2 मार्च : सारण की प्रमुख ख़बरें

0
chhapra news

सारण के सांसद राजीव प्रताप रूडी ने मुख्यमंत्री चिकित्सा कोष से किया 5,00,000 रुपया का सहायता

सारण के सांसद राजीव प्रताप रूडी के अनुशंसा पर मुख्यमंत्री चिकित्सा कोष से किरण देवी, पति उदेश कुमार राय प्रभंस राय के पुत्र बहू ,ग्राम कुरई छपरा खैरवार जो बोन मैरो रोग से पीड़ित है , बोन मैरो ट्रांसप्लांट के लिए मुख्यमंत्री चिकित्सा कोष से 5,00,000 रुपया का सहायता राशि स्वीकृति कराया गया।

एम्स नई दिल्ली डायरेक्टर अकाउंट में पैसा गया है स्वीकृत पत्र सांसद श्री राजीव प्रताप के निर्देश पर भाजपा नेता धर्मेन्द्र सिंह चौहान के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल पीड़ित परिवार के घर जाकर स्वीकृति पत्र परिवार के हाथो में दिया गया। भाजपा नेता धर्मेन्द्र सिंह चौहान के साथ मंडल भाजपा अध्यक्ष रवि भूषण मिश्रा, उपाध्यक्ष सुशांत कुमार ,मंडल कोषाध्यक्ष अखिलेश्वर सिंह,संतोष दास,हरिशंकर महतो आदि शामिल रहे।

swatva

किरण देवी राय की उम्र 38 वर्ष है उनके 4 छोटे -छोटे बच्चे है। स्वीकृति पत्र परिवार को देने के बाद आंखो से आशु निकलने लगा। पीड़ित के परिवार वालों ने कहा कि सांसद द्वारा यह दूसरा मदद है। साथ ही साथ उन्होंने बताया जनवरी में भी 200000 रुपया का मिला था। भाजपा नेता धर्मेन्द्र सिंह चौहान ने पीड़ित परिवार से मोबाइल पर बातचित किया। सांसद राजीव प्रताप जी ने कहा कि हम आगे भी जो हो सकता मदद करेंगे। इस नेक काम के लिए पीड़ित के सभी परिवार एवं वहां के आस पास के लोग ने सांसद को आभार प्रकट किया।

“एंजल द हेल्पिंग हैंड्स” ने अपने संगठन के पदाधिकारियों की घोषणा

छपरा : सामाजिक और गैर राजनीतिक संगठन सोशल सर्विस एक्सप्रेस की महिला इकाई “एंजल द हेल्पिंग हैंड्स” ने अपने संगठन के पदाधिकारियों की घोषणा कर दी है ।संस्था ने एक बैठक में सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद के लिए शालिनी अग्रवाल का चयन किया। जबकि सचिव पद के लिए जयश्री को जिम्मेवारी सौंपी।

विदित हो कि संगठन की पूर्व अध्यक्षा अर्चना किशोर थी। जबकि सचिव शालिनी अग्रवाल थी। अर्चना ने अपने कार्यकाल में संस्था द्वारा किये गए कार्यो की जानकारी दी।उन्होंने बताया कि संस्था ने कई ऐसे कार्यक्रम किये जिनसे सामाजिक तौर पर जागरूकता आई है। साथ ही सबका साथ देने के लिए आभार जताया। वही संस्था की अध्यक्षा शालिनी अग्रवाल ने बताया कि उनका उद्देश्य रहेगा कि संस्था एक नए आदर्श को स्थापित करे और माहवारी स्वच्छता के अपने अभियान को ग्रामीण क्षेत्रों में पहुचाये।

सचिव जयश्री ने एंजल पैड बैंक से जरुरतमंदो को जोड़ने की बात कही।नए कार्यकारिणी को संस्था सदस्यों ने स्वागत किया।संरक्षक संस्था सोशल सर्विस एक्सप्रेस के भवर किशोर ,सचिव नवीन कुमार सहित प्रीति श्रीवास्तव,पूजा, शिखा,अनिता, निशा, रुपाली, इंदु,काजल,अपूर्वा,सोनम,सिंटी ,शमां,अर्शी ने नए पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दीं।

