शिवानन्द तिवारी को जब भाजपा की मुन्नी देवी ने हराया
आरा : शाहपुर विधानसभा क्षेत्र स्वतंत्रता सेनानियों एवं समाजवादियों का गढ़ रहा है आजादी की लड़ाई से लेकर अब तक के इतिहास में शाहपुर विधानसभा क्षेत्र की भूमि ने कई इंकलाबी आंदोलनों को जन्म दिया। आजादी की लड़ाई प्रथम स्वतंत्रता आंदोलन 1857 में वीर कुंवर सिंह के साथ देवी ओझा एवं रंजीत अहिर का नाम प्रमुख है| देवी ओझा शाहपुर के छोटकी सहजवली गांव के जबकि रंजीत अहीर शाहपुर निवासी थे। ऐसे कई आंदोलनों का शाहपुर विधानसभा क्षेत्र गवाह है।
आज़ादी के बाद हुए पहले चुनाव से पंडित रामानंद तिवारी ने यहां जीत का रिकॉर्ड कायम किया। लगातार पांच बार प्रतिनिधित्व का रिकॉर्ड 1952 से 1972 तक पंडित रामानंद तिवारी के नाम है। 1985 में कांग्रेस से जीते पंडित बिंदेश्वरी दुबे मुख्यमंत्री बने। करीब तीन दशक बाद 2000 के चुनाव में पंडित रामानंद तिवारी के बेटे शिवानन्द तिवारी ने राजद के टिकट पर जीत दर्ज कर पिता की विरासत संभाली। 2005 में भी दुबारा राजद के टिकट पर जीत दर्ज की पर विधानसभा का गठन नही होने से शपथ लेने का मौका नही मिला। और दुबारा हुए चुनाव में भाजपा नेत्री मुन्नी देवी से इन्हें हार मिली। भाजपा का पहली बार यहां खाता भी खुला। लगातार 2010 के चुनाव में भाजपा से मुन्नी देवी फिर जीत दर्ज करने में कामयाब रही।
2015 के चुनाव में भाजपा ने अपना प्रत्याशी बदल दिया। सिटिंग विधायक मुन्नी देवी की जगह भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष विशेश्वर ओझा को टिकट मिला। यहां महागठबंधन और एनडीए में सीधा मुकाबला हुआ था। इसमें महागठबंधन की ओर से राहुल तिवारी उर्फ़ मुन्ना तिवारी ने अपने पहले ही चुनाव में जीत दर्ज कर तीसरी पीढ़ी की विरासत संभाली। अब राजद को यहां अपनी पिछली सफलता दुहराने की आस है लेकिन समीकरण के बदल जाने से हालात भी बदल गये है। इस बार का सफर बहुत ही मुश्किल हो गया है। वर्तमान राजद विधायक को सफलता जदयू के सहारे मिली थी। इस बार जदयू एनडीए में है । भाजपा की ओर से पूर्व विधायक मुन्नी देवी सक्रिय है तो पूर्व भाजपा प्रत्याशी दिवंगत विशेश्वर ओझा की पत्नी एवं पुत्र राकेश ओझा के प्रति सहानुभूति लहर भी है। एक ही परिवार में टिकट के लिए आपसी खींचतान चर्चित है।
पीरो में विधानसभा चुनाव को लेकर बैठक करते डीएम व एसपी
आरा : बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2020 को सफलता पूर्वक संपन्न कराने को लेकर पीरो अनुमंडल मुख्यालय स्थित शहीद भवन सभागार में गुरुवार को भोजपुर डीएम रोशन कुशवाहा और एसपी हरिकिशोर राय ने तरारी और अगिआंव विधानसभा क्षेत्रों के लिए प्रतिनियुक्त सेक्टर पदाधिकारियों और थानाध्यक्षों के साथ समीक्षा बैठक की ।
इस दौरान अधिकारी द्वय ने विधानसभा चुनाव को पारदर्शी व शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव सम्पन्न कराने को ले स्थानीय प्रशासन द्वारा की गई तैयारियों का जायजा लिया । साथ ही बैठक में डीएम और एसपी ने तरारी और अगिआंव विधानसभा क्षेत्र के लिए नामांकन की तैयारियीं की जानकारी ली।
