हरि प्रसाथ एस ने कहा कि विधानसभा चुनाव को हर हाल में भयमुक्त, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन कटिबद्ध है। चुनाव में खलल डालने वाले लोगों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। एसपी ने बताया कि एक सौ कम्पनी केन्द्रीय बलों की मांग की गई है, जिसमें अभी तक 10 कम्पनी नवादा पहुंच चुकी है। उन्होंने बताया कि अभी तक जिले में 85 लोगों पर सीसीए का प्रस्ताव भेजा गया है, इसमें 63 लोगों पर सीसीए का प्रस्ताव पारित किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि अभी तक 6 हजार से अधिक लोगों पर धारा 107 के तहत कार्रवाई की जा चुकी है, आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी। उन्होंने बताया कि फोर्स के पहुंचते ही एरिया डोमिनेशन तथा छापेमारी अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिले के नक्सल प्रभावित इलाकों में सर्च ऑपरेशन भी चलाया जा रहा है।

ईवीएम का कराया गया रैंडमाइजेशन

डीएम यशपाल मीणा की अध्यक्षता में ईवीएम का फ‌र्स्ट रैंडमाइजेशन कराया गया। जिसमें सभी विस क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी और मान्यता प्राप्त सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्धारित समय एवं ईएमएस पोर्टल पर रैंडमाइजेशन का कार्य किया गया। मौके पर रजौली के निर्वाची पदाधिकारी चन्द्रशेखर आजाद, हिसुआ के निर्वाची पदाधिकारी उज्जवल कुमार सिंह, नवादा के निर्वाची पदाधिकारी उमेश कुमार भारती, गोविन्दपुर के निर्वाची पदाधिकारी वैभव चौधरी और वारिसलीगंज के निर्वाची पदाधिकारी मोकीमुद्दीन के साथ-साथ सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल जदयू, बीजेपी, राजद, एलजेपी, सीपीआई, आरएलएसपी आदि के प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

बनाया गया तीन स्तरीय कोविड प्लान

डीएम ने बताया कि इस बार कोविड-19 को लेकर कोषांग का गठन किया गया है। सिविल सर्जन डॉ. विमल प्रसाद सिंह इस कोषांग के नोडल पदाधिकारी बनाए गए हैं। तीन स्तरीय कोविड प्लान तैयार किया गया है। जिला, विधानसभा और मतदान केंद्र के स्तर पर प्लान बनाया गया है।

दो मतगणना केंद्रों पर पांच विस की गिनती

डीएम ने बताया कि इस बार कोरोना को देखते हुए जिला मुख्यालय स्थित दो मतगणना केंद्र बनाए गए हैं। केएलएस कॉलेज में रजौली, नवादा और वारिसलीगंज विधानसभा क्षेत्रों के वोटों की गिनती होगी। वहीं जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डायट भवन में हिसुआ और गोविदपुर विधानसभा क्षेत्र के वोटों की गिनती कराई जाएगी।

विधानसभा वार जिला नियंत्रण कक्ष का नम्बर
रजौली – 06324-212422
हिसुआ- 06324-212423
नवादा – 06324-212424
गोविदपुर – 06324-212425
वारिसलीगंज – 06324-212426

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here