छपरा रोटरी क्लब ने नितेश जैसवाल को सकुशल बरामद के लिए एसपी से की मुलाक़ात

छपरा : छपरा के गांधी चौक के पास अगवा व्यवसायी नितेश जैसवाल को सकुशल बरामद करने की मांग को लेकर आज रोटरी के एक शिष्टमंडल ने एसपी हर किशोर राय से मुलाकात की। रोटरी के सचिव अमरेंद्र कुमार सिंह और अध्यक्ष डॉ बीके सिन्हा के साथ इस शिष्टमंडल में कई रोटेरियन रोटरेक्ट सदस्य भी मौजूद थे।

सचिव अमरेंद्र कुमार सिंह ने एसपी हर किशोर राय से अगवा व्यवसाई को सकुशल बरामद करने का आग्रह करते हुए कहा कि व्यवसाई के गायब होने के बाद नितेश जैसवाल के परिजनों का हाल बेहाल है। एसपी हर किशोर राय ने रोटरी के सदस्यों को आश्वासन देते हुए कहा कि पुलिस इस मामले को लेकर काफी गंभीर है और इस मामले के नामजद आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। हालांकि उससे पूछताछ में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल सकी है लेकिन पुलिस बाद में आरोपी को रिमांड में लेकर भी पूछताछ कर सकती है।

एसपी ने कहा कि नितेश जयसवाल की बरामदगी को लेकर एक विशेष टीम का गठन किया गया है जो लगातार इस मामले में अनुसंधान कर रही है। एसपी के आश्वासन के बाद रोटरी के सदस्य काफी संतुष्ट हुए और उन्होंने एसपी को धन्यवाद देते हुए अगवा व्यवसाई नितेश वालों को जल्द बरामद करने की मांग दोहराई। इस मौके पर रोटरी के अध्यक्ष डॉ बीके सिन्हा ने कहा कि नितेश जायसवाल के भाई डॉक्टर संजीव जयसवाल रोटरी के सक्रिय सदस्य हैं और इस अपहरण कांड के बाद उनका पूरा परिवार काफी दहशत में है। इस मौके पर रोटेरियन एचके वर्मा,रोटेरियन मृदुल शरण, रोटेरियन शहजाद आलम, रोटेरियन राकेश गुप्ता रोटेरियन हिमांशु किशोर, रोटेरियन सुमेश कुमार, रोटेरियन पार्थसारथी गौतम और रोट्रैक्टर आजाद खान ,रोट्रेक्टर शशि सिंह भी शामिल थे।

तीरंदाज अंजलि वर्ल्ड कप 2020 में लेंगे भाग

छपरा : अंतरराष्ट्रीय स्तर की तीरंदाज अंजलि ने दर्जनों मेडल हासिल कर बिहार सरकार का नाम रौशन किया है। अंजलि इस बार वर्ल्ड कप 2020 में सोनीपत में आयोजित ट्रायल कैम्प जो 29 फ़रवरी से 2 मार्च तक चलने वाला हैं उसमें भाग ले कर राज्य का नाम रौशन करेंगी। मालूम हो कि बिहार सरकार की ओर से अंजलि को खेल कोटा के माध्यम से लिपिक के पद पर नौकरी दी गई है और अब अंजलि सरकार का प्रतिनिधित्व करने वाली है। जो बिहार के लिए गौरव की बात है। पहली बार कोई महिला या पुरूष तीरंदाजी से वर्ल्डकप खेलने के लिए ट्रायल कैम्प में जा रही है। अंजलि अपने नाम दर्जनों मेडल हासिल कर जिले और राज्य के साथ ही देश का भी नाम रौशन कर चुकी है।