अधिकारी द्वय ने सेक्टर पदाधिकारियों और थानाध्यक्षों को चुनाव आयोग की ओर से जारी किए गए दिशा निर्देशों का अक्षरशः पालन करने, असामाजिक तत्वों और गतिविधियों की कड़ी निगरानी करने, क्षेत्र में लगातार वाहन चेकिंग अभियान चलाने, 80 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं तथा दिव्यांग मतदाताओं के लिए चुनाव आयोग के गाइडलाइंस के अनुसार मतदान की विशेष व्यवस्था करने, मतदान प्रतिशत बढाने के लिए मतदाता जागरूकता अभियान चलाने समेत कई अन्य आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में पीरो एसडीओ अमरेंद्र कुमार, डीएसपी अशोक कुमार आजाद कर अलावा कई अन्य अधिकारी मौजूद थे ।
भोजपुर के बिहिया में मिठाई दुकान में लगी आग
आरा : भोजपुर के बिहिया में अगलगी की घटना से अफरा-तफरी का माहौल कायम रहा। बताया जा रहा है कि बिहिया नगर के स्टेशन रोड स्थित एक मिठाई दुकान में अचानक से आग लग गई। कहा जा रहा है कि रिसाव के कारण गैस सिलिण्डर में गुरूवार की देर शाम आग लग जाने से अफरा-तफरी मच गयी. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तत्परता के साथ आग पर काबू पाया जिससे बड़ी घटना होने से बच गयी. बताया जाता है कि आग लगने के कारण दुकान को मामूली सी क्षति पहुंची है. वहीं मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची बिहिया पुलिस ने मामले की छानबीन की. इस दौरान लोगों की भारी भीड़ लगी रही.
राधिका ने बढ़ाया भोजपुर जिले का मान, अब मिलेगा भारत सरकार से सम्मान
आरा : भोजपुर जिले की आठवीं की छात्रा राधिका कुमारी राष्ट्रीय स्तर की “गंदगी मुक्त मेरा गांव ” विषय पर आयोजित पेंटिंग प्रतियोगिता में विजेता हुई! गंदगी मुक्त मेरा गांव विषय पर पेंटिंग प्रतियोगिता जिसमें कक्षा 6 से कक्षा 8 तक के बच्चों ने भाग लिया! राष्ट्रीय स्तर पर चयनित विजेताओं को ऑनलाइन समारोह के माध्यम से दिनांक 2 अक्टूबर को सम्मानित करने संबंधी सूचना भारत सरकार द्वारा भेजी गई है!
बिहार के भोजपुर जिला के इंदिरा आवास मध्य विद्यालय बिलौटी प्रखंड शाहपुर के वर्ग आठ की छात्रा सुश्री राधिका कुमारी को पेंटिंग प्रतियोगिता के लिए राष्ट्रीय स्तर पर चयनित किया गया! समारोह का आयोजन वर्चुअल माध्यम से जिला समाहरणालय में किया जाएगा । इसके लिए आज 1 अक्टूबर को 2:00 बजे अपराहन में रिहर्सल भी किया गया। उक्त आशय की सूचना पत्र के माध्यम से जल शक्ति मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा भेजी गई है। विदित हो कि उक्त पेंटिंग कंपटीशन में देशभर के विद्यालयों ने भाग लिया था जिसमें प्रथम पुरस्कार गोवा को ,द्वितीय पश्चिम बंगाल एवं तृतीय पुरस्कार बिहार के भोजपुर जिले की 8वी की छात्रा राधिका ने प्राप्त किया है।
प्रत्याशियों को खूब रास आ रहा खुरमा, तोहफे में भेजी जा रही है ये मिठाई
आरा : बिहार विधानसभा चुनाव का मौसम जबसे आया है तब से विधानसभा टिकट के दावेदार पटना की ओर दौड़ लगाना शुरु कर दिए है. लेकिन दौड़ में उनके साथ उदवंतनगर का खुरमा भी उनका बखुबी साथ दे रहा है. जानकार बता रहे हैं कि जिले के साथ-साथ विधानसभा प्रत्याशी अपने नेताओं को खुश करने के लिए टिकट की लालसा में तोहफे के तौर पर यहां का खुरमा ले जा रहे हैं.