छपरा सदर एसडीओ अभिलाषा शर्मा ने करवाया छपरा को अतिक्रमण मुक्त

छपरा : छपरा सदर एसडीओ अभिलाषा शर्मा द्वारा नगर थाना क्षेत्रांतर्गत थाना चौक, हथुआ मार्केट, साहेबगंज चौक एवं उसके आसपास के क्षेत्रो को अतिक्रमण मुक्त कराया गया। उक्त स्थल पर काफी चौड़ी सड़क है परंतु प्रतिदिन छोटे व्यापारीयों द्वारा अतिक्रमित कर दुकान लगाया जाता है। जिससे आमजनो को काफी परेशानी होती है, यातायात कि समस्या होती है तथा दुर्घटना होने कि प्रबल संभावना बनी रहती है।

साथ ही सड़क किनारे लगे हुए दुकानो एवं अवैद्ध रूप से खड़ी वाहनो का चालान काटा गया एवं स्थल पर ही जुर्माना की राशी वसूल की गई। एसडीओ के अनुसार शहर में अतिक्रमणकारियों को बक्सा नही जाएगा, शहर में आज के भांति प्रतिदिन जांच कर कारवाई करने हेतू नगर निगम, अंचल अधिकारी एवं नगर थाना को निदेश दिया गया।मौके पर अंचल अधिकारी, सदर छपरा, नगर निगम छपरा के मिशन प्रबंधक एवं नगर थाना के पुलिस पदाधिकारी दल बल के साथ उपस्थित थे।

 मिशन इंद्रधनुष 2.0 के चौथे चरण का शुभारंभ

छपरा : सारण में सघन मिशन इंद्रधनुष 2.0 अभियान के चौथे चरण का शुभारंभ किया गया। सदर अस्पताल के ओपीडी परिसर में सिविल सर्जन डॉ. माधवेश्वर झा व डीआईओ डॉ. अजय कुमार शर्मा ने संयुक्त रूप से बच्चों को दवा पिलाकर अभियान की शुरूआत की। इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ. माधवेश्वर झा ने कहा कि जिले के छह प्रखंडों में सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान चलाया जायेगा। इसके तहत नियमित टीकाकरण से वंचित 1586 बच्चे व 144 गर्भवती महिलाओं को प्रतिरक्षित करने का लक्ष्य रखा गया है। यह अभियान व छूटी व पर्व-त्यौहार के दिन छोड़कर 7 दिनों तक चलेगा।

उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के अंतर्गत जानलेवा बीमारियां तपेदिक, गलाघोंटू, काली खांसी, टिटनेस, पोलियो, खसरा, रुबेला, हैपेटाइटिस बी, रोटा वायरस, न्यूमेनिया से बचाव के लिए राष्ट्रीय टीकाकरण सारिणी के अनुसार बच्चों को वैक्सीन दी जाएगी। सीएस ने कहा कि  माताओं को अपने बच्चों के टीकाकरण के बारे में जागरूक होने की आवश्यकता है, तभी राज्य में शिशु टीकाकरण का स्तर शत-प्रतिशत बना रहेगा।

 इस मौके पर डीआईओ डॉ. अजय कुमार शर्मा, डब्ल्यूएचओ के एसएमओ डॉ. रंजितेष कुमार, डीपीएम अरविन्द कुमार, यूनिसेफ एसएमसी आरती त्रिपाठी, डीएमएनई भानू शर्मा, डीसीएम ब्रजेंद्र कुमार सिंह, डॉ. राजीव रंजन सिंह, हेल्थ मैनेजर राजेश्वर प्रसाद, बंटी कुमार रजक समेत अन्य मौजूद थे।

 225 सत्रों पर पूरा होगा टीकाकरण अभियान

जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. अजय कुमार शर्मा ने बताया सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान 2.0 का चौथा चरण जिले के 6 प्रखंडों में चलाया जाएगा।  इसके लिए इन प्रखंडों में कुल 225 साइट का चयन किया गया है।  जहां पर अभियान चलाकर महिलाओं व बच्चों प्रतिरक्षित किया जायेगा।

अभियान की मॉनिटरिंग के लिए टीम का गठन

सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान की मॉनिटरिंग को लेकर जिला व प्रखंडस्तर पर टीम का गठन किया गया है। छह प्रखंडों में 97 एएनएम को कार्य पर लगाया गया है। इसकी मॉनिटिरिंग के लिए प्रखंडस्तर से लेकर जिलास्तर पर टीम बनायी गयी है।अभियान के दौरान टीम फिल्ड विजिट कर निरीक्षण भी करेगी।

इन प्रखंडों में शुरू हुआ अभियान

यूनिसेफ के एसएमसी आरती त्रिपाठी ने बताया कि जिले के छह ऐसे प्रखंडों को चिन्हित किया गया है जहां पर टीकाकरण का लक्ष्य 80 प्रतिशत से कम है। जिसमें परसा, लहलादपुर, पानापुर, मढौरा, मांझी, मशरख को शामिल किया गया है। जहां पर सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान चलाया जा रहा है।

बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ का अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी

सारण : छपरा बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के द्वारा निर्देशित हड़ताल के सातवें दिन भी हजारों की संख्या में नियोजित शिक्षकों का हुजूम आंदोलन के समर्थन में पुरजोर सरकार का विरोध करते हुए अपनी बातों को रखा। राज्य संघ के प्रतिनिधि के रूप में शशि भूषण दुबे ने राज्य संघ कि बातों को बताया कि एफआईआर से डरने कि बात नहीं है। जबतक वेतनमान सरकार नहीं देती तब तक आंदोलन चलता रहेगा।

सभा की अध्यक्षता कर रहे भरत प्रसाद ने नीतीश कुमार को चेतावनी दी कि समय रहते नियोजित शिक्षकों को वेतनमान आप अगर नहीं देते हैं तो आने वाले विधानसभा चुनाव में आपको कुसी से उखाड़ कर फेंक दिया जाएगा। अनुमंडल सचिव सुजीत कुमार बताया कि सरकार की दोहरी नीति नहीं चलेगी सरकार द्वारा आयोजित मूल्यांकन केंद्रों से सभी नियोजित शिक्षक शत-प्रतिशत मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार कर चुके हैं संयुक्त सचिव विष्णु ने बताया कि बिहार के छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का कार्य नीतीश कुमार कर रही है।

नीतीश कुमार हम सभी नियोजित शिक्षकों को वेतनमान नहीं देते हैं तब तक अनिश्चितकालीन हड़ताल चलती रहेगी हड़ताल का सातवे दिन चंद्रमा सिंह, शंकर यादव नागेंद्र सिंह राजेंद्र सिंह विद्यासागर विधायरथी दीनबंधु माझी नागेंद्र राय अवधेश यादव रोशन कुमार संयुक्त सचिव विष्णु कुमारराजेश कुमार सिंह श्वेता वर्मा आदि सैकड़ों शिक्षकों ने मंच पर संबोधन की है मंच संचालन विनय कुमार सिंह ने किया।

गोविन्द की बाल लीलाएं बहुत ही लुभावनी है

सारण ; छपरा गरखा-शिवगंगा रोड पहाड़पुर रसीदपुर-मुरलीधर चौक पर नवनिर्मित राधेकृष्ण मंदिर में भगवान राधेकृष्ण की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर प्रतिमा को नगर भ्रमण कराया गया। यज्ञ कमिटी के सदस्यों ने बताया सोमवार को प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। यज्ञशाला की परिक्रमा, प्रवचन, कथा और रासलीला देखने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ काफी संख्या में जुट रही है।

प्रवचन करते हुए यज्ञाधीश संत श्रीधर दास जी महाराज ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण की लीलाएं अलौकिक और रहस्यमय है। जिसे सभी समझने में असमर्थ हैं। एक बार ब्रह्मा जी ने भगवान श्री कृष्ण के बाल लीला को देख कर भ्रमित हो गए। उन्होंने सोचा कि जो त्रिभुवन के स्वामी है, जिसे सारी दुनिया पूजती है।वो ग्वाल-बालों का जूठन खाता है।गौओं के साथ गांव चराता है। यह भगवान नहीं हो सकता उन्होंने गोपालकों सहित गायों की चोरी कर ली।