खुरमा को तोहफे के तौर पर देने में भोजपुर के हर दल के नेता शामिल है. चाहे वो जेडीयू हो, आरजेडी हो या लोजपा से ही क्यों ना हो. देश-विदेश मशहूर है उदवंतनगर का खुरमा अनगढ़ शक्ल सूरत व ऊपर से दिखने में भले ही कठोर, मगर अंदर से सरस और मुलायम. ठीक वैसे ही जैसे भोजपुरिया लोग. बात कर रहे है भोजपुर के सबसे लोकप्रिय और स्वदिष्ट मिठाई उदवंतनगर के खुरमे की. खाने वालों को इसकी मीठास अपना मुरीद बना लेती है. शुद्धता की 100 फीसदी गारंटी देती. इसकी मिठास देश के विभिन्न नगरों से होती अब पटना में बैठे पार्टी सुप्रीमो को खुश करने में काम आ रही है.PKGखुरमाप्रत्याशियों के लिए संजीवनी साबित हो सकता है
उदवंतनगर का खुरमा करीब 100 वर्ष पूर्व इस अनगढ़ मिठाई के सफर की शुरूआत उदवंतनगर निवासी हलवाई स्व. उदित साह ने की थी. धीरे-धीरे खुरमा भोजपुरवासियों की पहली पसंद बन गई. एक निश्चित तौर पर छेना को चीनी के पाक में पकाने पर तैयार हुई, इस मिठास को लोगों ने खूब सराहा. उदवंतनगर में स्व. साह के परिजनों के अलावा अब अन्य लोग भी इस व्यवसाय से जुड़ गए है. उदवंतनगर के अलावा अन्य स्थानों पर भी खुरमा बनाई जाती है, पर उदवंतनगर के खुरमे की बात ही कुछ और है.
भागड़ में डूबने से युवक की मौत
आरा : कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के पीपरपाती गांव के एक युवक शुक्रवार को भागड़ में डूब गया। इसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। जानकारी के अनुसार युवक मिंटू शर्मा 35 वर्ष मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लछू टोला गांव के समीप भागड़ में नाव के निर्माण करने के लिए गया था। इस इस बीच भागड़ में स्नान करने के दौरान युवक गहरे पानी में चला गया। इस दौरान युवक के डूबने से मौत हो गई। बाद में ग्रामीण और स्थानीय लोगों के सहयोग से युवक के शव को भागड़ के पानी से बाहर निकाला गया। युवक की मौत की खबर मिलते ही माता विमला देवी का रो रो कर बुरा हाल हो रहा था। बताया जाता है कि मृत युवक मिंटू शर्मा 35 वर्ष पीपरपाती गांव के शंकर शर्मा के पुत्र हैं। शंकर शर्मा के चार पुत्रों में मिंटू शर्मा सबसे बड़ा पुत्र था। शंकर शर्मा पीरों में मजदूरी करते हैं। चार भाइयों में सबसे बड़ा मिंटू शर्मा था। जिसकी शादी अभी तक नहीं हुई है।
शराब के नशे में सात लोग गिरफ्तार
आरा : भोजपुर जिले के सहार थाना पुलिस ने एकवारी बस पड़ाव व खैरा के समीप से गुरुवार की रात शराब के नशे में सात युवकों को गिरफ्तार कर लिया। जिन्हें शुक्रवार को जेल भेज दिया। इसे लेकर पुलिस उत्पाद अधिनियम के तहत अलग-अलग केस दर्ज किया है। जांच के दौरान अल्कोहल की पुष्टि होने की बात सामने आई है।
एकवारी बस पड़ाव से नारायणपुर थाना क्षेत्र के बरूणा गांव निवासी अभिषेक कुमार, आरा जीरो माइल निवासी गोलू कुमार, नारायणपुर के सेवथा गांव निवासी आकाश कुमार, गड़हनी थाना क्षेत्र के खरैचा गांव धर्मेन्द्र सिंह, कुणाल सिंह को गिरफ्तार किया गया है। शराब पीकर हंगामा करने का आरोप है। दूसरी ओर खैरा बाजार सेसे हातिमगंज गांव निवासी ब्रजेश कुमार व खैरा गांव निवासी मुन्ना कुमार सिंह को शराब पीकर हंगामा करने के मामले में गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया गिरफ्तारी को लेकर काफी देर अफरातफरी मची रही।