जिसके बाद भगवान श्री कृष्ण ने अपने शरीर से पुनः वैसे ही गांव में और ग्वाल बालों की रचना कर दी। जिसके बाद काफी समय बीतने के बाद प्राजापति ब्रह्मा को अपनी भूल का अहसास हुआ और उन्होंने भगवान श्रीकृष्ण से माफी मांगी। श्रीधर बाबा ने कहाकि गोविन्द की बाल लीलाएं बहुत ही लुभावनी हैं जो सभी मन को मोह लेती हैं।

सम्मान समारोह में डॉ शांति राय को किया गया सम्मानित

सारण : छपरा भगवान बाजार सिलसिला पैलेस में आयोजित रामउद्धेश्वर शर्मा स्मृति न्यास के द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित महिला रोग विशेषज्ञ डॉ शांति राय को सम्मानित किया गया। वहीँ मौके पर डॉ शांति रॉय ने कहा कि देश के साथ ही अपने घर में भी सम्मानित होने पर गर्व की अनुभूति होती है।

उन्होंने यह भी बताया कि डॉक्टरों को पैसे से ज्यादा मरीजों के उपचार को अहमियत देना चाहिए क्योंकि पैसे तो आते ही जाते रहेंगे लेकिन जिसकी जिंदगी छीन जाएगी वह कभी वापस नहीं होना है वही कार्यक्रम के उद्घाटन जिला चिकित्सा पदाधिकारी डॉ माधवेश्वर झा डॉक्टर एमपी सिंह डॉ विनोद शर्मा सहित कई अतिथियों ने दीप जलाकर प्रारंभ की जबकि इस अवसर पर डॉ बीके श्रीवास्तव डॉ डीके ओझा डॉक्टर किरण ओझा डॉक्टर सुष्मिता ओझा डॉक्टर आलोक ओझा अनामिका शर्मा सुधांशु शर्मा सहित कई प्रतिष्ठित डॉक्टर सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।

सकुशल वापसी का आश्वासन

सारण : छपरा नगर थाना क्षेत्र के नेहरू चौक भवानी हार्डवेयर के संचालक व डॉक्टर संजीव जायसवाल के भाई के अपहरण की आशंका को लेकर शहर के चिकित्सकों की शिष्टमंडल ने पुलिस अधीक्षक हार किशोर राय से कार्यालय प्रकोष्ठ में मुलाकात कर वस्तुस्थिति से अवगत कराया है। जहां पुलिस अधीक्षक ने आश्वासन दिया कि मामले का शीघ्र ही उद्भेदन कर व्यवसाय शिव शंकर प्रसाद के पुत्र नीतीश कुमार जायसवाल को सकुशल वापस लाया जाएगा।

जिसको लेकर पुलिस लगातार काम कर रही है वहीं पुलिस अज्ञात कॉल तथा रहस्यमय तरीके से हुई घटना के कई पहलुओं पर जांच कर शीघ्र ही मामला उद्भेदन कर मामला सामने लाया जाएगा।

पर्यावरण संरक्षण को लेकर साइकिल रैली निकाली गई

सारण : छपरा पर्यावरण संरक्षण को लेकर लायंस क्लब छपरा के द्वारा एक साइकिल रैली निकाली गई जहां जीरो पॉलुशन पर सुरक्षित यात्रा के साथ शारीरिक बयान भी हो जाता है का शुरुआत शिशु पार्क से एडीएम अरुण कुमार के द्वारा हरी झंडी दिखाकर की गई जो शहर के नगरपालिका चौक कचहरी स्टेशन होते हुए पुनः शिशुपार्क तक पहुंची वही रैली में डॉक्टर एस के पांडे प्रकाश सिंह रविंद्र सिंह रजनीश कुमार विकी आनंद मनोज कुमार वर्मा धर्मनाथ पिंटू चुलबुल ओपी गुप्ता नागेंद्र कुमार सहित कई अन्य सदस्य मौजूद रहे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here