आरा जेल में बंद कुख्यात नौ अपराधियों पर सीसीए लगाने का प्रस्ताव
आरा : बिहार अपराध नियंत्रण अधिनियम 1981 की धारा -12 के तहत जेल में बंद अपराधियों पर सीसीए लगाने को लेकर कवायद तेज कर दी गई है। भोजपुर एसपी हर किशोर राय ने सीसीए की धारा 3(3) के अलावा सीसीए की धारा-12 के तहत नौ कुख्यात अपराधियों को निरूद्ध करने के लिए जिलाधिकारी के पास भेजा है। जिससे अपराधियों में हड़कंप मच गया है।
गौरतलब हो कि सीसीए-3 के तहत जेल से जमानत पर छूटे 144 शातिरों के विरुद्ध प्रस्ताव समर्पित किया जा चुका है। जिसमें जिला दंडाधिकारी ने 113 के विरुद्ध नोटिस जारी कर दी है। सूत्रों के अनुसार जेल में बंद जिन अपराधियों के विरुद्ध सीसीए-12 के तहत प्रस्ताव भेजा गया है, उसमें बोतल महतो, दानी यादव, कमलेश सिंह, विनोद यादव, जितेन्द्र यादव, नित्यानंद सिंह, बुटन चौधरी, अमित यादव, योगेन्द्र यादव उर्फ लंगड़ा का नाम शामिल हैं। सूत्रों के अनुसार जेल में बंद वैसे शातिरों पर सीसीए की धारा- 12 लगाई जाती है जिसके बाहर आने से गड़बड़ी या शांति भंग होना का खतरा बना रहता है। सीसीए की यह धारा लगने के बाद संबंधित शख्स को एक वर्ष तक जेल में रहना होगा चाहे उसे जमानत ही क्यों न मिल जाए।
क्रॉस मोबाइल के जवानों ने शिक्षक को पीटा तो मचा हंगामा
आरा : भोजपुर के जगदीशपुर में एक शिक्षक को क्रॉस मोबाइल के जवानों ने पीट दिया। थाने में ले जाकर बंद भी कर दिया। इससे लोगों में रोष फैल गया। आक्रोशित लोगों के थाना पहुंचकर हस्तक्षेप करने पर शिक्षक को मुक्त किया गया। फिर आक्रोशित लोगों ने डीएसपी के आवास पर पहुंच आवेदन दे कार्रवाई की मांग उठाई।
बताया जाता है कि क्रॉस मोबाइल के जवान बिना वर्दी में थे। सुबह में टहल रहे संत जेवियर स्कूल के शिक्षक से पूछताछ की तो उन्होंने बिना वर्दी में होने पर आई कार्ड की मांग की। इससे गुस्साए जवानों ने बुरी तरह पीट दिया। अखौरी मनोज कुमार के अनुसार रोज़ की तरह जिम करने के बाद अपनी बाइक में तेल लेने के लिए संगम टोला पेट्रोल पंप गये थे। तेल लेकर लौटते समय ब्लॉक मोड़ पीरो रोड के समीप सादी वर्दी में आकर दो लोगों ने पुलिस वाले बता गाड़ी रोककर मोबाइल व गाड़ी छीनने की कोशिश की जिसका विरोध करने पर उन दोनों ने जमकर पिटाई कर दी साथ ही हाज़त में लाकर बंद भी कर दिया|
भोजपुर में बालू कारोबारी की हत्या, विरोध में सड़क जाम
आरा : भोजपुर जिले के सहार थाना क्षेत्र के बड़की खड़ाव गांव के रहने वाले एक युवक की चाक़ू से गोद कर तथा रॉड से मारकर हत्या कर शव को सड़क पर फेंक दिया गया। सहार थाना क्षेत्र के खड़ाव निवासी युवक छोटू कुमार का शव आरा सकड्डी मेन पथ पर हातिमगंज गांव के पास मिला है। इस घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई । घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर परिजन पहुंचे इसके बाद उनके चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया।बताया जा रहा है कि छोटू रात को गाड़ी पर बालू लोड कराने जा रहा हूं यह कहकर घर से निकला था। मृतक छोटू बड़की खड़ाव निवासी उधो मऊआर का बेटा बताया जा रहा है।
घटना के बाद परिजनों की चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। नाराज ग्रामीणों ने डॉग स्कॉट बुलाने के लिए गांव के समीप सड़क जाम कर विरोध प्रकट किया।इस दौरान अफरातफरी का माहौल कायम रहा। बताया जा रहा है कि उसके शरीर पर लोहे के रड एवं चाकू जैसे धारदार हथियार से गोदकर हत्या की गई है घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी वहां पहुंची है। और मामले की छानबीन की जा रही है।
करंट लगने से अधेड़ की मौत, रोड जाम
आरा : भोजपुर जिले के पवना थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव के समीप शुक्रवार की सुबह विद्युत करंट लगने से एक अधेड की मौत हो गई। घटना को लेकर लोगों में अफरा-तफरी मच रही। आक्रोशित लोगों ने पवना थाना क्षेत्र के भगवानपुर के समीप आरा-सहार मार्ग को जाम कर दिया। इसे वाहनों का आवागमन ठप्प हो गया। सड़क के दोनों ओर दूर-दूर तक वाहनों की लंबी कतार लगी रही। इससे राहगीरों एवं यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
जानकारी के अनुसार मृतक बिंदेश्वरी सिंह उर्फ मंडल सिंह है। वे गांव में ही कृषि कार्य करने के लिए गए थे। तभी खेत में गिरे विद्युत तार की चपेट में आ गए। इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। रोड जाम की सूचना पाकर स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाने-बुझाने में जुट गई है।
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 152वीं और लाल बहादुर शास्त्री की 117वीं जयंती धूमधाम से मनाई गयी
आरा : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 152वीं और लाल बहादुर शास्त्री की 117वीं जयंती लोक जागृति आरा के कार्यालय में धूमधाम से मनायी गयी। इस अवसर पर सोसल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए सर्वप्रथम महात्मा गांधी एवं शास्त्री जी के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर द्वय विभूतियों को याद किया गया। बारी बारी से संस्था के सचिव डॉ राजीव नयन अग्रवाल, अध्यक्ष अरुरधा अग्रवाल, कोषाध्यक्ष शिवानी, सदस्य हर्षित, मुदित, श्रद्धा, श्रेया, शिक्षिका माधुरी तिवारी, शारंगधर पाण्डेय, डॉ राजेश्वर ओझा, सामाजिक कार्यकर्ता बिरेन्द्र दुबे एंड अन्य ने महान नेताओं को श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। संस्था के सचिव ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के आदर्शों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज उनके आदर्श और उपदेश और भी ज्यादा प्रासंगिक हो गये है| उनके आदर्शों को अपना कर तथा उनके पदचिह्नों पर चलकर ही विश्व में शान्ति स्थापित की जा सकती है साथ ही भारत का चतुर्दिक विकास संभव है।
इस अवसर पर भारतीय आजादी के संत गांधी जी एवं “जय जवान-जय किसान” के नारा देने वाले भारतरत्न और भारत के भूतपूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए अनुराधा अग्रवाल एवं शिवानी ने कहा कि एक तरफ भारत को स्वतंत्र कराने में गांधीजी ने असहयोग आंदोलन, डांडी मार्च, चम्पारण सत्याग्रह और सत्य अहिंसा के साथ अपनी महती भूमिका निभाई वहीं दूसरी तरफ शास्त्री जी कम उम्र में ही स्वतंत्रता संग्राम में शामिल हो गये तथा स्वतंत्रता प्राप्ति के उपरांत भारत के प्रधानमंत्री रहते हुए देशवासियों के लिए अपने जीवन के एक-एक पल को समर्पित कर दिया। आगे उन्होंने कहा कि भारत के इतिहास में दो अक्टूबर का दिवस इसलिये और महत्वपूर्ण हो जाता है कि इस दिन को भारत के दो-दो महापुरुषों का जन्मदिन है।